तो क्रिकेट फैन्स फिलहाल श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और अब यहाँ से फाइनल मुकाबला काफी अहम होने वाला है| इस महामुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 1 अगस्त को त्रिनिदाद के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार विंडीज़ कप्तान शाई होप को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखाई दिए| आगे कहा कि मैंने रन्स बनाये और टीम को उससे जीत मिली ये मेरे लिए गर्व की बात है| इस तरह की पिच पर भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने टिककर खेलना काफी मुश्किल होता है| हम इस जीत से पूरी तरह से संतुष्ट हैं और अब फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए जी जान लगा देंगे| अपनी टीम की फील्डिंग पर कहा कि आज हमने फील्डिंग में कमाल किया है और सभी ने उसके लिए काफी मेहनत की थी जिसका फल हमें मिला है| जाते-जाते कह गए कि गेंदबाजों ने आज अपना काम बखूबी निभाया जो हमारे लिए जीत का सूत्र बन पाया|
हार्दिक पंड्या ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हम जिस तरह की बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं वैसी बल्लेबाज़ी आज नहीं कर पाए| ये विकेट पहले मुकाबले की तरह नहीं थी| हम बल्लेबाज़ी में और भी ध्यानपूर्वक खेल सकते थे| ईशान और गिल ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन हम उस मोमेंटम को जारी नहीं रख पाए| शार्दूल पर कहा कि वो भी शानदार गेंदबाज़ हैं और सही वक़्त पर हमें विकेट दिला ही देते हैं| अब फाइनल मुकाबले में हम अपनी पूरी ताक़त के साथ खेलने को देखेंगे जो दिलचस्प होने वाला है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ इस रन चेज़ में टीम विंडीज़ को भी 53 रनों की अच्छी शुरुआत मिली लेकिन लॉर्ड ठाकुर ने आते ही एक के बाद एक तीन झटके देकर मुकाबले को पूरी तरह से घुमा दिया था| कप्तान शाई होप एक छोर से टिके रहे और इस लो स्कोरिंग गेम में केसी कार्टी के साथ मिलकर 91 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार ले गए| अंत में समझदारी भरी बल्लेबाजी के चलते मेज़बान टीम श्रृंखला में बराबरी करने में कामयाब हो पाई| अब ये देखना है कि तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में पलड़ा किसकी तरफ झुकता है|
जिस तरह से उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग रही वो काबिले तारीफ थी| ऐसा लगा कि ये टीम आज जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश करने आई है और वही करती दिखी| 181 रन कुल टीम इंडिया ने बोर्ड पर लगाया था जहाँ उन्हें पहले विकेट के लिए 90 रनों शुरुआत मिली थी जबकि बाद के 91 रन बनाने के दौरान भारत ने पूरे दस विकेट गँवा दिए| ऐसे में विंडीज़ की तरफ से एक शानदार फाईट बैक देखने को मिला|
मेरा ऐसा मानना है कि अगर ये दोनों खिलाड़ी आज टीम का हिस्सा होते तो भारत निश्चित ही इस पिच पर एक बढ़िया और सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब हो पाता| वहीँ संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव खुद को मिले मौके का फिर से फायदा नहीं उठा पाए और अपने कप्तान के साथ-साथ निश्चित रूप से अपने कोच को भी निराश किया होगा| दूसरी ओर अगर मेज़बान टीम की बात करें तो आज उनकी तरफ से मुकाबले में काफी दम खम देखने को मिला|
वेस्ट इंडीज़ विजयी!!! रन चेज़ में कप्तान शाई होप (63) ने खेली कप्तानी पारी| भारत के खिलाफ वेस्ट इंडीज़ का पलटवार!! एक लम्बे अंतराल के बाद टीम इंडिया को एकदिवसीय क्रिकेट में दे पाई है मात| 6 विकटों से इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में की 1-1 की बराबरी| अब त्रिनिदाद के मैदान पर होगा तीसरा और फाइनल मुकाबला जो ये तय करेगा कि ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी| टीम इंडिया के लिए आज रोहित और कोहली को प्लेयिंग-X1 में न खिलाने का फैसला काफी हद तक ग़लत साबित हो गया|
ओवर 36.4 : 182/4
9 रन
136.1
036.2
436.3
436.4
क. कार्टी
48 (65)
श. होप
63 (80)
ह. पंड्या
6.4-0-38-0
36.4
4
हार्दिक पंड्या To केसी कार्टी
चौका!!! इसी के साथ वेस्ट इंडीज़ ने भारत को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| गैप में निकली गेंद और एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| इसी बीच वेस्ट इंडीज़ की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
36.3
4
हार्दिक पंड्या To केसी कार्टी
चौका! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
36.2
0
हार्दिक पंड्या To केसी कार्टी
कैच ड्रॉप!! केसी कार्टी को मिला जीवनदान!! शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| हवा में गई गेंद और कुलदीप यादव ने कैच पकड़ने का प्रयास किया| गेंद उनके हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़|
36.1
1
हार्दिक पंड्या To शाइ होप
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
ओवर 36 : 173/4
10 रन
235.1
135.2
635.3
035.4
135.5
035.6
क. कार्टी
40 (62)
श. होप
62 (79)
श. ठाकुर
8-0-42-3
35.6
0
शार्दूल ठाकुर To केसी कार्टी
हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर से दूर जा गिरी!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे केसी| इसी बीच गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेकर कवर की ओर हवा में गई| गेंदबाज़ कैच करने भागे लेकिन गेंद नो मेंस लैंड में जा गिरी| रन नहीं मिल सका|
35.5
1
शार्दूल ठाकुर To शाइ होप
छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर एक रन लिया|
35.4
0
शार्दूल ठाकुर To शाइ होप
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
35.3
6
शार्दूल ठाकुर To शाइ होप
छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| वेस्ट इंडीज़ जीत से बस 10 रन दूर है|
35.2
1
शार्दूल ठाकुर To केसी कार्टी
पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
35.1
2
शार्दूल ठाकुर To केसी कार्टी
दुग्गी!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट खेला| वहां खड़े फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच करने का प्रयास किया लेकिन बॉल उनसे काफी दूर थी| इसी बीच गैप में गई गेंद और बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|
ओवर 35 : 163/4
4 रन
134.1
034.2
134.3
034.4
134.5
134.6
क. कार्टी
37 (59)
श. होप
55 (76)
ह. पंड्या
6-0-29-0
34.6
1
हार्दिक पंड्या To केसी कार्टी
सिंगल!!! शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड विकेट की ओर खेलकर 1 रन लिया|
34.5
1
हार्दिक पंड्या To शाइ होप
बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेला जहाँ से के रन हो गया|
34.4
0
हार्दिक पंड्या To शाइ होप
लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद पर शाइ होप ने डिफेंड कर दिया|
34.3
1
हार्दिक पंड्या To केसी कार्टी
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|
34.2
0
हार्दिक पंड्या To केसी कार्टी
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
34.1
1
हार्दिक पंड्या To शाइ होप
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
ओवर 34 : 159/4
7 रन
133.1
033.2
233.3
033.4
433.5
033.6
क. कार्टी
35 (56)
श. होप
53 (73)
श. ठाकुर
7-0-32-3
33.6
0
शार्दूल ठाकुर To केसी कार्टी
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
33.5
4
शार्दूल ठाकुर To केसी कार्टी
चौका!!! तोहफा थी ये गेंद जिसको दोनों हाथों से कबूला| केसी कार्टी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में तेज़ी के साथ गई गेंद चार रनों के लिए|
33.4
0
शार्दूल ठाकुर To केसी कार्टी
कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
33.3
2
शार्दूल ठाकुर To केसी कार्टी
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप कवर की ओर गैप में खेलते हुए तेज़ी से 2 रन निकाला|
33.2
0
शार्दूल ठाकुर To केसी कार्टी
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
33.1
1
शार्दूल ठाकुर To शाइ होप
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|