दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का मुकाबला जहाँ भारत ने श्रीलंका को 5 गेंदों पहले 3 विकटों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 से अजय बढ़त बना ली| अभी के लिए बस इतना ही, अब 23 जुलाई को एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस श्रृंखला में होने वाले अंतिम वनडे मुकाबले के साथ जो कि इसी मैदान पर होगा| तबतक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त, नमस्कार...
मैच जीतने के बाद बात करने आए भारत के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हमने पिछले मुकाबले में भी इसी तरह के रन को चेज़ किया था लेकिन आज के मैच में हमने विकेट जल्दी-जल्दी गँवा दिए जिसके कारण हम बैकफुट पर चले गए| हालाँकि सूर्यकुमार ने कुछ देर क्रीज़ पर टिककर खेला तब उम्मीद जगी लेकिन सूर्य के आउट होने के बाद मुकाबला एक बार फिर से उनकी ओर मुद गया| जैसी बल्लेबाजों का नमूना दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार ने पेश किया वो काबिले तारीफ़ है| आगे धवन ने कहा कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि हमारे टीम में भी ऐसे गेंदबाज़ है जो मुश्किल परिस्थिति में आगे आकर टीम को मुकाबला जिताने में महारथ रखते हैं|
होम टीम कप्तान दासुन शनाका ने बात करते हुए कहा कि हमने एक शानदार शुरुआत की थी लेकिन हम उसे जारी नहीं रख पाए| आगे कहा कि हमारी टीम ने आज बहुत अच्छा खेला लेकिन आज टफ दिन था| आगे ये भी कहा कि दीपक को बधाई देना चाहूँगा जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए हमें जीत से वंचित कर दिया| ये भी बताया कि हमने अपने प्लान के अनुसार खेला था लेकिन कुछ जगहों पर चूक हुई जिसकी वजह से हम लूजिंग साइड पर खड़े हैं| आगे कहा कि हाँ मैं अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ कप्तानी से खुश हूँ लेकिन इसमें अभी और काम करने की ज़रुरत है|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक चहर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| जिसको हासिल करने के बाद दीपक ने कहा कि मेरे दो बार कैच ड्रॉप जब हुए तब मैंने यही मन में सोचा कि आज का दिन मेरा है और अब मैं मुकाबले को जिताने की पूरी कोशिश करूँगा| हमारी बल्लेबाज़ी काफ़ी मज़बूत है लेकिन आज विकटों का सिलसिला कुछ ज़्यादा ही तेज़ी से गिरा| जब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था तो मुझे लग रहा था कि मैं कब अपना विकेट गँवा दूँगा लेकिन जैसे ही मैंने दो चौके लगाये तो मुझमे आत्मविश्वास आया और मैंने फिर पीछे की ओर नही देखा|
बल्लेबाजों ने जब नहीं दिखाया दम तो गेंदबाजों ने कहा अभी ज़िंदा हैं हम!! एक समय ऐसा लग रहा था कि सीरीज़ में 1-1 की बराबरी हो जायेगी जब श्रीलंकाई गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की तरफ भेजते जा रहे थे लेकिन फिर इस जोड़ी ने मैच विनिंग पारी खेलकर उनके मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया| कोच राहुल द्रविड भी ये देखकर इतने खुश हुए कि वो अपने कदम मैदान में लाने से नहीं रोक सके| इन दो बल्लेबाजों ने बड़ी समझ बूझ के साथ बल्लेबाज़ी की और इसका सबूत ये है कि जिस गेंदबाज़ ने भारत को आज सबसे ज्यादा परेशान किया उसे पूरी इज्ज़त दी और बाकियों पर जमकर प्रहार किया| वाह जी वाह!! इस मुकाबले को काफी लम्बे समय तक क्रिकेट के इतिहास में याद रखा जाएगा|
चहर का क़हर बरपा है श्रीलंका में आज!!! उपकप्तान ने भी हमे धोनी और उनकी वो साझेदारी की याद दिलाई जिसने हमे एक ख़ुशी का मौका प्रदान किया था| अंतिम के ओवरों में ऐसा लग रहा था कि कहीं से श्रीलंका को एक विकेट मिल जाए और मुकाबला फिर से पलट जाए लेकिन इन दो बल्लेबाजों ने मेजबानों को वो मौका ही नहीं दिया| 5 गेंद पहले इस मुकाबले को शानदार अंदाज़ में समाप्त करते हुए चहर ने अपने चयन को पूरी तरह से साबित कर दिया|
पहले स्काई और फिर कुछ देर बाद कृणाल पांड्या पवेलियन लौट गए और तब भारत की जीत की उम्मीदें पूरी तरह से टूट गई थी| 83 रन और चाहिए थे और क्रीज़ पर भुवि और चहर की जोड़ी थी| श्रीलंकाई टीम के साथ-साथ किसी ने भी नहीं सोचा था कि टीम इंडिया यहाँ से विजेता बनकर सामने आएगी| बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने यहाँ से जीत दिलाने की ज़िम्मेदारी उठाई| भुवि और चहर के बीच हुई 84 रनों की नाबाद साझेदारी ने मुकाबले में पूरी तरह से जान ला दी और मुकाबले को अपनी ओर ला खड़ा किया|
भुवनेश्वर कुमार और दीपक चहर की लाजवाब अर्धशतकीय साझेदारी निकली जीत का मंत्र| वाह जी वाह!!! मज़ा आ गया| उस समय की याद आ गई जब भुवि ने एमएस धोनी के साथ मिलकर साल 2017 में इसी टीम के खिलाफ अपनी टीम को मुकाबला जिताया था लेकिन उस वक़्त सामने धोनी थे और इस वक़्त गेंदबाज़ दीपक चहर| हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने सीरीज में मारी बाज़ी| 2-0 से श्रृंखला में बनाई अजय बढ़त| एक वक़्त जब भारत ने अपने बहुमूल्य पांच विकेट महज़ 116 रनों पर ही गंवा दिए थे तब ऐसा लग रहा था कि स्काई और कृणाल मिलकर इसे जिता देंगे| ऐसा ही कुछ चल भी रहा था लेकिन फिर से क्रिकेट के इस रोमांचक मुकाबले में मोड़ आया|
ओवर 49.1 : 277/7
4 रन
449.1
द. चाहर
69 (82)
भ. कुमार
19 (28)
क. राजिता
7.1-0-53-1
49.1
4
कसुन राजिता To दीपक चाहर
विनिंग रन्स!!! बाउंड्री के साथ राहुल चहर ने भारत को 5 गेंदों पहले 3 विकटों से जीता दिलाया| इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 अजय बढ़त बना ली| लेंथ में छोटी और धीमी गति की डाली हुई गेंद को देखा और समझदारी के साथ मिड विकेट की दिशा में उठाकर मार दिया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, एक टप्पा खाकर बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| इसी के साथ सभी भारतीय खिलाड़ी ख़ुशी मानाने लगे|
ओवर 49 : 273/7
12 रन
148.1
448.2
048.3
248.4
148.5
448.6
भ. कुमार
19 (28)
द. चाहर
65 (81)
द. चमीरा
10-0-65-0
48.6
4
दुशमंथा चमीरा To भुवनेश्वर कुमार
चौका और इसी के साथ भारत को अब जीत के लिए महज़ 3 ही रन चाहिए आखिरी ओवर में| उपकप्तान भुवि के बल्ले से आई ये बाउंड्री अब मुकाबले को सामने वाली टीम से निकाल गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को स्लाइस किया| बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर से निकल गई गेंद सीमा रेखा के पार| 6 गेंद 3 रनों की दरकार|
48.5
1
दुशमंथा चमीरा To दीपक चाहर
शॉटपिच गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया| 7 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 7 रन चाहिए|
48.4
2
दुशमंथा चमीरा To दीपक चाहर
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए तेज़ी के साथ 2 रन पूरा किया| 8 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 8 रन चाहिए|
48.3
0
दुशमंथा चमीरा To दीपक चाहर
एक अहम डॉट बॉल यहाँ पर आता हुआ| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था| किनारा लगा लेकिन कीपर के काफी आगे गिर गई गेंद|
48.2
4
दुशमंथा चमीरा To दीपक चाहर
चौका!!! मिल गई बाउंड्री यहाँ पर जिसकी भारत को तलाशा थी| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर कट करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल शॉर्ट थर्ड मैन के बाँए ओर से गई बाउंड्री लाइन के बाहर, मिला चार रन| 10 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए|
48.1
1
दुशमंथा चमीरा To भुवनेश्वर कुमार
आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
ओवर 48 : 261/7
1 रन
047.1
147.2
047.3
047.4
047.5
047.6
द. चाहर
58 (77)
भ. कुमार
14 (26)
व. हसरंगा
10-0-37-3
47.6
0
वाणिदु हसरंगा To दीपक चाहर
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मुकाबला टाईट हो गया अब| एक कसा हुआ ओवर फिर से श्रीलंका की तरफ मुकाबला मोड़ गया| 12 गेंदों पर 15 रनों की दरकार|
47.5
0
वाणिदु हसरंगा To दीपक चाहर
अच्छी गेंदबाजी| पूरी तरह से बल्लेबाज़ को बांधकर रख दिया है|
47.4
0
वाणिदु हसरंगा To दीपक चाहर
एक और बार बल्लेबाज़ की पहुँच से गेंद को दूर रखा और बड़ा शॉट नहीं लगाने दिया|
47.3
0
वाणिदु हसरंगा To दीपक चाहर
कसी हुई लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
47.2
1
वाणिदु हसरंगा To भुवनेश्वर कुमार
मिड ऑफ़ पर गेंद को पुश किया एक रन के लिए|
47.1
0
वाणिदु हसरंगा To भुवनेश्वर कुमार
फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
ओवर 47 : 260/7
13 रन
446.1
146.2
446.3
246.4
1 B
46.5
146.6
भ. कुमार
13 (24)
द. चाहर
58 (73)
द. चमीरा
9-0-53-0
46.6
1
दुशमंथा चमीरा To भुवनेश्वर कुमार
आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया| भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 16 रनों की दरकार|
46.5
b
दुशमंथा चमीरा To दीपक चाहर
बाई के रूप में आया एक रन, ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नही लगी गेंद सीधे एक टप्पा खाकर कीपर की ओर गई| कीपर ने गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन बॉल उनके पैर को लगकर लेग साइड की तरफ गई जहाँ से एक रन बाई के रूप में मिल गया|
दीपक चहर को रन लेने के दौरान पैर में आई खिचाव, फ़िजियो मैदान में आते हुए...
46.4
2
दुशमंथा चमीरा To दीपक चाहर
ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश करते हुए तेज़ी के साथ 2 रन अपने नाम किया| भारत को अब जीत के लिए 20 गेंदों पर 18 रनों की दरकार|
46.3
4
दुशमंथा चमीरा To दीपक चाहर
चौका!!! दीपक चहर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| भारत धीरे-धीरे मुकाबले को अपने पकड़ में करता हुआ| शॉटपिच गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला| कीपर के ऊपर से गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
46.2
1
दुशमंथा चमीरा To भुवनेश्वर कुमार
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|
46.1
4
दुशमंथा चमीरा To भुवनेश्वर कुमार
चौका!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल कीपर के दाँए ओर से गई गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन|
ओवर 46 : 247/7
2 रन
045.1
045.2
145.3
045.4
045.5
145.6
भ. कुमार
7 (21)
द. चाहर
52 (70)
व. हसरंगा
9-0-36-3
45.6
1
वाणिदु हसरंगा To भुवनेश्वर कुमार
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर गेंद को फ्लिक कर दिया और रन हासिल किया| 24 गेंदों पर 29 रनों की दरकार|
45.5
0
वाणिदु हसरंगा To भुवनेश्वर कुमार
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|