तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के दौरान जो इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच रात 08.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्करम ने बताया कि मैं जीत से ख़ुश हूँ लेकिन बल्लेबाज़ी हमारी बेहतर नहीं हो सकी लेकिन गेंदबाजों ने अपना काम बेहतर तरह से किया है| आगे मार्करम ने कहा कि हमें अपने अगले दो और मुकाबलों को एक ही मैदान पर खेलना है तो मैं परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रहा हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि एनरिक नॉर्टजे एक शानदार गेंदबाज़ हैं और हम उनके प्रदर्शन से ख़ुश हैं|
श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने बात करते हुए कहा कि अगर हम यहाँ पर कुछ और रन्स लगाते तो शायद नतीजा हमारे पक्ष में आ सकता था| हमारी गेंदबाजी अधिक मज़बूत है जिसे हम मुश्किल समय में आगे रखना चाहते थे| हमने समझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी नहीं की इस वजह से हम फाइटिंग टोटल तक नहीं पहुँच पाए| हमारे बल्लेबाज़ 160-170 के लिए गए जबकि ये 120 के आस-पास वाली विकेट थी| अभी हमारे पास तीन और मुकाबले बचे हैं जहाँ हम अच्छा करने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एनरिक नॉर्टजे को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने अपनी गेंदबाज़ी में कड़ी मेहनत की है और मैं अपने प्रदर्शन से काफी ख़ुश हूँ| आगे नॉर्टजे ने कहा कि पिछले कुछ मुकाबलों से मैं बेहतर महसूस कर रहा हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी गेंदबाज़ी को और भी बेहतर करने की लगातार कोशिश कर रहा हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
कसी हुई लाइन लेंथ के चलते इस रन चेज़ में बल्लेबाज़ी आसान नहीं था| सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक (20) ने एक छोर से एंकर इनिंग्स खेली और दूसरे छोर से रीज़ा हेंड्रिक्स और कप्तान मार्करम (12) का विकेट गिरा| इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (13) ने समय लेकर खेला और क्विंटन का साथ देते हुए टीम की गाड़ी को आगे बढ़ाने लगे लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने ये इतना आसान नहीं हो रहा था| हाँ इस दौरान इन दोनों के ही विकेट का पतन हुआ जिसके बाद मैन इन फॉर्म हेनरिक क्लासेन (19) ने किलर मिलर के साथ क्रीज़ पर रहकर गेम को 22 गेंद पहले फिनिश किया| वहीँ पहले गेंदबाजी करते हुए एनरिक नॉर्टजे ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 7 रन देकर 4 विकेट हासिल की और श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी| मेरी मानें तो अगर श्रीलंका का स्कोर 120 के आस-पास होता तो वो इस मुकाबले को अपने पक्ष में करने में ज़रूर सफल हो पाती|
विकेट नई थी जिसपर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया गया| हाँ, विकेट से गेंदबाजों को काफी मदद मिली जिसकी वजह से कोई भी बल्लेबाज़ इस विकेट पर टिक नहीं पाया| कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए और फिर एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी 16 रनों की पारी में दो छक्के लगाते हुए टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया लेकिन गेंदबाजी लगतार अच्छी हुई और श्रीलंकाई टीम 77 रनों पर सिमट गई| 78 रनों के इस छोटे टोटल को हासिल करने अफ्रीकी टीम जब उतरी तो लगा कि वो इसे जल्दी हासिल कर लेगी लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भी विकेट से मिली मदद का पूरा फायदा उठाया|
दक्षिण अफ्रीका ने अपने टी20 वर्ल्ड कप के सफ़र की शुरुआत जीत के साथ की है| आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम ने श्रीलंका को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है| काफी लम्बा चला ये लो स्कोरिंग मुकाबला जहाँ गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले रही| टॉस जीतकर आज श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला इस नई पिच पर बिलकुल ग़लत साबित हो गया| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने महज़ 77 रन ही बनाए जो उनके टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे छोटा स्कोर रहा|
16.2
4
वानिंदु हसरंगा To डेविड मिलर
चौका!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! आगे आकर स्पिन गेंद को डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ पॉवर के साथ खेला| इसी बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| इसी के साथ पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
16.1
1
वानिंदु हसरंगा To हेनरिक क्लासेन
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर एक रन लिया|
ओवर 16 : 75/4
3 रन
015.1
115.2
115.3
015.4
115.5
015.6
ड. मिलर
2 (5)
ह. क्लासेन
18 (21)
म. थीक्षाना
1-0-3-0
15.6
0
महीश थीक्षाना To डेविड मिलर
नॉट आउट!! श्रीलंका टीम का रिव्यु हुआ असफल!! एलबीडबल्यू की अपील हुई थी, अम्पायर ने नाकारा!! लेग स्टंप्स पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| इसी बीच गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद श्रीलंका टीम की कप्तान ने रिव्यु लिया| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि पिचिंग आउट साइड लेग थी बॉल| इसी वजह से थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया|
15.5
1
महीश थीक्षाना To हेनरिक क्लासेन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
15.4
0
महीश थीक्षाना To हेनरिक क्लासेन
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
15.3
1
महीश थीक्षाना To डेविड मिलर
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|
15.2
1
महीश थीक्षाना To हेनरिक क्लासेन
ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
15.1
0
महीश थीक्षाना To हेनरिक क्लासेन
ऑफ साइड की तरफ गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 15 : 72/4
11 रन
014.1
014.2
614.3
414.4
114.5
014.6
ड. मिलर
1 (3)
ह. क्लासेन
16 (17)
व. हसरंगा
3-0-17-2
14.6
0
वानिंदु हसरंगा To डेविड मिलर
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! अफ्रीका टीम को अब जीत के लिए 6 रनों की दरकार है| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|
14.5
1
वानिंदु हसरंगा To हेनरिक क्लासेन
सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|
14.4
4
वानिंदु हसरंगा To हेनरिक क्लासेन
चौका!! एक और बेहतरीन शॉट हेनरिक क्लासेन के बल्ले से आता हुआ!! इस बार गेंदबाज़ के ऊपर से शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
14.3
6
वानिंदु हसरंगा To हेनरिक क्लासेन
छक्का!!! एक दम आगे डाल बैठे गेंद| इस बल्लेबाज़ को अगर ये बॉल डालियेगा तो बचना मुश्किल होगा| सामने की तरफ शॉट खेला और काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए| जीत अब ज्यादा दूर नहीं है|
14.2
0
वानिंदु हसरंगा To हेनरिक क्लासेन
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
14.1
0
वानिंदु हसरंगा To हेनरिक क्लासेन
ऑफ़ स्टम्प के बाहर टर्न हुई गेंद पर लेट कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|
ओवर 14 : 61/4
3 रन
013.1
013.2
013.3
113.4
113.5
113.6
ह. क्लासेन
5 (12)
ड. मिलर
1 (2)
म. पथिराना
3-0-12-0
13.6
1
मथीशा पथिराना To हेनरिक क्लासेन
बढ़िया यॉर्कर के साथ पथिराना के एक शानदार ओवर की हुई समाप्ति| सही समय पर क्लासेन ने गेंद को ब्लॉक किया| लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| लक्ष्य से अब 17 रन दूर|
13.5
1
मथीशा पथिराना To डेविड मिलर
सिंगल!! लेग स्टम्प लाइन पर जड़ में डाली गई गेंद| फ्लिक किया उसे मिड विकेट की तरफ| फील्डर ने चेज़ करते हुए गेंद को रोका जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ|
13.4
1
मथीशा पथिराना To हेनरिक क्लासेन
सिंगल, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|
13.3
0
मथीशा पथिराना To हेनरिक क्लासेन
एक और डॉट गेंद यहाँ पर आई है| स्क्वायर ड्राइव शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| मिस फील्ड हुई और रन चाहते थे क्लासेन लेकिन मिलर ने मना कर दिया|
13.2
0
मथीशा पथिराना To हेनरिक क्लासेन
एक और डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन का मौका नहीं बन पाया|
13.1
0
मथीशा पथिराना To हेनरिक क्लासेन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
ओवर 13 : 58/4
1 रन
012.1
012.2
112.3
012.4
W
12.5
012.6
ड. मिलर
0 (1)
ह. क्लासेन
3 (7)
व. हसरंगा
2-0-6-2
12.6
0
वानिंदु हसरंगा To डेविड मिलर
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|