तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस फटाफट मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के दौरान जो वेस्ट इंडीज़ और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुबह 06.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए जोस बटलर ने बताया कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| आगे कहा कि हम यूएसए की टीम का काफी सम्मान करते हैं| गेंदबाजी के दौरान आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टन ने शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधकर रखा| अंत में कहा कि उनके गेंदबाजों के खिलाफ शुरुआत में तेज़ी से रन्स बनाना आसान नहीं था| मेरे बल्ले पर अब गेंद अच्छी तरह से आ रही है जिसके बाद मैं अपनी बल्लेबाज़ी में काफी आत्मविश्वास महसूस कर रहा हूँ|
यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हमने इस प्रतियोगिता में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है| मैं अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| हाँ इस मुकाबले में हम उम्मीद अनुसार अच्छा कम नहीं कर पाए| इस विकेट पर आदिल रशीद हमारे लिए एक बड़ा खतरा बन सकते थे जिन्हें हमने सम्भलकर खेलना था| ये प्रतियोगिता हमारे लिए काफी अच्छी रही है और हमारे फैन्स को क्रिकेट की तरफ लेकर आएगी| हमलोग यहाँ से अब आगे की तरफ और अच्छा करने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आदिल रशीद को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमने गेंदबाज़ी में काफी अच्छा किया और यूएसए की टीम को 115 रनों पर रोकते हुए ख़ुशी हुई| आगे रशीद ने कहा कि मैं अपनी गेंदबाज़ी के दौरान विकेट टू विकेट बॉल करने की कोशिश करता हूँ और ऐसा करने पर कभी आपको चौके छक्के लगते हैं तो कभी विकेट भी हासिल होती है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि क्रिस जॉर्डन काफी शानदार गेंदबाज़ हैं और वो काफी वर्षो से इंग्लैंड टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं| ऐसे में आज उन्होंने हैट्रिक लिया है जिसकी हम उन्हें बधाई देते हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ इस रन चेज़ में इंग्लिश टीम को सेमी फाइनल में जाने के लिए 18.4 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल करना था| 116 रनों के अपने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने पॉवर प्ले का शानदार इस्तेमाल किया और 6 ओवरों में बिना विकेट खोये 60 रन बना दिया| यहाँ से टीम को मोमेंटम मिल गया जिसे आगे भी इस जोड़ी ने जारी रखा और 62 गेंद शेष रहते मुकाबले को समाप्त कर दिया| इस दौरान यूएसए के सभी गेंदबाजो ने इस जोड़ी को तोड़ने का भरसक प्रयास किया लेकिन आज उनकी एक ना चली| 9वें ओवर में हरमीत सिंह की गेंदों पर जोस बटलर ने 32 रन हासिल करते हुए मुकाबले को पूरी तरह से समाप्ति पर ला दिया| इस बड़ी जीत के बाद इंग्लैंड की टीम ने बाक़ी टीमों के लिए ये ऐलान कर दिया है कि हम हैं डिफेंडिंग चैंपियन|
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूएसए की टीम एक समय अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन अंतिम के ओवरों में वो पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 115/6 से 115 पर ऑल आउट हो गई| यानी इस स्कोर से बिना आगे बढ़े जोन्स एंड कम्पनी ने अपने आखिरी के पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया| नीतीश कुमार ने इस दौरान 30 रन, कोरी एंडरसन ने 29 और अंत में हरमीत सिंह ने 21 रनों की पारी खेली जिसकी वजह से टीम एक समय 115 तक पहुँच गई थी लेकिन उसके बाद जो कम बैक इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किया वो कमाल का था|
वहीँ दूसरी तरफ इस हार के बाद आरोन जोन्स एंड कम्पनी का सफ़र इस टी20 वर्ल्ड कप में समाप्त हो गया है| जाने से पहले इस टीम ने इस प्रतियोगिता में अपना पूरा दमखम दिखाया और एक से बढकर एक अच्छी टीमों को दांतों तले चने चबवा दिए| इस सीज़न से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा जो अगले संस्करण में उन्हें काफी फायदा पहुंचाएगा| वहीँ इस अहम मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का रन चेज़ करने का फैसला सही साबित हो गया|
जोस द बॉस!! क्या शानदार पारी खेली है अपनी टीम के लिए| आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमी फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड| सुपर-8 राउंड के अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंग्लैंड ने यूएसए को 10 विकटों से करारी शिकस्त देते हुए इस राउंड में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है| इस बड़ी जीत के साथ दो और महत्वपूर्ण अंक इंग्लिश टीम के खाते में चला गया है साथ ही साथ उनका नेट रन रेट भी और बेहतर हुआ है जिसकी वजह से वो अब सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाई है|
ओवर 9.4 : 117/0
7 रन
19.1
19.2
19.3
49.4
ज. बटलर
83 (38)
फ. साल्ट
25 (21)
वैन शॉकवीक
1.4-0-15-0
9.4
4
श्याडली वैन शॉकवीक To जोस बटलर
चौका!! इसी के साथ इंग्लैंड ने यूएसए को 10 विकटों से शिकस्त देते हुए सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है!!! कप्तान जोस बटलर के बल्ले से आया विनिंग शॉट!! इसी बीच खूबसूरत शॉट बटलर द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| जिसके बाद पूरी इंग्लैंड की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
9.3
1
श्याडली वैन शॉकवीक To फिलिप साल्ट
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
9.2
1
श्याडली वैन शॉकवीक To जोस बटलर
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला|
9.1
1
श्याडली वैन शॉकवीक To फिलिप साल्ट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 9 : 110/0
32 रन
18.1
68.2
68.3
68.4
68.5
1 WD
8.6
68.6
ज. बटलर
78 (36)
फ. साल्ट
23 (19)
ह. सिंह
2-0-36-0
8.6
6
हरमीत सिंह To जोस बटलर
छक्का!! इस ओवर का पांचवां सिक्स जोस बटलर के बल्ले से आता हुआ!! 32 रन इस ओवर में आए हैं!! इस बार गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद मैदान के बाहर गई छह रनों के लिए| इंग्लैंड को अब जीत के लिए 6 रन चाहिए|
8.6
wd
हरमीत सिंह To जोस बटलर
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
8.5
6
हरमीत सिंह To जोस बटलर
छक्का!! ये लीजिए चौथा सिक्स अब बटलर के बल्ले से आ गया है इस ओवर में यहाँ पर!! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा|
8.4
6
हरमीत सिंह To जोस बटलर
छक्का!! हैट्रिक सिक्स जोस बटलर के बल्ले से आता हुआ!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छ रनों के लिए|
8.3
6
हरमीत सिंह To जोस बटलर
छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स बटलर के बल्ले से आता हुआ!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
8.2
6
हरमीत सिंह To जोस बटलर
छक्का!! इसी के साथ कप्तान जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! आज ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए शुरू से ही नज़र आए हैं बटलर!! इस दफ़ा आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
8.1
1
हरमीत सिंह To फिलिप साल्ट
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
ओवर 8 : 78/0
8 रन
07.1
47.2
17.3
1 NB
7.4
07.4
17.5
17.6
फ. साल्ट
22 (18)
ज. बटलर
48 (31)
वैन शॉकवीक
1-0-8-0
7.6
1
श्याडली वैन शॉकवीक To फिलिप साल्ट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन निकाला|
7.5
1
श्याडली वैन शॉकवीक To जोस बटलर
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
7.4
0
श्याडली वैन शॉकवीक To जोस बटलर
डॉट गेंद!! इसी बीच फ्री हिट बॉल का फ़ायदा नहीं उठा सके बटलर यहाँ पर!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
7.4
nb
श्याडली वैन शॉकवीक To जोस बटलर
नो बॉल!! अगले गेंद अब फ्री हिट होगी!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई हाई फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| ऐसे में फील्ड अम्पायर ने नो बॉल दे दिया|
7.3
1
श्याडली वैन शॉकवीक To फिलिप साल्ट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन निकाला|
7.2
4
श्याडली वैन शॉकवीक To फिलिप साल्ट
चौका!! फिलिप साल्ट के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
7.1
0
श्याडली वैन शॉकवीक To फिलिप साल्ट
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
ओवर 7 : 70/0
10 रन
26.1
16.2
26.3
16.4
1 WD
6.5
26.5
16.6
फ. साल्ट
16 (14)
ज. बटलर
47 (28)
अ. ख़ान
2-0-26-0
6.6
1
अली ख़ान To फिलिप साल्ट
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
6.5
2
अली ख़ान To फिलिप साल्ट
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन बटोरा|
6.5
wd
अली ख़ान To फिलिप साल्ट
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|