तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से एक नए मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो दिल्ली और बैंगलोर के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखीं| आगे कहा कि हमने तीनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा किया| पहली पारी में सायका का वो ओवर हमारे लिए टर्निंग पॉइंट था जहाँ से हमें विकेट्स मिले और हमने मोमेंटम हासिल किया| वो एक शानदार गेंदबाज़ हैं और मैं उन्हें महत्वपूर्ण समय पर इस्तेमाल में लाती हूँ| नताली पर कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज़ हैं| इस रन चेज़ के दौरान हमने काफी कुछ सोचकर रखा था और उसी अनुसार बल्लेबाजी करते चले गए| जाते-जाते कहा कि अब आगे के मुकाबलों पर हम ध्यान देंगे और उन्हें जीतने की कोशिश करते जायेंगे|
यूपी टीम की कप्तान एलिसा हीली ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हमने अंत में बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं की| हमने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान 16 से 20 कम बनाए| आगे ये भी कहा कि हम अपनी बल्लेबाज़ी को अच्छी तरह से खत्म नहीं कर सके। उन्होंने डेथ ओवरों में कमाल की वापसी की| आगे कहा कि हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि परिणाम हमारे पक्ष में जायें।
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूपी की टीम ने 159 रन तो बोर्ड पर लगाए लेकिन मुंबई की शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप के सामने आज उनकी एक ना चली| पहली पारी के डेथ ओवरों में मुंबई की गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की थी और उसी मोमेंटम को बल्लेबाज़ी में भी जारी रखा और एक शानदार जीत दर्ज की| अब यहाँ से बाक़ी सब टीम के लिए ये एक बड़ी चेतवानी होगी कि मुंबई के सामने ज़रा संभलकर आना होगा|
मेरी बार मानें तो इससे बेहतर शुरुआत इस प्रतियोगिता में किसी भी टीम की नहीं हो सकती है और ये तो मुंबई ही है, क्या कहने हैं इसके| टॉस भले ही एक बार फिर से हरमनप्रीत के पक्ष में नहीं गया हो लेकिन मुकाबला दर मुकाबला पूरी तरह से उनके पक्ष में ही जा रहा है| बेशक ही ड्रेसिंग रूम का माहौल इससे और भी खुशगंवार हो गया होगा|
इस जीत के साथ मुंबई के पास अब 8 अंक हो गए हैं| विमेंस टी20 लीग के इस दसवें मुकाबले में मुंबई की टीम ने यूपी को 8 विकटों से एक करारी शिकस्त दी है| एक बार फिर से यूपी की तगड़ी गेंदबाजी विफल होती नज़र आई जबकि मुंबई ने हर डिपार्टमेंट में शानदार काम किया है| हरमनप्रीत कौर की इस टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी के दमपर एक और बड़ा मुकाबला अपने नाम किया| जी हाँ दोस्तों, इसे भी कम्प्लीट डॉमिनेंस ही कहा जाएगा|
वाओ!! मुंबई पलटन, आपके जैसा कोई नहीं!!! 4 में से 4 जीत अब मुंबई के खाते में जाती हुई| इस प्रतियोगिता की अबतक की एकमात्र टीम जिसे कोई नहीं हरा सका है| चारो की चारो जीत एकतरफ़ा ही कही जायेगी| डॉमिनेंटिंग प्रदर्शन इस टीम के द्वारा| एक के बाद एक हर विपक्षी को धूल चटाती हुई नज़र आ रही है हरमनप्रीत की सेना| 106 रनों की शतकीय साझेदारी कप्तान कौर और नताली स्कीवर के बीच हुई जिसने टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया| इस लीग में यूपी के हाथ एक और हार लगी|
ओवर 17.3 : 164/2
11 रन
017.1
1 NB
17.2
417.2
617.3
न. स्कीवर
45 (31)
ह. कौर
53 (33)
श. ईस्माइल
3.3-0-34-0
17.3
6
शबनिम ईस्माइल To नताली स्कीवर
छक्का! विनिंग शॉट नताली स्कीवर के बल्ले से आता हुआ| सिक्स लगाकर इस मुकाबले को नताली ने किया समाप्त और 8 विकेट की एक बड़ी जीत हासिल की| इस गेंद पर एक कड़क पुल शॉट खेला और गेम को ख़त्म कर दिया|
17.2
4
शबनिम ईस्माइल To नताली स्कीवर
चौका! फ्री हिट पर सिक्स तो नहीं लेकिन चौका आ गया और इसी एक साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई| अब जीत से महज़ 2 रन दूर मुंबई|
17.2
nb
शबनिम ईस्माइल To नताली स्कीवर
नो बॉल! क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| अब जीत से 6 रन दूर मुंबई| क्या इस फ्री हिट पर विनिंग सिक्स आएगा?
17.1
0
शबनिम ईस्माइल To नताली स्कीवर
यॉर्कर!! इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया| रन नहीं मिल पाया|
ओवर 17 : 153/2
11 रन
216.1
416.2
116.3
416.4
016.5
016.6
ह. कौर
53 (33)
न. स्कीवर
35 (27)
स. एकलेसटोन
4-0-30-1
16.6
0
सोफी एकलेसटोन To हरमनप्रीत कौर
डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| 18 गेंद 7 रन की दरकार|
16.5
0
सोफी एकलेसटोन To हरमनप्रीत कौर
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
16.4
4
सोफी एकलेसटोन To हरमनप्रीत कौर
चौका! कमाल का अर्धशतक कप्तान हरमनप्रीत द्वारा| इस पारी ने सभी का दिल जीत लिया| बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पर ले आई हैं| इस बार एक शानदार ग्लांस करते हुए बाउंड्री हासिल की|
16.3
1
सोफी एकलेसटोन To नताली स्कीवर
सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
16.2
4
सोफी एकलेसटोन To नताली स्कीवर
चौका! कवर्स की दिशा में खेला एक कड़क शॉट!! फील्डर उसे रोक नहीं पाई और बाउंड्री लाइन की तरफ प्रस्थान कर गई गेंद|
16.1
2
सोफी एकलेसटोन To नताली स्कीवर
दुग्गी!! पैड्स की गेंद पर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर खेला और गैप से 2 रन लिया|
ओवर 16 : 142/2
19 रन
015.1
415.2
615.3
415.4
415.5
1 WD
15.6
015.6
ह. कौर
49 (30)
न. स्कीवर
28 (24)
त. मैकग्राथ
1-0-19-0
15.6
0
ताहिला मैकग्राथ To हरमनप्रीत कौर
डॉट गेंद के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 19 रन इस ओवर से आये| 24 गेंद 18 रनों की दरकार|
15.6
wd
ताहिला मैकग्राथ To हरमनप्रीत कौर
वाइड! डाउन द लेग थी गेंद| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|
15.5
4
ताहिला मैकग्राथ To हरमनप्रीत कौर
चौका! एक और बाउंड्री!! इस ओवर ने पूरी तरह से मुंबई के ऊपर से अब दबाव को हटा दिया है| इस बार लो फुल टॉस गेंद को लेग साइड पर खेला और चार रन हासिल किये|
15.4
4
ताहिला मैकग्राथ To हरमनप्रीत कौर
चौका! एक और बाउंड्री!! ऐसा लग रहा कि कौर इस मुकाबले को काफी जल्दी समाप्त करना चाहती हैं| बल्लेबाज़ ने आगे आकर कवर्स की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
15.3
6
ताहिला मैकग्राथ To हरमनप्रीत कौर
छक्का! एक और बड़ा शॉट और पूरे रन्स मिल जायेंगे यहाँ पर| दबाव अब पूरी तरह से फील्डिंग टीम पर जाता हुआ| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| अब 27 रनों की दरकार|
15.2
4
ताहिला मैकग्राथ To हरमनप्रीत कौर
चौका! वाओ हरमनप्रीत यु ब्यूटी!! इस बार जैसे ही छोटी गेंद देखी उसपर ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
15.1
0
ताहिला मैकग्राथ To हरमनप्रीत कौर
डॉट गेंद!! इस बार आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
ओवर 15 : 123/2
12 रन
114.1
414.2
114.3
414.4
114.5
114.6
ह. कौर
31 (24)
न. स्कीवर
28 (24)
द. शर्मा
3-0-30-0
14.6
1
दीप्ति शर्मा To हरमनप्रीत कौर
सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| ऑन साइड पर गेंद को खेला और एक रन हासिल किया| 30 गेंद 37 रन की दरकार|
14.5
1
दीप्ति शर्मा To नताली स्कीवर
इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
14.4
4
दीप्ति शर्मा To नताली स्कीवर
चौका! अब लगातार बाउंड्री में डील करती हुई मुंबई की जोड़ी| इस बार भी क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और मिड विकेट से चार रन हासिल किये|
14.3
1
दीप्ति शर्मा To हरमनप्रीत कौर
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
14.2
4
दीप्ति शर्मा To हरमनप्रीत कौर
चौका! एक और बाउंड्री मुंबई के खाते में जाती हुई| इस बार ड्राइव किया गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई| लक्ष्य के अब काफी नज़दीक आती हुई मुंबई की टीम|