तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 21 फरवरी को होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के साथ जो बेंगलुरु और मुंबई के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ऐनाबेल सदरलैंड को उनकी ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करना और जीत हासिल करना मुझे पसंद आया है| आगे सदरलैंड ने कहा कि मेग लैनिंग काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रही थी लेकिन उनके आउट होने के बाद मरियेन कैप ने आकर पारी को संभाला| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम आगे भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
मुकाबला जीतकर बात करने आई दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि मैं जब बल्लेबाज़ी कर रही थी तो यहीं सोच रही थी कि हर ओवर में दो से तीन बाउंड्री लगानी है और एक अच्छी साझेदारी करनी है| आगे लैनिंग ने कहा कि शुरुआत के 6 ओवरों में जिस तरह से यूपी टीम की बल्लेबाजों ने बल्लेबाज़ी की थी उसे देखते हुए मुझे लग रहा था स्कोर 200 रनों के आसपास जाएगा लेकिन हमारी गेंदबाज़ी अच्छी हुई और हम 165 रनों पर यूपी की टीम को रोकने में कामयाब रहे|
मैच गंवाकर बात करने आई यूपी टीम की कप्तान दीप्ति शर्मा ने बताया कि पॉवर प्ले में हमने काफी अच्छा खेल दिखाया था लेकिन लगातार विकटों के गिरने के कारण हम एक बड़ा टोटल खड़ा नहीं कर पाए| आगे दीप्ति ने कहा कि अगर 180 रन बोर्ड पर होता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था| हालाँकि हमने कैच ड्रॉप किये हैं अगर हम उन कैच को पकड़ लेते तो मैच जीत सकते थे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अच्छा खेल दिखाया लेकिन अभी फील्डिंग में बेहतर करने की ज़रुरत है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हालाँकि फिर मैदान पर आई मरियेन कैप (29) ने पिच को देखते हुए रन बनाया और टीम को जीत की ओर बढ़ाने लगी जबकि ऐनाबेल सदरलैंड (41) ने मिल रहे मौको पर बड़े-बड़े शॉट लगाने लगी| ऐसे में अंतिम ओवर में 11 रनों की ज़रुरत थी तब दो बैक टू बैक बाउंड्री सदरलैंड ने लगाकर अपनी टीम को जीत के करीब कर दिया और फिर समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए सिंगल के साथ मैच को अपने नाम कर लिया| इसी बीच यूपी के लिए सोफी एकलेसटोन, ग्रेस हैरिस और दीप्ती शर्मा के हाथ 1-1 विकेट लगी| इसी बीच यूपी टीम की खिलाड़ियों ने काफी सारे कैच ड्रॉप किया जिसके कारण दीप्ति की सेना ने मुकाबले को अपने हाथ से गंवा दिया|
जिसके कुछ ही देर बाद जेमिमा रॉड्रिग्स शून्य पर सोफी एकलेसटोन को अपना विकेट दे बैठी| ऐसे में फिर दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग (69) ने एक तरफ से शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना जारी रखा और मिल रहे मौको पर बाउंड्री लगाने लगी| हालाँकि ऐसा करते हुए लैनिंग अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| वहीं उनका पूरा साथ सदरलैंड ने दिया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| तभी मेग लैनिंग ने एक ख़राब शॉट खेला और अपना विकेट गंवा बैठी|
दिल्ली की टीम ने हासिल की इस सीज़न में अपनी दूसरी जीत!! जी हाँ कप्तान ने खेली कप्तानी पारी यहाँ पर!! मेग लैनिंग के द्वारा खेली गई 69 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली ने यूपी की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! 167 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई मेग लैनिंग की सेना ने शुरुआत शानदार अंदाज़ में किया| ऐसे में दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई| तभी गेंदबाज़ी करने आई यूपी टीम की कप्तान दीप्ति शर्मा ने ख़तरनाक दिख रही शफाली वर्मा (26) को पवेलियन का रास्ता दिखाया|
ओवर 19.5 : 167/3
11 रन
119.1
419.2
419.3
119.4
119.5
म. कैप
29 (17)
ऐ. सदरलैंड
41 (35)
त. मैकग्राथ
2.5-0-26-0
19.5
1
ताहिला मैकग्राथ To मरियेन कैप
सिंगल!! इसी के साथ दिल्ली ने यूपी की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! इसी बीच रन आउट का मौका बन गया था लेकिन यूपी की टीम ने हुई चुक!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर शॉट खेला और रन लेने भागी| ऐसे में फील्डर ने गेंद को पकड़कर गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया लेकिन ताहिला मैकग्राथ थ्रो को पकड़ नहीं पाई और बल्लेबाज़ ने डाईव लगाकर खुद को क्रीज़ में पहुँचाया| इसी के साथ दिल्ली की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.4
1
ताहिला मैकग्राथ To ऐनाबेल सदरलैंड
सिंगल!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर आसानी से एक रन लिया| 2 गेंद पर अब 1 रन चाहिए|
19.3
4
ताहिला मैकग्राथ To ऐनाबेल सदरलैंड
चौका!! एक बार फिर से फील्डर से हुई मिसफील्ड यहाँ पर!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर ने वहां पर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर सीमा रेखा की तरफ गई चार रनों के लिए| अब 3 गेंदों पर 2 रन चाहिए|
19.2
4
ताहिला मैकग्राथ To ऐनाबेल सदरलैंड
चौका!! मिसफील्ड कर बैठी फील्डर वहां पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| ऐसे में दो फील्डर वहां पर गेंद को पकड़ने गई लेकिन बॉल उनके हाथ में लगकर सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| 4 गेंदों पर अब 6 रन चाहिए|
19.1
1
ताहिला मैकग्राथ To मरियेन कैप
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| 5 गेंदों पर 10 रन चाहिए|
ओवर 19 : 156/3
11 रन
418.1
218.2
118.3
218.4
118.5
118.6
म. कैप
27 (15)
ऐ. सदरलैंड
32 (32)
द. शर्मा
4-0-27-1
18.6
1
दीप्ति शर्मा To मरियेन कैप
कैच ड्रॉप!! मरियेन कैप को मिला जीवनदान!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेला| हवा में गई गेंद और फील्डर ने वहां पर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर ज़मीन पर गिर गई| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया| अब 6 गेंद पर 11 रन चाहिए|
18.5
1
दीप्ति शर्मा To ऐनाबेल सदरलैंड
सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
18.4
2
दीप्ति शर्मा To ऐनाबेल सदरलैंड
दुग्गी!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में शॉट खेला| फील्डर वहां पर आई लेकिन बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
18.3
1
दीप्ति शर्मा To मरियेन कैप
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.2
2
दीप्ति शर्मा To मरियेन कैप
दुग्गी!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल किया| 10 गेंदों पर 16 रन चाहिए|
18.1
4
दीप्ति शर्मा To मरियेन कैप
चौका! इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया| 11 गेंदों पर 18 रनों की दरकार|
ओवर 18 : 145/3
10 रन
117.1
417.2
417.3
017.4
117.5
017.6
ऐ. सदरलैंड
29 (30)
म. कैप
19 (11)
स. एकलेसटोन
4-0-31-1
17.6
0
सोफी एकलेसटोन To ऐनाबेल सदरलैंड
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया| 12 गेंदों पर अब 22 रनों की दरकार है|
17.5
1
सोफी एकलेसटोन To मरियेन कैप
सिंगल!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
17.4
0
सोफी एकलेसटोन To मरियेन कैप
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं मिल पाया|
17.3
4
सोफी एकलेसटोन To मरियेन कैप
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री मरियेन कैप के बल्ले से आती हुई!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| फील्डर गेंद को पकड़ने भागी लेकिन गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
17.2
4
सोफी एकलेसटोन To मरियेन कैप
चौका!! मरियेन कैप के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन फील्डर के ऊपर से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
17.1
1
सोफी एकलेसटोन To ऐनाबेल सदरलैंड
आगे आकार गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और एक रन निकाला|
ओवर 17 : 135/3
7 रन
216.1
016.2
116.3
116.4
116.5
216.6
म. कैप
10 (7)
ऐ. सदरलैंड
28 (28)
ग. हैरिस
2-0-11-1
16.6
2
ग्रेस हैरिस To मरियेन कैप
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश करते हुए तेज़ी से 2 रन पूराकिया| दिल्ली को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है|
16.5
1
ग्रेस हैरिस To ऐनाबेल सदरलैंड
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
16.4
1
ग्रेस हैरिस To मरियेन कैप
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
16.3
1
ग्रेस हैरिस To ऐनाबेल सदरलैंड
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.2
0
ग्रेस हैरिस To ऐनाबेल सदरलैंड
अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|