तो दोस्तों इस मुकाबले से महज़ इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से एक नई सीरीज के साथ आपसे होगी मुलाकात, नमस्कार...
विनिंग कप्तान रोवमन पॉवेल ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि इस जीत से काफी ख़ुशी हो रही है| हमने इसके लिए काफी मेहनत की थी और खुश हूँ कि नतीजा हमारे पक्ष में गया| शेफर्ड और अल्जारी ने जिस तरह से प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है| हमने इसे फाइनल की तरह ट्रीट ही किया था और अपनी पूरी ताक़त लगा दी थी। हम जानते थे कि इस रन चेज़ में शुरुआती विकेट उन्हें दबाव में ला देगा। पूरी श्रृंखला में किंग और मेयर्स हमें अच्छी शुरुआत देते रहे थे जिससे हमें काफी आत्मविश्वास भी मिला|
जॉनसन चार्ल्स को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखाई दिए और आगे कहा कि 6 साल बाद वापसी करना और प्लेयर ऑफ द सीरीज हासिल करना एक अच्छा अहसास होता है। हमने यहाँ 8 साल बाद कोई टी20 सीरीज जीती है जो अपने आप में एक बड़ी बात है।
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अल्जारी जोसेफ को दिया गया| इसे हासिल करते हुए उन्होंने कहा कि हमने बोर्ड पर एक अच्छा टोटल खड़ा किया था| आगे कहा कि आपके ऊपर भी कप्तान का भरोसा होना हमेशा से अच्छा होता है और वही मुझे आत्मविश्वास दे गया। यह एक लंबा दौरा था जिसे जीत के साथ समाप्त करने पर अच्छा लग रहा है|
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्क्रम ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हमने इसे जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन बोर्ड पर रन्स काफी ज्यादा थे इस वजह से हम फिनिशिंग लाइन के पार नहीं जा सके| आगे कहा कि उन्होंने अंतिम के ओवरों में काफी शानदार बल्लेबाज़ी की और एक बड़े स्कोर तक गए| उनकी तरफ से गेंदबाजी में अल्जारी ने कमाल का प्रदर्शन किया जो जीत का सूत्र बना|
हालाँकि एक एंड से रीजा हेंड्रिक्स (83) ने टीम के लिए शानदार पारी खेली लेकिन अंत में हाई रन रेट के चलते अपना विकेट गंवा बैठे और मेजबानों को फिनिशिंग लाइन के पार नहीं ले जा पाए| राईली रूसो द्वारा भी 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली गई लेकिन उनका विकेट अफ्रीका को काफी महंगा पड़ गया| हाँ इस दौरान विंडीज़ की तरफ से फील्ड में लचीलापन ज़रूर दिखा लेकिन बोर्ड पर उनके पास इतने अधिक रन्स थे जो उन्हें जीत दिला गया|
अफ्रीका जैसी खतरनाक गेंदबाजी लाइन अप वाली टीम के सामने 220 रनों का शानदार स्कोर बोर्ड पर लगाया और डेथ ओवर में तगड़ी गेंदबाजी करते हुए उसे डिफेंड भी दिया| विंडीज़ की तरफ से अंतिम के ओवरों में काफी ज्यादा धीमी गति की गेंदें दिखाई दी जिससे बल्लेबाजों को शॉट लगाने में तकलीफ हुई और वही जीत का कारण भी बनी|
फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने दी मेज़बान अफ्रीका को 7 रनों से मात| 2-1 से श्रृंखला को जीतते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया| एक और हाई स्कोरिंग गेम हमें देखने को मिला इस श्रृंखला में यहाँ पर| दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्क्रम का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ग़लत साबित हो गया| जिस कड़क प्रदर्शन के लिए बल्लेबाज़ी में वेस्ट इंडीज़ टीम जानी जाती है आज इस फाइनल मुकाबले में कुछ वैसा ही प्रदर्शन करके भी दिखाया है|
वेस्टइंडीज़ यु ब्यूटी!!! टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद एकदिवसीय श्रृंखला ड्रॉ की और अंत में टी20 सीरीज जीतकर अपना दौरा यहाँ पर विंडीज़ टीम ने समाप्त किया| अल्जारी जोसफ यु ब्यूटी!!! गेंदबाजी में अपना पंजा खोलते हुए अफ्रीकी टीम को चारो खाने चित कर दिया| बल्लेबाज़ी में रोमारियो शेफर्ड ने क़हर बरपा किया तो गेंदबाजी में जोसफ ने अपना जलवा बिखेरा|
ओवर 20 : 213/6
18 रन
219.1
419.2
219.3
219.4
419.5
419.6
ए. मार्करम
35 (18)
ब. फोर्टुइन
0 (1)
र. रीफ़र
1-0-18-0
19.6
4
रेमॉन रीफ़र To एडन मार्करम
चौका!!! इसी के साथ वेस्टइंडीज़ ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 7 रनों से शिकस्त देते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया!!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| इसी दौरान वेस्टइंडीज़ टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
4
रेमॉन रीफ़र To एडन मार्करम
चौका! ये तो गेंदबाज़ की बेईज्ज़ती जैसी बात हो गई| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधा उसी दिशा में मार दिया जहाँ से वो आई थी| अफ्रीका को जीत के लिए 1 गेंद पर 12 रनों की दरकार|
19.4
2
रेमॉन रीफ़र To एडन मार्करम
दुग्गी!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन लिया| अफ्रीका को जीत के लिए 2 गेंदों पर 16 रनों की दरकार|
19.3
2
रेमॉन रीफ़र To एडन मार्करम
दुग्गी!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा| गैप में गिरी बॉल जहाँ से 2 रन मिल गया| अफ्रीका को जीत के लिए 3 गेंदों पर 18 रनों की दरकार|
19.2
4
रेमॉन रीफ़र To एडन मार्करम
चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए| अफ्रीका को जीत के लिए 4 गेंदों पर 20 रनों की दरकार|
19.1
2
रेमॉन रीफ़र To एडन मार्करम
दुग्गी!!! मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर मार्करम ने तेज़ी से 2 रन ले लिया| अफ्रीका को जीत के लिए 5 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है|
ओवर 19 : 195/6
9 रन
W
18.1
618.2
W
18.3
218.4
W
18.5
1 WD
18.6
018.6
ब. फोर्टुइन
0 (1)
ए. मार्करम
17 (12)
अ. जोसफ
4-0-40-5
18.6
0
अल्जारी जोसफ To ब्योर्न फोर्टुइन
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| रन का मौका नहीं मिल सका| अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों पर 26 रनों की दरकार है|
18.6
wd
अल्जारी जोसफ To ब्योर्न फोर्टुइन
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.5
W
अल्जारी जोसफ To वेन पार्नेल OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ अल्जारी जोसफ ने अपना फाईफ़ार पूरा कर लिया!!! वेन पार्नेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पुल शॉट लगाने का सोचा| गेंद की गति और लाइन से यहाँ पर बीट हो गए बल्लेबाज़| बॉल सीधा ऑफ स्टंप को जा लगी| गेंदबाज़ ने इसी बीच विकेट लेकर अपने अंदाज़ में मनाया जश्न| 194/6 अफ्रीका|
18.4
2
अल्जारी जोसफ To वेन पार्नेल
फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल गया|
18.3
W
अल्जारी जोसफ To हेनरिक क्लासेन OUT!
आउट!!! कैच आउट!! कॉट शेल्डन कॉटरेल बोल्ड अल्जारी जोसफ| पहली गेंद पर सिक्स लगाने के बाद दूसरी गेंद पर क्लासेन ने अपना विकेट गंवाया| अल्जारी के नाम चौथी सफलता| 9 गेंदों पर 29 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर खेलना चाहा| इस बार बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से एक बढ़िया कैच देखने को मिला| 192/5 अफ्रीका|
18.2
6
अल्जारी जोसफ To हेनरिक क्लासेन
छक्का! ओह वाट अ शॉट!! स्लॉट में थी गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे फ्लिक किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| बल्ले से लगने के बाद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार चली गई गेंद|
हेनरिक क्लासेन नए बल्लेबाज़...
18.1
W
अल्जारी जोसफ To रीजा हेंड्रिक्स OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर अफ़्रीकी टीम को लगता हुआ!! रीजा हेंड्रिक्स 83 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अल्जारी जोसफ के हाथ लगी विकेट| लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा फील्डर रोवमन पॉवेल के हाथों में गई| 186/4 अफ्रीका|
ओवर 18 : 186/3
13 रन
017.1
1 LB
17.2
117.3
617.4
117.5
417.6
ए. मार्करम
17 (12)
र. हेंड्रिक्स
83 (43)
र. शेफर्ड
4-0-44-0
17.6
4
रोमारियो शेफर्ड To एडन मार्करम
चौका!!! एक बार फिर से वेस्टइंडीज़ खिलाड़ी कैच पकड़ने में असफ़ल रहे यहाँ पर!!! मार्करम को मिला जीवनदान!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर लॉन्ग ऑफ बाउंड्री से भागकर आए लेकिन गेंद को लपक नहीं सके| बॉल फील्डर के हाथों में लगकर एक टप्पा खाती हुई सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
17.5
1
रोमारियो शेफर्ड To रीजा हेंड्रिक्स
लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| एक रन मिल गया|
17.4
6
रोमारियो शेफर्ड To रीजा हेंड्रिक्स
छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
17.3
1
रोमारियो शेफर्ड To एडन मार्करम
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
17.2
lb
रोमारियो शेफर्ड To रीजा हेंड्रिक्स
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
17.1
0
रोमारियो शेफर्ड To रीजा हेंड्रिक्स
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
ओवर 17 : 173/3
11 रन
416.1
116.2
216.3
016.4
316.5
116.6
र. हेंड्रिक्स
76 (39)
ए. मार्करम
12 (10)
ज. होल्डर
4-0-42-1
16.6
1
जेसन होल्डर To रीजा हेंड्रिक्स
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|