तो प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इस सुपर-8 राउंड के एक नए मुकाबले के दौरान जो इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ के बीच सुबह 06.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्करम ने बताया कि हमने बल्लेबाज़ी से बेहतरीन शुरूआत किया और तेज़ी से रन बनाने को देखा| आगे मार्करम ने कहा कि बीच के ओवरों में पिच धीमी हो गई थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि यहाँ पर काफी तेज़ हवा चल रही थी जिसके बाद भी हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है|
यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स ने बात करते हुए कहा कि हम इस हार से काफी निराश हैं| हमने काफी मेहनत की थी लेकिन गेंदबाजी में हम आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए| हमें अनुशासन के साथ गेंदबाजी करनी थी जो हम नहीं कर सके| हाँ इस रन चेज़ में बल्लेबाज़ी में हमने अच्छा काम किया लेकिन जैसा कि मैने कहा कि हमने अपनी गेंद से कुछ अधिक रन्स बोर्ड पर दे दिए थे जो अंत में हमें महंगा पड़ा| जाते-जाते कह गए कि अब हम अपने अगले मुकाबले में अच्छा करने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्विंटन डी कॉक को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि पिच से बॉल अच्छी तरह से आ रही थी जिससे मुझे शॉट लगाने में दिक्कत नहीं हुई| आगे डी कॉक ने कहा कि हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जवाब में 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए की टीम ने पहली ही गेंद से काउंटर अटैक शुरू कर दिया| हाँ उन्हें यहाँ बड़ी साझेदारी नहीं मिल पाई और मध्यक्रम में नीतीश, जोन्स, एंडरसन और जहाँगीर का बल्ला नहीं चला जिसकी वजह से टीम पूरी तरह से बैक फुट पर चली गई| इसके बाद गूस और हरमीत के बीच 91 रनों की शानदार अर्ध शतकीय साझेदारी हुई लेकिन ज़रूरी रन रेट 16 के ऊपर चला गया था जिसे अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने हासिल कर पाना मुश्किल हो गया| 19वें ओवर में रबाडा ने महज़ 2 रन देकर 91 रनों की साझेदारी का अंत किया और मुकाबले पर पकड़ बना ली| बहरहाल, यूएसए अपनी इस हार से अधिक निराश नहीं होगी क्योंकि इस बड़े रन चेज़ में उन्होंने अपनी पूरी ताक़त दिखाई है जो उन्हें आगे आने वाले मुकाबलों में काम देगा|
इस जीत के साथ दो महत्वपूर्ण अंक प्रोटियाज़ टीम के खाते में चला गया है| टॉस जीतकर आज यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स का पहले गेंदबाजी करने का फैसला लगभग-लगभग सही होते-होते रह गया| इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम क्विंटन डी कॉक (74), कप्तान एडन मार्करम (46) और हेनरिक क्लासेन की 36 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 194 रन लगाने में कामयाब हो पाई| जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण उनके पास था उसे देखते हुए ये लग गया था कि वो इसे बड़े आराम से डिफेंड कर लेंगे लेकिन विपक्षी टीम के बल्लेबाजों का इरादा कुछ और ही था|
सुपर-8 राउंड के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने यूएसए को 18 रनों से शिकस्त दे दी है| जीत भले ही प्रोटियाज़ टीम के खैमे में आई हो लेकिन शानदार क्रिकेट खेलकर यूएसए की टीम ने ये बता दिया कि हमें हलके में नहीं लेना| हाँ इस टीम के कुछ दिग्गज बल्लेबाज़ आरोन जोन्स, नीतीश कुमार और कोरी एंडरसन का बल्ला अगर चल जाता तो अफ्रीकी टीम हार के तराजू पर खड़ी होती| एंड्रीज़ गूस (80) ने शानदार बल्लेबाज़ी की लेकिन उनको इस रन चेज़ में दूसरे एंड से किसी भी खिलाड़ी का लम्बा साथ नहीं मिल पाया| हाँ, हरमीत सिंह ने 38 रनों की पारी ज़रूर खेली लेकिन डेथ ओवरों में अफ्रीकी टीम ने कसी हुई लाइन लेंथ पकड़कर रखी और मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया|
ओवर 20 : 176/6
7 रन
119.1
119.2
019.3
419.4
119.5
019.6
ज. सिंह
2 (6)
ए. गूस
80 (47)
ए. नॉर्तजे
4-0-37-1
19.6
0
एनरिक नॉर्तजे To जेसी सिंह
डॉट गेंद!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने यूएसए की टीम को 18 रनों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| जिसके बाद पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
एनरिक नॉर्तजे To एंड्रीज़ गूस
सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
19.4
4
एनरिक नॉर्तजे To एंड्रीज़ गूस
चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को थर्ड मैन की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
19.3
0
एनरिक नॉर्तजे To एंड्रीज़ गूस
डॉट गेंद!! मुकाबला अफ्रीका की तरफ जाता हुआ दिख रहा है!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
19.2
1
एनरिक नॉर्तजे To जेसी सिंह
एक रन!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन लिया| 4 गेंद पर अब 24 रन चाहिए|
19.1
1
एनरिक नॉर्तजे To एंड्रीज़ गूस
सिंगल!! लेग स्टंप पर जाकर बल्लेबाज़ जगह बना रहे थे| ऐसे में गेंदबाज़ ने उन्हें देखा और लेग स्टंप पर ही गेंद डाली| बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ शॉट लगाकर एक रन लिया| 5 गेंदों पर 25 रनों की दरकार है|
ओवर 19 : 169/6
2 रन
W
18.1
018.2
018.3
118.4
118.5
018.6
ज. सिंह
1 (4)
ए. गूस
74 (43)
क. रबाडा
4-0-18-3
18.6
0
कगिसो रबाडा To जेसी सिंह
डॉट गेंद!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका| 6 गेंदों पर अब 26 रनों की दरकार है|
18.5
1
कगिसो रबाडा To एंड्रीज़ गूस
सिंगल!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए| 7 गेंदों पर अब 26 रनों की दरकार है|
18.4
1
कगिसो रबाडा To जेसी सिंह
सिंगल!! अब 8 गेंद पर 27 रन की दरकार है| लेंथ गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर शॉट खेला और गैप से एक रन हासिल किया है|
18.3
0
कगिसो रबाडा To जेसी सिंह
एक और डॉट गेंद| दबाव बल्लेबाज़ के ऊपर आया है| 9 गेंद 28 रन की दरकार है| बाहर की गेंद पर जोर से बलाल चलाया और बीट हुए बल्लेबाज़|
18.2
0
कगिसो रबाडा To जेसी सिंह
डॉट बॉल!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
जेसी सिंह अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
18.1
W
कगिसो रबाडा To हरमीत सिंह OUT!
आउट!! कैच आउट!! बड़ा झटका यूएसए टीम को लगता हुआ!! कगिसो रबाडा ने आकर अपनी टीम को बड़ी सफ़लता दिलाई है!! हरमीत सिंह 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन पर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| दूरी नहीं हासिल कर पाए| फील्डर वहां मौजूद थे ट्रिस्टन स्टब्स जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 167/6 यूएसए|
ओवर 18 : 167/5
22 रन
117.1
1 WD
17.2
017.2
617.3
1 WD
17.4
117.4
617.5
617.6
ए. गूस
73 (42)
ह. सिंह
38 (21)
त. शम्सी
4-0-50-1
17.6
6
तबरेज शम्सी To एंड्रीज़ गूस
छक्का!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर एंड्रीज़ गूस के बल्ले से आता हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद थे लेकिन गेंद उनके ऊपर से निकल गई छह रनों के लिए| 12 गेंदों पर अब 28 रनों की दरकार है|
17.5
6
तबरेज शम्सी To एंड्रीज़ गूस
छक्का!!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे एंड्रीज़ गूस वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर लेग साइड की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
17.4
1
तबरेज शम्सी To हरमीत सिंह
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की तरफ हवा में शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
17.4
wd
तबरेज शम्सी To हरमीत सिंह
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.3
6
तबरेज शम्सी To हरमीत सिंह
छक्का!! इसी के साथ यूएसए टीम का 150 रन पूरा हुआ!! ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
17.2
0
तबरेज शम्सी To हरमीत सिंह
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.2
wd
तबरेज शम्सी To हरमीत सिंह
वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
17.1
1
तबरेज शम्सी To एंड्रीज़ गूस
एक रन!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 17 : 145/5
10 रन
1 NB
16.1
116.1
116.2
416.3
116.4
016.5
1 WD
16.6
116.6
ए. गूस
60 (39)
ह. सिंह
31 (18)
क. रबाडा
3-0-16-2
16.6
1
कगिसो रबाडा To एंड्रीज़ गूस
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाना चाहा| इसी बीच बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद लॉन्ग ऑफ की तरफ गई जहाँ से एक रन ही मिल पाया| 18 गेंदों पर अब 50 रनों की दरकार है|