तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंत अपने खाते में डाला| अभी के लिए बस इतना ही आपसे अब कल होगी मुलाकात सुपर मंगलवार के डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे दिल्ली और कोलकाता के बीच शारजाह के मैदान पर होगा| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे पंजाब और मुंबई के बीच अबू धाबी के ग्राउंड पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जेसन रॉय को दिया गया| जिसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि मैंने हैदराबाद की ओर से पहला मैच खेलते हुए अपना बेहतर खेल दिखाया| जब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था तो मुझे साहा का साथ मिला जिसके कारण मुझपर ज़्यादा प्रेसर नहीं पड़ा| जाते जाते ये भी कहा कि अब आगे आने वाले मुकाबले में पूरी कोशिश करूँगा कि इस तरह का प्रदर्शन दिखा सकूं|
विनिंग कप्तान केन विलियमसन ने मुकाबले के बाद बात करते हुए कहा कि खुश हूँ कि पॉइंट्स टेबल में दो अंक हासिल किये और एक लम्बे समय से चल रहे हार के सूखे तो तोड़ पाए| आगे बताया कि आज पूरी टीम ने मिलकर अपना बेस्ट दिया, पहले गेंदबाजी में सबने अपना सर्वश्रेष्ट आगे लाया तो उसके बाद बल्लेबाज़ी में जिस तरह से जेसन रॉय ने अपनी प्रतिभा दिखाई वो काबिले तारीफ है| आगे केन ने ये भी बताया कि हमें बतौर यूनिट खेलने की ज़रुरत है| आगे कहा कि संजू ने भी कमाल की बल्लेबाज़ी की| रॉय पर आगे ये कहा कि वो जिस टीम के साथ जुड़ जाए उसमें एनर्जी आ जाती है और उनका रहना टीम के लिए काफी अच्छी बात होती है| अगला मुकाबला कुछ दिन बाद है और हमें उसके लिए कुछ ऐडजस्टमेंट करना होगा|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि 164 रनों का स्कोर जीत के लिए काफी था लेकिन हमने 20 रन कम बनाया अगर वो हमारे पास होता तो शायद नतीजा हमारे हक में होता|| शुरुआती ओवर में तो हमने काफी रोक लगाने की कोशिश किया था लेकिन जिस तरह से रॉय और साहा ने बल्लेबाज़ी किया उसे स्कोर बोर्ड काफ़ी तेज़ी से आगे की ओर चला गया| जाते-जाते संजू ने कहा कि अब हमारी नज़र आने वाले मुकाबले के ऊपर होगी जहाँ हम अपना बेहतर प्रदर्शन देने की भरपूर कोशिश करेंगे|
इस दौरान राजस्थान के लिए दो बाएँ हाथ के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और मुकाबले को अंत में थोड़ा टफ कर दिया| सकरिया और फ़िज़ ने रन गति को बांधे रखा और 1-1 विकेट अपने खाते में डाले| इनके अलावा महिपाल लोमरोर को भी एक विकेट हाथ लगी| हैदराबाद तो प्ले ऑफ्स से काफी दूर था लेकिन राजस्थान के लिए अभी भी भी एक आउट साइड चांस था लेकिन इस मुकाबले को गंवाकर उन्होंने कहीं ना कहीं गंवा दिया है|
पिछले कुछ मुकाबलों में हैदराबाद के लोअर मिडिल ऑर्डर से वैसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला लेकिन आज इस टीम ने सबकुछ ठीक किया और नतीजा अपने पक्ष में किया| 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस टीम ने 57 रनों की एक बेहतरीन शुरुआत दी| साहा जल्दी पवेलियन लौट गए लेकिन हैदराबाद के लिए अपना पहला मैच खेल रहे रॉय ने 60 रनों की बेहतरीन पारी करते हुए इस रन चेज़ को हल्का कर दिया| इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने समझदारी के साथ खेलते हुए मुकाबले को अपनी टीम के हक में किया|
7 विकटों से हैदराबाद की एक शानदार जीत!!! केन विलियमसन यू ब्यूटी!!! 2 अंकों के साथ हैदराबाद ने आखिरकार अपने जीत के सूखे को तोडा और काफी लम्बे समय बाद जीत का स्वाद चखा| राजस्थान को मिली एक और हार| दोनों ही टीमों के लिए ऊपर जाने का मौका कुछ ख़ास तो नहीं था लेकिन इनके बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले ने हमें क्रिकेट का एक लुत्फ़ ज़रूर दिया| पहले अच्छी गेंदबाजी हैदराबाद द्वारा और फिर उसके बाद रन चेज़ में जेसन रॉय की एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी ने इस मुकाबले का सार लिख दिया|
18.3
4
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To केन विलियमसन
चौका!!! इसी के साथ हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंत अपने खाते में डाला| साथ ही केन विलियमसन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, गैप में गई बॉल मिला चार रन|
18.2
4
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To केन विलियमसन
चौका!!! कप्तान ने खेली कप्तानी पारी| हैदराबाद अब जीत से मात्र 2 रन दूर| फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, गैप में गई बॉल मिला चार रन|
18.1
0
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To केन विलियमसन
आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|
ओवर 18 : 159/3
16 रन
617.1
117.2
117.3
1 WD
17.4
117.4
417.5
1 WD
17.6
117.6
क. विलियमसन
43 (38)
अ. शर्मा
21 (16)
च. सकरिया
4-0-32-1
17.6
1
चेतन सकरिया To केन विलियमसन
ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए सिंगल लिया| हैदराबाद को जीत के लिए 12 गेंदों पर 6 रन चाहिए|
17.6
wd
चेतन सकरिया To केन विलियमसन
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
17.5
4
चेतन सकरिया To केन विलियमसन
चौका! एक और बार केन की क्लास देखने को मिली हमें यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए बॉल को स्क्वायर लेग पर फ्लिक कर दिया और गैप हासिल करते हुए चौका बटोरा, 13 गेंद 8 रनों की दरकार|
17.4
1
चेतन सकरिया To अभिषेक शर्मा
पैरों पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में घुमाया, एक ही रन से संतुष्ट हुए| 14 गेंद 12 रन की दरकार|
17.4
wd
चेतन सकरिया To अभिषेक शर्मा
वाइड!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
17.3
1
चेतन सकरिया To केन विलियमसन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने गेंद उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिला ओवर थ्रो के रूप में यहाँ पर|
17.2
1
चेतन सकरिया To अभिषेक शर्मा
पॉइंट फील्डर से हुई मिस्फील्ड!! सिंगल का मौका बन गया| 16 गेंदों पर 15 रनों की दरकार|
17.1
6
चेतन सकरिया To अभिषेक शर्मा
छक्का! सही समय पर अभिशेक ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जमा दिए| अब यहाँ से मुकाबला बल्लेबाज़ी टीम के लिए हल्का होता हुआ नज़र आएगा| लेंथ बॉल को मिड विकेट की तरफ हीव करते हुए छह रन हासिल किया|
ओवर 17 : 143/3
4 रन
016.1
016.2
116.3
1 WD
16.4
016.4
116.5
116.6
अ. शर्मा
13 (13)
क. विलियमसन
37 (35)
म. रहमान
3-0-18-1
16.6
1
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To अभिषेक शर्मा
नॉट आउट!!! बाल बाल बचे केन विलियमसन यहाँ पर| फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया| जिसके बाद दूसरा रन लेने को केन आगे की ओर आये लेकिन अभिषेक ने माना किया| फील्डर ने गेंद कीपर की ओर थ्रो किया| संजू ने गेंद को स्टंप पर लगकर रन आउट की अपील किया| लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा, रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स पर लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
16.5
1
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To केन विलियमसन
आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
16.4
0
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To केन विलियमसन
कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
16.4
wd
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To केन विलियमसन
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
16.3
1
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To अभिषेक शर्मा
फुलटॉस गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
16.2
0
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To अभिषेक शर्मा
आगे डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला, रन नहीं मिला|
16.1
0
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To अभिषेक शर्मा
कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
ओवर 16 : 139/3
8 रन
115.1
015.2
015.3
115.4
215.5
2 WD
15.6
215.6
क. विलियमसन
36 (33)
अ. शर्मा
11 (9)
च. सकरिया
3-0-16-1
15.6
2
चेतन सकरिया To केन विलियमसन
दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर फ्लिक करते हुए दो रन हासिल किये| 24 गेंदों पर 26 रनों की दरकार|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!!! 16 ओवर के बाद 139/3 हैदराबाद, जीत के लिए 24 गेंदों पर 26 रन चाहिए|
15.6
wd
चेतन सकरिया To अभिषेक शर्मा
वाइड!! साथ में एक अतिरिक्त रन भी आया| लेग स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद| बल्लेबाज़ बीट हुए| कीपर से हुई चूक, एक अतिरिक्त रन मिला|
15.5
2
चेतन सकरिया To अभिषेक शर्मा
पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और हासिल किया|
15.4
1
चेतन सकरिया To केन विलियमसन
क़दमों का इस्तेमाल!! कवर्स की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|