तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के दौरान जो वेस्ट इंडीज़ और न्यू जीलैंड के बीच सुबह 06.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमें पता था कि इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना मुश्किल होगा| आगे रोहित ने कहा कि जिस तरह से स्काई और दुबे ने साझेदारी की वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि इस जीत के बाद हमारे सभी खिलाड़ियों को काफी आत्मविश्वास मिलेगा|
यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हमने इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश की थी| हम बोर्ड पर 10 से 15 रन कम रह गए| अगर हम 125 के आस पास बोर्ड पर लगा पाते तो शायद नतीजा पलट सकता था| हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी रही| यूएसए क्रिकेट के लिए ये चीज़ें काफी शानदार हैं| अब हम अपने अगले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ अच्छा करने को देखेंगे| मोनंक पटेल पर कहा कि वो अगले मुकाबले तक फिट हो जायेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अर्शदीप सिंह को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं अपने प्रदर्शन से काफी ख़ुश हूँ और आगे भी बेहतर करने की कोशिश करता रहूँगा| आगे अर्शदीप ने कहा कि मैंने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान लाइन और लेंथ को बेहतर रखा और विकेट को हासिल करने की कोशिश की| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी रणनीतियों को बनाता रहता हूँ और कोशिश करता हूँ कि उसी पर काम किया जाए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
शुरुआती दो बड़े झटकों के बाद अब यहाँ से भारत को समझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी की दरकार थी जो पन्त खेल रहे थे लेकिन अली खान की एक नीची रही गेंद ने उनकी 18 रनों की पारी का अंत कर दिया| इसके बाद स्काई (50) ने शिवम दुबे (31) के साथ मिलकर समय लिया और पारी को सम्भालने का काम किया| दोनों ने मिलकर 72 रनों की अर्ध शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को फिनिशिंग लाइन के पार ले गए| इस दौरान इन दो बल्लेबाजों की तरफ से जिस तरह से सय्यम भरी पारी इस टफ विकेट पर देखने को मिली वो काबिले तारीफ है| इन दोनों को इस पारी से काफी आत्मविश्वास मिलेगा जो अब आगे के मुकाबले में भारत के लिए सोने पर सुहागा वाली बात होगी| वहीँ सौरभ नेत्रवालकर की भी तारीफ करनी होगी कि जिस तरह की गेंदबाजी उन्होंने की है वो शानदार है| हाँ इस बीच भारत को पेनल्टी के रूप में मिले पांच रन्स भी उस महत्वपूर्ण समय पर फायदा पहुंचा गए|
कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो गया यहाँ पर| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरोन जोन्स की टीम ने स्टीवन टेलर (24), नीतीश कुमार (27) और कोरी एंडरसन की 15 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 110 रन बनाने में कामयाब हो पाई| जवाब में 111 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही| टीम इंडिया को विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में 10 रनों के भीतर दो बड़े झटके लगे| यहाँ से सौरभ ने इन दो विकटों को लेकर टीम इंडिया को बैक फुट पर भेजा|
भारत विजयी!! 3 मुकाबलों में 3 जीत के साथ भारतीय टीम अब अपने ग्रुप में 6 अंकों के साथ टॉप पर चली गई है| इसी के साथ टीम इंडिया ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है| कमाल का क्रिकेट आज मेन इन ब्लू टीम ने खेला है| जबकि दूसरे छोर से यूएसए की टीम ने भी भारत जैसी बड़ी टीम के आगे जल्दी हार नहीं मानी और जीत हासिल करने का जज्बा भी दिखाया है| मुकाबला भले ही भारत ने जीता है लेकिन कहीं न कहीं दिल यूएसए की टीम जीत गई| पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए आरोन जोन्स की टीम को महज़ 110 रनों पर समेट दिया और फिर रन चेज़ को 18.2 ओवरों में हासिल करते हुए अपने खाते में एक अहम जीत दर्ज की है|
ओवर 18.2 : 111/3
4 रन
118.1
1 WD
18.2
218.2
श. दुबे
31 (35)
स. यादव
50 (49)
अ. ख़ान
3.2-0-21-1
18.2
2
अली ख़ान To शिवम दुबे
दुग्गी!! इसी के साथ भारत ने यूएसए की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| ऐसे में लॉन्ग ऑन फील्डर ने आकर गेंद को पकड़ा लेकिन तब तक बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया था| ऐसे में भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.2
wd
अली ख़ान To शिवम दुबे
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.1
1
अली ख़ान To सूर्यकुमार यादव
सिंगल!! इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! शानदार अंदाज़ में अभी तक बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दिए हैं स्काई| पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 18 : 107/3
5 रन
217.1
117.2
117.3
017.4
017.5
117.6
स. यादव
49 (48)
श. दुबे
29 (34)
स. नेत्रवालकर
4-0-18-2
17.6
1
सौरभ नेत्रवालकर To सूर्यकुमार यादव
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 12 गेंद पर 4 रन चाहिए|
17.5
0
सौरभ नेत्रवालकर To सूर्यकुमार यादव
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
17.4
0
सौरभ नेत्रवालकर To सूर्यकुमार यादव
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|
17.3
1
सौरभ नेत्रवालकर To शिवम दुबे
सिंगल!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.2
1
सौरभ नेत्रवालकर To सूर्यकुमार यादव
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.1
2
सौरभ नेत्रवालकर To सूर्यकुमार यादव
दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन निकाला|
ओवर 17 : 102/3
15 रन
116.1
116.2
616.3
416.4
216.5
116.6
स. यादव
45 (43)
श. दुबे
28 (33)
वैन शॉकवीक
4-0-25-0
16.6
1
श्याडली वैन शॉकवीक To सूर्यकुमार यादव
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.5
2
श्याडली वैन शॉकवीक To सूर्यकुमार यादव
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन लिया| इसी बीच भारत का 100 रन भी पूरा हुआ|
16.4
4
श्याडली वैन शॉकवीक To सूर्यकुमार यादव
चौका!! सूर्यकुमार यादव में अपना पसंदीदा स्कूप शॉट यहाँ पर लगाया है!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जानबूझकर कीपर के ऊपर से स्कूप शॉट खेला| फाइन लेग की ओर गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
16.3
6
श्याडली वैन शॉकवीक To सूर्यकुमार यादव
छक्का!! स्काई के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद को स्काई ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
16.2
1
श्याडली वैन शॉकवीक To शिवम दुबे
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया|
16.1
1
श्याडली वैन शॉकवीक To सूर्यकुमार यादव
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| एक रन मिल गया|
ओवर 16 : 87/3
6 रन
215.1
115.2
115.3
115.4
115.5
015.6
श. दुबे
27 (32)
स. यादव
31 (38)
ज. सिंह
4-0-24-0
15.6
0
जेसी सिंह To शिवम दुबे
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| भारत को 24 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है|
15.5
1
जेसी सिंह To सूर्यकुमार यादव
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ पुश करते हुए एक रन लिया|
15.4
1
जेसी सिंह To शिवम दुबे
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
15.3
1
जेसी सिंह To सूर्यकुमार यादव
सिंगल!! मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
भारत को पांच पेनल्टी रन्स मिल गए हैं| आज के इस मुकाबले में तीसरी बार ओवर रेट में पीछे रह गए यूएसए के कप्तान इस वजह से नियम के अनुसार पांच रन दिया गया है|
15.2
1
जेसी सिंह To शिवम दुबे
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन हुआ|
15.1
2
जेसी सिंह To शिवम दुबे
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाजों ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर 2 रन लिया|