तो क्रिकेट फैन्स आज के इस दूसरे मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात दिन के तीसरे मुकाबले के दौरान जो न्यू जीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच रात 08.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने बताया कि पिछले दो मुकाबलों के बाद ये जीत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है| आगे हसरंगा ने कहा कि हम सभी ने कल रात का मैच देखा था और ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी बेहतर नज़र आ रही थी और हम यहाँ पर 160 से अधिक रनों का स्कोर बनाने की देख रहे थे| जिस तरह की हमारी गेंदबाज़ी है उसके मुताबिक ये स्कोर बेहतर था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि पिछले दो मुकाबलों में हमने शुरुआती छह ओवरों में 3 से 4 विकटों को गंवा दिया था लेकिन आज हमने संभलकर खेला और विकेट नहीं गंवाया|
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बात करते हुए कहा कि इस हार से हम काफी निराश हैं| ये विकेट इस वर्ल्ड कप में इस्तेमाल की जा रही बाकी विकटों से काफी अच्छी थी| यहाँ ग़लती की गुंजाइश बेहद कम थी| हम अपने प्लान के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर पाए| उन्होंने बल्लेबाज़ी में अच्छा काम किया| आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में हमारे पास कुछ ऐसे मौके आये जहाँ हम जीत सकते थे लेकिन हमने बल्लेबाज़ी में निराश किया है| इस रन चेज़ में हमे अंतिम के ओवरों तक अच्छे बल्लेबाज़ चाहिए थे लेकिन ऐसा हो ना सका| जाते-जाते कह गए कि हम अगली बार और बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार चरिथ असलंका को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने बल्लेबाज़ी के दौरान काफी इंजॉय किया लेकिन मुझे लगता है कि बल्लेबाज़ी में मुझे और सुधार लाने की ज़रुरत है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि शुरुआती दो मुकाबलों में हमने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया जिससे मैं निराश भी हूँ लेकिन एक टीम के तौर पर हमने इस प्रतियोगिता का पूरा आनंद लिया है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने कुसल मेंडिस (46), धनजंय डी सिल्वा (34), असलंका (46) और कप्तान हसरंगा की 20 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 201 रनों का आंकड़ा छुआ था| ये टोटल इस साल के टी20 वर्ल्ड का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था| ऑस्ट्रेलिया ने भी इतना ही रन इंग्लैंड के खिलाफ बोर्ड पर लगाया था| जवाब में नुवान तुषारा की शानदार गेंदबाजी की वजह से एडवर्ड्स एंड कम्पनी इस लक्ष्य के आस पास भी नहीं जा सकी| नुवान के नाम 3 सफलता दर्ज हुई जबकि पथिराना और हसरंगा ने 2-2 और शानाका और थीक्षाना ने 1-1 विकेट अपने नाम करते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाई|
कमाल का प्रदर्शन गेंदबाजी में श्रीलंकाई टीम ने किया और नीदरलैंड के सामने 201 के स्कोर को डिफेंड कर लिया| टॉस जीतकर नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का गेंदबाजी करने का फैसला ग़लत साबित हो गया| ना ही आज टीम की गेंदबाजी अच्छी रही बल्कि रन चेज़ में बल्लेबाजों ने भी निराश किया है| कप्तान स्कॉट (31) को छोड़ दें तो बस माइकल लेविट ने 31 रनों की पारी खेली| उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज़ 15 रनों के आंकड़े तक को पार नहीं कर पाया|
श्रीलंका विजयी!! जी हां दोस्तों, लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 83 रनों से दी है मात| इस जीत के साथ हसरंगा एंड कम्पनी ने टी20 वर्ल्ड कप से अपनी विदाई ली है| वहीँ दूसरी तरफ नीदरलैंड की टीम के लिए इस सफ़र की निराशाजनक समाप्ति हुई है| आज लगा कि श्रीलंका टीम इस प्रतियोगिता में उतरी है| पहले बढ़िया बल्लेबाज़ी और बाद में शानदार गेंदबाजी करते हुए एडवर्ड्स एंड कम्पनी को चारो खाने चित कर दिया|
16.4
W
नुवान तुषारा To पॉल वैन मीकेरेन OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! इसी के साथ नीदरलैंड का रिव्यु हुआ असफल!! नुवान तुषारा के हाथ लगी तीसरी विकेट!! श्रीलंका ने नीदरलैंड टीम को 83 रनों से शिकस्त दे दी है| फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हुआ और बॉल पैड्स को जा लगी| ऐसे में एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| तभी बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
16.3
1
नुवान तुषारा To विवियन किंगमा
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
16.2
W
नुवान तुषारा To स्कॉट एडवर्ड्स OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की 31 रनों की पारी यहाँ पर हुई समाप्त!! नुवान तुषारा के हाथ लगी दूसरी विकेट| शॉर्टपिच डाली गई धीमी गति की गेंद को परख नहीं सके और पुल शॉट हवा में खेल बैठे| मिस टाइम हुआ और बॉल सीधा मिड विकेट पर खड़े फील्डर महीश थीक्षाना के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 117/9 नीदरलैंड|
16.1
4
नुवान तुषारा To स्कॉट एडवर्ड्स
चौका!! कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 16 : 113/8
11 रन
015.1
1 WD
15.2
115.2
115.3
115.4
615.5
115.6
स. एडवर्ड्स
27 (22)
वैन मीकेरेन
3 (7)
म. थीक्षाना
3-0-25-1
15.6
1
महीश थीक्षाना To स्कॉट एडवर्ड्स
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
15.5
6
महीश थीक्षाना To स्कॉट एडवर्ड्स
सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
15.4
1
महीश थीक्षाना To पॉल वैन मीकेरेन
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
15.3
1
महीश थीक्षाना To स्कॉट एडवर्ड्स
इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन डाले|
15.2
1
महीश थीक्षाना To पॉल वैन मीकेरेन
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
15.2
wd
महीश थीक्षाना To पॉल वैन मीकेरेन
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
15.1
0
महीश थीक्षाना To पॉल वैन मीकेरेन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई गेंद कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं हुआ|
ओवर 15 : 102/8
3 रन
W
14.1
1 LB
14.2
114.3
014.4
014.5
114.6
वैन मीकेरेन
1 (4)
स. एडवर्ड्स
19 (19)
म. पथिराना
3-0-12-2
14.6
1
मथीशा पथिराना To पॉल वैन मीकेरेन
ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर एक रन लिया|
14.5
0
मथीशा पथिराना To पॉल वैन मीकेरेन
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
14.4
0
मथीशा पथिराना To पॉल वैन मीकेरेन
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
14.3
1
मथीशा पथिराना To स्कॉट एडवर्ड्स
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
14.2
lb
मथीशा पथिराना To पॉल वैन मीकेरेन
लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
14.1
W
मथीशा पथिराना To आर्यन दत्त OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! मथीशा पथिराना के नाम दूसरी सफलता दर्ज हुई| आर्यन दत्त 10 रन बनाकर वापिस लौटे| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद| बल्लेबाज़ इसपर रूम बनाकर शॉट लगाने गए और गति से चकमा खाए| बल्ले को मिस करते हुए सीधा स्टम्प्स से जा टकराई ये गेंद और बूम| बल्लेबाज़ अपना बल्ला जबतक गेंद की लाइन में लाते तब तक काम तमाम हो चुका था| 99/8 नीदरलैंड|
ओवर 14 : 99/7
9 रन
113.1
213.2
013.3
113.4
413.5
113.6
आ. दत्त
10 (7)
स. एडवर्ड्स
18 (18)
व. हसरंगा
4-0-25-2
13.6
1
वानिंदु हसरंगा To आर्यन दत्त
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 36 गेंदों पर 103 रनों की दरकार है|
13.5
4
वानिंदु हसरंगा To आर्यन दत्त
चौका!!! गुगली गेंद को बढ़िया ढंग से पढ़ लिया| लेग साइड पर स्वीप शॉट खेला| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
13.4
1
वानिंदु हसरंगा To स्कॉट एडवर्ड्स
सिंगल!! इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
13.3
0
वानिंदु हसरंगा To स्कॉट एडवर्ड्स
डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
13.2
2
वानिंदु हसरंगा To स्कॉट एडवर्ड्स
दुग्गी!! फ्लाईटेड डाली गई गेंद| लेग साइड पर पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और दो रन बटोरा|