तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात 24 मार्च को एलिमिनेटर मैच के साथ जो मुंबई और यूपी के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एलिस कैस्पी को उनके हरफन मौला प्रदर्शन के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखाई दी| आगे कहा कि इस जीत से हम काफी खुश हैं और अब फाइनल की तरफ रुख करेंगे| सोफी के खिलाफ खेलने में काफी मज़ा आता है| वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और इसी वजह से वो दुनिया की नम्बर एक गेंदबाज़ हैं| फाइनल में जाने से हम काफी खुश हैं और अब उसे जीतने को देखेंगे|
विनिंग कप्तान मेग लैनिंग ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार प्रदर्शन है हमारे लिए| हाँ हमने फील्डिंग में कुछ ग़लतियाँ की जिसपर हमें ध्यान देना होगा| ऑरेंज कैप भी मेग को दिया गया जिसे हासिल करते हुए वो काफी खुश दिखाई दी| जाते-जाते ये भी कहा कि हमारा बल्लेबाज़ी क्रम काफी शानदार है| सब अच्छे फॉर्म में हैं और बल्लेबाज़ी में गहराई होना ज़रूरी होता है| फाइनल पर कहा कि एक दो दिन हमें आराम मिलेगा लेकिन उस बीच हमें महत्वपूर्ण गेम के लिए तैयारी भी करनी है|
यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हम इस हार से बेहद निराश हैं| आगे कहा कि आज के मैच में हम अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम करने का अवसर भी दे रहे थे। हमने बल्लेबाज़ी में कुछ रन्स यहाँ पर कम बनाए और अगर यही स्कोर 150 के पार होता तो हम इसे जीतने में सफल हो सकते थे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
यूपी की तरफ से एलिसा हेली ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन ताहिला ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को 138 के स्कोर तक पहुंचाया| उसके जवाब में दिल्ली को जिस तरह की शुरुआत चाहिए थी वो कप्तान लैनिंग (39) और शफाली (21) की जोड़ी ने दिलाई| दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े| उसके बाद जल्दी-जल्दी एक दो विकेट गिरे लेकिन फिर कैप (34) और कैप्सी (34) ने मिलकर पारी को संभाला और 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित कर दी| अंत में कैप ने विनिंग शॉट लगाते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया|
क्या कमाल की वापसी इस टीम ने की है इस प्रतियोगिता में यहाँ पर| कप्तान मेग लैनिंग अपनी टीम के इस प्रदर्शन से बेहद ही खुश होंगी| इस पूरी प्रतियोगिता में उनकी बल्लेबाज़ी तो कमाल की रही है लेकिन साथ में गेंदबाजी भी आला दर्जे की हुई और वही कारण है कि आज ये टीम इस स्थान पर काबिज़ है| अब अगर इस मुकाबले पर एक नज़र डालें तो टॉस जीतकर मेग का पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| टीम की गेंदबाजों ने शुरुआत से ही मुकाबले को पकड़कर रखा और ना अधिक रन लुटाये बल्कि समय समय पर विकेट्स भी हासिल करती चली गई|
विमेंस टी20 लीग के 20वें और ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में दिल्ली ने यूपी को 5 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान को फिर से हासिल कर लिया है| इस शानदार जीत के साथ वो अब अंक तालिका में नम्बर-1 के पायदान पर ही समाप्त करेंगी और सीधा फाइनल में प्रवेश कर गई हैं| यानी अब मुंबई और यूपी के बीच में एलिमिनेटर मुकाबला होगा और जो वहां जीतेगा वो दिल्ली से फाइनल मुकाबला खेलेगा|
ओवर 17.5 : 142/5
6 रन
017.1
017.2
W
17.3
217.4
417.5
म. कैप
34 (31)
अ. रेड्डी
0 (0)
द. शर्मा
3.5-0-37-0
17.5
4
दीप्ति शर्मा To मरियेन कैप
चौका! इसी के साथ दिल्ली ने 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया और बेहतर नेट रन रेट के चलते पॉइंट्स टेबल में टॉप पर समाप्त किया और फाइनल में एंट्री मारी| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये| जिसके बाद पूरी दिल्ली टीम के खैमे में ख़ुशी की लहर छा गई|
17.4
2
दीप्ति शर्मा To मरियेन कैप
दो रनों के साथ स्कोर हुआ बराबर| अब जीत से महज़ एक रन दूर दिल्ली| इस बार कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट से 2 रन लिया|
17.3
W
दीप्ति शर्मा To जेस जोनासेन OUT!
आउट!! रन आउट!! जेस को जाना होगा वापिस| खराब ताल मेल के चलते जेस को गंवानी होगी अपनी विकेट| गेंदबाज़ ने बेल्स उड़ाते ही रन आउट की अपील की| अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| ऑफ़ साइड पर गेंद को जेस ने खेला था| कैप रन के लिए भागी लेकिन जेस उसके लिए तैयार नहीं थी| बल्लेबाज़ी एंड पर कैप अंदर आ गई लेकिन गेंदबाजी छोर पर जेस को रन आउट होकर अपना विकेट गंवाना पड़ा|
17.2
0
दीप्ति शर्मा To जेस जोनासेन
टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.1
0
दीप्ति शर्मा To जेस जोनासेन
डॉट गेंद, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सकी|
ओवर 17 : 136/4
6 रन
016.1
W
16.2
016.3
1 B
16.4
016.5
1 WD
16.6
416.6
म. कैप
28 (29)
ज. जोनासेन
0 (2)
स. एकलेसटोन
4-0-25-1
16.6
4
सोफी एकलेसटोन To मरियेन कैप
चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड ऑन फील्डर अंदर था इस वजह से उसके ऊपर से शॉट खेला और कुछ टप्पों बाद गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार चली गई| जीत से 3 रन दूर दिल्ली|
16.6
wd
सोफी एकलेसटोन To मरियेन कैप
वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
16.5
0
सोफी एकलेसटोन To मरियेन कैप
प्ले एंड मिस!! इस बार लेग स्पिन की टर्न ने बल्लेबाज़ को पूरी तरह से छका कर रख दिया|
16.4
b
सोफी एकलेसटोन To जेस जोनासेन
बाई के रूप में आया सिंगल| टर्न ने बल्लेबाज़ और कीपर दोनों को चकमा दे दिया था| फाइन लेग की तरफ गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
16.3
0
सोफी एकलेसटोन To जेस जोनासेन
इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं हुआ|
नई बल्लेबाज़ जेस जोनासेन...
16.2
W
सोफी एकलेसटोन To ऐलिस कैप्सी OUT!
आउट!! स्टंप एलिसा हीली बोल्ड सोफी एकलेसटोन| 60 रनों की शानदार साझेदारी का हुआ अंत| 34 रन बनाकर पवेलियन लौटी कैप्सी| धीमी गति से डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर आगे आकर बड़ा शॉट लगाना चाहा| लेग स्पिन से पूरी तरह से चकमा खा गई और फिर कीपर के पास गई गेंद| जहाँ से कीपर द्वारा बेहतरीन स्टम्पिंग का नमूना पेश किया गया| अपील हुई और स्क्वायर लेग अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| 130/4 दिल्ली, लक्ष्य से अब महज़ 9 रन दूर|
16.1
0
सोफी एकलेसटोन To ऐलिस कैप्सी
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर 16 : 130/3
13 रन
115.1
2 WD
15.2
015.2
615.3
115.4
215.5
115.6
ऐ. कैप्सी
34 (29)
म. कैप
24 (27)
द. शर्मा
3-0-31-0
15.6
1
दीप्ति शर्मा To ऐलिस कैप्सी
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| लक्ष्य से अब 9 रन दूर|
15.5
2
दीप्ति शर्मा To ऐलिस कैप्सी
इस बार लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला| फील्डर ने डाईव लगाकर उसे रोका, दो ही रन मिला|
15.4
1
दीप्ति शर्मा To मरियेन कैप
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
15.3
6
दीप्ति शर्मा To मरियेन कैप
सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का| संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी छह रनों के लिए|
15.2
0
दीप्ति शर्मा To मरियेन कैप
कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
15.2
wd
दीप्ति शर्मा To ऐलिस कैप्सी
वाईड!! साथ में एक रन बाई के रूप में भी आ गया| कीपर के शरीर से टकराने के बाद दूर गई थी गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
15.1
1
दीप्ति शर्मा To मरियेन कैप
सिंगल, इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
ओवर 15 : 117/3
3 रन
014.1
114.2
114.3
014.4
114.5
014.6
ऐ. कैप्सी
31 (27)
म. कैप
16 (23)
अ. सरवानी
2-0-15-0
14.6
0
अंजली सरवानी To ऐलिस कैप्सी
स्विंग एंड मिस!! बड़े शॉट के लिए गई थी लेकिन बल्ले का टो एंड लेकर वहीँ पर रह गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
14.5
1
अंजली सरवानी To मरियेन कैप
एक और बार सिंगल से ही काम चलाना होगा| ऑफ़ साइड पर इसे पंक कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|