प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 8 अगस्त को होगी आपसे मुलाकात भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले के साथ जो इसी गयाना के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए वेस्ट इंडीज़ टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल ने बताया कि हम अभी इस सीरीज़ में काफी बेहतर स्तिथि में हैं लेकिन 2016 के बाद से अभी तक हम टी20 सीरीज़ नहीं जीत सके हैं| आगे पॉवेल ने कहा कि हमने लगातार गेंदबाजों को बदला और उन्हें दो से ज़्यादा ओवर एक दफ़ा में नहीं करवाया जो कि हमारे प्लान का हिस्सा था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि पूरन एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और वो अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं जिससे टीम को फायदा पहुँच रहा है|
भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या यहाँ पर बात करने आये| उन्होंने कहा कि हमने इस मुकाबले में अहम मौकों पर कुछ ग़लतियाँ की जिसकी वजह से हमें हार का स्वाद चखना पड़ा| आगे कहा कि हमने आज उस स्तर की बल्लेबाज़ी नहीं की जिसका प्लान हमने बनाया था| निकोलस पूरन पर बताया कि वो एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और जब वो ऐसी लय में रहते हैं तो गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है| हमें सात बल्लेबाजों के साथ टिके रहना है और उन्हें ही काम करना होता है| अगर बल्लेबाजों का दिन रहता है नीचे वालों की ज़रुरत नहीं पड़ती इसलिए मेरा मानना है कि सबको ज़िम्मेदारी लेकर खेलना होगा|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार निकोलस पूरन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं अपने प्रदर्शन से ख़ुश हूँ और लगातार अपनी टीम के लिए इसी तरह खेलने की कोशिश करता हूँ| आगे पूरन ने कहा कि मैं अभ्यास सत्र में काफी मेहनत करता हूँ और हमने पिछले कुछ समय में काफी मुकाबले गंवाए हैं लेकिन अब हम उन गलतियों से सीख रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने कहा कि मैं अपनी बल्लेबाज़ी से अपने दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हाँ, 16वें ओवर में चहल ने तीन विकेट बटोरकर मेज़बान टीम को एक तगड़ा झटका दिया था और भारत को गेम में ऊपर ला दिया था लेकिन फिर विंडीज़ लोअर ऑर्डर ने कमाल की समझ बूझ दिखाई और मुकाबले को अपने नाम किया| कहीं न कहीं उनका एक ओवर बचा रह जाना भी भारत के लिए नुक्सानदायक साबित हुआ| फ़िलहाल अब ये श्रृंखला पूरी तरह से मेजबानों के पक्ष में है लेकिन टीम इंडिया यहाँ से भी तगड़ी वापसी करना जानती है| अब यहाँ से टीम इंडिया के लिए सीरीज का हर मुकाबला करो या मरो वाला होगा जबकि विंडीज़ टीम को ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए महज़ एक जीत हासिल करनी होगी|
भारत की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान हार्दिक सफल तो साबित हुए लेकिन साथ ही साथ इस जोड़ी ने उन्हें आड़े हाथ भी लिया| जिस तरह से टीम इंडिया के लिए रन चेज़ में मुकाबला घूम गया था कुछ वैसा ही कुछ यहाँ भी हुआ था| वहां भी एक रन आउट ने गेम को घुमा दिया था और यहाँ भी रन आउट और उसके बाद एक और विकेट ने मुकाबले को घुमाया लेकिन भला हो अल्ज़ारी जोसफ और अकील हुसैन का जिनकी जोड़ी ने सय्यम रखते हुए खेला और अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया|
निकोलस पूरन, भाई साहब ये बल्लेबाज़ तो कुछ अलग ही फॉर्म में नज़र आ रहा है| क्या स्पिनर क्या तेज़ गेंदबाज़, इस बल्लेबाज़ के सामने सब पनाह मांगते नज़र आ रहे हैं| पहले मैच में भी पूरन ने आक्रामक रूप दिखाया था लेकिन इस मुकाबले में एक बेमिसाल पारी खेलते हुए अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के काफी पास ले गए| इस रन चेज़ में महज़ 2 रनों पर दो विकेट खोने के बाद विंडीज़ बल्लेबाजों ने काउंटर अटैक किया और फिर कप्तान पॉवेल और पूरन के बीच हुई 57 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी ने मुकाबले को पूरी तरह से मेजबानों की तरफ मोड़ दिया|
निकोलस पूरन यु ब्यूटी!! वेस्ट इंडीज़ ने रचा इतिहास| 2016 के बाद पहली बार टी20 सीरीज में भारत को बैक टू बैक दो मात दे पाई| टी20 सीरीज में मेज़बान वेस्ट इंडीज़ टीम की एक और शानदार जीत| पहला मुकाबला डिफेंड करते हुए जीता तो दूसरे गेम में शानदार रन चेज़ दिखा मेजबानों द्वारा| 2 विकटों की इस शानदार और रोमांचक जीत की बदौलत अब 2-0 से इस पांच मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है|
ओवर 18.5 : 155/8
14 रन
118.1
618.2
118.3
218.4
418.5
अ. हुसैन
16 (10)
अ. जोसफ
10 (8)
म. कुमार
3.5-0-35-1
18.5
4
मुकेश कुमार To अकील हुसैन
चौका!!! इसी के साथ वेस्ट इंडीज़ ने 2 विकटों से मुकाबले को अपने नाम करते हुए 2-0 से सीरीज़ में अपनी बढ़त बना ली है!! अकील हुसैन ने लगाया विनिंग शॉट!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर ज़ोर से शॉट लगाया| गैप में तेज़ी के साथ गई गेंद चार रनों के लिए|
18.4
2
मुकेश कुमार To अकील हुसैन
दुग्गी!!! वेस्ट इंडीज़ को अब जीत के लिए 8 गेंद पर 2 रन चाहिए!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन लिया|
18.3
1
मुकेश कुमार To अल्जारी जोसफ
सिंगल!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर खेलकर 1 रन लिया|
18.2
6
मुकेश कुमार To अल्जारी जोसफ
छक्का!!! वेस्ट इंडीज़ मुकाबले में अपनी पकड़ बनाती हुई!! काफी देर थर्ड अम्पायर ने चेक करने के बाद छह रनों का इशारा किया!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| वेस्ट इंडीज़ को अब जीत के लिए 10 गेंद पर 5 रन चाहिए|
18.1
1
मुकेश कुमार To अकील हुसैन
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
ओवर 18 : 141/8
9 रन
417.1
117.2
017.3
217.4
117.5
117.6
अ. हुसैन
9 (7)
अ. जोसफ
3 (6)
अ. सिंह
4-0-34-1
17.6
1
अर्शदीप सिंह To अकील हुसैन
सिंगल!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 12 गेंद पर 12 रन चाहिए|
17.5
1
अर्शदीप सिंह To अल्जारी जोसफ
लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन लिया|
17.4
2
अर्शदीप सिंह To अल्जारी जोसफ
शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया|
17.3
0
अर्शदीप सिंह To अल्जारी जोसफ
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
17.2
1
अर्शदीप सिंह To अकील हुसैन
बैकफुट से गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.1
4
अर्शदीप सिंह To अकील हुसैन
चौका!!! महत्वपूर्ण रन यहाँ पर वेस्ट इंडीज़ टीम के लिए अकील के बल्ले से आती हुई!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे पॉइंट की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
ओवर 17 : 132/8
3 रन
116.1
1 LB
16.2
016.3
116.4
016.5
016.6
अ. जोसफ
0 (3)
अ. हुसैन
3 (4)
म. कुमार
3-0-21-1
16.6
0
मुकेश कुमार To अल्जारी जोसफ
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
16.5
0
मुकेश कुमार To अल्जारी जोसफ
कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
16.4
1
मुकेश कुमार To अकील हुसैन
भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|
16.3
0
मुकेश कुमार To अकील हुसैन
नॉट आउट!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर चकमा खा गए बल्लेबाज़ और फ्लिक करने के प्रयास में गेंद की लाइन से बीट हो गए| बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| इसी बीच एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| इसी बीच फील्डिंग टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद पिचिंग लेग थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
16.2
lb
मुकेश कुमार To अल्जारी जोसफ
लेग बाई के रूप में आया एक रन!!! पैड्स लाइन की गेंद को यशस्वी जयसवाल ने फ्लिक करने का सोचा| गेंद की गति से बीट हो गए और पैड्स पर बॉल लगती हुई लेग साइड की ओर गई| इसी बल्लेबाजों ने लेग बाई के रूप में भागकर एक रन लिया|
16.1
1
मुकेश कुमार To अकील हुसैन
सिंगल!! इस बार आगे निकलकर गेंद को पंच किया मिड ऑफ़ की ओर, सिंगल मिल गया| भारत को ये रन्स रोकने होंगे|
ओवर 16 : 129/8
2 रन
W
15.1
015.2
015.3
W
15.4
115.5
W
15.6
श. हेटमायर
22 (22)
अ. हुसैन
1 (1)
य. चहल
3-0-19-2
15.6
W
युजवेंद्र चहल To शिमरन हेटमायर OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! भारत का रिव्यु हुआ सफ़ल!! शिमरन हेटमायर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे!!! भारत ने क्या कमाल की वापसी की है इस मुकाबले में अभी तक!!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी दूसरी विकेट!! इस ओवर की ये तीसरी विकेट है| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद मिडिल स्टंप को लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 129/8 वेस्ट इंडीज़|
15.5
1
युजवेंद्र चहल To अकील हुसैन
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|
अकील हुसैन नए बल्लेबाज़ हैं...
15.4
W
युजवेंद्र चहल To जेसन होल्डर OUT!
आउट!!! स्टंप ईशान किशन बोल्ड युजवेंद्र चहल| टीम इंडिया काफी तेज़ी से इस मुकाबले में वापसी करती हुई| अचानक से विंडीज़ टीम लड़खड़ाती हुई दिख रही है| होल्डर बिना खाता खोले स्टम्प हो गए और हैमस्ट्रिंग भी हुई है उन्हें इस गेंद को खेलने के दौरान| अब 26 गेंदों पर 25 रनों की दरकार है| एक शानदार लेग स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने स्ट्रेच करते हुए उसे ड्राइव करना चाहा लेकिन आगे से टर्न हुई गेंद ने बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| विकटों के पीछे ईशान की फुर्ती भरी स्टम्पिंग देखने को मिली और बल्लेबाज़ का काम तमाम हो गया| 128/8 वेस्ट इंडीज़|