तो क्रिकेट फैन्स इस टी20 सीरीज से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात भारत की एक नई सीरीज के साथ जो 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली है| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए वेस्ट इंडीज़ टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल ने बताया कि मेरे लिए शब्दों में ये बयान करना काफी मुश्किल है कि मुझे कितनी ख़ुशी महसूस हो रही है| आगे पॉवेल ने कहा कि कल शाम हम लोग यहाँ बैठे और हमने काफी बातें की और रणनीतियाँ बनाई| यहाँ के समर्थकों को हमसे काफी उम्मीदें रहती हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि गेंदबाज़ी हमारी काफी बेहतर हुई और हमारे गेंदबाजों ने भारत जैसी शक्तिशाली बल्लेबाज़ी लाइनअप वाली टीम को चुनौती दी है|
हार्दिक पंड्या ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि आज हमने अपने स्तर का क्रिकेट नहीं खेला जिस वजह से हार का सामना करना पड़ा| एक टीम के रूप में हमने काफी कुछ बेहतर किया है लेकिन अभी भी काफी कुछ और करने की ज़रुरत है| वर्ल्ड कप पर कहा कि उसके लिए हमारे पास काफी समय है| इस हार से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है| पहला दो मुकाबला गंवाने के बाद सबने जिस तरह से तगड़ी वापसी की वो काबिले तारीफ है| मैं पहले से किसी चीज़ का प्लान नहीं बनाता और परिस्थिति को देखते हुए उसी अनुसार काम करता हूँ| तिलक और यशस्वी पर कहा कि वो प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनके अंदर काफी आत्मविश्वास है जो टीम के लिए अच्छी बात है| हार्दिक ने यहाँ पर क्रिकेट फैन्स का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उम्मीद करते हैं कि वर्ल्ड कप के समय वो और भी अधिक मात्रा में आकर हमारा समर्थन करेंगे|
प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार निकोलस पूरन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रोमारियो शेफर्ड को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| आगे रोमारियो ने कहा कि एकदिवसीय मुकाबले से लेकर अब तक मैंने बेहतर गेंदबाज़ी की है और मुझे अब अच्छा महसूस हो रहा है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम पिछले कुछ महीनों से कठिन दौर से गुजरें हैं और ये जीत हम सबको काफी राहत देगी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ बीच मुकाबले में बारिश आने की वजह से भी टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों को काफी दिक्कत आई| बॉल ठीक तरह से ग्रिप नहीं हो पा रही थी जबकि पिच से टर्न ख़त्म हुआ और बल्ले पर अच्छी तरह से आने लगी गेंद जिसका फायदा बल्लेबाजों ने काफी अच्छी तरह से उठाया| बीच के दो मुकाबलों में पूरन नहीं चले तो विंडीज़ को मिली हार और फिर इस अहम मुकाबले में कुलदीप नहीं चले तो भारत को मिली मात| वहीँ अगर गौर करें तो रन चेज़ को टीम इंडिया अच्छी तरह से अंजाम दे रही थी और फिर इस अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करना उन्हें महंगा पड़ गया|
निकोलस पूरन जो तीसरे और चौथे मुकाबले में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे आज उनकी तरफ से आक्रामक बल्लेबाज़ी देखने को मिली जो भारत से जीत और ट्रॉफी दोनों को दूर कर गई| स्काई के एकमात्र अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया बोर्ड पर महज़ 165 ही रन लगा पाई थी जिसके जवाब में विंडीज़ की टीम ने पॉवर प्ले में महज़ एक विकेट के नुक्सान पर 61 रन बना लिए और भारत को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया| वहीँ गेंदबाजी के दौरान आज टीम इंडिया के लिए नहीं चला इन फॉर्म कुलदीप यादव का जादू जो कहीं ना कहीं भारत की हार का एक बड़ा कारण भी बना|
ब्रैंडन किंग (85) और निकोलस पूरन (47) के बीच हुई 107 रनों की शतकीय साझेदारी ने मुकाबले को पूरी तरह से उनकी तरफ मोड़ दिया| कप्तान हार्दिक का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला आज ग़लत साबित हो गया| टीम इंडिया इस पिच पर एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई जिसका अंजाम ये हुआ कि कैरेबियाई टीम ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 8 विकटों से इस रन चेज़ को पूरा कर लिया|
वेस्ट इंडीज़ विजयी!! शानदार वापसी मेजबानों द्वारा और फाइनल मुकाबले में मारी बाज़ी साथ ही साथ ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा भी जमाया| इसी के साथ लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत वेस्ट इंडीज़ के हाथ लगती हुई| वहीँ एक लम्बे अरसे के बाद टीम इंडिया विंडीज़ से कोई टी20 सीरीज हारी है| पहला दो मुकाबला मेजबानों के हक में गया और फिर अगले दो मुकाबलों में टीम इंडिया का पलटवार दिखा लेकिन इस फाइनल गेम में मेजबानों ने शानदार फाईट बैक दिखाते हुए भारत को चारो खाने चित कर दिया|
ओवर 18 : 171/2
11 रन
117.1
217.2
117.3
017.4
117.5
617.6
श. होप
22 (13)
ब. किंग
85 (55)
य. जयसवाल
1-0-11-0
17.6
6
यशस्वी जयसवाल To शाइ होप
छक्का!!! इसी के साथ वेस्ट इंडीज़ ने भारतीय टीम को 8 विकटों से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की इस टी20 सीरीज़ को 3-2 से अपने नाम कर लिया है!! शाइ होप के बल्ले से आया विनिंग शॉट!!! ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ के सर के ऊपर से पॉवर फुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी बीच सभी वेस्ट इंडीज़ खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|
17.5
1
यशस्वी जयसवाल To ब्रैंडन किंग
सिंगल!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| वेस्ट इंडीज़ को अब जीत के लिए 1 रन चाहिए|
17.4
0
यशस्वी जयसवाल To ब्रैंडन किंग
कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
17.3
1
यशस्वी जयसवाल To शाइ होप
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
17.2
2
यशस्वी जयसवाल To शाइ होप
दुग्गी!! ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|
17.1
1
यशस्वी जयसवाल To ब्रैंडन किंग
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर 1 रन लिया|
ओवर 17 : 160/2
12 रन
116.1
016.2
416.3
616.4
016.5
116.6
ब. किंग
83 (52)
श. होप
13 (10)
त. वर्मा
2-0-17-1
16.6
1
तिलक वर्मा To ब्रैंडन किंग
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| वेस्ट इंडीज़ जीत से बस 6 रन दूर|
16.5
0
तिलक वर्मा To ब्रैंडन किंग
कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
16.4
6
तिलक वर्मा To ब्रैंडन किंग
छक्का!!! एक और बेहतरीन शॉट यहाँ पर ब्रैंडन किंग के बल्ले से आता हुआ!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| वेस्ट इंडीज़ को अब जीत के लिए बस 7 रन चाहिए|
16.3
4
तिलक वर्मा To ब्रैंडन किंग
चौका!!! ब्रैंडन किंग को पिछली गेंद पर जीवनदान मिला और इस बॉल पर बाउंड्री जड़ने में कामयाब हो गए!! ये गेंद को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|
16.2
0
तिलक वर्मा To ब्रैंडन किंग
कैच ड्रॉप!!! ब्रैंडन किंग को 72 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट खेला| गेंदबाज़ ने कैच करने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर|
16.1
1
तिलक वर्मा To शाइ होप
सिंगल!! बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 16 : 148/2
16 रन
015.1
215.2
115.3
115.4
615.5
615.6
ब. किंग
72 (47)
श. होप
12 (9)
य. चहल
4-0-51-0
15.6
6
युजवेंद्र चहल To ब्रैंडन किंग
बैक टू बैक छक्का! लक्ष्य से अब महज़ 18 रन दूर मेज़बान वेस्ट इंडीज़ टीम| चहल ने इस बार बल्लेबाज़ को ललचाया था लेकिन किंग की ताक़त के आगे सब कुछ व्यर्थ हो गया| स्लॉग किया गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की तरफ जहाँ से एक बड़ा सिक्स हासिल हो गया|
15.5
6
युजवेंद्र चहल To ब्रैंडन किंग
छक्का! अब जीत से महज़ 24 रन दूर है वेस्ट इंडीज़| जैसे ही ऊपर देखी गेंद उसपर अपना पैर निकाला और ज़ोरदार शॉट लगा दिया लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से छह रनों के लिए|
15.4
1
युजवेंद्र चहल To शाइ होप
लेग स्पिन गेंद| ड्राइव किया उसे कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
ओहो!!! गेंद में कुछ दिक्कत आने के कारण अम्पायर्स से उसे चेक करने के बाद बदलने का फ़ैसला किया...
15.3
1
युजवेंद्र चहल To ब्रैंडन किंग
सिंगल, इस बार आगे आकर गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला और लॉन्ग ऑफ़ से सिंगल हासिल हुआ|
15.2
2
युजवेंद्र चहल To ब्रैंडन किंग
दुग्गी!! अब 28 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है| इस बार ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद को कट किया डीप पॉइंट की तरफ जहाँ से दो रन का मौका बन गया|
15.1
0
युजवेंद्र चहल To ब्रैंडन किंग
लेग स्पिन गेंद, मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो सका|
ओवर 15 : 132/2
8 रन
014.1
214.2
214.3
414.4
014.5
014.6
श. होप
11 (8)
ब. किंग
57 (42)
अ. पटेल
1-0-8-0
14.6
0
अक्षर पटेल To शाइ होप
इस बार ऑन साइड पर गेंद को बैक फुट से खेलना चाहा लेकिन गति और लाइन से बीट हुए और शरीर पर खा बैठे गेंद|