Advertisement
Advertisement

यूपी वॉरियर्स vs गुजरात जायंट्स, मैच 8 Match Summary

उत्तरप्रदेश vs गुजरात, 2024 - टी-20 Summary

यूपी वॉरियर्स vs गुजरात जायंट्स स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
मैच 8, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू , Mar 01, 2024
यूपी वॉरियर्स यूपी वॉरियर्स
143/4 (15.4)
गुजरात जायंट्स गुजरात जायंट्स
142/5 (20.0)
यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    ग्रेस हैरिस
    60(33)&0/21(3)
गुजरात 142/5
Bat टॉप बैट्समैन
फोएबे लिचफील्ड
फोएबे लिचफील्ड
35 (26)
  • 4x4s
  • 1x6s
  • 134.61SR
एश्ले गार्डनर
एश्ले गार्डनर
30 (17)
  • 4x4s
  • 1x6s
  • 176.47SR
Bowl टॉप बॉलर्स
उत्तरप्रदेश 143/4
Bat टॉप बैट्समैन
ग्रेस हैरिस
ग्रेस हैरिस
60 (33)
  • 9x4s
  • 2x6s
  • 181.81SR
एलिसा हीली
एलिसा हीली
33 (21)
  • 7x4s
  • 0x6s
  • 157.14SR
Bowl टॉप बॉलर्स
Advertisement
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात बैंगलोर और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
ग्रेस हैरिस को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया| साथ ही साथ उन्हें ऑरेंज कैप भी थमाई गई है फिलहाल के लिए| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश नज़र आई| अपनी बल्लेबाज़ी पर उन्होंने बताया कि मैं जब उतरी तो थोड़ा सा नर्वस थी लेकिन जैसे-जैसे मेरे बल्ले पर गेंद आती चली गई मुझे आत्मविश्वास मिलता चला गया| मैं गेंदबाजी के दौरान भी सटीक लाइन और लेंथ पर बॉल करने को देखती हूँ| हाँ आज मुझे विकेट्स नहीं मिली लेकिन अगले मुकाबले में मैं विकेट हासिल करना चाहूंगी| दीप्ति के साथ बल्लेबाजी पर कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और सोच समझकर बल्लेबाज़ी करना जानती हैं|
विनिंग कप्तान एलिसा हीली ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| सभी ने अपना काम बखूबी निभाया है| ग्रेस हैरिस पर कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और मध्यक्रम में टीम को उनसे हमेशा एक अच्छी पारी की उम्मीद रहती है| हम अब अपने अगले मुकाबले पर ध्यान देंगे जो बैंगलोर के खिलाफ उन्हीं के घर में होगा|
मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आई गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने बताया कि हमने बल्लेबाज़ी में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं किया जिसके लिए हम जाने जाते हैं| हाँ लिचफील्ड और गार्डनर के बीच अच्छी साझेदारी हुई जिसके बाद हम एक ठीक ठाक टोटल तक ही पहुँच पाए| रन चेज़ के दौरान हमनें चीज़ों को टाईट करने की कोशिश की लेकिन उनके बल्लेबाजों ने हमें गेम में आने का अधिक मौका नहीं दिया| हमारे पास टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं और हमें उनपर भरोसा दिखाना होगा और आगे की तरफ बढ़ना होगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस रन चेज़ में 42 रनों की साझेदारी के बाद टीम ने अपना पहला विकेट गंवाया था जिसके बाद मध्यक्रम थोड़ा सा गड़बड़ाया था लेकिन दीप्ति और हैरिस की जोड़ी ने उसे सम्भाला और जीत की रेखा के पार ले गई| वहीँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन उनमें से कोई भी उस स्टार्ट को एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई| वहीँ इस रन चेज़ में यूपी द्वारा सोची समझी बल्लेबाज़ी की गई जिसकी वजह से ये रन चेज़ 26 गेंद पहले सफल हो गई| अब देखना ये है कि इस हार के बाद गुजरात की टीम अपने आगे आने वाले मुकाबलों में आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन कर पाती है या नहीं|
इस दौरान कप्तान हीली ने 33 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि उनके अलावा ग्रेस हैरिस ने 60 रन बनाते हुए टीम को जीत की रेखा के पार ले जाने का जिम्माँ अपने कंधो पर लिया| वहीँ उनका साथ दीप्ति शर्मा (17) ने दिया| दोनों के बीच हुई 53 रनों की साझेदारी ने यूपी की टीम को उनकी दूसरी जीत का स्वाद चखा दिया| वहीँ गुजरात के लिए इस मुकाबले में कुछ भी सही नहीं रहा| ना ही बल्लेबाज़ अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाए और ना ही गेंदबाज़ टीम के बनाए हुए टोटल को डिफेंड कर पाई|
यूपी की टीम ने गुजरात को दी 6 विकटों से मात| तीन में से तीन मुकाबला गंवा दिया है गुजरात की टीम ने यहाँ पर| वहीँ इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ यूपी ने ली होगी राहत की सांस| यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिलकुल सही साबित हुआ| उनकी टीम ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात जैसी बेहतरीन बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को 142 रनों पर रोका और फिर रन चेज़ करते हुए शानदार अंदाज़ में उसे पूरा भी किया|
ओवर 15.4 : 143/4
6 रन
  • 015.1
  • 115.2
  • 415.3
  • 115.4
ग. हैरिस
60 (33)
द. शर्मा
17 (14)
स. राणा
2.4-0-17-0
15.4
1
स्नेह राणा To ग्रेस हैरिस
सिंगल के साथ हैरिस ने अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया| 6 विकटों की एक बड़ी जीत यूपी के हाथ लगी| इस बार मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया और जीत का जश्न मनाने लगी|
15.3
4
स्नेह राणा To ग्रेस हैरिस
चौका! स्कोर बराबर हो गया यहाँ पर| जीत से अब महज़ 1 रन दूर यूपी| एक अच्छा कट शॉट खेला गया यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की है|
15.2
1
स्नेह राणा To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
15.1
0
स्नेह राणा To दीप्ति शर्मा
डॉट बॉल!! इस बार दीप्ति को थर्ड मैन की दिशा से गैप नहीं मिल पाया| क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठी|
ओवर 15 : 137/4
16 रन
  • 414.1
  • 114.2
  • 414.3
  • 114.4
  • 414.5
  • 214.6
ग. हैरिस
55 (31)
द. शर्मा
16 (12)
म. सिंह
4-1-39-1
14.6
2
मेघना सिंह To ग्रेस हैरिस
दुग्गी!! जीत से अब महज़ 6 रन दूर है यूपी की टीम| इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से दो रन का मौका बन गया|
14.5
4
मेघना सिंह To ग्रेस हैरिस
चौका! इसी के साथ ग्रेस हैरिस का अर्ध शतक भी यहाँ पर पूरा हो गया| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत की रेखा के पास ले आई हैं| इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की है और अपना पचास पूरा किया|
14.4
1
मेघना सिंह To दीप्ति शर्मा
सिंगल यहाँ पर हासिल होता हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
14.3
4
मेघना सिंह To दीप्ति शर्मा
चौका! एक और बाउंड्री थर्ड मैन की दिशा से दीप्ति ने हासिल कर ली है| इस बार हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
14.2
1
मेघना सिंह To ग्रेस हैरिस
सिंगल!! बेहतरीन फील्डिंग शॉर्ट कवर्स पर इस बार फील्डर द्वारा| अपने दाएं ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
14.1
4
मेघना सिंह To ग्रेस हैरिस
हैट्रिक चौका टीम के लिए यहाँ पर आता हुआ! लाजवाब ऑफ़ ड्राइव शॉट! बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| फील्डर उसे रोकने गई लेकिन असफल रही|
ओवर 14 : 121/4
17 रन
  • 613.1
  • 113.2
  • 113.3
  • 113.4
  • 413.5
  • 413.6
द. शर्मा
11 (10)
ग. हैरिस
44 (27)
ए. गार्डनर
3-0-30-0
13.6
4
एश्ले गार्डनर To दीप्ति शर्मा
चौका! बैक टू बैक बाउंड्री| लक्ष्य से अब 22 रन दूर है यूपी| कमाल की चतुराई भरी बल्लेबाज़ी यहाँ पर दीप्ति के द्वारा देखने को मिल रही है| शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर चाहकर भी इस गेंद को नहीं रोक पाई|
13.5
4
एश्ले गार्डनर To दीप्ति शर्मा
चौका!  जीत से अब 26 रन दूर है यूपी की टीम शानदार प्लेसमेंट देखने को मिला है यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोर लिया|
13.4
1
एश्ले गार्डनर To ग्रेस हैरिस
एक और सिंगल यहाँ पर हासिल हो जाएगा| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप से एक रन बटोर लिया|
13.3
1
एश्ले गार्डनर To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
13.2
1
एश्ले गार्डनर To ग्रेस हैरिस
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया|
13.1
6
एश्ले गार्डनर To ग्रेस हैरिस
छक्का! कडक शॉट के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! जीत के काफी पास आती हुई यूपी की टीम| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हो गई|
ओवर 13 : 104/4
6 रन
  • 112.1
  • 012.2
  • 412.3
  • 012.4
  • 112.5
  • 012.6
द. शर्मा
2 (7)
ग. हैरिस
36 (24)
त. कंवर
3-0-23-2
12.6
0
तनुजा कंवर To दीप्ति शर्मा
बल्लेबाज़ ने स्वीप किया गेंद को लेग साइड की तरफ लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाई| रन नहीं हुआ|
12.5
1
तनुजा कंवर To ग्रेस हैरिस
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.4
0
तनुजा कंवर To ग्रेस हैरिस
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ खेला| फील्डर के पास गई गेंद| रन नहीं हुआ|
12.3
4
तनुजा कंवर To ग्रेस हैरिस
चौका! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की|
12.2
0
तनुजा कंवर To ग्रेस हैरिस
इस बार गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया| रन नहीं हुआ|
12.1
1
तनुजा कंवर To दीप्ति शर्मा
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए कीपर को बीट करती हुई फाइन लेग की तरफ गई| सिंगल का मौका बन गया|
15 OV
16 रन
म. सिंह to ग. हैरिस द. शर्मा
  • 414.1
  • 114.2
  • 414.3
  • 114.4
  • 414.5
  • 214.6
14 OV
17 रन
ए. गार्डनर to ग. हैरिस द. शर्मा
  • 613.1
  • 113.2
  • 113.3
  • 113.4
  • 413.5
  • 413.6
13 OV
6 रन
त. कंवर to द. शर्मा ग. हैरिस
  • 112.1
  • 012.2
  • 412.3
  • 012.4
  • 112.5
  • 012.6
12 OV
8 रन
स. राणा to ग. हैरिस द. शर्मा
  • 111.1
  • 1 LB 11.2
  • 411.3
  • 111.4
  • 011.5
  • 111.6
11 OV
0 रन
म. सिंह to श. सेहरावत द. शर्मा
  • 010.1
  • 010.2
  • 010.3
  • W 10.4
  • 010.5
  • 010.6
10 OV
4 रन
स. राणा to ग. हैरिस श. सेहरावत
  • 09.1
  • 19.2
  • 19.3
  • 09.4
  • 19.5
  • 19.6
9 OV
8 रन
त. कंवर to च. अटापट्टु श. सेहरावत
  • 48.1
  • 08.2
  • 08.3
  • 48.4
  • W 8.5
  • 08.6
8 OV
5 रन
ए. गार्डनर to च. अटापट्टु ग. हैरिस
  • 47.1
  • 07.2
  • 17.3
  • 07.4
  • 07.5
  • 07.6
7 OV
14 रन
म. कश्यप to ग. हैरिस
  • 06.1
  • 46.2
  • 46.3
  • 06.4
  • 06.5
  • 66.6
6 OV
13 रन
क. ब्राइस to ए. हीली ग. हैरिस
  • 45.1
  • W 5.2
  • 45.3
  • 05.4
  • 45.5
  • 15.6
5 OV
9 रन
त. कंवर to ए. हीली क. नवगिरे च. अटापट्टु
  • 14.1
  • 44.2
  • W 4.3
  • 04.4
  • 44.5
  • 04.6
4 OV
8 रन
ए. गार्डनर to क. नवगिरे ए. हीली
  • 13.1
  • 03.2
  • 03.3
  • 43.4
  • 13.5
  • 23.6
3 OV
16 रन
म. सिंह to ए. हीली
  • 02.1
  • 42.2
  • 02.3
  • 42.4
  • 42.5
  • 42.6
2 OV
6 रन
क. ब्राइस to क. नवगिरे ए. हीली
  • 01.1
  • 41.2
  • 11.3
  • 01.4
  • 11.5
  • 01.6
1 OV
7 रन
म. सिंह to ए. हीली
  • 00.1
  • 00.2
  • 40.3
  • 1 WD 0.4
  • 20.4
  • 00.5
  • 00.6
मैच की जानकारी
  • स्थान एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
  • मौसम साफ़
  • टॉस यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच ग्रेस हैरिस
  • अंपायर -, -, -
  • रेफ़री -
Advertisement
मैच पोल
वर्म
Advertisement