तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के साथ जो गुजरात और दिल्ली के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कनिका अहूजा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया| आगे कनिका ने कहा कि मैं बचपन से ही बड़े शॉट लगाना पसंद करती हूँ| जाते-जाते कनिका अहूजा ने बताया कि हमारी टीम काफी ख़ुश है क्यों कि हमें पहली जीत मिल गई है|
मुकाबला जीतकर बात करने आई बैंगलोर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि ये जीत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है| आगे स्मृति मंधाना ने कहा कि हमने रन चेज़ करते हुए जल्दी-जल्दी विकटों को गंवा दिया था लेकिन जिस तरह से कनिका ने बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते स्मृति मंधाना ने बताया कि इस जीत से हमारे समर्थकों को ख़ुशी हुई होगी|
मैच गंवाकर बात करने आई यूपी टीम की कप्तान एलिसा हीली ने बताया कि पिच काफी बेहतर थी गेंदबाज़ी के लिए और हमें बोर्ड पर कुछ और स्कोर करने की ज़रुरत थी| आगे एलिसा हमारी स्पिन गेंदबाज़ी और भी बेहतर हो सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं| जाते-जाते एलिसा हीली ने बताया कि बैंगलोर को इस लीग में पहली जीत मिली जो उनकी मेहनत का नतीजा है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हालाँकि उसके बाद मैदान पर आई कनिका आहूजा (46) ने तबाड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी किया और बाउंड्री लगाने लगी| वहीँ दूसरे छोर से रिचा घोष (31) ने बेहतरीन अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और अंत तक खेलकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत के पार पहुँचाया| इसी बीच यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट हासिल किया जबकि देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टन और ग्रेस हैरिस के हाथ 1-1 सफलता लगी| वहीँ अंत में बैंगलोर की टीम ने जीत हासिल करते हुए अपने प्ले ऑफस में जाने की उम्मीद को बरकरार रखा है|
जिसके बाद मैदान पर आई हीथर नाइट (24) ने संभलकर खेलना शुरू किया और उनका पूरा साथ एलिस पेरी (10) ने देते हुए स्कोर बोर्ड को चलाया| हालाँकि अभी तक बैंगलोर के लिए सब कुछ बेहतर चल ही रहा था कि गेंदबाज़ी करने आई देविका वैद्य ने पहले पेरी को पवेलियन का रास्ता दिखाया| तो दूसरे छोर से दीप्ति शर्मा ने आकर हीथर नाइट को आउट करते हुए बैंगलोर की टीम को बैक फुट पर ला दिया|
देर से ही सही लेकिन बैंगलोर की टीम ने विमेंस टी20 लीग में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है!!! कनिका आहूजा के द्वारा खेली गई 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी के बदौलत बैंगलोर ने यूपी की टीम को 5 विकटों से हराया!! 136 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई बैंगलोर की भी शुरुआत बेहतर नहीं रही और उन्होंने 14 रनों के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया|
ओवर 18 : 136/5
12 रन
617.1
417.2
017.3
017.4
117.5
117.6
श. पाटिल
5 (3)
र. घोष
31 (32)
द. शर्मा
4-0-26-2
17.6
1
दीप्ति शर्मा To श्रेयंका पाटिल
सिंगल!!! इसी के साथ बैंगलोर ने यूपी की टीम को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट लगाकर एक रन लिया| इसी के साथ पूरी बैंगलोर टीम की खिलाड़ियों ने मनाया जीत का जश्न|
17.5
1
दीप्ति शर्मा To रिचा घोष
सिंगल!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!!! आगे डाली गई गेंद पर स्वीप शॉट लगाने गई| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई| फील्डर गेंद के पीछे गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
17.4
0
दीप्ति शर्मा To रिचा घोष
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
17.3
0
दीप्ति शर्मा To रिचा घोष
कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
17.2
4
दीप्ति शर्मा To रिचा घोष
चौका!! एक और बेहतरीन शॉट यहाँ पर रिचा के बल्ले से आती हुई!! क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये| बैंगलोर को अब जीत के लिए 2 रन्स चाहिए|
17.1
6
दीप्ति शर्मा To रिचा घोष
छक्का!!! रिचा के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! हैमर्ड! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड विकेट के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये| बैंगलोर को जीत के लिए अब 6 रन्स चाहिए|
ओवर 17 : 124/5
5 रन
016.1
016.2
116.3
W
16.4
016.5
416.6
श. पाटिल
4 (2)
र. घोष
20 (27)
स. एकलेसटोन
4-0-20-1
16.6
4
सोफी एकलेसटोन To श्रेयंका पाटिल
चौका!!! सही समय पर आती हुई यहाँ पर बाउंड्री!! जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़े| बैंगलोर को जीत के लिए 18 गेंदों पर अब 12 रनों की दरकार होगी|
16.5
0
सोफी एकलेसटोन To श्रेयंका पाटिल
कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
16.4
W
सोफी एकलेसटोन To कनिका अहूजा OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! बैंगलोर की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!! 60 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! कनिका अहूजा 46 रन बनाकर पवेलियन लौटी| सोफी एकलेसटोन के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर जाकर स्वीप शॉट लगाना चाहती थी| गेंदबाज़ ने चलाखी दिखाते हुए बॉल को लेग स्टंप्स पर तेज़ गति से डाला| कनिका ने अपना बल्ला चलाया लेकिन गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| बॉल सीधा लेग स्टंप्स को जा लगी| 120/5 बैंगलोर, जीत के लिए 16 रन्स चाहिए|
16.3
1
सोफी एकलेसटोन To रिचा घोष
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट खेला| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधा फील्डर के हाथ में और इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
16.2
0
सोफी एकलेसटोन To रिचा घोष
कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
16.1
0
सोफी एकलेसटोन To रिचा घोष
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
ड्रिंक्स का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!! 16 ओवर के बाद 119/4 बैंगलोर, जीत के लिए 24 गेंद पर 17 रनों की दरकार है...
ओवर 16 : 119/4
5 रन
115.1
115.2
115.3
015.4
115.5
115.6
र. घोष
19 (24)
क. अहूजा
46 (29)
द. शर्मा
3-0-14-2
15.6
1
दीप्ति शर्मा To रिचा घोष
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
15.5
1
दीप्ति शर्मा To कनिका अहूजा
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
15.4
0
दीप्ति शर्मा To कनिका अहूजा
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
15.3
1
दीप्ति शर्मा To रिचा घोष
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| एक रन आ गया|
15.2
1
दीप्ति शर्मा To कनिका अहूजा
आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल सका|
15.1
1
दीप्ति शर्मा To रिचा घोष
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 15 : 114/4
9 रन
014.1
014.2
4 B
14.3
414.4
014.5
114.6
र. घोष
16 (21)
क. अहूजा
44 (26)
ग. हैरिस
3-0-28-1
14.6
1
ग्रेस हैरिस To रिचा घोष
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| बैंगलोर को अब जीत के लिए 22 रनों की दरकार है|
14.5
0
ग्रेस हैरिस To रिचा घोष
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
14.4
4
ग्रेस हैरिस To रिचा घोष
चौका!! रिचा के बल्ले से यहाँ पर आती हुई बाउंड्री!!! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| बैंगलोर की टीम धीरे-धीरे लक्ष्य के करीब जाती हुई|