तो क्रिकेट फैन्स उम्मीद करता हूँ कि आपको ये मुकाबला पसंद आया होगा जहाँ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 3 रनों से शिकस्त दे दी!! इस मैच से महज़ इतना ही, अब आपसे 24 जुलाई को होगी मुलाकात इस श्रृंखला के दूसरे वनडे मुकाबले के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त| नमस्कार...
विनिंग कप्तान और मैन ऑफ़ द मैच रहे शिखर धवन ने बात करते हुए कहा कि ये काफी रोमांचक मुकाबला था| खुश हूँ कि विनिंग साइड पर खड़ा हूँ| आगे गब्बर ने बताया कि हाँ मैं काफी निराश हूँ कि महज़ तीन रनों से अपने शतक से चूक गया| हम बोर्ड पर एक बड़े स्कोर की तरफ जा रहे थे लेकिन पिच बदल रही थी इसलिए नए बल्लेबाजों के लिए इसपर आकर बड़े शॉट्स लगाना काफी मुश्किल था| हम एक अच्छी पोजीशन में थे लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि वो इस तरह से मुकाबले में वापसी कर लेंगे| बीच के ओवरों में हमारी बात हुई कि हमें बड़े मैदान का इस्तेमाल करना है और उन्हें उसी एंड पर शॉट लगाने पर मजबूर किया| जाते-जाते धवन ने ये भी कहा कि इस मुकाबले से हमने काफी कुछ सीखा है|
मैच गंवाने के बाद बात करने आए वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने बताया कि हम जीत के काफी करीब थे लेकिन कुछ विकटों के गिरने के कारण हम जीत से दूर होते चले गए| ये एक बढ़िया बल्लेबाज़ी विकेट था और हमारे गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए उन्हें इस स्कोर पर रोक दिया| जाते-जाते पूरन ने कहा कि ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर थी लेकिन उनके गेंदबाजों ने भी अंत में टाईट लाइन और लेंथ रखी जिसके कारण हम टोटल तक पहुँच नहीं पाए||
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
मध्यक्रम में भी एक के बाद एक साझेदारी पनपती गई और जब ऐसा लगे कि मुकाबला मेज़बान टीम की तरफ झुक जाएगा तभी भारतीय गेंदबाजों ने विकेट्स हासिल करते हुए उसे अपनी तरफ मोड़ दिया| प्रसिद्ध कृष्णा ने अंत के अपने कुछ ओवरों में जिस तरह की टाईट गेंदबाजी की उसकी वजह से रन रेट विंडीज़ के लिए बढ़ता चला गया| आखिरी की 24 गेंदों पर 47 रनों की दरकार थी जहाँ अकील और शेफर्ड अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए संघर्ष करते नज़र आ रहे थे| मुकाबला इस पल किसी भी तरफ मुड़ सकता था और जिस तरह से इसकी समाप्ति हुई वो हम सबने देखा| आखिरी के ओवर में 15 रन डिफेंड करने आये सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और 3 रनों से टीम इंडिया को मुकाबला जिता दिया|
अब ऐसा लगा कि मेज़बान टीम बड़ी आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लेगी तभी कप्तान गब्बर ने अपने तुरुप को इक्के शार्दूल को गेंदबाजी पर वापिस लाया जिन्होंने बैक टू बैक दो ओवरों में इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट हासिल किया और भारत को फिर से मुकाबले में वापसी करा दी| फिर यहाँ से ऐसा लगा कि टीम इंडिया अब इस मैच को आसानी से जीत जायेगी लेकिन कैरेबियाई खिलाड़ी कहाँ इतनी जल्दी हार मानने वाले|
शार्दूल ठाकुर एक बार फिर से टीम के लिए संकट मोचन बनकर उभरे और अहम समय पर भारत को बड़े विकेट निकालकर दिए और मैच में ड्राइविंग सीट पर ला दिया| शार्दूल के साथ-साथ सिराज ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और विकेट्स हासिल करते हुए भारत को मुकाबले के महत्वपूर्ण समय में ऊपर रखा| टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 309 रनों का एक बढ़िया लक्ष्य मेजबानों के सामने रखा था| जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की शुरुआत तो कुछ ख़ास नहीं रही लेकिन मेयर्स और ब्रूक्स के बीच हुई 117 रनों की साझेदारी ने कैरेबियाई टीम को मुकाबले में काफी ऊपर ला दिया|
वाओ वाट अ गेम!! तराजू के पलड़े की तरह कभी मुकाबला इस तरफ झूल रहा था तो कभी उस तरफ लेकिन अंत मे सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बाज़ी मारी!! एक बढ़िया जीत टीम इंडिया के खाते में गई| भारत ने 3 रनों से इस मुकाबले को जीतते हुए तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से अपनी बढ़त हासिल कर ली है| एक शानदार रन चेज़ वेस्ट इंडीज़ टीम के द्वारा देखने को मिल रहा था लेकिन काईल मेयर्स और निकोलस पूरन के विकेट पतन ने मेजबानों को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया|
ओवर 50 : 305/6
11 रन
049.1
1 LB
49.2
449.3
249.4
1 WD
49.5
249.5
1 B
49.6
र. शेफर्ड
39 (25)
अ. हुसैन
32 (32)
म. सिराज
10-0-57-2
49.6
b
मोहम्मद सिराज To रोमारियो शेफर्ड
बाई के रूप में आया सिंगल!! इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 3 रनों से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की इस वनडे सीरीज़ में अपनी बढ़त 1-0 से बना ली है| पैरों के बीच में डाली गई यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बल्ला तो घुमाया लेकिन बॉल के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया| कीपर की ओर गई गेंद जहाँ से संजू ने गेंद को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
49.5
2
मोहम्मद सिराज To रोमारियो शेफर्ड
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन हासिल कर लिया| वेस्टइंडीज़ को अब जीत के लिए 1 गेंद पर 5 रन चाहिए|
49.5
wd
मोहम्मद सिराज To रोमारियो शेफर्ड
वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर!! बढ़िया कीपिंग संजू द्वारा| एक निश्चित चौका बचा दिया वरना मुकाबला यहीं खत्म हो जाता| लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे थे सिराज| संजू ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए गेंद को रोक दिया|
49.4
2
मोहम्मद सिराज To रोमारियो शेफर्ड
यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| फील्डर गेंद को फील्ड करने भागे लेकिन इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया| वेस्टइंडीज़ को अब जीत के लिए 2 गेंद पर 8 रन चाहिए|
49.3
4
मोहम्मद सिराज To रोमारियो शेफर्ड
फ्रेंच कट और चौका मिल गया| अब 3 गेंदों पर 10 रनों की दरकार| अंदर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला| गैप मिल गया वहां पर और चार रनों के लिए निकल गई गेंद| रोमांच बढ़ गया है|
49.2
lb
मोहम्मद सिराज To अकील हुसैन
लेग बाई के रूप में एक सिंगल आया!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ जगह बनाकर फाइन लेग की ओर शॉट लगाना चाहते थे| गेंदबाज़ ने उन्हें देखते हुए फॉलो किया| शॉट खेला लेकिन बीट हुए और पैड्स को लगकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया| वेस्टइंडीज़ को अब जीत के लिए 4 गेंद पर 14 रन चाहिए|
49.1
0
मोहम्मद सिराज To अकील हुसैन
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| वेस्टइंडीज़ को अब जीत के लिए 5 गेंद पर 15 रन चाहिए|
कौन डालेगा आखिरी ओवर? मोहम्मद सिराज आये हैं| 6 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है| मुकाबला पूरी तरह से रोमांचक हो गया है...
ओवर 49 : 294/6
12 रन
648.1
048.2
048.3
148.4
148.5
448.6
र. शेफर्ड
31 (21)
अ. हुसैन
32 (30)
प. कृष्णा
10-1-62-0
48.6
4
प्रसिद्ध कृष्णा To रोमारियो शेफर्ड
चौका!!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!! वेस्टइंडीज़ को अब जीत के लिए 6 गेंद पर 15 रन चाहिए| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ज़ोर से बल्ला घुमाया| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर एक टप्पा खाकर गई चार रनों के लिए|
48.5
1
प्रसिद्ध कृष्णा To अकील हुसैन
सिंगल ही मिल पाया इस गेंद पर| जड़ की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| फील्डर बॉल पर आये और एक रन पर बल्लेबाज़ सहमत हुए| अब 7 गेंदों पर 19 रनों की दरकार होगी|
48.4
1
प्रसिद्ध कृष्णा To रोमारियो शेफर्ड
एक सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| अब 8 गेंदों पर 20 रनों की दरकार होगी| छोटी गेंद पर सामने की तरफ पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
48.3
0
प्रसिद्ध कृष्णा To रोमारियो शेफर्ड
डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर जोर से बल्ला चलाया लेकिन संपर्क नहीं हो सका| कोई रन नहीं मिलेगा|
48.2
0
प्रसिद्ध कृष्णा To रोमारियो शेफर्ड
नॉट आउट!!! वेस्टइंडीज़ टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हुआ| बॉल गई सीधा कीपर के हाथ में जहाँ से कीपर ने कैच आउट की अपील किया| अम्पायर ने आउट करार दे दिया| बल्लेबाज़ ने इसी बीच रिव्यु ले लिया| जिसके बाद रिप्ले में भी देखने के बाद ये पक्का हो गया कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
48.1
6
प्रसिद्ध कृष्णा To रोमारियो शेफर्ड
छक्का!!! झन्नाटेदार शॉट!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! लीजिये मुकाबला अब पूरी तरह से खुल सा गया है| एक बार फिर से मेज़बान टीम इस रन चेज़ में बन गई है| गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए, खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं| वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए अब 11 गेंद पर 21 रन चाहिए|
प्रसिद्ध कृष्णा अपना आखिरी ओवर लेकर आये हैं| 12 गेंदों पर 27 रनों की दरकार...
ओवर 48 : 282/6
11 रन
4 LB
47.1
047.2
147.3
147.4
447.5
147.6
र. शेफर्ड
20 (16)
अ. हुसैन
31 (29)
म. सिराज
9-0-48-2
47.6
1
मोहम्मद सिराज To रोमारियो शेफर्ड
यॉर्कर के प्रयास में फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन मिल गया| वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए अब 12 गेंद पर 27 रन चाहिए|
47.5
4
मोहम्मद सिराज To रोमारियो शेफर्ड
चौका!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| बेहतरीन यॉर्कर थी जिसपर बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और कीपर को बात करते हुए फाइन लेग पर चार रनों के लिए निकल गई ये गेंद| भारत को इस तरह के रन्स काफी चुभ रहे होंगे| वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए अब 13 गेंद पर 28 रन चाहिए|
47.4
1
मोहम्मद सिराज To अकील हुसैन
कवर्स की ओर गेंद को खेलकर अकील ने सिंगल ले लिया|
47.3
1
मोहम्मद सिराज To रोमारियो शेफर्ड
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
47.2
0
मोहम्मद सिराज To रोमारियो शेफर्ड
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
47.1
lb
मोहम्मद सिराज To रोमारियो शेफर्ड
चौका!! लेग बाई के रूप में रन आता हुआ!! ये रन्स भारत को काफी चुभ सकते हैं, इनसे बचना होगा| लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद बल्ले पर आई नहीं और पैड्स को लगकर कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 47 : 271/6
9 रन
046.1
646.2
046.3
146.4
146.5
146.6
र. शेफर्ड
14 (11)
अ. हुसैन
30 (28)
य. चहल
10-0-58-2
46.6
1
युजवेंद्र चहल To रोमारियो शेफर्ड
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन ही हो सका| वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 18 गेंद पर 38 रन चाहिए|