तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस श्रृंखला के तीसरे मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर 7 अगस्त को खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने बताया कि इस पिच पर 240 रनों का स्कोर काफी बेहतर था| आगे असलंका ने कहा कि हमारे पास काफी सारे स्पिनर्स का विकल्प मौजूद था जिसका हमने अच्छा इस्तेमाल किया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जेफरी ने आज काफी शानदार गेंदबाज़ी की है जिससे मैं खुश हूँ|
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि हम अपने इस प्रदर्शन से काफी निराश हैं| आगे कहा कि उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला जिसकी वजह से वो जीत के हक़दार हैं| ये भी कहा कि जब आप मुकाबला हारते हैं तो काफी चीज़ सामने आती है| हमने बल्लेबाज़ी में अच्छा काम नहीं किया जिसकी वजह से नतीजा हमारे पक्ष में नहीं गया| जेफरी ने अच्छी गेंदबाजी की और उनको इसका श्रेय मिलना चाहिए| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि जिस तरह से मैं आउट हुआ उससे मैं निराश नहीं हूँ| मैं जोखिम लेकर खेल रहा हूँ जहाँ विकेट गिरने का खतरा बना रहता है| मैं अपनी बल्लेबाज़ी सोच के साथ कोई समझौता नहीं करूँगा और इसी तरह से खेलता जाऊँगा|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जेफरी वैंडरसे को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने अपनी टीम के लिए अच्छा किया जिससे मैं काफी ख़ुश हूँ| आगे उन्होंने कहा कि मैं अपने बल्लेबाजों को भी श्रेय देना चाहता हूँ जिन्होंने बोर्ड पर 240 रन बनाकर दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे विकेट से काफी मदद मिल रही थी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
97/1 से 147/6 हो गई टीम इंडिया और जीत के ट्रैक से पूरी तरह से उतर गई| महज़ 50 रनों पर टीम इंडिया ने अपने छह विकेट गंवाए और कोलैप्स की तरफ बढ़ गई| इस दौरान सभी विकेट जेफरी ने लिए और भारतीय बल्लेबाज़ी लाइन अप की कमर तोड़ दी| हाँ पिच से ज़रूर उन्हें मदद मिल रही थी लेकिन जो लाइन और लेंथ आज उन्होंने पकड़कर रखी वो काबिले तारीफ थी| इस कोलैप्स के बाद टीम ने वापसी की राह पकड़ी| वॉशिंगटन सुंदर (15) ने अक्षर पटेल (44) के साथ मिलकर पारी को सम्भाला और 38 रन जोड़ दिया| यहाँ से ऐसा लगा कि भारत इस मुकाबले में ऊपर आ जायेगा लेकिन फिर कप्तान चरिथ ने खुद को गेंदबाजी में लाया और सुंदर और अक्षर का विकेट लेकर अपनी टीम को मुकाबले में काफी ऊपर ला दिया| इसके बाद भारतीय लोअर ऑर्डर के पास करने के लिए कुछ ख़ास नहीं था और उनके विकेट पतन के बाद श्रीलंका ने इस मुकाबले को 32 रनों से जीत लिया|
जवाब में 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर से शानदार हुई लेकिन मध्य क्रम में सबने निराश किया| कप्तान रोहित शर्मा (64) ने बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवर प्ले में अपने बल्ले से पूरी तरह से डॉमिनेट किया और पहले 10 ओवरों में टीम के स्कोर को बिना विकेट गंवाए 76 रनों तक पहुंचा दिया| यहाँ से ऐसा लगा कि मेहमान टीम मुकाबले को काफी जल्दी समाप्त कर देगी लेकिन जैसे ही रोहित का विकेट गिरा उसके बाद बाक़ी के बल्लेबाज़ इस पिच पर पूरी तरह से जूझते हुए नज़र आये|
हालाँकि आज दोनों ही टीमों की तरफ से बल्लेबाज़ी के दौरान कोलैप्स देखने को मिला लेकिन जिस समय पर इन दोनों को साझेदारी की दरकार थी वो भी मिली| एक तरफ जहाँ भारत का उपरी क्रम बल्लेबाज़ी में रन्स बना पाया और मध्य क्रम में अक्षर पटेल को छोड़ दें तो बाकी के बल्लेबाज़ पूरी तरह से फ्लॉप रहे तो दूसरी तरफ श्रीलंका के मध्य क्रम में सबने रन्स बनाए| वहीँ टीम इंडिया जेफरी वैंडरसे को इस घूमती विकेट पर पढ़ने में पूरी तरह से असफल रही| इस गेंदबाज़ ने एक के बाद एक कई भारतीय दिग्गजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया और पवेलियन का रास्ता दिखाया|
टॉस जीतकर आज श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| इस घूमती विकेट पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेज़बान टीम ने आविश्का फर्नान्डो (40), कुसल मेंडिस (30), दुनिथ वेलालागे (39) और कमिंदु मेंडिस की 40 रनों की बहूमूल्य पारियों की बदौलत बोर्ड पर 240 रन लगाने में कामयाब हो पाई| इनके अलावा असलंका ने 25 और अकिला धनंजय ने बहुमूल्य 15 रनों की पारी खेली जिसकी वजह से मेज़बान टीम इस घूमती पिच पर फाइटिंग टोटल तक जा पाए|
श्रीलंका विजयी!! पहला मुकाबला अगर टाई रहा था तो इस दूसरे मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को दी है मात| 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेज़बान टीम ने अब 1-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है| अब अगर भारत अगला मुकाबला जीत भी जाता है तो ये सीरीज उनके नाम नहीं जायेगी बल्कि बराबरी पर समाप्त होगी लेकिन वो बाद की बात है| फिलहाल तो आज का दिन पूरी तरह से जेफरी वैंडरसे के नाम रहा है|
ओवर 42.2 : 208/10
1 रन
142.1
W
42.2
क. यादव
7 (27)
अ. सिंह
3 (4)
च. असलंका
6.2-2-20-3
42.2
W
चरिथ असलंका To कुलदीप यादव OUT!
आउट!! रन आउट!! इसी के साथ श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से शिकस्त दे दी है!! अर्शदीप सिंह 3 रन बनाकर आउट हो गए!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और इन साइड एज लेकर थाई पैड्स को लगी और स्लिप फील्डर के दाँए ओर से होती हुई आगे निकल गई| तभी बल्लेबाज़ रन लेने भागे लेकिन स्लिप फील्डर ने तेज़ी से भागकर गेंद उठाया और कीपर की तरफ थ्रो किया| जिसके बाद कुसल मेंडिस ने गेंद को पकड़कर स्टंप पर लगाया और बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर ही रह गए| लेग अम्पायर ने आउट का इशारा किया| ऐसे में पूरी श्रीलंका की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
42.1
1
चरिथ असलंका To अर्शदीप सिंह
सिंगल!! टर्न हुई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और एक रन हासिल किया है|
ओवर 42 : 207/9
4 रन
041.1
141.2
141.3
1 WD
41.4
041.4
041.5
1 WD
41.6
041.6
क. यादव
7 (26)
अ. सिंह
2 (3)
ज. वैन्डर्से
10-0-33-6
41.6
0
जेफ़री वैन्डर्से To कुलदीप यादव
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
41.6
wd
जेफ़री वैन्डर्से To कुलदीप यादव
वाइड!!! फिर से टर्न होकर लेग स्टम्प के बाहर निकल गई ये गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव किया| अम्पायर की तरफ से वाइड का इशारा आया है|
41.5
0
जेफ़री वैन्डर्से To कुलदीप यादव
डॉट गेंद!! ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
41.4
0
जेफ़री वैन्डर्से To कुलदीप यादव
डॉट गेंद!! इस बार सीधे बल्ले से फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| रन यहाँ भी नहीं आएगा|
41.4
wd
जेफ़री वैन्डर्से To कुलदीप यादव
वाइड!!! शार्प टर्न! बैक फुट से खेलने गए लेकिन काफी अधिक टर्न हुई और बल्लेबाज़ को चकमा देते हुए कीपर के दस्तानों में गई| वाइड का इशारा अम्पायर का आया है|
41.3
1
जेफ़री वैन्डर्से To अर्शदीप सिंह
जड़ में डाली गई गेंद| इसपर ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
41.2
1
जेफ़री वैन्डर्से To कुलदीप यादव
सिंगल!! विकेट लाइन के बीच की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| डीप से एक रन हासिल किया है|
41.1
0
जेफ़री वैन्डर्से To कुलदीप यादव
प्ले एंड मिस!! आगे से घूमी गेंद और बल्लेबाज़ के डिफेन्स को चकमा दे गई|
ओवर 41 : 203/9
3 रन
140.1
W
40.2
040.3
140.4
040.5
140.6
क. यादव
6 (21)
अ. सिंह
1 (2)
च. असलंका
6-2-19-3
40.6
1
चरिथ असलंका To कुलदीप यादव
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
40.5
0
चरिथ असलंका To कुलदीप यादव
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेलने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई कीपर के दस्तानों में गई, रन नहीं आया|
40.4
1
चरिथ असलंका To अर्शदीप सिंह
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
40.3
0
चरिथ असलंका To अर्शदीप सिंह
डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
40.2
W
चरिथ असलंका To मोहम्मद सिराज OUT!
आउट!! एलबीडब्ल्यू!! भारत ने अपना एक और रिव्यु गंवाया|चरिथ असलंका को मिली तीसरी विकेट| मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर वापिस लौट गए हैं| ऑफ़ स्टम्प लाइन से बाहर टप्पा खाई गेंद और टर्न होकर अंदर की तरफ आई लेकिन थोड़ा नीचे रही| आगे की गेंद को बैक फुट से खेल बैठे| नीचे रही गेंद और बल्ले को बीट करते हुए फ्रंट पैड्स को जाकर लग गई| अपील हुई, अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया जो असफल रहा| 201/9 भारत|
40.1
1
चरिथ असलंका To कुलदीप यादव
सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| इस बार फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, गैप से एक रन मिला|
ओवर 40 : 200/8
1 रन
039.1
039.2
139.3
039.4
039.5
039.6
म. सिराज
4 (17)
क. यादव
4 (18)
ज. वैन्डर्से
9-0-29-6
39.6
0
जेफ़री वैन्डर्से To मोहम्मद सिराज
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा| रन नहीं हुआ|
39.5
0
जेफ़री वैन्डर्से To मोहम्मद सिराज
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
39.4
0
जेफ़री वैन्डर्से To मोहम्मद सिराज
एक और डॉट गेंद!! सिराज इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| आगे से घूम जा रही है बॉल|
39.3
1
जेफ़री वैन्डर्से To कुलदीप यादव
सिंगल!! इस बार रिवर्स स्वीप खेलकर पॉइंट की ओर से एक रन लिया| जोखिम लिया लेकिन बड़ा शॉट नहीं खेला|