तो क्रिकेट फैन्स आज के इस शानदार मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात एशिया कप के एक नए मैच के साथ जो भारत और ओमान के बीच रात 08.00 बजे अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतने के बाद बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने बताया कि मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| आगे असलंका ने कहा कि तेज़ गेंदबाज़ों ने अपना काम बखूबी किया लेकिन बस अंतिम ओवर हमारे लिए ग़लत साबित हुआ| हमारी टीम में नुवान तुषारा एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं जो पावरप्ले में दो-तीन ओवर गेंदबाज़ी करते हैं और देश के लिए अपनी भूमिका बखूबी निभाते हैं| वैसे हमारे समर्थक विदेशों में हमारा ज़्यादा समर्थन करते हैं|
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने मुकाबला गंवाने के बाद बात करते हुए कहा कि हम इस हार से काफी निराश हैं| हमने जिस तरह से अपनी बल्लेबाजी में पहली पारी को समाप्त किया था उससे हमारा मनोबल काफी ऊपर आ गया था| ये स्कोर ऐसा था कि जिसे हम डिफेंड कर सकते थे लेकिन आज हमने उम्मीद अनुसार गेंदबाजी नहीं की| आज की विकेट थोड़ा अलग थी| उनकी तरफ से अच्छी बल्लेबाजी हुई जिसकी वजह से वो जीत की रेखा के पार जा सके| मैं अपनी टीम से इस प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था| हमने यहाँ से काफी कुछ सीखा है जिसे आगे काम में लाना चाहेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कुसल मेंडिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं काफी ख़ुश हूँ कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया और मुझे समय-समय पर अच्छा साथ भी मिलता गया| आगे मेंडिस ने कहा कि अफगानी स्पिनर्स दूसरी टीमों के मुताबिक थोड़ी तेज़ गेंदबाज़ी कर रहे थे लेकिन मैंने संभलकर खेला| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब सुपर फ़ोर में हमारी टीम के तीन अच्छे मैच होंगे और मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
उसके बाद मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया| निचले क्रम में कप्तान राशिद खान (24) और नबी ने अपने बल्ले से उपयोगी पारी खेलकर टीम को 169 रनों तक पहुंचाया| वहीँ 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने पहली गेंद से ही अपने इरादे साफ़ कर दिए कि हम यहाँ जीतने आये हैं| पहले दो ओवरों में सलामी जोड़ी की तरफ से उनकी शुरुआत भी ताबड़तोड़ हुई| इनफॉर्म बल्लेबाज पथुम निसांका आज नहीं चले लेकिन कुसल मेंडिस (74) ने एक छोर पकड़ खेला| जबकि मध्य क्रम में कुसल परेरा (28), चरिथ असलंका (17) और फिर कमिंडू मेंडिस (26) ने उनका बखूबी साथ दिया और अफगानी गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया|
170 रनों के इस रन चेज में वैसा देखा जाए तो जिस हिसाब की अफगानिस्तान के पास गेंदबाजी थी ये स्कोर श्रीलंकाई टीम के लिए काफी था लेकिन आज श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों के इरादे कुछ और ही थे| पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन मिडिल ऑर्डर एक बार फिर से फ्लॉप होता हुआ नजर आया| रहमानुल्लाह गुरबाज (14) और सेदीकुल्लाह अटल (18) की सलामी जोड़ी ने पहले 2 ओवरों में 26 रन जड़ दिए थे|
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने आज टॉस जीता और इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो ग़लत साबित हो गया| कप्तान राशिद की सोच थी कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर लगाया जाए लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने उनके बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधकर रखा हुआ था| वो तो भला हो मोहम्मद नबी का जिन्होंने अंतिम के ओवरों में महज 22 गेंदों पर 60 रन जड़ते हुए अपनी टीम को 169 के स्कोर तक पहुंचाया| उसमें उस आखिरी ओवर का पांच छक्का भी शामिल था जिसकी बदौलत टीम इस सम्मानजनक टोटल तक पहुँच पाई जो उन्होंने दुनिथ वेल्लालागे को लगाया था|
एशिया कप में श्रीलंका को मिली उनकी तीसरी जीत| इस अहम मुकाबले में उन्होंने अफगानिस्तान की टीम को 6 विकटों से मात देते हुए सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर ली है क्योंकि अगर अफगानिस्तान जीत जाती तो बेहतर नेट रनरेट की वजह से वो सुपर फोर राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाती| वहीँ गेंदबाजी से आज राशिद खान एंड कम्पनी ने हम सबको पूरी तरह से निराश किया है| साथ ही साथ बंगलादेशी टीम में भी ख़ुशी का माहौल होगा क्योंकि अफगानी टीम की हार की वजह से श्रीलंका के साथ-साथ वो भी सुपर फोर राउंड में एंट्री कर गई है|
18.4
4
मुजीब उर रहमान To कुसल मेंडिस
चौका!! इसी के साथ श्रीलंका ने अफगानिस्तान की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! कुसल मेंडिस ने लगाया विनिंग शॉट यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| जिसके बाद पूरी श्रीलंका की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.3
4
मुजीब उर रहमान To कुसल मेंडिस
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल और बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| श्रीलंका को अब जीत के लिए बस 3 रनों की ज़रुरत है|
18.2
1
मुजीब उर रहमान To कामिंदु मेंडिस
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
18.1
2
मुजीब उर रहमान To कामिंदु मेंडिस
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया और पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरे के लिए भागे| तभी खिलाड़ी से हुई वहां पर मिसफील्ड और दूसरा रन भी आसानी से मिल गया|
ओवर 18 : 160/4
15 रन
117.1
417.2
117.3
617.4
117.5
217.6
क. मेंडिस
66 (50)
क. मेंडिस
23 (11)
फ. फारूकी
3-0-38-0
17.6
2
फजलहक फारूकी To कुसल मेंडिस
दुग्गी!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में शॉट खेलकर 2 रन एल लिया| श्रीलंका को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 10 रनों की ज़रुरत है|
17.5
1
फजलहक फारूकी To कामिंदु मेंडिस
सामने की तरफ इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया है|
17.4
6
फजलहक फारूकी To कामिंदु मेंडिस
छक्का!! कामिंदु मेंडिस के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
17.3
1
फजलहक फारूकी To कुसल मेंडिस
बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|
17.2
4
फजलहक फारूकी To कुसल मेंडिस
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.1
1
फजलहक फारूकी To कामिंदु मेंडिस
नॉट आउट!! बल्लेबाज़ क्रीज़ में आसानी से पहुँच गए थे!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर के आगे टप्पा खाई जिसको कीपर ने डाईव लगाकर पकड़ना चाहा| तभी गेंद उनके हाथ में लगकर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई जहाँ से बल्लेबाजों ने रन लिया| फील्डर के द्वारा थ्रो किया गया जो स्टंप्स पर लगा लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद नॉट आउट दिया|
ओवर 17 : 145/4
17 रन
1 WD
16.1
616.1
216.2
2 WD
16.3
016.3
416.4
116.5
116.6
क. मेंडिस
15 (8)
क. मेंडिस
59 (47)
न. अहमद
3-0-37-1
16.6
1
नूर अहमद To कामिंदु मेंडिस
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट खेलना चाहा| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लगी और फिर लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
16.5
1
नूर अहमद To कुसल मेंडिस
छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक बार फिर से कट शॉट खेलना चाहा| इस बार बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|
16.4
4
नूर अहमद To कुसल मेंडिस
चौका!! कुसल मेंडिस के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेला| ऐसे में गैप में गई गेंद टप्पा खाती हुई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.3
0
नूर अहमद To कुसल मेंडिस
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्वीप गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के पास गई| रन नहीं आ सका|
16.3
wd
नूर अहमद To कामिंदु मेंडिस
वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ के साथ कीपर भी बीट हो गई| इसी बीच शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने बाई के रूप में एक रन ले लिया| इसी दौरान फील्ड अम्पायर ने वाइड का इशारा किया|
16.2
2
नूर अहमद To कामिंदु मेंडिस
दुग्गी!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेलकर 2 रन पूरा किया|
16.1
6
नूर अहमद To कामिंदु मेंडिस
सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
16.1
wd
नूर अहमद To कामिंदु मेंडिस
वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
ओवर 16 : 128/4
6 रन
115.1
215.2
015.3
115.4
115.5
115.6
क. मेंडिस
6 (5)
क. मेंडिस
54 (44)
र. खान
4-0-23-0
15.6
1
राशिद खान To कामिंदु मेंडिस
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया और एक रन लिया| श्रीलंका को जीत के लिए 24 गेंदों पर 42 रनों की ज़रुरत है|
15.5
1
राशिद खान To कुसल मेंडिस
आगे आकर मेंडिस ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट लगाया और एक रन भागकर ले लिया|
15.4
1
राशिद खान To कामिंदु मेंडिस
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन लिया|