तो क्रिकेट फैन्स उम्मीद करता हूँ कि आपको ये मुकाबला पसंद आया होगा जहाँ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 2 विकटों से शिकस्त दे दी!! इस मैच से महज़ इतना ही, अब आपसे 27 जुलाई को होगी मुलाकात इस श्रृंखला के तीसरे वनडे मुकाबले के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त| नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि ये जीत हमारी पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है| हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया ख़ासकर अक्षर ने अंत तक खेलकर टीम को जीत की रेखा के पार पहुँचाया| आगे धवन ने कहा कि हमने शुरुआत काफी धीमी की थी लेकिन श्रेयस और संजू के बीच हुई साझेदारी ने हमें गेम में वापिस से बना दिया| जाते-जाते शिखर धवन ने कहा कि मैं शाइ होप को उनके 100वें वनडे मुकाबले में शतक लगाने पर बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि आगे भी वो ऐसे ही अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करते रहें|
वेस्ट इंडीज़ के कप्तान निकोलस पूरन ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार मुकाबला था| क्रेडिट सामने वाली टीम को जाता है| आगे कहा कि हमसे आखिरी के ओवरों में कुछ ग़लती हुई जिसकी वजह से हम मुकाबले में पीछे रह गए| अक्षर की तारीफ होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने दबाव में रहकर एक उम्दाह पारी खेली| शाई होप की पारी पर कहा कि वो टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और आज जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया उसे भूला नहीं जा सकता| जाते-जाते पूरन ने कहा कि हम अपनी ग़लतियों से सीखते हुए आगे बढ़ना चाहेंगे|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अक्षर पटेल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने पहला अर्धशतक तब लगाया जब मेरी टीम को ज़रुरत थी| मैंने आज अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया इसके लिए मुझे ख़ुशी हो रही है| आगे अक्षर ने कहा कि जब मैं मैदान में बल्लेबाज़ी करने आया तो मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि 10 रन हर ओवर में बनाने हैं| ऐसा मुझे करने में दिक्कत नहीं आई क्यों कि हम इंडियन टी20 लीग में ऐसा काफी बार करते रहे हैं| जाते-जाते ये भी कहा कि मैं करीब पांच साल बाद एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहा हूँ इसलिए मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ यहाँ पर देना है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जैसे ही भारत ड्राइविंग सीट पर वापिस आया वैसे ही अय्यर और संजू का विकेट गिरा और मुकाबला फिर से ट्विस्ट कर गया| फिर हूडा और अक्षर ने पारी को सम्भालते हुए 51 रन टीम के लिए जोड़ दिए| हूडा भले ही आउट हो गए हों लेकिन अक्षर ने अपना छोर पकड़े रखा और अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए सिराज के साथ मिलकर भारत को जीत की रेखा के पार पहुंचा दिया| वेस्ट इंडीज़ की तरफ से जोसफ और मेयर्स आज गेंदबाजी में काफी अच्छे रहे लेकिन और किसी भी गेंदबाज़ की तरफ से ऐसा कोई स्पेल नहीं आया जिसकी वजह से भारत मुश्किल में आता|
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेज़बान टीम ने शाई होप के शतक की बदौलत भारत के सामने 312 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही| धवन और गिल ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े लेकिन उसके बाद भारत ने 79 रनों तक पहुँचते-पहुँचते अपने तीन विकेट खो दिए| यहाँ से भारत को एक बड़ी साझेदारी की तलाश थी और श्रेयस और संजू के बीच हुई 99 रनों की साझेदारी ने मुकाबले को भारत की तरफ पलटकर रख दिया|
अलज़ारी जोसफ जिन्होंने अपने कोटे का पहला 7 ओवर कमाल का डाला था उनसे कप्तान पूरन को काफी उम्मीद थी लेकिन अगले दो ओवर में उन्होंने खुलकर रन लुटाये और भारत को मुकाबले में ऊपर आने का मौका दे दिया| अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर जबतक क्रीज़ पर रहे ऐसा लग रहा था कि भारत बड़ी आसानी से इस मुकाबले को जीत जाएगा लेकिन जोसफ ने शार्दूल का विकेट लेकर मुकाबले को फिर से पलट दिया| उसके बाद अक्षर ने अपनी लय जारी रखी और लगातार दो चौके लगाकर एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक भी पूरा किया| आखिरी की 18 गेंदों पर 19 रनों की दरकार थी और वहां से फिर जो हुआ वो हम सबने देखा|
अक्षर पटेल यू ब्यूटी!!! आज के हीरो रहे पटेल साहब!! वेस्टइंडीज़ में एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज़ पूरा हुआ| 2-0 से भारत ने इस श्रृंखला में अजय बढ़त बना ली है| एक और थ्रिलर गेम यहाँ भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच देखने को मिला| जिस तरह पहले मुकाबले में आखिरी समय तक पता नहीं चल पा रहा था कि कौन बाज़ी मारेगा वैसे ही यहाँ भी अंत तक परिस्थिति समान ही बनी हुई थी| कभी पलड़ा इस तरफ झुकता तो कभी उस तरफ| कांटे की टक्कर इन दोनों टीमों के बीच देखने को मिली लेकिन अंत में भारत ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में बाज़ी मार ली|
ओवर 49.4 : 312/8
8 रन
049.1
149.2
149.3
649.4
अ. पटेल
64 (35)
म. सिराज
1 (1)
क. मेयर्स
7.4-0-48-2
49.4
6
काईल मेयर्स To अक्षर पटेल
छक्का!!! इसी के साथ अक्षर पटेल ने सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत की रेखा के पार पहुँचाया!! भारत ने वेस्टइंडीज़ को 2 विकटों से शिकस्त देते हुए 2-0 से सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है!! जितनी तारीफ की जाए अक्षर की उतनी कम होगी| अंत तक क्रीज़ पर टिककर मैच को जिता दिया| फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले से लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी के साथ सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|
49.3
1
काईल मेयर्स To मोहम्मद सिराज
सिंगल!!! भारत को अब जीत के लिए 3 गेंदों पर 6 रनों की दरकार| जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|
49.2
1
काईल मेयर्स To अक्षर पटेल
सिंगल ही मिल पाया| यानी अब 4 गेंदों पर 7 रनों की दरकार होगी| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
49.1
0
काईल मेयर्स To अक्षर पटेल
डॉट गेंद!! अब 5 गेंदों पर 8 रनों की दरकार है| जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ लेग साइड पर मारने गए लेकिन असफल रहे| कोई रन नहीं हुआ|
मोहम्मद सिराज अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं| भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 8 रनों की दरकार है...
ओवर 49 : 304/8
7 रन
148.1
448.2
148.3
148.4
048.5
W
48.6
आ. खान
10 (12)
अ. पटेल
57 (32)
ज. सील्स
10-0-40-1
48.6
W
जेडन सील्स To आवेश खान OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!! भारत को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 8 रनों की दरकार| जेडन सील्स के हाथ लगी पहली विकेट| अवेश खान 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद बीच बल्ले पर लगी नहीं और हवा में ऊँची गई स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| फील्डर वहां मौजूद थे शमर ब्रूक्स जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 304/8 भारत|
48.5
0
जेडन सील्स To आवेश खान
शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल लगाना चाहा| बल्ले पर आई नहीं बॉल सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका| भारत को अब जीत के लिए 7 गेंदों पर 8 रनों की दरकार|
48.4
1
जेडन सील्स To अक्षर पटेल
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर अक्षर ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगकर सिंगल ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 8 गेंदों पर 8 रनों की दरकार|
48.3
1
जेडन सील्स To आवेश खान
मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला| भारत को अब जीत के लिए 9 गेंदों पर 9 रनों की दरकार|
48.2
4
जेडन सील्स To आवेश खान
चौका!!! इसी के साथ भारतीय टीम का स्कोर 300 रनों के पार पहुँच गया!!! शानदार शॉट यहाँ पर अवेश खान के बल्ले से देखने को मिला!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 10 गेंदों पर 10 रनों की दरकार|
48.1
1
जेडन सील्स To अक्षर पटेल
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 11 गेंदों पर 14 रनों की दरकार|
ओवर 48 : 297/7
4 रन
147.1
047.2
1 WD
47.3
147.3
147.4
047.5
047.6
आ. खान
5 (8)
अ. पटेल
55 (30)
अ. जोसफ
10-1-46-2
47.6
0
अल्जारी जोसफ To आवेश खान
एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली| भारत को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 15 रनों की दरकार|
47.5
0
अल्जारी जोसफ To आवेश खान
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| भारत को अब जीत के लिए 13 गेंदों पर 15 रनों की दरकार|
47.4
1
अल्जारी जोसफ To अक्षर पटेल
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| भारत को अब जीत के लिए 14 गेंदों पर 15 रनों की दरकार|
47.3
1
अल्जारी जोसफ To आवेश खान
ऊपर डाली गई गेंद पर अवेश ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया| भारत को अब जीत के लिए 15 गेंदों पर 16 रनों की दरकार|
47.3
wd
अल्जारी जोसफ To आवेश खान
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
47.2
0
अल्जारी जोसफ To आवेश खान
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बल्ला ज़ोर से घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
47.1
1
अल्जारी जोसफ To अक्षर पटेल
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 17 गेंदों पर 18 रनों की दरकार|
ओवर 47 : 293/7
13 रन
446.1
446.2
146.3
446.4
046.5
046.6
आ. खान
4 (4)
अ. पटेल
53 (28)
र. शेफर्ड
10-0-69-1
46.6
0
रोमारियो शेफर्ड To आवेश खान
कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका| भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 19 रनों की दरकार|
46.5
0
रोमारियो शेफर्ड To आवेश खान
कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
46.4
4
रोमारियो शेफर्ड To आवेश खान
चौका!!! इसी के साथ अवेश खान ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 20 गेंदों पर 19 रनों की दरकार|