तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एशिया कप के एक नए मैच के साथ जो बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच रात 08.00 बजे अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने बताया कि मेरा दिल बैठ गया था जब हमने लगातार विकटों को गंवा शुरू किया| आगे असलंका ने कहा कि कुछ बातों से मैं निराश हूँ जैसे पहले तीन ओवर गेंदबाज़ी में हमने बेहतर नहीं किया और फिर बल्लेबाजी में 16वें ओवर में हमने कुछ विकेट गंवा दिए, जिनमें मेरा विकेट भी शामिल था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि निसांका ने अच्छी बल्लेबाज़ी की है|
हांगकांग, चीन के कप्तान यासीम मुर्तुजा ने बात करते हुए कहा कि मैं अपनी टीम से काफी खुश हूँ| हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया वो अच्छा था, हाँ हम और बेहतर कर सकते थे| फील्डिंग में हमने काफी कैच छोड़ा जिसकी वजह से मुकाबला हमारे हाथों से निकला| एक बड़े स्टेज पर खेलना ऐसा है जैसे हमारा सपना साकार हो रहा हो| हम हिम्मत नहीं हारेंगे और यहाँ से और बेहतर होने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पथुम निसांका को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं थी और हांगकांग, चीन टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाज़ी की है| आगे निसांका ने कहा कि मैं अपनी बल्लेबाज़ी से खुश हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
एक वक़्त तो ऐसा लगा था कि कहीं मुकाबला श्रीलंका के हाथों से निकल ना जाए लेकिन छह कैच इस मुकाबले में हांगकांग ने छोड़ा जिसका नुक्सान उन्हें भुगदना पड़ा| इस रन चेज के अहम पड़ाव पर महज 8 रनों के भीतर श्रीलंकाई टीम ने अपने चार बल्लेबाजों को गंवाया और रन चेज में लड़खड़ा सी गई थी| वो तो भला हो लोअर ऑर्डर बल्लेबाज वानिंदु हसरंगा का जिन्होंने महज 9 गेंदों पर 20 रन बनाते हुए अपनी टीम को ना केवल खराब परिस्थिति से उभारा बल्कि फिनिशिंग लाइन के पार भी पहुंचाया| उनके अलावा पथुम निसंका ने 68 रनों की शानदार बल्लेबाजी की और टीम को अच्छी स्टार्ट दिलाई| निसंका ने बैक टू बैक अर्ध शतक लगाते हुए अपने अच्छे फॉर्म का संकेत दिया है|
मध्य क्रम में अंशुमन का साथ निजाकत खान (52) ने दिया और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर की तरफ बढा दिया| 20 ओवरों की समाप्ति के बाद हांगकांग ने बोर्ड पर 149 रन लगाए| 150 रनों के लक्ष्य का पीछा जब श्रीलंकाई टीम करने उतरी तो ऐसा लगा था कि वो इसे बड़े आराम से जीत जायेंगे लेकिन हांगकांग, चीन ने उन्हें एक आसान जीत हासिल करने से दूर रखा|
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था| मुकाबले की शुरुआत में ऐसा लगा था कि अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर वो हांगकांग, चीन की टीम को सस्ते में निपटा देंगे लेकिन ऐसा हो ना सका| उनकी गेंदबाजी में आज उतना पैनापन नहीं दिखा जबकि दूसरी तरफ हांगकांग के बल्लेबाजों ने दिलेरी के साथ बल्लेबाजी दिखाई| जीशान अली (23) और अंशुमन रथ (48) ने मिलकर पहले विकेट के लिए लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए महज 5 ओवरों के भीतर ही 41 रन बना लिया था|
कैच छोड़ो मैच छोड़ो, ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी| ऐसा ही कुछ नजारा आज दुबई के मैदान पर श्रीलंका और हांगकांग, चीन के बीच चले मुकाबले में देखने को मिला| हांगकांग के फील्डरों ने आज इतना कैच टपकाया कि नतीजा उन्हें हार के रूप में मिला| वहीँ श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले को 4 विकटों से जीत लिया| भारत के बाद वो एक ऐसी टीम बनी इस मौजूदा संस्करण में जिसने अभी तक अपने दो में से दो मुकाबले जीते हैं| वहीँ इस जीत के बाद वो अपने ग्रुप में अफगानिस्तान को पीछे छोड़ते हुए 4 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुँच गई है|
ओवर 18.5 : 153/6
12 रन
018.1
218.2
218.3
418.4
418.5
व. हसरंगा
20 (9)
द. शनाका
6 (3)
अ. इकबाल
2.5-1-18-0
18.5
4
अतीक इकबाल To वानिंदु हसरंगा
चौका!! इसी के साथ श्रीलंका ने हांगकांग, चीन की टीम को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! वानिंदु हसरंगा के बल्ले से आया विनिंग शॉट यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट खेला| ऐसे में गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| जिसके बाद पूरी श्रीलंका की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.4
4
अतीक इकबाल To वानिंदु हसरंगा
चौका!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से पंच किया| ऐसे में गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
18.3
2
अतीक इकबाल To वानिंदु हसरंगा
एक और दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर हलके हाथों से खेलकर तेज़ी से 2 रन भागकर पूरा किया| श्रीलंका को अब जीत के लिए 9 गेंदों पर 5 रनों की दरकार है|
18.2
2
अतीक इकबाल To वानिंदु हसरंगा
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को थर्ड मैन की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए| श्रीलंका को अब जीत के लिए 10 गेंदों पर 7 रनों की दरकार है|
18.1
0
अतीक इकबाल To वानिंदु हसरंगा
डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
ओवर 18 : 141/6
14 रन
W
17.1
117.2
2 NB
17.3
617.3
017.4
117.5
417.6
द. शनाका
6 (3)
व. हसरंगा
8 (4)
य. मुर्तजा
4-0-37-2
17.6
4
यासीम मुर्तजा To दसुन शनाका
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| श्रीलंका को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 9 रनों की दरकार है|
17.5
1
यासीम मुर्तजा To वानिंदु हसरंगा
बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|
17.4
0
यासीम मुर्तजा To वानिंदु हसरंगा
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
17.3
6
यासीम मुर्तजा To वानिंदु हसरंगा
छक्का!! फ्री हिट गेंद का पूरा फ़ायदा उठाते हुए बल्लेबाज़ यहाँ पर!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
17.3
nb
यासीम मुर्तजा To दसुन शनाका
नो बॉल!! ओवरव स्टेप कर बैठे| अब अगली गेंद फ्री हिट होगी| दबाव पूरी तरह से अब गेंदबाज के ऊपर होगा| दसुन शनाका ने इस गेंद पर मिड ऑफ़ की तरफ पंच शॉट खेला और डीप से एक रन हासिल किया है| अब फ्री हिट हसरंगा को मिलेगी|
17.2
1
यासीम मुर्तजा To वानिंदु हसरंगा
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
वानिंदु हसरंगा अगले बल्लेबाज अब आये हैं...
17.1
W
यासीम मुर्तजा To कामिंदु मेंडिस OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट श्रीलंका टीम ने गंवा दिया है!! ऐसे में हांगकांग, चीन की टीम मुकाबले में वापसी करती हुई दिख रही है!! इस बार कामिंदु मेंडिस 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फ्लाईटेड गेंद को देखकर बल्लेबाज़ ने चहलकदमी किया और मिड विकेट की ओर हवा में शॉट खेला| हालाँकि उस साइड की बाउंड्री काफी बड़ी है इस लिए गेंद सीमा रेखा से कुछ कदम पहले ही फील्डर बाबर हयात के हाथों में चली गई| 127/6 श्रीलंका|
ओवर 17 : 127/5
5 रन
016.1
W
16.2
216.3
016.4
216.5
116.6
क. मेंडिस
5 (4)
द. शनाका
1 (1)
ए. खान
4-0-25-1
16.6
1
एहसान खान To कामिंदु मेंडिस
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.5
2
एहसान खान To कामिंदु मेंडिस
दुग्गी!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई छोटी गेंद| इसपर रूम बनाया, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किया है|
16.4
0
एहसान खान To कामिंदु मेंडिस
टाईट लाइन पर डाली गई गेंद| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
16.3
2
एहसान खान To कामिंदु मेंडिस
2 रन मिलेगा यहाँ पर| ऑफ़ स्पिन गेंद थी| बैक फुट पर गए और टर्न होने दिया| हलके हाथों से डीप में पुश करते हुए दो रन बटोर लिया है|
कमिंदु मेंडिस नए बल्लेबाज हैं...
16.2
W
एहसान खान To चरिथ असलंका OUT!
आउट!! कैच आउट!! श्रीलंका की आधी टीम अब पवेलियन लौट गई है!! एहसान खान को मिली विकेट यहाँ पर!! चरिथ असलंका 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले पर सही तरह से नहीं आई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 122/5 श्रीलंका, जीत के लिए अभी भी 28 रनों की दरकार है|
16.1
0
एहसान खान To चरिथ असलंका
इस बार टर्न हुई गेंद और बल्लेबाज़ चारो खाने चित हो गए!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा लेकिन गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बॉल गई सीधा कीपर के दस्तानों में और रन नहीं मिल पाया|
ओवर 16 : 122/4
4 रन
W
15.1
W
15.2
015.3
115.4
115.5
115.6
च. असलंका
2 (3)
द. शनाका
1 (1)
य. मुर्तजा
3-0-23-1
15.6
1
यासीम मुर्तजा To चरिथ असलंका
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन निकाला|