तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ पहले मैच में नामीबिया ने नीदरलैंड्स को 6 विकटों हराकर 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| तो दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रनों से शिकस्त देते हुए वर्ल्ड कप टी20 लीग के सुपर 12 में अपनी जगह बना लिया| आज के लिए बस इतना ही कल फिर आपसे होगी मुलाकात डबल हेडर के मुकाबले के साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे पापुआ न्यू गिनी और बांग्लादेश के बीच में खेला जाना है| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे ओमान और स्कॉटलैंड के बीच होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैच गंवाने के बाद बात करने आये आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने बताया कि हमने शुरुआत में अपने बल्लेबाजों को गँवा दिया जिसके कारण इस बड़े स्कोर को चेज़ करने में पीछे रह गए| पॉवर प्ले में हमारे बल्लेबाजों को रन बनना था जोकि हम कर नहीं सके| गेंदबाज़ी की बात करते हुए एंड्रयू बालबर्नी ने बोला कि शुरू में तो 3 विकटों को हमने हासिल कर लिया था लेकिन श्रीलंका की टीम ने चौथे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी किया और बोर्ड पर बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया| जाते-जाते एंड्रयू बालबर्नी ने कहा कि अब हमारी कोशिश होगी कि अपनी टीम को और बेहतर बनाकर आगे इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करें|
विनिंग कप्तान दसुन शनाका ने बताया कि हम थोड़े चिंतित थे। शीर्ष क्रम हमारे लिए थोड़ा चिंताजनक रहा है। हमारे पास वर्ल्ड कप के दौरान हसरंगा को ऊपर भेजने के प्लान थे जो आज काम में भी आया। तेज तेज गेंदबाजों का होना बड़ी बात है और वे सटीक भी हैं। जाते जाते ये भी कहा कि इस जीत का श्रेय हमारे सभी कोच को जाता है।
मैन ऑफ़ द मैच वानिंदु हसरंगा को दिया गया और उसके बाद उन्होंने बताया कि जब मैं बल्लेबाजी करने गया, तो मैंने खुद को कुछ समय देने की कोशिश की और फिर एक विचार आया कि सेट होने के बाद कैसे आगे खेलना है। इसके बाद तेजी लाने में सफल रहा। जाते जाते ये भी कहा कि मुझे यह सोचना अच्छा लगता है कि मैं एक बैटिंग ऑलराउंडर हूं।
लेकिन जैसे ही कैम्फर का विकेट गिरा उसके बाद से एक बड़ा कोलैप्स हुआ और पूरी टीम महज़ 101 रनों पर सिमट गई| कप्तान ने एक छोर पर 41 रन बनाए लेकिन पारी काफी धीमी थी और श्रीलंकाई गेंदबाजों द्वारा कसी हुई गेंदबाजी से इनपर बड़ा दबाव आता चला गया| इस दौरान थीक्षाना के खाते में 3, जबकि चमिका और लहिरू ने 2-2 विकेट हासिल किये और चमीरा और हसरंगा के हाथ 1-1 सफलता लगी| अंत में श्रीलंका ने सय्यम के साथ गेंदबाजी करते हुए इस मुकाबले को 70 रनों से जीत लिया|
वैसे इस मुकाबले में तो आयरिश टीम ने शुरुआत तो बढ़िया की थी लेकिन उस मौके का फायदा नहीं उठा पाए| अब बात कर लेते हैं रन चेज़ की तो 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही| महज़ 32 रनों पर इस टीम ने अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए और एक के बाद एक टीम लगातार छोटे-छोटे अंतराल पर अपना विकेट गंवाती चली गई और इस रन चेज़ में जिस साझेदारी की दरकार थी वो यहाँ पर नहीं मिल पाई| फिर ऐसा लगा कि अब यहाँ से बल्लेबाजी टीम अपनी लय गंवा देगी लेकिन तभी बाल्बरनी और कैम्फर के बीच हुई 53 रनों की साझेदारी ने फिर से टीम को जीत की पटरी के पास ला दिया|
दूसरी जीत यहाँ पर श्रीलंका के खाते में जाती हुई| दो महत्वपूर्ण अंक उन्हें मिले और अब इस जीत के साथ सुपर 12 तक का सफ़र उनका लगभग पक्का हो गया है| कमाल का क्रिकेट दिखाया है इस टीम ने आज, पहले महज़ 8 रनों पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवाने के बाद 171 रनों का विशाल स्कोर बनाया और उसके बाद कमाल की गेंदबाजी करते हुए सामने वाली टीम को 70 रनों से बड़ी शिकस्त दे दी| आंकड़ों की मानें तो इस हार के बाद आयरलैंड के लिए आगे का सफ़र काफी मुश्किल हो जाएगा|
ओवर 18.3 : 101/10
1 रन
018.1
118.2
W
18.3
ज. लिटिल
1 (3)
स. सिंह
5 (9)
च. करुणारत्ने
3.3-0-27-2
18.3
W
चामिका करुणारत्ने To जोशुआ लिटिल OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रनों से शिकस्त देते हुए वर्ल्ड कप टी20 लीग के सुपर 12 में अपनी जगह बना लिया| चामिका करुणारत्ने के हाथ लगी दूसरी विकेट| जोशुआ लिटिल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुलटॉस डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ऑफ स्टंप के बाहर जाकर उसे कीपर के ऊपर से स्कूप शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे लेग स्टंप्स को जा लगी| इसी के साथ आयरलैंड का सफ़ल वर्ल्ड कप टी20 में हुआ समाप्त| 101/10 आयरलैंड|
18.2
1
चामिका करुणारत्ने To सिमी सिंह
ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला|
18.1
0
चामिका करुणारत्ने To सिमी सिंह
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को लगकर कीपर के पास गई| रन नहीं आया|
ओवर 18 : 100/9
2 रन
W
17.1
117.2
017.3
017.4
117.5
017.6
ज. लिटिल
1 (2)
स. सिंह
4 (7)
द. चमीरा
3-0-16-1
17.6
0
दुशमंथा चमीरा To जोशुआ लिटिल
कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
17.5
1
दुशमंथा चमीरा To सिमी सिंह
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया जहाँ से एक रन मिला|
17.4
0
दुशमंथा चमीरा To सिमी सिंह
कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला|
17.3
0
दुशमंथा चमीरा To सिमी सिंह
कोई रन नहीं, स्लॉग किया इस बार लेकिन कोई रन नहीं मिलेगा|
17.2
1
दुशमंथा चमीरा To जोशुआ लिटिल
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
17.1
W
दुशमंथा चमीरा To क्रेग यंग OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!! क्रेग यंग 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| दुशमंथा चमीरा के हाथ लगी पहली विकेट| यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ बड़ा शॉट खेलने गए| गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| एक विकेट दूर श्रीलंका अपनी जीत से यहाँ पर| 98/9 आयरलैंड|
ओवर 17 : 98/8
2 रन
116.1
016.2
016.3
016.4
116.5
016.6
स. सिंह
3 (4)
क. यंग
1 (5)
व. हसरंगा
4-0-12-1
16.6
0
वाणिदु हसरंगा To सिमी सिंह
कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
16.5
1
वाणिदु हसरंगा To क्रेग यंग
लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
16.4
0
वाणिदु हसरंगा To क्रेग यंग
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
16.3
0
वाणिदु हसरंगा To क्रेग यंग
ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिला|
एक और बार स्टम्पिंग की अपील हुई है| अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की मदद ली है...
16.2
0
वाणिदु हसरंगा To क्रेग यंग
गुगली थी गेंद, ड्राइव करने गए, अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद, कोई रन नहीं|
16.1
1
वाणिदु हसरंगा To सिमी सिंह
सिंगल!!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर 16 : 96/8
4 रन
W
15.1
115.2
115.3
W
15.4
1 LB
15.5
115.6
स. सिंह
2 (2)
क. यंग
0 (1)
ल. कुमारा
4-0-22-2
15.6
1
लहिरू कुमारा To सिमी सिंह
सिंगल!!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
15.5
lb
लहिरू कुमारा To क्रेग यंग
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन बाई के रूप में आया| कीपर के साथ गेंदबाज़ ने किया अपील, अम्पायर सहमत नहीं|
15.4
W
लहिरू कुमारा To एंड्रयू बालबर्नी OUT!
आउट! कैच आउट!! कॉट अविष्का फर्नांडो बोल्ड लहिरू कुमारा| 41 रनों की बालबर्नी की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| एक शार्प कैच पॉइंट पर पकड़ा गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुलर लेंथ गेंद को स्लाइस किया पॉइंट की तरफ, फील्डर ने बाएँ ओर हाथ बढ़ाया और कैच लपक लिया, 94/8 आयरलैंड|
15.3
1
लहिरू कुमारा To सिमी सिंह
इस बार जड़ में डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला|
15.2
1
लहिरू कुमारा To एंड्रयू बालबर्नी
सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, थर्ड मैन की दिशा में खेला और रन हासिल किया|
15.1
W
लहिरू कुमारा To मार्क अडायर OUT!
आउट!!! रन आउट!!! एक और झटका यहाँ पर आयरलैंड को लगता हुआ| मार्क अडायर की भी पारी हुई समाप्त| आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला और रन लेने के लिए भागे| फील्डर ने गेंद उठाकर सीधे नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद सीधे स्टंप्स ओ जा लगी| जिसके बाद रिप्ले में देखते हुए थर्ड अम्पायर ने आउट करार दिया| 92/7 आयरलैंड|
ओवर 15 : 92/6
3 रन
014.1
W
14.2
114.3
114.4
114.5
014.6
ए. बालबर्नी
40 (37)
म. अडायर
2 (2)
म. थीक्षाना
4-0-17-3
14.6
0
महीश थीक्षाना To एंड्रयू बालबर्नी
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|