तो क्रिकेट फैन्स इस लो स्कोरिंग मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 29 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए रोहित शर्मा ने बताया कि मैंने ऐसा सोचा नहीं था कि पिच इस तरह से खेलेगी लेकिन हमने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी किया जो सही फैसला था| आगे रोहित ने कहा कि हमने रन चेज़ करने में जल्दी विकटों को गंवा दिया लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था जिसके कारण हमें दिक्कत होती| जाते-जाते उन्होंने मुकेश कुमार के बारे में बोला कि वो एक बेहतर गेंदबाज़ है और उनके पास सही लाइन और लेंथ है जिससे उन्हें विकेट प्राप्त होती है|
वेस्ट इंडीज़ के कप्तान शाई होप ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक निराशाजनक प्रदर्शन है हमारी तरफ से आज| हमने गेंदबाजी तो अच्छी की लेकिन बल्लेबाज़ी में लम्बी पारी नहीं खेल पाए| आगे कहा कि हमे इस तरह की पिच पर रन बनाने के तरीके ढूँढने होंगे| ये एक मुश्किल विकेट है लेकिन आपको रन्स बनाने होंगे| भारतीय गेंदबाजों ने इस विकेट पर अच्छी गेंदबाजी की जिसका उन्हें इनाम मिला|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलदीप यादव को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि पिच गेंदबाज़ी के लिए बेहतर थी और तेज़ गेंदबाज़ मुकेश, हार्दिक और शार्दूल ने बेहतर प्रदर्शन किया| आगे कुलदीप ने कहा कि जडेजा और मैंने सही लेंथ पर गेंदबाज़ी करने को देखा जिसके कारण हमारे हाथ सफ़लता लगी| जाते-जाते उन्होंने ने बोला कि मुझे ख़ुशी है कि हम दो स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर 7 विकटों को निकाला|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ऐसे में ईशान किशन (52) के साथ जडेजा ने मिलकर तेज़ी से रन बनाना शुरू कर दिया| इसी बीच पिच पर घूमती गेंदों के दौरान ईशान ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया लेकिन वो फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सके और गुडाकेश मोती की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे| हालाँकि भारत ने भी 100 रनों के भीतर ही अपने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया| जिसके बाद मैदान पर आए कप्तान रोहित शर्मा (12) ने समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी की और रवींद्र जडेजा (16) नाबाद के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के पार पहुँचाया| ऐसे में वेस्ट इंडीज़ की ओर से गुडाकेश मोती ने 2 विकेट अपने नाम किया जबकि जेडन सील्स और यानिक कारिया के हाथ 1-1 सफ़लता लगी| वहीँ बाकि किसी भी गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिल सकी| हालाँकि वेस्ट इंडीज़ टीम की ओर से काफी ख़राब फील्डिंग देखने को मिली और 3 कैच भी ड्रॉप हो गए जिसका खामियाज़ा उन्हें मुकाबले को गंवाकर चुकाना पड़ा|
जिसके बाद बल्लेबाज़ी क्रम में परिवर्तन देखने को मिला| सूर्यकुमार यादव (19) ने आकर ईशान का साथ दिया और स्कोर बोर्ड को चलाने लगे| ऐसे में मेज़बान टीम के कप्तान शाई होप ने पिच के मिजाज़ को देखते हुए स्पिनर्स को लगाया और ये पैतरा सही भी साबित हुआ जब गुडाकेश मोती ने स्काई को पवेलियन का रास्ता दिखाया| हालाँकि इसके बाद हार्दिक पंड्या भी दुर्भाग्य से रन आउट हो गए लेकिन फिर भी ना विराट ना रोहित मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होंने रवींद्र जडेजा को ऊपर बल्लेबाज़ी करने भेजा|
जीत के साथ की है भारतीय टीम ने इस 3 मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत!!! ईशान किशन ने खेली ताबड़तोड़ अंदाज़ में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी और टीम को लो स्कोरिंग गेम में लक्ष्य के पास ले गए!! जिसके दम पर भारत ने 22.5 ओवर में ही मुकाबले को 5 विकटों से अपने नाम कर लिया| इंडियन टीम अब सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बनाने में कामयाब हो गई है| 115 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई भारतीय टीम की नई सलामी जोड़ी जो कुछ खास नहीं कर सकी और शुभमन गिल (7) के रूप में रोहित एंड कंपनी को पहला झटका लगा|
ओवर 22.5 : 118/5
4 रन
022.1
022.2
022.3
022.4
422.5
र. शर्मा
12 (19)
र. जडेजा
16 (21)
ग. मोती
6.5-0-26-2
22.5
4
गुडाकेश मोती To रोहित शर्मा
चौका! बाउंड्री के साथ भारत ने जीत का स्वाद चख लिया है| वेस्ट इंडीज़ में भारत ने उनके खिलाफ ये लगातार छठी जीत हासिल की है| बढ़िया शुरुआत टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में हुई है| रोहित ने इस गेंद पर स्वीप शॉट लगाने का फैसला किया और उसमें कामयाब भी हुए| बाउंड्री के साथ भारत को मिली 5 विकटों की जीत|
22.4
0
गुडाकेश मोती To रोहित शर्मा
एक और शार्प टर्न और बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दे दिया| ओह अगर यही स्कोर 170 के पार होता तो भारत को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता|
22.3
0
गुडाकेश मोती To रोहित शर्मा
काफी टाईट गेंदबाजी हो रही है| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से तंग करके रखा हुआ है|
22.2
0
गुडाकेश मोती To रोहित शर्मा
एक और डॉट बॉल!! क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
22.1
0
गुडाकेश मोती To रोहित शर्मा
छोटी गेंद| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| भारत अभी भी जीत से एक रन दूर|
ओवर 22 : 114/5
4 रन
021.1
021.2
021.3
421.4
021.5
021.6
र. जडेजा
16 (21)
र. शर्मा
8 (14)
य. करियाह
5-0-35-1
21.6
0
यानिक करियाह To रवींद्र जडेजा
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक और बार टर्न होती गेंद को बड़े आराम से खेला| रन का मौका नहीं बन सका| 114/5 भारत|
21.5
0
यानिक करियाह To रवींद्र जडेजा
जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|
21.4
4
यानिक करियाह To रवींद्र जडेजा
चौका! कट शॉट कवर्स की तरफ और इस बाउंड्री के साथ स्कोर बराबर हो गया| भारत अब जीत से 1 रन दूर| इस बार छोटी गेंद पर जडेजा ने बैकफुट से कट शॉट लगाया और चार रनों के लिए गेंद को भेज दिया|
21.3
0
यानिक करियाह To रवींद्र जडेजा
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
21.2
0
यानिक करियाह To रवींद्र जडेजा
एक और बार टर्न होती गेंद को पीछे जाकर रोका| रन नहीं होगा|
21.1
0
यानिक करियाह To रवींद्र जडेजा
विकेट लाइन के बीच डाली गई गेंद| जडेजा ने बैकफुट पर जाकर इसे ब्लॉक कर दिया|
ओवर 21 : 110/5
3 रन
120.1
020.2
020.3
120.4
120.5
020.6
र. शर्मा
8 (14)
र. जडेजा
12 (15)
ग. मोती
6-0-22-2
20.6
0
गुडाकेश मोती To रोहित शर्मा
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| जीत से अब 5 रन दूर भारत|
20.5
1
गुडाकेश मोती To रवींद्र जडेजा
सिंगल!! फुल बॉल, जडेजा ने इसे कवर्स की तरफ ड्राइव कर दिया और गैप से एक रन बटोर लिया|
20.4
1
गुडाकेश मोती To रोहित शर्मा
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| गैप में पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
20.3
0
गुडाकेश मोती To रोहित शर्मा
क़दमों का इस्तेमाल करते हुए रोहित ने इस गेंद को डिफेंड कर दिया| अच्छा फैसला अंत में बल्लेबाज़ द्वारा किया गया|
20.2
0
गुडाकेश मोती To रोहित शर्मा
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
20.1
1
गुडाकेश मोती To रवींद्र जडेजा
एक बार फिर से जडेजा ने बड़े आराम से सिंगल ले लिया| मिड ऑन की तरफ पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
ओवर 20 : 107/5
7 रन
119.1
119.2
019.3
119.4
019.5
419.6
र. शर्मा
7 (10)
र. जडेजा
10 (13)
य. करियाह
4-0-31-1
19.6
4
यानिक करियाह To रोहित शर्मा
चौका! रोहित शर्मा और रिवर्स स्वीप शॉट ये काफी कम देखने को मिलता है| अब जीत से महज़ 8 रन दूर भारत| विकटों के बीच की गेंद को बड़ी शानदार अंदाज़ में खेला और बाउंड्री हासिल की है| इस शॉट के बाद वो काफी मुस्कुराए|
19.5
0
यानिक करियाह To रोहित शर्मा
अच्छी गेंद!! पड़कर टर्न हुई और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित करते हुए कीपर के दस्तानों में गई|
19.4
1
यानिक करियाह To रवींद्र जडेजा
लेग स्पिन!! बड़े आराम से इसे लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
19.3
0
यानिक करियाह To रवींद्र जडेजा
एक और डॉट गेंद!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं होगा|
19.2
1
यानिक करियाह To रोहित शर्मा
फुल बॉल!! रोहित ने पैर निकालकर उसे ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|