तो दोस्तों आज के इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, कल एक बार फिर से एक नए मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो पाकिस्तान और होंगकोंग के बीच खेला जाएगा, तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुसल मेंडिस को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि शुरुआती ओवर में मैंने संभलकर खेला और फिर बाद में बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए| आगे मेंडिस ने बोला कि नो बॉल मिलने पर मैं आउट होने के बाद भी फिर से बल्लेबाज़ी कर पाया जो मेरे लिए सकारात्मक बात रही| जाते-जाते मेंडिस ने कहा कि आज मेरा दिन था और मैंने उसका पूरा फ़ायदा उठाते हुए 60 रन बनाए और अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया|
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने बात करते हुए कहा कि ये एक बढ़िया जीत है हमारे लिए| मेरे और कुसल के बीच हुई साझेदारी ने हमें आत्मविश्वास प्रदान किया और अंतिम में असिता ने काम पूरा किया| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि मैंने टीम के लिए ये फैसला लिया और अपने आपको नीचे बल्लेबाज़ी के लिए रखा| मेरे लिए मेरी टीम पहले है इसलिए मुझसे उसके लिए जो भी बन पड़ेगा वो मैं हमेशा करूँगा| असिता ने जिस तरह से आखिरी के पलों में वो शॉट लगाकर हमें जीत दिलाई वो मेरे लिए सबसे ख़ुशी के पल हैं|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कि कुछ ओवर ऐसे चले गए जिसमे हमने काफी रन खर्च कर दिए| उसी का नतीजा है कि हमने मैच को गंवा दिया| आगे शाकिब ने बोला कि अंतिम ओवर में बस 8 रन ही चाहिए थे और फिर भी 4 गेंद पहले ही हार गए तो इसे पता लगता है कि हमने आखिरी के ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की है| जाते-जाते शाकिब ने बताया कि श्रीलंका की टीम ने बेहतर खेल दिखाया और उन्हें इस जीत की बधाई|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
सलामी जोड़ी ने 45 रनों का स्टार्ट दिया और तब ऐसा लगा कि ये एक सफल रन चेज़ हो जाएगा लेकिन फिर आया एक बड़ा कोलैप्स| इसके बाद 32 रनों पर टीम ने अपने चार बहुमूल्य विकेट गंवा दिए और मुकाबले में बांग्लादेश को ऊपर आने का मौका दे दिया| फिर वहां से कप्तान शनाका और मेंडिस की बेहतरीन पारी की वजह से मैच फिर से बन गया और अंत में करुणारत्ने ने उसे फिनिश किया| दो नो बॉल आज बंगलादेशी टीम को काफी खलेगी| एक पर कुसल मेंडिस का विकेट था तो दूसरे पर विनिंग रन्स आये|
कप्तान दसुन शनाका और कुसल मेंडिस के बीच हुई 54 रनों की साझेदारी ने श्रीलंका को मुकाबले में वापसी करा दी थी लेकिन अंतिम के ओवरों में बांग्लादेश की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी और तगड़ी फील्डिंग देखने को मिली जो मुकाबले को रोमांचक बना गई| बांग्लादेश द्वारा दिए गए 184 रनों के जवाब में श्रीलंका की तरफ से शुरुआत तो शानदार रही|
पहले अफगानिस्तान, फिर भारत और अब श्रीलंका एशिया कप के खिताब के पास पहुँच चुकी है वहीँ बांग्लादेश का इस प्रतियोगिता से सफ़र समाप्त हो गया है| क्या कमाल का मैच देखने को मिला है हमें यहाँ पर| टॉस जीतकर श्रीलंका का पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| अंतिम समय में उनके विकटों के पतन की वजह से मुकाबला उनके हाथों से फिसल रहा था लेकिन असिता ने उसे वापिस अपनी टीम की ओर खींच लिया|
वाओ वाट अ गेम!! क्या मैच देखने को मिला है हमें| यही तो है टी 20 क्रिकेट का रोमांच| कोई सोच नहीं सकता था कि इस तरह का मैच आखिरी में बन जाएगा लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने अंतिम समय में शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाज़ी से इसे अपने पक्ष में कर लिया| सुपर फोर राउंड में एंट्री करने वाली तीसरी टीम बनी श्रीलंका| 2 विकटों से जीता ये रोमांचक मुकाबला जो कभी इस तरफ झुक रहा था तो कभी उस तरफ|
ओवर 19.3 : 184/8
8 रन
1 LB
19.1
419.2
3 NB
19.3
अ. फर्नान्डो
10 (3)
म. थीक्षाना
0 (2)
म. हसन
2.2-0-30-1
19.3
nb
मेहदी हसन To असिता फर्नान्डो
नो बॉल और साथ में दो रन भी भाग गए!! यानी मैच ख़त्म!! इसी के साथ श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकटों से शिकस्त देते हुए एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है!!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके कारण अम्पायर ने नो बॉल करार दिया!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया| इसी बीच अम्पायर का इशारा नो बॉल का आया| जिसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम ने मनाया जश्न तो बांग्लादेश के खिलाड़ी निराश दिखाई दिए|
19.2
4
मेहदी हसन To असिता फर्नान्डो
चौका!!! चार बहुमूल्य रन्स श्रीलंका के लिए आ गए हैं| असिता फर्नान्डो के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा| श्रीलंका को जीत के लिए 4 गेंदों पर 3 रनों की दरकार|
19.1
lb
मेहदी हसन To महीश थीक्षाना
लेग बाई का रन आएगा यहाँ पर| अब 5 गेंदों पर 7 रनों की दरकार| आगे आकर गेंद को लेग साइड पर खेलना चाहा लेकिन पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन भाग लिया| अच्छी बात ये है कि असिता अब स्ट्राइक पर होंगे|
ओवर 19 : 176/8
17 रन
218.1
218.2
5 NB
18.3
218.3
1 LB
18.4
W
18.5
1 WD
18.6
418.6
अ. फर्नान्डो
4 (1)
म. थीक्षाना
0 (1)
ए. होसैन
4-0-51-3
18.6
4
एबादत होसैन To असिता फर्नान्डो
चौका! 6 गेंदों पर अब 8 रनों की दरकार| मुकाबला एक बार फिर से श्रीलंका की तरफ झुक गया| शॉर्ट कवर्स फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स बाउंड्री की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
18.6
wd
एबादत होसैन To असिता फर्नान्डो
वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसे वाइड करार दे दिया गया| 7 गेंदों पर अब 12 रनों की दरकार|
18.5
W
एबादत होसैन To महीश थीक्षाना OUT!
आउट!!! रन आउट!! अब मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!!! चमिका करुणारत्ने 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ थीक्षाना ने ऑफ साइड की ओर पुश किया और एक रन लेने को भागे| फील्डर शाकिब ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया जिधर चमिका भाग रहे थे| गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर थे इस वजह से अम्पायर ने आउट करार दिया| 171/8 श्रीलंका, जीत के लिए 7 गेंदों पर 13 रनों की दरकार!!
18.4
lb
एबादत होसैन To चामिका करुणारत्ने
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
18.3
2
एबादत होसैन To चामिका करुणारत्ने
अच्छा गेम सेन्स दिखाया फील्डर सब्बीर ने लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री पर| छक्का रोका और टीम के लिए चार बहुमूल्य रन्स बचाए| फ्री हिट थी इस वजह से कैच तो नहीं हो पायेगा लेकिन बाउंड्री बचा ली गई| सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाया गया था जहाँ फील्डर अपने लॉन्ग ऑफ़ पर भागे और कैच को लपकते हुए अंदर फेका| इस बीच बल्लेबाजों ने दो रन भाग लिया|
18.3
nb
एबादत होसैन To चामिका करुणारत्ने
चौका!!! नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| चामिका के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! श्रीलंका को अब जीत के लिए 10 गेंदों पर 16 रनों की दरकार| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर फाइन लेग की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
18.2
2
एबादत होसैन To चामिका करुणारत्ने
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| श्रीलंका को अब जीत के लिए 10 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|
18.1
2
एबादत होसैन To चामिका करुणारत्ने
दुगी!! नॉट आउट रहेंगे बल्लेबाज़ी| सही समय पर डाईव लगाकर क्रीज़ के अंदर घुस गए| जब बेल्स उड़ाई गई तो बल्लेबाज़ काफी अंदर थे ऐसा बिग स्क्रीन पर देखने पर पाया गया| कवर्स की दिशा में गेंद को खेला गया और दो रन भाग लिए गए|
ओवर 18 : 159/7
9 रन
117.1
217.2
117.3
417.4
W
17.5
117.6
च. करुणारत्ने
6 (5)
म. थीक्षाना
0 (0)
म. हसन
2-0-23-1
17.6
1
मेहदी हसन To चामिका करुणारत्ने
सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| अब 12 गेंदों पर 25 रनों की दरकार होगी| लेग साइड पर इस गेंद को खेला और तेज़ी से भागकर एक रन हासिल किया|
17.5
W
मेहदी हसन To दसुन शनाका OUT!
आउट!! कैच आउट!! बांग्लादेश ने मुकाबले में वापसी कर ली है!!! श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मेहदी हसन के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का इतना बेहतर ताल मेल नहीं हो सका कि बॉल स्टैंड्स तक चली जाए| हवा में गई बॉल सीधा बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर मोसद्दक होसैन के हाथों में जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच और जश्न मनाया| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से निराश दिखाई दिए| 158/7 श्रीलंका|
17.4
4
मेहदी हसन To दसुन शनाका
चौका!!! कप्तान खेल रहे हैं कप्तानी पारी यहाँ पर!!! ख़राब गेंदों पर बाउंड्री हासिल करते हुए!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सदमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.3
1
मेहदी हसन To चामिका करुणारत्ने
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
17.2
2
मेहदी हसन To चामिका करुणारत्ने
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और दो रन भागकर पूरा कर लिया|
17.1
1
मेहदी हसन To दसुन शनाका
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट लगाकर एक रन लिया|
बोलिंग चेंज!! मेहदी हसन को गेंदबाजी के लिए लाया गया है, 18 गेंदों पर 34 रनों की दरकार...
ओवर 17 : 150/6
9 रन
216.1
416.2
1 LB
16.3
116.4
016.5
116.6
द. शनाका
40 (30)
च. करुणारत्ने
2 (2)
म. रहमान
4-0-32-1
16.6
1
मुस्तफिजुर रहमान To दसुन शनाका
सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया| श्रीलंका को यहाँ से जीत के लिए 18 गेंदों पर 34 रनों की दरकार|
16.5
0
मुस्तफिजुर रहमान To दसुन शनाका
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गेंद को कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|