तो क्रिकेट फैन्स आज के इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 4 अगस्त को आपसे होगी मुलाकात इस श्रृंखला के दूसरे मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच के बाद बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने बताया कि हमें विश्वास था कि हम इस स्कोर को डिफेंड कर सकते हैं और हमने अपना बेस्ट देने की कोशिश किया| आगे असलंका ने कहा कि बाँए हाथ के बल्लेबाज़ के सामने मैंने खुद गेंदबाज़ी की क्योंकि इस पिच पर गेंद काफी टर्न हो रही थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी ख़ुश हूँ|
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि इस विकेट पर 230 रन हासिल करने वाला स्कोर था| हमने बल्लेबाज़ी में उस स्तर का काम नहीं किया जिसके लिए हम जाने जाते हैं| पहले दस ओवरों में हमने अच्छा काम किया लेकिन उसके बाद हम विकेट गंवाते चले गए| अक्षर और राहुल ने अच्छा काम किया लेकिन अंतिम विकेट को लेकर हम सब निराश हैं लेकिन ये सब मुकाबले में होता रहता है| श्रीलंका की तरफ से भी काफी अच्छा क्रिकेट खेला गया है| इस विकेट पर आते के साथ ही आप बड़ा शॉट नहीं लगा सकते थे| इस मुकाबले में हमें अंतिम तक खेलते हुए जेट हासिल करनी थी लेकिन एक खराब शॉट मुकाबले को हमसे दूर ले गया|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दुनिथ वेलालागे को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब बल्लेबाज़ी करने आया तो पिच से गेंद काफी टर्न हो रही थी लेकिन मैं बस सामने वाली टीम के गेंदबाजों को दवाब में रखने को सोच रहा था| आगे वेलालागे ने कहा कि मैंने और जनिथ लियानागे ने मिलकर पहले साझेदारी की लेकिन उसके बाद वानिंदु हसरंगा ने आकर मेरा साथ दिया और हम रन बनाने लगे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि इस धीमी पिच पर हमारी रणनीति 220 रनों के पार पहुँचने की थी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
75/1 से 87/3 हो गई टीम इंडिया| यहाँ से विराट कोहली (24) और श्रेयस अय्यर (23) ने पारी को सम्भाला और 43 रनों की साझेदारी करते हुए मेन इन ब्लू को गेम में वापसी कराई| कप्तान चरिथ की मुश्किलें यहाँ से बढ़ रही थी ऐसे में हसरंगा ने विराट कोहली का विकेट निकाला और उसके तुरंत बाद असिता ने श्रेयस को क्लीन बोल्ड करते हुए मुकाबले में कम बैक किया| लम्बे अंतराल के बाद टीम में वापसी करते हुए लोकेश राहुल (31) ने अक्षर पटेल (33) के साथ मिलकर पारी को सम्भाला और 57 रन जोड़ दिया| मुकाबला फिर से घूमा और ये दोनों ही बल्लेबाज़ बैक टू बैक अपना विकेट गंवा बैठे| इसके बाद दबाव भारतीय बल्लेबाजों पर आया| वहां से शिवम दुबे ने समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए 25 रन जोड़े और स्कोर को टाई कराया| इसके बाद श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने दो बैक टू बैक विकेट लेकर मुकाबले को बराबरी पर समाप्त किया|
जवाब में 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार हुई| कप्तान रोहित शर्मा (58) ने बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवर प्ले में अपने बल्ले से पूरी तरह से डॉमिनेट किया और पहले 10 ओवरों में टीम के स्कोर को बिना विकेट गंवाए 71 रनों तक पहुंचा दिया| यहाँ से ऐसा लगा कि मेहमान टीम मुकाबले को काफी जल्दी समाप्त कर देगी लेकिन फिर कप्तान असलंका ने अपने स्पिनरों को गेम में लाया| बल्ले से अर्ध शतक जड़ने के बाद वेलालागे ने अपनी गेंद से भी जादू दिखाया| रोहित और गिल का बैक टू बैक विकेट लेकर उन्होंने अपनी टीम को गेम में वापसी कराई|
हालाँकि 27 ओवरों के भीतर ही श्रीलंका ने महज़ 101 रनों पर अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था जिसके बाद टीम को कुछ अहम साझेदारियों की दरकार थी और वो मिली| इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर पूरी तरह से दबाव बनाया हुआ था और ऐसा लगा था कि आज फिर से श्रीलंकाई टीम कोलैप्स की तरफ बढ़ जायेगी लेकिन लोअर ऑर्डर ने ऐसा होने नहीं दिया| इस विकेट पर फिंगर स्पिनर को अधिक टर्न मिल रही थी जिसका फायदा भारतीय गेंदबाजों ने उठाया था|
टॉस जीतकर आज श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला सही साबित होते-होते रह गया| इस घूमती विकेट पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए होम टीम ने पाथुम निसंका (56) और दुनिथ वेलालागे (67) की अर्ध शतकीय पारियों की बदौलत बोर्ड पर 230 रन लगाने में कामयाब हो पाई| इनके अलावा लोअर ऑर्डर में हसरंगा ने 24 और अकिला धनंजय ने बहुमूल्य 17 रनों की पारी खेली जिसकी वजह से मेज़बान 230 के स्कोर तक जा पाए|
ओह डिअर!! मैच टाई हो चुका है| अर्शदीप सिंह ये आपने क्या कर दिया| 14 गेंदों पर महज़ 1 रन चाहिए था और आपने आते के साथ ही पहली गेंद पर बल्ला चला दिया और एलबीडबल्यू हो गए और जीता हुआ मुकाबला टाई करा दिया| माहौल बदल सा गया है| टी20 का आखिरी मुकाबल भी टाई हुआ था लेकिन वहां सुपर ओवर का नियम था जहाँ भारत ने जीत हासिल की थी लेकिन इस मुकाबले में सुपर ओवर ना होने पर ये मैच टाई पर समाप्त हुआ है| टीम इंडिया के खैमे में निराशा छाई होगी जबकि श्रीलंकाई खैमे ने ली होगी राहत की सांस| दूसरी बार इन दोनों टीमों के बीच कोई एकदिवसीय मुकाबला टाई हुआ है| इससे पहले साल 2012 में इनके बीच एक गेम इस अंजाम तक पहुंचा था|
47.5
W
चरिथ असलंका To अर्शदीप सिंह OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! इसी के साथ मुकाबला टाई हो गया है!! जी हाँ एक कमाल का मुकाबला आज हमें देखने को मिला!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!! चरिथ असलंका के हाथ लगी तीसरी विकेट!! अर्शदीप सिंह पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने स्लॉग स्वीप शॉट लगाना चाहा| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर सीधी रही और बल्ले को बीट करती हुई थाई पैड्स पर जा लगी| गेंदबाज़ के साथ कीपर ने एलबीडबल्यू की ज़ोरदार अपील किया और अम्पायर ने भी आउट करार दे दिया| ऐसे में बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद सीधा लेग स्टंप पर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
अर्शदीप सिंह आखिरी बल्लेबाज़ हैं| जीत से एक रन दूर है भारत| स्कोर बराबर हो चुका है, अगर विकेट मिलती है श्रीलंका को तो मैच टाई हो जाएगा|
47.4
W
चरिथ असलंका To शिवम दुबे OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! श्रीलंका टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल!! मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है| भारत को जहाँ जीत के लिए एक रन चाहिए तो श्रीलंका को मैच टाई करवाने के लिए एक विकेट की दरकार है!! चरिथ असलंका के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु ले लिया| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद लेग स्टंप पर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 130/9 भारत|
47.3
4
चरिथ असलंका To शिवम दुबे
चौका!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! शानदार बल्लेबाज़ी शिवम दुबे के द्वारा देखने को मिली है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर गई चार रनों के लिए|
47.2
0
चरिथ असलंका To शिवम दुबे
डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
47.1
0
चरिथ असलंका To शिवम दुबे
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
ओवर 47 : 226/8
10 रन
046.1
146.2
646.3
146.4
246.5
046.6
म. सिराज
5 (11)
श. दुबे
21 (20)
व. हसरंगा
10-0-58-3
46.6
0
वानिंदु हसरंगा To मोहम्मद सिराज
डॉट गेंद!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद बल्ले को बीट करती हुई पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा|
46.5
2
वानिंदु हसरंगा To मोहम्मद सिराज
दुग्गी!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| भारत को अब जीत के लिए बस 5 रन चाहिए|
46.4
1
वानिंदु हसरंगा To शिवम दुबे
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलकर एक रन लिया|
46.3
6
वानिंदु हसरंगा To शिवम दुबे
महत्वपूर्ण छक्का!!! शिवम दुबे के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में हीव शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए बस 8 रन चाहिए|
46.2
1
वानिंदु हसरंगा To मोहम्मद सिराज
सिंगल!! गुगली गेंद को काफी जल्दी पढ़ लिया है| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया है|
46.1
0
वानिंदु हसरंगा To मोहम्मद सिराज
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
ओवर 46 : 216/8
3 रन
145.1
045.2
045.3
045.4
045.5
1 WD
45.6
145.6
म. सिराज
2 (7)
श. दुबे
14 (18)
च. असलंका
8-0-26-1
45.6
1
चरिथ असलंका To मोहम्मद सिराज
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! अगले ओवर में भी स्ट्राइक सिराज के पास रहेगी| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
24 गेंद पर 15 रन की दरकार है...
45.6
wd
चरिथ असलंका To मोहम्मद सिराज
वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
45.5
0
चरिथ असलंका To मोहम्मद सिराज
बैक फुट से सिराज ने गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| रन नहीं आ सका|
45.4
0
चरिथ असलंका To मोहम्मद सिराज
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| रन नहीं हुआ| मुकाबला धीरे-धीरे रोमांचक रुख अपना रहा है|
45.3
0
चरिथ असलंका To मोहम्मद सिराज
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
45.2
0
चरिथ असलंका To मोहम्मद सिराज
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया\ गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई पॉइंट की ओर गई| रन नहीं मिला|
45.1
1
चरिथ असलंका To शिवम दुबे
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन निकाला|