तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात विमेंस टी20 लीग के चौथे मैच के साथ जो बैंगलोर और मुंबई के बीच ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्रेस हैरिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने काफी आज़ादी के साथ बल्लेबाज़ी की और शॉट लगाने को देखने लगी| आगे हैरिस ने कहा कि हमारे भाग्य ने भी आज हमारा साथ दिया और हमने मैच जीत लिया| जाते-जाते ग्रेस हैरिस ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने बेहतर प्रदर्शन किया|
मुकाबला जीतकर बात करने आई यूपी टीम की कप्तान एलिसा हीली ने बताया कि मैच जीतने का पूरा श्रेय निचले क्रम के बल्लेबाजों को जाता है| आगे एलिसा ने हैरिस के बारे में कहा कि उनके पास बड़े शॉट लगाने की क्षमता है और उन्होंने ये साबित भी कर दिया| जाते-जाते एलिसा हीली ने बताया कि हमने शुरुआत में काफी विकेट गंवा दिए थे लेकिन जिस तरह से हैरिस और सोफी ने बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत दिलाया वो काबिले तारीफ है|
मैच गंवाकर बात करने आई गुजरात टीम की कप्तान स्नेह राणा ने बताया कि मैं हार से निराशा हूँ लेकिन अपनी खिलाडियों पर मुझे गर्व है कि उन्होंने पूरी जान लगाकर खेला| आगे राणा जी ने कहा कि किम गार्थ ने अपनी अंतिम ओवर में काफी बाउंड्री दी जिसके कारण यूपी की टीम ने मुकाबले में वापसी कर लिया| जाते-जाते स्नेह राणा ने बताया कि ड्यू के कारण काफी मुश्किलें हो रही थी गेंदबाज़ी और फील्डिंग में| हमने दूसरी पारी में गेंदबाज़ी की जिसके कारण ड्यू का सामना हमें करना पड़ा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ उनका पूरा साथ देते हुए दीप्ति शर्मा (11) ने सिंगल डबल बनाया और ज़्यादा किरण को स्ट्राइक देने लगी| दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की| तभी गुजरात की कप्तान ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और किम गार्थ के हाथों में बॉल थमाई और उन्होंने ख़तरनाक दिख रही किरण का शिकार करते हुए अपनी टीम को मैच में वापसी करवाया और अंतिम के ओवरों में लगातार विकेट लेकर अपना फाईफार भी पूरा कर लिया| हालाँकि उसके बाद मैदान पर आई ग्रेस हैरिस (59) ने हार नहीं मानी और लगातार बड़े-बड़े शॉट लगाती रही| एक समय जब यूपी की टीम को करीब 3 ओवरों में 50 से ज़्यादा रनों की दरकार थी तक हैरिस ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया और छक्के चौके लगते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और अपनी टीम को 1 गेंद पहले ही जीत के पार पहुँचा दिया|
विमेंस टी20 लीग का तीसरा मुकाबला रहा शानदार!! 170 रनों को चेज़ करते हुए यूपी की टीम ने जीता अपना पहला मुकाबला!!! कमाल की बल्लेबाज़ी ग्रेस हैरिस की!! किम गार्थ के फाईफ़ार पर भारी पड़ी हैरिस की नाबाद अर्धशतकीय पारी!!! 170 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई यूपी की टीम ने शुरुआत में अपनी कप्तान एलिसा हीली (7) के विकेट को गंवा दिया| जिसके बाद बल्लेबाज़ी पूरी तरह से डगमगाने लगी और एक-एक करके विकेट्स गिरने लगे| तभी मैदान पर आई किरण नवगिरे (53) ने शुरू में संभलकर खेलते हुए पहले स्कोर बोर्ड को चलाया तो बाद में मौका मिलते ही बड़े शॉट लगाने लगी| ऐसा ही करते हुए उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया|
ओवर 19.5 : 175/7
24 रन
619.1
1 WD
19.2
219.2
419.3
1 WD
19.4
419.4
619.5
ग. हैरिस
59 (26)
स. एकलेसटोन
22 (12)
ऐ. सदरलैंड
3.5-0-41-1
19.5
6
ऐनाबेल सदरलैंड To ग्रेस हैरिस
छक्का!!! इसी के साथ एक रोमांचक मुकाबले में यूपी ने गुजरात को 3 विकटों से करारी शिकस्त दे दी है!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई स्टैंड्स में छह रनों के लिए| इसी के साथ पूरी यूपी की टीम ने मनाया जीत का जश्न|
19.4
4
ऐनाबेल सदरलैंड To ग्रेस हैरिस
चौका!!! स्कोर बराबर होता हुआ!!! इसी के साथ ग्रेस हैरिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| मिसफील्ड एक्स्ट्रा कवर की ओर फील्डर ने किया और मुकाबले को भी लगभग अपने हाथ से गंवा दिया है!! आगे डाली गई गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर ने वहां पर मिसफील्ड कर दिया| गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| यूपी की टीम को अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 1 रन चाहिए|
ओहो!!! बल्लेबाज़ ने लिया वाइड का रिव्यु...
19.4
wd
ऐनाबेल सदरलैंड To ग्रेस हैरिस
वाइड!! यूपी टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| अम्पायर ने डॉट बॉल करार दिया| इसी बीच बल्लेबाज़ ने वाइड का रिव्यु लिया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद लाइन के बाहर थी और उसे वाइड करार दे दिया| अब जीत के लिए यूपी को 3 गेंदों पर 5 रन चाहिए|
19.3
4
ऐनाबेल सदरलैंड To ग्रेस हैरिस
चौका!!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी यहाँ पर हैरिस के द्वारा देखने को मिल रही है!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| यूपी को जीत के लिए 3 गेंदों पर 6 रनों की दरकार होगी|
19.2
2
ऐनाबेल सदरलैंड To ग्रेस हैरिस
लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| फील्डर ने डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर दो रन ले लिया|
वाइड दिया गया अम्पायर के द्वारा और गजरात की टीम ने लिया है रिव्यु...
19.2
wd
ऐनाबेल सदरलैंड To ग्रेस हैरिस
वाइड!!! गुजरात की टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने वाइड करार दिया| इसी बीच गुजरात की कप्तान ने आकर रिव्यु लिया लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि ये वाइड ही थी|
19.1
6
ऐनाबेल सदरलैंड To ग्रेस हैरिस
छक्का!!! पॉवर फुल शॉट यहाँ पर हैरिस के बल्ले से लगाया गया!! मैच काफी मज़ेदार होता हुआ!!! अब 5 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| अगली गेंद पर क्या होगा?
ओवर 19 : 151/7
14 रन
218.1
218.2
618.3
218.4
118.5
118.6
ग. हैरिस
37 (21)
स. एकलेसटोन
22 (12)
ए. गार्डनर
4-0-34-0
18.6
1
एश्ले गार्डनर To ग्रेस हैरिस
सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| यूपी को जीत के लिए 6 गेंदों पर 19 रनों की दरकार है|
18.5
1
एश्ले गार्डनर To सोफी एकलेसटोन
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| यूपी को जीत के लिए अब 7 बॉल पर 20 रन चाहिए|
18.4
2
एश्ले गार्डनर To सोफी एकलेसटोन
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
18.3
6
एश्ले गार्डनर To सोफी एकलेसटोन
छक्का!!! सोफी के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!! अब 9 गेंदों पर 23 रनों की दरकार होगी!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
18.2
2
एश्ले गार्डनर To सोफी एकलेसटोन
दो रनों के लिए सामने की तरफ गेंद को ड्राइव किया गया|
18.1
2
एश्ले गार्डनर To सोफी एकलेसटोन
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए दो रन हासिल किये|
ओवर 18 : 137/7
20 रन
417.1
117.2
417.3
417.4
417.5
2 NB
17.6
117.6
स. एकलेसटोन
9 (7)
ग. हैरिस
36 (20)
क. गार्थ
4-0-36-5
17.6
1
किम गार्थ To सोफी एकलेसटोन
फ्री हिट गेंद का ज़्यादा फ़ायदा नहीं उठा सकी यहाँ पर सोफी| धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.6
nb
किम गार्थ To ग्रेस हैरिस
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! हाई फुल टॉस गेंद डाली गई जिसे अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया लेकिन फील्डर ने बाउंड्री लाइन पर कैच किया| इसी बीच एक रन बल्लेबाजों ने भागकर ले लिया|
17.5
4
किम गार्थ To ग्रेस हैरिस
चौका!!! पहले ताकत तो इस बार नज़ाकर का इस्तेमाल करती हुई हैरिस ने जड़ दिया हैट्रिक बाउंड्री!!! जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़े|
17.4
4
किम गार्थ To ग्रेस हैरिस
चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री हैरिस के बल्ले से आती हुई!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर करारा शॉट लगाया| गेंदबाज़ के हाथों में लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
17.3
4
किम गार्थ To ग्रेस हैरिस
चौका!!! मुकाबले में अभी भी जान बाकि है!!! हैरिस यहाँ पर ख़तरनाक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रही हैं!! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|
17.2
1
किम गार्थ To सोफी एकलेसटोन
शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
17.1
4
किम गार्थ To सोफी एकलेसटोन
चौका!!! सोफी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
ओवर 17 : 117/7
10 रन
116.1
016.2
116.3
116.4
116.5
616.6
ग. हैरिस
23 (16)
स. एकलेसटोन
3 (4)
त. कंवर
4-0-29-0
16.6
6
तनुजा कंवर To ग्रेस हैरिस
छक्का!!! ग्रेस हैरिस के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! इसी तरह के शॉट चाहिए यूपी की टीम को यहाँ पर!!! फुलटॉस डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर करारा शॉट लगाया| बीच बाले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|