तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात नए मैच के साथ जो यूपी और दिल्ली के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
नताली स्कीवर-ब्रंट को उनके हरफन मौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश नज़र आई और गेंदबाजों की जमकर तारीफ की| आगे कहा कि अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान हम 160 रनों के आस पास पहुंचना चाहते थे और एमेलिया ने टीम को उस स्कोर तक पहुंचाया| अपनी गेंदबाजी पर कहा कि मैं उसपर काफी काम करती हूँ| जाते-जाते कहा कि अब हम अपने अगले मुकाबले की तरफ ध्यान देते हुए उसे जीतने को देखेंगे|
विनिंग कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि बल्लेबाज़ी करते हुए हमने करीब 20 रन कम बनाए थे लेकिन गेंद से हमने काफी अच्छा काम किया| नताली ने आज जिस तरह की बल्लेबाज़ी की उससे हमें आत्मविश्वास मिला और अंत में जिस तरह से एमेलिया ने बड़े शॉट्स लगाकर टीम को उस स्कोर तक पहुंचाया वहां से हमारे खैमे में जोश भी आ गया था| सायका की गेंदबाजी पर कहा कि वो काफी चतुर गेंदबाज़ हैं और उन्हें पता होता है कि कब किस बल्लेबाज़ के सामने कैसे गेंद डालनी है| आगे कहा कि सायका से बात करते हुए हमने यॉर्कर गेंद पर विचार किया जहाँ उन्हें पूरी ताक़त के साथ वो बॉल डालने को कहा था|
यूपी की कप्तान एलिसा हीली यहाँ पर मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आई| हीली ने यहाँ पर बताया कि हमने उन्हें कम रनों पर तो रोक दिया था लेकिन उन्होंने जिस अंदाज़ में स्कोर को डिफेंड किया है वो काबिले तारीफ है| गेंद से उन्होंने काफी अच्छा काम किया जिसकी वजह से नतीजा हमारे पक्ष में नहीं गया| आगे बताया कि हमने हर मुकाबले में कुछ कैच टपकाए हैं जो हमें महंगा पड़ रहा है| दीप्ति की बल्लेबाज़ी देखकर काफी अच्छा लगा लेकिन उपरी क्रम के बल्लेबाजों को भी आगे चलकर रन्स बनाने होंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई की टीम की शुरुआत सही नहीं रही थी| महज़ 17 रनों पर अपनी दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवाने के बाद उन्हें एक बड़ी साझेदारी की दरकार थी जो कप्तान हरमनप्रीत और नताली ने टीम को दिया| इसके बाद अंतिम के ओवरों में एमेलिया कर ने अपने बल्ले से कुछ करिश्माई शॉट्स लगाए और टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचा दिया| इसे देखकर ये तो समझ आ गया है कि मुंबई की बल्लेबाज़ी इतनी शानदार है कि अगर कोई भी एक बल्लेबाज़ चल गया तो वो विपक्षी टीम के लिए सर दर्द बन सकता है| अब इस जीत के बाद मुंबई आगे की तरफ बढ़ जायेगी ये बात तो तय है और ऐसे में बाक़ी और टीमों के लिए खतरा बढ़ता जाएगा|
पहले शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पलटन ने बोर्ड पर 160 रन लगाए और फिर बेहतरीन अंदाज़ में गेंदबाजी करते हुए उसे डिफेंड भी कर लिया| बल्ले से मुंबई के लिए स्कीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर और एमेलिया कर हीरो बनी तो गेंद से सायका इशाक ने अपनी फिरकी के जाल में विपक्षी टीम के तीन बल्लेबाजों को फंसाया| उनके अलावा नताली ने भी 2 विकेट लिए और कसी हुई गेंदबाजी करते हुए टीम को एक बड़ी जीत की तरफ बढ़ा दिया|
दिल्ली के मैदान पर बजा मुंबई का ब्युगल!! 42 रनों से इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ छलांग लगाई है| अब इन दो अंकों के साथ मुंबई के भी 8 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज़ हो गई है| वहीँ इस जीत के साथ ही मुंबई पलटन ने यूपी से मिली हार का बदला भी ले लिया है| टॉस आज मुंबई की कप्तान ने जीता और अंत में मुकाबला भी उनके पक्ष में गया|
ओवर 20 : 118/9
12 रन
119.1
W
19.2
019.3
119.4
419.5
619.6
द. शर्मा
53 (36)
र. गायकवाड
1 (2)
स. सजाना
1-0-12-1
19.6
6
सजीवन सजाना To दीप्ति शर्मा
छक्का! इसी के साथ दीप्ति शर्मा का अर्ध शतक यहाँ पर पूरा हो गया| ये बल्लेबाज़ अकेले ही अपनी टीम के लिए लड़ती हुई नज़र आई लेकिन टीम को जीत की रेखा के पार नहीं ले जा सकी| इस बार लेंथ गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल किया और छह रनों के साथ अपना पचास पूरा किया| इसी के साथ मुंबई की टीम ने 42 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया है|
19.5
4
सजीवन सजाना To दीप्ति शर्मा
चौका! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला| गैप मिला, गेंद सीमा रेखा के बाहर गई और मिला चार रन यहाँ पर|
19.4
1
सजीवन सजाना To राजेशवरी गायकवाड
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की तरफ खेला| एक रन मिल गया|
19.3
0
सजीवन सजाना To राजेशवरी गायकवाड
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला| फील्डर को भेद नहीं पाई| कोई रन नहीं हुआ|
19.2
W
सजीवन सजाना To साइमा ठाकोर OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट सायका इशाक बोल्ड सजीवन सजाना| एक और विकेट का पतन यहाँ पर हो गया| सजीवन सजाना के हाथ लगी विकेट| इस बार विकेट लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की तरफ मोड़ा था| हवा में गई थी गेंद| फील्डर वहां पर तैनात थी जिन्होंने एक आसान सा कैच पकड़ लिया| यूपी की टीम पूरी तरह से इस रन चेज़ में अपनी लय खो बैठी है| 107/9 यूपी|
19.1
1
सजीवन सजाना To दीप्ति शर्मा
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप किया और एक रन मिल गया|
साइमा ठाकोर नई बल्लेबाज़ हैं...
ओवर 19 : 106/8
3 रन
118.1
018.2
018.3
118.4
118.5
W
18.6
उ. छेत्री
8 (10)
द. शर्मा
42 (33)
स. इशाक
4-0-27-3
18.6
W
सायका इशाक To उमा छेत्री OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट सजीवन सजाना बोल्ड सायका इशाक| एक और विकेट का पतन| सायका इशाक के नाम तीसरी सफलता दर्ज हो गई| उमा छेत्री ने 8 रन बनाए| अब 6 गेंदों पर 55 रनों की दरकार है| विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर ठीक तरह से नहीं चढ़ी गेंद और फील्डर की गोद में एक आसान सा कैच चला गया| 106/8 यूपी|
18.5
1
सायका इशाक To दीप्ति शर्मा
एक और सिंगल इस ओवर में मिल जाएगा| इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
18.4
1
सायका इशाक To उमा छेत्री
विकेट लाइन की गेंद पर लेग साइड की तरफ हीव शॉट खेला| डीप में फील्डर तैनात थी इस वजह से एक रन हासिल हो गया|
18.3
0
सायका इशाक To उमा छेत्री
एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
18.2
0
सायका इशाक To उमा छेत्री
इस बार क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठी| कोई रन नहीं हुआ|
18.1
1
सायका इशाक To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! सीधे बल्ले से इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया| गेंदबाज़ ने इसपर हाथ लगाया था लेकिन बॉल उनसे काफी दूर रह गई थी|
ओवर 18 : 103/7
14 रन
1 WD
17.1
417.1
017.2
117.3
117.4
617.5
117.6
द. शर्मा
40 (31)
उ. छेत्री
7 (6)
ए. कर
2-0-23-0
17.6
1
एमेलिया कर To दीप्ति शर्मा
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेला| एक रन मिल गया|
17.5
6
एमेलिया कर To दीप्ति शर्मा
छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी|
17.4
1
एमेलिया कर To उमा छेत्री
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की तरफ खेला| एक रन मिल गया|
17.3
1
एमेलिया कर To दीप्ति शर्मा
छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया मिड विकेट की तरफ और सिंगल लिया|
17.2
0
एमेलिया कर To दीप्ति शर्मा
क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठी| कोई रन नहीं हुआ|
17.1
4
एमेलिया कर To दीप्ति शर्मा
चौका! फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप किया स्क्वायर लेग की तरफ और गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
17.1
wd
एमेलिया कर To दीप्ति शर्मा
वाइड! लेग स्टंप के बाहर की गेंद को अंपायर वाइड करार दिया|
ओवर 17 : 89/7
5 रन
016.1
016.2
016.3
416.4
116.5
016.6
उ. छेत्री
6 (5)
द. शर्मा
28 (26)
अ. कौर
1-0-5-0
16.6
0
अमनजोत कौर To उमा छेत्री
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.5
1
अमनजोत कौर To दीप्ति शर्मा
गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|