प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के सुपर फोर के तीसरे गेम के साथ जो कोलोंबो के मैदान में ही खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सदीरा समारविक्रमा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने मैदान पर गया तो पिच पर शॉट लगाने में मुश्किल हो रही थी तभी मैंने सिंगल डबल खेलते हुए पिच को समझने की कोशिश की| आगे समरविक्रमा ने बोला कि मैं ख़राब गेंदों का इंतज़ार कर रहा था और उन्हीं बॉल पर शॉट लगा रहा था| जाते-जाते उन्होंने कहा कि 250 के ऊपर टीम को ले जाने की कोशिश थी क्यों कि हमें पता था कि पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है|
मुकाबला जीतकर बात करने आये श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि ये पूरी टीम की जीत है| सबने इसके लिए काफी मेहनत की थी और वो सफल हुई| आज के इस मुकाबले के लिए हमने गेंदबाजी में अलग तरह का प्लान बनाया था जो असरदार साबित हुआ| आगे कहा कि सदीरा ने जिस तरह अंत तक खेला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया वो काबिले तारीफ बात है| आज गेंदबाजी में मेरा दिन था और मुझे विकेट्स मिले जो टीम के हक में गया| कुसल और सदीरा ने टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं|
मैच गंवाकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कि हमने टॉस ज़रूर जीता लेकिन हमारी गेंदबाज़ी बेहतर नहीं हो सकी| आगे शाकिब ने कहा कि इस पिच पर 260 रनों को चेज़ करते हुए हमने शुरुआत सही तरह से की थी लेकिन 55 रनों की साझेदारी के बाद हमने लगातार विकटों को गंवाया जिसके कारण हम मुकाबले से बाहर होते चले गए| तौहिद हृदय ने शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और ये पारी उन्हें आगे आने वाले मुकाबलों में आत्मविश्वास प्रदान करेगी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारे तेज़ गेंदबाज़ थोड़ा महंगे साबित हुए लेकिन स्पिनर्स ने अच्छा काम किया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
डूनिथ वेलालागे की तरफ से बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी हुई जिससे बल्लेबाजों पर दबाव बनता चला गया और फिर अंत में पथिराना और थीक्षाना ने मध्यक्रम और लोअर ऑर्डर को ताश के पत्तों की तरह झाड़ते हुए टीम को जीत की लाइन के पार पहुंचा दिया| हाँ इस बीच शनाका ने जिस तरह से मुशफिकुर और तौहीद के बीच की 72 रनों की साझेदारी को तोड़ा उसने श्रीलंका को ड्राइविंग सीट पर ला दिया था| अब यहाँ से श्रीलंका का अगला मुकाबला भारत के खिलाफ होना है जहाँ उन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी और इस जीत का आत्मविश्वास वहां काम देगा|
258 रनों की इस रन चेज़ में बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही| सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े थे और तब ऐसा लगा कि अब यहाँ से श्रीलंका पूरी तरह से गेम से बाहर हो जायेगी लेकिन कप्तान शनाका ने खुद को गेंदबाजी पर लाया और दो लगातार झटके देते हुए अपनी टीम को मुकाबले में वापसी कराई| इसके बाद विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार रहा|
वहीँ शनाका ने आज कुछ अलग तरीके से कप्तानी की और उनका वो प्लान काम कर गया| अपने दिग्गज गेंदबाज़ महीश थीक्षाना को आखरी के ओवरों के लिए बचाकर रखा था ताकि वो टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन कर सकें और वैसा ही उन्होंने किया भी है| इस बीच हमें आज की दो पारियों को नज़र अंदाज़ नहीं करना होगा| एक श्रीलंका की तरफ से सदीरा समारविक्रमा की 93 रनों वाली पारी और दूसरी इस रन चेज़ में जिस तरह से तौहीद ह्रदय ने जिस दबाव और मुश्किल परिस्थिति में 82 रन बनाये वो काबिले तारीफ है|
श्रीलंका ने हासिल की अपने एकदिवसीय मुकाबले की लगातार 13वीं जीत| अपने जन्मदिन पर श्रीलंका के कप्तान का शानदार प्रदर्शन और जीत के साथ खुद को दिया है तोहफा| अब यहाँ से इस जीत के बाद उनकी टीम आगे बढ़ती नज़र आएगी जबकि विपक्षी टीम का निराशाजनक सफ़र लगभग समाप्त हो जाएगा| टॉस जीतकर आज शाकिब अल हसन का गेंदबाजी करने का फैसला वो भी एक बल्लेबाज़ कम रहकर ग़लत साबित हो गया|
48.1
W
मथीशा पथिराना To नासुम अहमद OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से शिकस्त दे दी है!! मथीशा पथिराना के हाथ लगी तीसरी विकेट!! नासुम अहमद 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| श्रीलंकाई टीम के हाथ लगी वनडे में लगातार 13वीं जीत!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर जगह बनाकर खेलना चाहा| गेंद की लाइन और गति से बीट हो गए| इसी बीच बॉल सीधा स्टंप को जा लगी| जिसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर 48 : 236/9
12 रन
147.1
147.2
1 WD
47.3
647.3
147.4
147.5
147.6
न. अहमद
15 (14)
ह. महमूद
10 (7)
म. थीक्षाना
9-0-69-3
47.6
1
महीश थीक्षाना To नासुम अहमद
सिंगल!! अब यहाँ से 12 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है| इस गेंद को लेग साइड पर हीव तो किया लेकिन एक ही रन मिल पाया|
47.5
1
महीश थीक्षाना To हसन महमूद
इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला| डीप से एक रन हासिल हुआ| 13 गेंदों पर 23 रनों की दरकार है|
47.4
1
महीश थीक्षाना To नासुम अहमद
सिंगल!! लेग साइड पर गेंद को खेला और डीप से एक रन हासिल किया|
47.3
6
महीश थीक्षाना To नासुम अहमद
सिक्स!! बेहतरीन फील्डिंग का प्रयास यहाँ पर लेकिन फील्डर का पैर बाउंड्री लाइन के ऊपर पहले ही लग गया था| जिसके कारण अम्पायर ने छक्का दिया!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर ने हवा में उछलकर गेंद को पकड़ा और मैदान के अंदर फेका| इसी बीच थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया और बताया कि गेंद को पकड़ने से पहले ही उनका पैर बाउंड्री लाइन को लग गया था जिसके कारण अम्पायर ने छह रनों का इशारा किया|
47.3
wd
महीश थीक्षाना To नासुम अहमद
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
47.2
1
महीश थीक्षाना To हसन महमूद
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
47.1
1
महीश थीक्षाना To नासुम अहमद
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर 47 : 224/9
8 रन
W
46.1
446.2
046.3
446.4
046.5
046.6
ह. महमूद
8 (5)
न. अहमद
6 (10)
म. पथिराना
9-1-58-2
46.6
0
मथीशा पथिराना To हसन महमूद
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| बांग्लादेश को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 34 रनों की दरकार है|
46.5
0
मथीशा पथिराना To हसन महमूद
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
46.4
4
मथीशा पथिराना To हसन महमूद
चौका!!! हसन महमूद के बल्ले से आती हुई दूसरी बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के दाँए ओर से गई थर्ड मन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
46.3
0
मथीशा पथिराना To हसन महमूद
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
46.2
4
मथीशा पथिराना To हसन महमूद
चौका!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|
46.1
W
मथीशा पथिराना To शरीफुल इस्लाम OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!!! एक और सफलता श्रीलंका टीम के हाथ लगती हुई!! मथीशा पथिराना के हाथ लगी दूसरी विकेट!! शरीफुल इस्लाम 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति से चकमा खा गए बल्लेबाज़| बल्ले को मिस करते हुए बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| इसी बीच श्रीलंका की पूरी टीम ने जश्न मनाया| 216/9 बांग्लादेश|
ओवर 46 : 216/8
7 रन
245.1
045.2
245.3
145.4
145.5
145.6
श. इस्लाम
7 (6)
न. अहमद
6 (10)
म. थीक्षाना
8-0-57-3
45.6
1
महीश थीक्षाना To शरीफुल इस्लाम
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! एक बार फिर से बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया| बांग्लादेश को जीत के लिए 24 गेंदों पर 42 रनों की दरकार है|
45.5
1
महीश थीक्षाना To नासुम अहमद
विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
45.4
1
महीश थीक्षाना To शरीफुल इस्लाम
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
45.3
2
महीश थीक्षाना To शरीफुल इस्लाम
दुग्गी!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाकर 2 रन ले लिया|
45.2
0
महीश थीक्षाना To शरीफुल इस्लाम
टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
45.1
2
महीश थीक्षाना To शरीफुल इस्लाम
आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर 2 रन लिया|
ओवर 45 : 209/8
9 रन
1 WD
44.1
044.1
4 LB
44.2
044.3
344.4
144.5
044.6
न. अहमद
5 (9)
श. इस्लाम
1 (1)
म. पथिराना
8-1-50-1
44.6
0
मथीशा पथिराना To नासुम अहमद
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|