प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 6 अगस्त को होगी आपसे मुलाकात भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के साथ जो गयाना के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए वेस्ट इंडीज़ टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने इस टी20 सीरीज़ की शुरुआत जीत के साथ की है| आगे पॉवेल ने कहा कि भारतीय स्पिन गेंदबाज़ काफी बेहतर कर रहे थे जिसके कारण रन बनाने में मुश्किल हो रही थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जेसन होल्डर ने काफी शानदार गेंदबाज़ी की और अपनी धीमी गति की गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को छकाया|
हार्दिक पंड्या यहाँ पर बात करने आये जहाँ उन्होंने कहा कि हमने इस मुकाबले में कुछ ग़लतियाँ की जिसकी वजह से हमें हार का स्वाद चखना पड़ा| बीच मुकाबले में हम ड्राइविंग सीट पर थे लेकिन हमने ग़लत समय पर विकेट्स गँवा दिया जिसकी वजह से दबाव बढ़ा और हम इस परिस्थिति में पहुँच गए| टीम चयन पर बताया कि हम परिस्थिति को देखकर ये फैसला लेते हैं| अक्षर पर कहा कि वो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी कारगर साबित होते हैं| मुकेश कुमार के बारे में बोले कि वो एक शानदार गेंदबाज़ हैं और उनके अंदर काफी प्रतिभा है| डेथ में उनकी गेंदबाजी शानदार थी और तिलक वर्मा के बारे में हम सब जानते हैं कि वो किस श्रेणी के बल्लेबाज़ हैं|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जेसन होल्डर को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने पिछले 3 साल में काफी क्रिकेट खेली है जिसमे मैंने बेहतर करने की कोशिश की है| आगे होल्डर ने कहा कि मैं भारतीय बल्लेबाजों से कड़ी मेहनत करवाना चाहता था और आसानी से रन नहीं देना चाहता था जो मैं करने में कामयाब रहा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि 16वें ओवर में मुकाबला नाजुक मोड़ पर था लेकिन हमने अपनी गेंदबाज़ी में बेहतर किया और जीत हासिल की|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
कहीं ना कहीं अगर मेरी मानें तो भारत को पॉवेल का कैच जो युज्वेंद्र चहल ने छोड़ा था वो काफी महंगा पड़ गया| उस कैच ड्रॉप के बाद कप्तान ने काफी बड़े शॉट्स लगाए और 48 के स्कोर तक पहुँच गए साथ ही टीम का स्कोर भी एक मुश्किल परिस्थिति में आगे बढ़ गया| अगर पॉवेल की वो पारी ना आई होती तो भारत के सामने इससे कम रनों का लक्ष्य होता| हाँ अंत में अर्शदीप ने कुछ बाउंड्री लगाकर मुकाबले को नज़दीक लाया लेकिन विंडीज़ गेंदबाजों ने अपनी लाइन और लेंथ नहीं छोड़ी और टाईट गेंदबाजी की बदौलत उसे जीत लिया| भारत की तरफ से डेब्यू करते हुए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए जबकि उनके अलावा स्काई (21) ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ थे जो 20 रनों के आंकड़े को पार कर पाए| अकील होसैन, इस गेंदबाज़ की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी, मेरी नज़र में उनकी टाईट गेंदबाजी ही विंडीज़ टीम की जीत का सूत्र बनी है|
जब ये दो बल्लेबाज़ क्रीज़ पर थे तब 30 गेंदों पर 37 रनों की दरकार थी लेकिन होल्डर ने हार्दिक को आउट करते हुए मुकाबले को टाईट बना दिया और फिर मेयर्स का वो रन आउट गेम को पूरी तरह से बदल गया| इस विकेट को देखकर ऐसा लगा ही था कि इस पिच पर 150 रनों का ये लक्ष्य इतना आसान नहीं होने वाला है और विंडीज़ गेंदबाजों ने इसे भारत के लिए बेहद ही मुश्किल बना दिया| कप्तान रोवमन पॉवेल का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला इस पिच पर सही साबित हो गया|
टी20 सीरीज में मेज़बान वेस्ट इंडीज़ टीम की एक शानदार शुरुआत| 4 रनों की इस जीत की बदौलत 1-0 से इस पांच मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की है| हालाँकि ये एक आसान जीत नहीं थी बल्कि जिस टाईट मुकाबले की उम्मीद सबको थी वो ही हुआ| एक समय टीम इंडिया इसे आसानी से जीतती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन जैसे ही हार्दिक की विकेट गिरी और फिर संजू का रन आउट हुआ मुकाबला अचानक से पलट गया|
ओवर 20 : 145/9
5 रन
W
19.1
119.2
219.3
019.4
W
19.5
119.6
म. कुमार
1 (1)
य. चहल
1 (1)
र. शेफर्ड
4-0-33-2
19.6
1
रोमारियो शेफर्ड To मुकेश कुमार
सिंगल!! इसी के साथ वेस्ट इंडीज़ टीम 4 रनों से इस मुकाबले को जीत गई| मेज़बान टीम ने यहाँ पर 149 रनों को डिफेंड कर लिया है| एक दम जड़ में डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ खेला गया| एक ही रन यहाँ पर मिल पाया और जीत की ख़ुशी मेज़बान टीम और उनके दर्शकों में दिखाई दी|
मुकेश कुमार नए बल्लेबाज़| 1 गेंद पर 6 रनों की दरकार, क्या वो छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत की रेखा के पार ले जा पायेंगे?
19.5
W
रोमारियो शेफर्ड To अर्शदीप सिंह OUT!
आउट!!! रन आउट!!! भारत को अब जीत के लिए 1 गेंद पर 6 रन चाहिए!! अर्शदीप सिंह 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरे के लिए भागे| इसी बीच फील्डर शिमरन हेटमायर ने गेंद को कीपर की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ आधी क्रीज़ पर ही खड़े रह गए और कीपर निकोलस पूरन ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| 144/9 भारत|
19.4
0
रोमारियो शेफर्ड To अर्शदीप सिंह
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| भारत को 2 गेंदों पर 7 रनों की दरकार है|
19.3
2
रोमारियो शेफर्ड To अर्शदीप सिंह
दुग्गी!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर गाइड करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 3 गेंद पर 7 रन चाहिए|
19.2
1
रोमारियो शेफर्ड To युजवेंद्र चहल
टैप एंड रन!! हलके हाथों से चहल ने इस गेंद को ऑफ़ साइड पर टैप किया और तेज़ी से रन के लिए भाग खड़े हुए| अब 4 गेंदों पर 9 रनों की दरकार है|
यूजी चहल अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं| 5 गेंद 10 रन की दरकार है| ओह इस दौरान भारतीय खैमा मुकेश कुमार को भेजना चाह रहा था और चहल मैदान के अंदर आ गए थे इस वजह से अम्पायर ने मुकेश को रोक दिया और चहल को बल्लेबाज़ी के लिए कहा|
19.1
W
रोमारियो शेफर्ड To कुलदीप यादव OUT!
आउट!!!! क्लीन बोल्ड!!! कुलदीप यादव 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! रोमारियो शेफर्ड के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे आकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया कुलदीप ने यहाँ पर| गेंदबाज़ ने अपनी गति का इस्तेमाल करते हुए यॉर्कर डाला और बल्लेबाज़ को चारों खाने चित कर दिया| बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| 140/8 भारत, जीत के लिए 5 गेंद पर 10 रन चाहिए|
ओवर 19 : 140/7
11 रन
W
18.1
018.2
418.3
418.4
1 WD
18.5
118.5
118.6
क. यादव
3 (8)
अ. सिंह
9 (4)
ओ. मैक्कॉय
4-0-28-2
18.6
1
ओबेड मैक्कॉय To कुलदीप यादव
एक रन!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| भारत को अब 6 गेंद पर 10 रन चाहिए|
18.5
1
ओबेड मैक्कॉय To अर्शदीप सिंह
सिंगल!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया| भारत को जीत के लिए 7 गेंद पर 11 रन चाहिए|
18.5
wd
ओबेड मैक्कॉय To अर्शदीप सिंह
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 8 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है|
18.4
4
ओबेड मैक्कॉय To अर्शदीप सिंह
एक और चौका! अब 8 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है| मुकाबला फिर से घूम रहा है दोस्तों| पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को कवर्स की ओर स्लॉग कर दिया| गैप हासिल करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
18.3
4
ओबेड मैक्कॉय To अर्शदीप सिंह
चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| रूम बनाकर शॉट लगाया और उसमें कामयाब भी हुए अर्शदीप|
18.2
0
ओबेड मैक्कॉय To अर्शदीप सिंह
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.1
W
ओबेड मैक्कॉय To अक्षर पटेल OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! इस विकेट के साथ वेस्ट इंडीज़ टीम मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई!!! अक्षर पटेल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! ओबेड मैक्कॉय के हाथ लगी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड विकेट की ओर हवा में बड़ा शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल सीधा वहां खड़े फील्डर शिमरन हेटमायर के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 129/7 भारत, जीत के लिए 11 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|
ओवर 18 : 129/6
11 रन
017.1
117.2
117.3
217.4
617.5
117.6
अ. पटेल
13 (10)
क. यादव
2 (7)
ज. होल्डर
4-1-19-2
17.6
1
जेसन होल्डर To अक्षर पटेल
सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 21 रनों की दरकार है|
17.5
6
जेसन होल्डर To अक्षर पटेल
छक्का!!! अक्षर पटेल के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! मुकाबले में वापसी करती हुई नज़र आ रही है भारतीय टीम!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ की ओर पूरे पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत को जीत के लिए 13 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है|
17.4
2
जेसन होल्डर To अक्षर पटेल
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
17.3
1
जेसन होल्डर To कुलदीप यादव
फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाकर 1 रन लिया|
17.2
1
जेसन होल्डर To अक्षर पटेल
शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.1
0
जेसन होल्डर To अक्षर पटेल
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर अक्षर ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले के अंदरूनी भाग को लेती हुई वहीँ पर रह गई| रन नहीं आ सका|
ओवर 17 : 118/6
5 रन
116.1
016.2
116.3
116.4
1 LB
16.5
116.6
अ. पटेल
3 (5)
क. यादव
1 (6)
अ. जोसफ
4-0-39-0
16.6
1
अल्जारी जोसफ To अक्षर पटेल
सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला| भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है|