तो क्रिकेट फैन्स उम्मीद करता हूँ कि आपको ये मुकाबला पसंद आया होगा जहाँ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 119 रनों से शिकस्त देते हुए 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया!! इस मैच से महज़ इतना ही, अब आपसे 29 जुलाई को होगी मुलाकात टी20 श्रृंखला के पहले मैच के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त| नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हमारी टीम में काफ़ी सारे खिलाड़ी युवा हैं लेकिन उन्होंने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया जिसकी वजह से हम ऐसी जीत हासिल कर पाए| आगे धवन ने कहा कि मैं अपने फॉर्म में आने से ख़ुश हूँ और मैं काफी समय से वनडे क्रिकेट खेल रहा हूँ| मैं जिस तरह से खेलता हूँ उससे मुझे संतुष्टि मिलती है| जाते-जाते धवन ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि सिराज ने आज दो विकेट लिया और शार्दूल के साथ चहल और बाकि सबने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया|
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद गिल ने कहा कि काफी खुश हूँ कि मैं ऐसी पारी अपनी टीम के लिए खेल सका| अपने शतक से चूकने पर कहा कि बारिश पर आपका संतुलन नहीं होता इसलिए उसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता| बारिश ने जब पहली दफा मुकाबले को रोका तो मुझे लगा कि अब जब हमें बल्लेबाज़ी करने जाना होगा तो बड़े शॉट्स लगाने होंगे और वैसा ही कुछ हुआ| हाँ दोबारा जब बारिश आई तो मैं ये दुआ कर रहा था कि बस एक ओवर का भी गेम मिल जाए तो मैं अपना शतक पूरा कर लूँगा|
मैच गंवाने के बाद बात करने आए वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने बताया कि हमारे लिए ये मुकाबला काफी मुश्किल था क्योंकि हमने अपने शुरुआती दोनों मैचों को गंवा दिया था| मुझे लगता है कि हमने अपना बेस्ट दिया लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में नहीं आ सका| जाते-जाते पूरन ने बताया कि हमें ज़रूर कुछ साझेदारियाँ मिली लेकिन इतनी नहीं जितनी हम चाहते थे| आगे कहा कि इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें श्रृंखला खेलनी है जिसके लिए हम सब तैयार हैं, हाँ उससे पहले भारत के खिलाफ़ टी20 सीरीज हैं जिसमें हम अपना बेस्ट देने को देखेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
शुभमन गिल, भले ही इस खिलाड़ी ने आज अपना शतक पूरा ना किया हो लेकिन इस परिस्थिति में उनकी ये पारी किसी शतक से कम नहीं थी| बारिश के कारण वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 98 रनों पर नाबाद पवेलियन जाना पड़ा| जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार मेजबान टीम को 35 ओवरों में 257 रनों का लक्ष्य दिया गया था| ऐसा लगा कि मेज़बान टीम टी20 मोड में इस गेम को खेलेगी और मैच में मजा आएगा लेकिन अपने पहले ही ओवर में सिराज ने दो सफ़लता हासिल करते हुए उनके इस इरादे को एक बड़ी चोट दे दी| उसके बाद मानो मेज़बान टीम संभल ही नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए| विकटों की झड़ी लगाने की शुरुआत सिराज ने की लेकिन इसका अंत चहल ने चार बहुमूल्य विकेट लेकर किया| धवन ने बतौर कप्तान एक क्लीन स्वीप को अंजाम दिया है| क्या गर्व का पल उनके लिए ये होने वाला है| कमाल का प्रदर्शन टीम इंडिया द्वारा देखने को मिला|
हालांकि बारिश ने इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी तंग किया लेकिन जब भारतीय गेंदबाज़ बोलिंग करने आये तो उन्हें किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई और उल्टा उन्होंने मेज़बान विंडीज़ बल्लेबाजों को मुश्किल में डाले रखा| ब्रैंडन किंग और कप्तान निकोलस पूरन दोनों ही बल्लेबाजों ने 42-42 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा और कोई भी कैरेबियाई खिलाड़ी क्रीज़ पर ज्यादा देर टिक नहीं सका| इन दो बल्लेबाजों से मेज़बान टीम को उम्मीद थी और वो भी खुद को मिली स्टार्ट का कुछ ख़ास फायदा नहीं उठा पाए और भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गए|
भारत ने वेस्टइंडीज़ को 3-0 से किया क्लीन स्वीप| एक भी मुकाबला इस श्रृंखला में मेज़बान टीम जीत नहीं पाई| हालांकि पहला दो मुकाबला पूरी तरह से लास्ट ओवर थ्रिलर रहा था लेकिन इस तीसरे मुकाबले में भारत ने 119 रनों की एक तरफ़ा और बड़ी जीत हासिल की| वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ उनका एकदिवसीय श्रृंखला में लगातार जीत का सिलसिला बरकरार रहा| टॉस जीतकर कप्तान गब्बर का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया|
ओवर 26 : 137/10
1 रन
125.1
W
25.2
025.3
025.4
025.5
W
25.6
ज. सील्स
0 (4)
ज. होल्डर
9 (12)
य. चहल
4-0-17-4
25.6
W
युजवेंद्र चहल To जेडन सील्स OUT!
आउट!! कैच आउट!!! इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 119 रनों से करारी शिकस्त देते हुए 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी चौथी विकेट| जेडन सील्स बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेकर शॉर्ट स्क्वायर लेग की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद शुभमन गिल जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच जिसके बाद भारतीय टीम जीत का जश्न मनाती दिखी|
25.5
0
युजवेंद्र चहल To जेडन सील्स
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
25.4
0
युजवेंद्र चहल To जेडन सील्स
डिफेंड करने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद और स्लिप फील्डर के आगे गिर गई|
25.3
0
युजवेंद्र चहल To जेडन सील्स
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
आखिरी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर जेडन सील्स होंगे| भारत अब जीत से महज़ एक विकेट दूर|
25.2
W
युजवेंद्र चहल To हेडन वाल्श OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! भारत अब मुकाबला जीतने से बस एक विकेट की दूरी पर है!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी तीसरी विकेट| हेडन वाल्श 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने दूर से ही ऑफ साइड की ओर पैर निकालकर शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा हवा में स्लिप फील्डर की ओर गई| शिखर धवन वहां मौजूद थे जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 137/9 वेस्टइंडीज़|
25.1
1
युजवेंद्र चहल To जेसन होल्डर
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
ओवर 25 : 136/8
7 रन
124.1
024.2
424.3
124.4
124.5
024.6
ह. वाल्श
10 (7)
ज. होल्डर
8 (11)
श. ठाकुर
5-0-17-2
24.6
0
शार्दूल ठाकुर To हेडन वाल्श
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
24.5
1
शार्दूल ठाकुर To जेसन होल्डर
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
24.4
1
शार्दूल ठाकुर To हेडन वाल्श
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
24.3
4
शार्दूल ठाकुर To हेडन वाल्श
बाहरी किनारा और चौका!! कवर्स की ओर शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
24.2
0
शार्दूल ठाकुर To हेडन वाल्श
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर कट शॉट लगाना चाहते थे| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के पास एक टप्पा खाकर गई| रन नहीं मिला|
24.1
1
शार्दूल ठाकुर To जेसन होल्डर
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
ओवर 24 : 129/8
7 रन
123.1
W
23.2
123.3
123.4
023.5
423.6
ह. वाल्श
5 (3)
ज. होल्डर
6 (9)
य. चहल
3-0-16-2
23.6
4
युजवेंद्र चहल To हेडन वाल्श
चौका!!! पहली बाउंड्री यहाँ पर हेडन वाल्श के बल्ले से आती हुई!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में बॉल तेज़ी से सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
23.5
0
युजवेंद्र चहल To हेडन वाल्श
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
23.4
1
युजवेंद्र चहल To जेसन होल्डर
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
23.3
1
युजवेंद्र चहल To हेडन वाल्श
सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
23.2
W
युजवेंद्र चहल To कीमो पॉल OUT!
आउट!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर मेज़बान टीम को लगता हुआ!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी दूसरी विकेट| कीमो पॉल बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| मिडिल स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| पॉइंट की ओर हवा में गई गेंद जहाँ से शार्दूल ठाकुर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर लौटे| 123/8 वेस्टइंडीज़, भारत जीत से महज़ 2 विकेट दूर|
23.1
1
युजवेंद्र चहल To जेसन होल्डर
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
ओवर 23 : 122/7
1 रन
022.1
W
22.2
122.3
022.4
022.5
022.6
क. पॉल
0 (3)
ज. होल्डर
4 (7)
श. ठाकुर
4-0-10-2
22.6
0
शार्दूल ठाकुर To कीमो पॉल
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! कवर की ओर गेंद को पुश किया| रन का मौका नहीं बन सका|
22.5
0
शार्दूल ठाकुर To कीमो पॉल
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
22.4
0
शार्दूल ठाकुर To कीमो पॉल
ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|