तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 07.30 बजे एम चिन्नास्वामी में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रेंट बोल्ट को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि मैंने टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया है| आगे बोल्ट ने कहा कि मैंने अपनी गेंदबाज़ी में लाइन और लेंथ को सही रखा और बल्लेबाज़ जो कि दवाब में थे उन्होंने गलती की| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में यॉर्कर लाइन की गेंद डालना पसंद करता हूँ|
मुकाबला जीतकर बात करने आये मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| आगे कहा कि चार लगातार जीत हासिल करने के बाद काफी अच्छा लग रहा है| जिस तरह से आज हमने प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है| गेंदबाजी से दीपक और बोल्ट ने शुरुआत की तो अंत में स्काई और रोहित ने जीत को हमारे हक में डाला| विग्नेश को ओवर देने पर कहा कि मैंने उन्हें इस वजह से लगाया था क्योंकि वो सैंटनर पर बड़े शॉट का जोखिम नहीं लगा रहे थे और युवा गेंदबाज को देखकर उसपर बड़ा शॉट लगाते और फंस सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया|
मैच गंवाकर बात करने आए सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि हमने शुरुआत में ही विकटों को गंवाना शुरू कर दिया था जिसके कारण हम बैक फुट पर चले गए| आगे कमिंस ने कहा कि हेनरिक क्लासेन ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन हम एक फाइटिंग टोटल तक पहुँच नहीं सके| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हमें बैठकर बात करनी होगी कि हम कैसे गलतियों को सुधाकर बेहतर खेल दिखा सकते हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
144 रनों के इस रन चेज में मुंबई को दूसरे ओवर में ही रायन रिकेल्टन (11) के रूप में पहला झटका लगा| वहां से रोहित शर्मा (70) और विल जैक्स (22) ने मिलकर पारी को सम्भाला और 64 रनों की अर्ध शतकीय साझेदारी करते हुए रन चेज में टीम को ड्राइविंग सीट पर ला दिया| इस बीच पैट कमिंस और उनके गेंदबाजों ने इस जोड़ी के खिलाफ़ अपना हर पैतरा चला लिया लेकिन वो असफल रहे| 10वें ओवर में आकर जीशान अंसारी ने जैक्स का विकेट लेकर टीम को वापसी करानी चाही लेकिन उसके बाद टीम के खाते में इतने रन्स नहीं बचे थे कि वो एमआई पर दबाव डाल सके| जीत के लिए जब 14 रन चाहिए था तब रोहित का विकेट गिरा जरूर लेकिन तब भी 30 से ऊपर गेंद बची हुई थी इस वजह से बाक़ी के बल्लेबाजों पर कोई दबाव नहीं आया और फिर स्काई ने अपने अंदाज में गेम को फिनिश कर दिया|
यहाँ से सबकुछ हेनरिक क्लासेन (71) के ऊपर निर्भर कर रहा था कि टीम किस टोटल तक जा पाएगी| वहीँ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आये अभिनव मनोहर (43) ने क्लासेन का पूरा साथ दिया और संभलकर खेलते हुए 99 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 134 तक लेकर आये| इससे पहले पॉवर प्ले के दौरान मुंबई पलटन के गेंदबाजों ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा था| वहीँ जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने डेथ ओवरों में भी शानदार काम किया और खतरनाक बल्लेबाजी लाइन अप को महज 143 रनों पर रोक दिया| रोहित शर्मा के शानदार फॉर्म को देखते हुए ये टोटल एमआई के लिए मुश्किल भरा नहीं था और हिटमैन ने अपनी बल्लेबाजी से उसे साबित भी किया|
हैदराबाद के इस मैदान पर टॉस जीतकर एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या का पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| जिस तरह की आज मुंबई ने गेंदबाजी दिखाई है उसे देखकर ये कहना बिलकुल ग़लत नहीं होगा कि आज के इस मुकाबले में उनके गेंदबाजों ने गेंद से उम्मीद अनुसार प्रदर्शन किया| कप्तान हार्दिक ने टॉस पर बात करते हुए कहा था कि हम उन्हें कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे और गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया खासकर पॉवर प्ले के दौरान| पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब हुई| महज 35 रनों पर टीम ने अपने पांच बल्लेबाजों को गँवा दिया था|
जीत का चौका लगाकर विनिंग ट्रैक पर वापिस आ गई है मुंबई की गाड़ी| क्या शानदार कम बैक इस टीम ने किया है, जितनी तारीफ की जाए वो कम होगी| रिवेंज वीक का ये मुकाबला मुंबई इंडियंस के हाथों में ही गया| इस सीजन इनके बीच दो मुकाबले हुए और दोनों में ही एमआई ने एसआरएच को मात दे दी है| आज का ये मुकाबला मुंबई ने 7 विकेट से जीत लिया है| साथ ही साथ दो महत्वपूर्ण अंक लेकर अब इस टीम ने कुल 10 पॉइंट्स अपने खाते में डाल लिया है और अंक तालिका में ऊपर की तरफ चढ़ते हुए अपने आपको तीसरे पायदान पर ला दिया है|
15.4
4
जीशान अंसारी To सूर्यकुमार यादव
चौका!! इसी के साथ स्काई ने लगाया विनिंग शॉट!! हालाँकि कैच ड्रॉप कर बैठे फील्डर!! ऐसे में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेंथ में छोटी डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट लगाया| तभी वहां मौजूद फील्डर नीतीश कुमार रेड्डी ने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन शायद उन्हें रौशनी की वजह से अंतिम समय पर गेंद दिखाई नहीं दी जिसके कारण बॉल उनकी उँगलियों में लगकर निकल गई सीमा रेखा की ओर चार रनों के लिए| इसी दौरान मुंबई की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
15.3
0
जीशान अंसारी To सूर्यकुमार यादव
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
15.2
4
जीशान अंसारी To सूर्यकुमार यादव
चौका!! स्काई के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर| मुंबई को अब जीत के लिए बस 2 रनों की ज़रुरत है|
15.1
1
जीशान अंसारी To तिलक वर्मा
सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल लगाकर एक रन लिया|
ओवर 15 : 137/3
16 रन
114.1
1 WD
14.2
614.2
114.3
W
14.4
114.5
614.6
स. यादव
32 (16)
त. वर्मा
1 (1)
ई. मलिंगा
3-0-33-1
14.6
6
ईशान मलिंगा To सूर्यकुमार यादव
छक्का!! स्काई का ट्रेडमार्क शॉट!! जीत से अब महज 7 रन दूर मुंबई| शानदार शॉट स्काई ने लगाया और गेंद को दूसरे टियर में भेज दिया है| फ्लिक किया फुल गेंद को फाइन लेग की ओर स्टैंड में छह रनों के लिए|
14.5
1
ईशान मलिंगा To तिलक वर्मा
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
अगले बल्लेबाज़ तिलक वर्मा हैं...
14.4
W
ईशान मलिंगा To रोहित शर्मा OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ रोहित शर्मा की 70 रनों की अर्धशतकीय पारी का हुआ अंत!! ईशान मलिंगा के हाथ लगी पहली विकेट| पैड्स लाइन पर डाली गई तेज़ गति की फुल गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां मौजूद फील्डर अभिषेक शर्मा के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 130/3 मुंबई इंडियंस|
14.3
1
ईशान मलिंगा To सूर्यकुमार यादव
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर एक रन लिया|
14.2
6
ईशान मलिंगा To सूर्यकुमार यादव
छक्का!! स्काई के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर बॉल स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 15 रनों की दरकार है|
14.2
wd
ईशान मलिंगा To सूर्यकुमार यादव
वाइड!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| ऐसे में फील्ड अम्पायर ने वाइड दे दिया|
14.1
1
ईशान मलिंगा To रोहित शर्मा
सिंगल!! पैड्स लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 14 : 121/2
15 रन
413.1
113.2
113.3
413.4
413.5
113.6
र. शर्मा
69 (44)
स. यादव
19 (13)
ह. पटेल
3-0-21-0
13.6
1
हर्षल पटेल To रोहित शर्मा
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल बटोर लिया है|
13.5
4
हर्षल पटेल To रोहित शर्मा
चौका!!! ऐसा लगा कि ये शॉट स्काई ने खेला है लेकिन ये तो हिटमैन की कलाकारी थी| अपना घुटना टिकाया और ऑफ़ स्टम्प के बाहर की हार्ड लेंथ गेंद को शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया है|
13.4
4
हर्षल पटेल To रोहित शर्मा
चौका!!! हवा में खेला गया शॉट मिड विकेट की तरफ जहाँ कोई फील्डर नहीं था| क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| हवा में फ्लिक किया और चार रन हासिल किया है|
13.3
1
हर्षल पटेल To सूर्यकुमार यादव
सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| स्काई ने इसपर थर्ड मैन की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
13.2
1
हर्षल पटेल To रोहित शर्मा
इस बार लेग साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा है|
13.1
4
हर्षल पटेल To रोहित शर्मा
चौका!!! झन्नाटेदार शॉट| ये गेंद पॉइंट फील्डर को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|
ओवर 13 : 106/2
6 रन
412.1
012.2
212.3
012.4
012.5
012.6
स. यादव
18 (12)
र. शर्मा
55 (39)
ई. मलिंगा
2-0-17-0
12.6
0
ईशान मलिंगा To सूर्यकुमार यादव
एक और डॉट गेंद!! अच्छी गेंदबाजी ईशान के द्वारा की गई| स्लोवर बाउंसर गेंद डाली| स्काई ने उसपर पॉइंट की दिशा में खेला शॉट जिसे फील्ड कर लिया गया| 106/2 मुंबई|
12.5
0
ईशान मलिंगा To सूर्यकुमार यादव
इस बार पैड्स की गेंद को फ्लिक करने गए| बीट हुए| पैड्स को लगकर कीपर के पास गई गेंद| रन का कोई मौका नहीं बन सका|
12.4
0
ईशान मलिंगा To सूर्यकुमार यादव
डॉट बॉल!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| गति परिवर्तन से चकमा खाए|