तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -5 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि हमारी टीम ने आज काफी बेहतर खेल दिखाया और हमने स्कोर बोर्ड पर 400 रनों से भी ज़्यादा का स्कोर खड़ा करते हुए जीत हासिल की| आगे बावुमा ने बोला कि क्विंटन डी कॉक पूरी तरह से ठीक हैं और अगले मुकाबले में भी वो नज़र आयेंगे| जाते-जाते उन्होंने बताया कि मुकाबला अभी आगे और भी मुश्किल होने वाला है जिसपर हमें बेहतर रणनीति बनानी होगी|
दसुन शानाका ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि आज उनकी तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली है| इस तरह की विकेट पर 350 रन चेज़ करने लायक था लेकिन हमने उससे कहीं ज्यादा ही रन्स दे दिया जिसकी वजह से एक बड़ा चेज़ करने को मिला| अपने चोटिल खिलाड़ियों पर कहा कि हाँ तीन अहम गेंदबाजों का टीम में ना होना हमें खाफी खलता है लेकिन युवाओं ने भी अच्छा काम किया है| अगले मुकाबले में हमें अपनी लाइन और लेंथ पर सुधार करना होगा|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एडन मार्करम को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि एक बल्लेबाज़ के रूप में जो मैंने किया उससे मुझे काफी आत्मविश्वास आया है| आगे मार्करम ने बोला कि वैन डेर डुसेन और डी कॉक ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते बताया कि वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत करना अहम होता है और हम ऐसा करने में कामयाब भी हुए हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
श्रीलंकाई टीम को शुरुआत से ही 8 रन प्रति ओवर से ऊपर का रन रेट चाहिए था जो वो टीम काफी हद तक लेकर जा भी रही थी लेकिन समय-समय पर विकेट्स गंवाने की वजह से वो इस रन चेज़ में काफी पिछड़ गए| मेंडिस के अलावा मध्यक्रम में चरिथ असलंका ने 79 रन बनाए| इन दोनों के अलावा कप्तान दसुन शनाका (68) के बल्ले से एक अर्धशतक निकला लेकिन तब तक शायद काफी देर हो चुकी थी| इस बीच दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएटज़ी को 3 सफलता हाथ लगी| उनके अलावा रबाडा, महाराज और मार्को येनसन को 2-2 विकेट मिली जबकि एनगिडी का भी विकटों का खाता भरा रहा| वहीँ इस फ्लैट पिच पर केशव महाराज के द्वारा काफी कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली जिससे प्रोटियाज़ टीम को ख़ुशी हासिल हुई होगी| अब देखना ये है कि इस बड़ी हार के बाद श्रीलंकाई टीम किस तरह से अपने अगले मुकाबले में प्रदर्शन करती है|
इसी दौरान दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में किसी टीम द्वारा एक ही पारी में तीन शतक लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया| साथ ही साथ मार्करम के नाम भी वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक दर्ज हुआ| बोर्ड पर 428 रन लगाने के बाद काफी इत्मीनान में दिखी थी प्रोटियाज़ टीम लेकिन कुछ देर के लिए उस चैन को बेचैनी में बदल दिया कुसल मेंडिस की 76 रनों की पारी ने यहाँ पर| महज़ 6 ओवर के भीतर ही पांच छक्के लगाकर उन्होंने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और विपक्षी टीम के खैमे में हलचल सी मचा दी थी| लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेटों के गिरने का पतन जारी था|
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के लिए इस बड़ी प्रतियोगिता में इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती| बेशक ही इस शानदार जीत के साथ उनका आत्मविश्वास चौथे आसमन पर आया होगा| अब अगर एक नजर इस मुकाबले पर डालें तो तीन शानदार शतकों की बदौलत अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर वर्ल्ड कप क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया| पहले क्विंटन डी कॉक (100) फिर रैसी वैन डर डुसेन (108) के बल्ले से शतक निकला और फिर एडन मार्करम (106) के बल्ले से महज़ 49 गेंदों पर शतक लगा जिसकी वजह से अफ्रीकी टीम इस विशाल स्कोर तक जा सकी|
102 रनों की एक बड़ी जीत के साथ इस ऐतिहासिक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अपने वल्ड कप अभियान की शुरुआत की है| बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में प्रोटियाज़ टीम ने श्रीलंकाई शेरों को चारो खाने चित कर दिया| दिल्ली की इस फ्लैट पिच पर टॉस जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका का गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल ग़लत साबित हो गया| साथ ही साथ इस बड़ी हार की वजह से श्रीलंकाई टीम को नेट रन रेट में भी एक बड़ा झटका लगा होगा|
44.5
W
कगिसो रबाडा To मथीशा पथिराना OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका की टीम को 102 रनों के शिकस्त दे दी है!! कगिसो रबाडा के हाथ लगी दूसरी विकेट| मथीशा पथिराना 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ चकमा खा गए और लेग साइड की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका और गेंद सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी| इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू किया|
44.4
0
कगिसो रबाडा To मथीशा पथिराना
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
44.3
0
कगिसो रबाडा To मथीशा पथिराना
डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
44.2
0
कगिसो रबाडा To मथीशा पथिराना
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
44.1
0
कगिसो रबाडा To मथीशा पथिराना
तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
ओवर 44 : 326/9
6 रन
143.1
043.2
143.3
W
43.4
043.5
443.6
द. मदुशंका
4 (2)
म. पथिराना
5 (11)
ग. कोएटज़ी
9-0-68-3
43.6
4
गेराल्ड कोएटज़ी To दिलशान मदुशंका
चौका! काफी जोर से इस गेंद पर बल्ला चलाया| स्लाइस हुआ और पॉइंट फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद बाउंड्री लाइन की तरफ चार रनों के लिए|
43.5
0
गेराल्ड कोएटज़ी To दिलशान मदुशंका
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं मिल सका|
आखिरी बल्लेबाज़ दिलशान मदुशंका क्रीज़ पर उतरे हैं...
43.4
W
गेराल्ड कोएटज़ी To कसुन राजिता OUT!
आउट!! कैच आउट!!! एक और विकेट यहाँ श्रीलंकाई टीम ने गंवाया!! गेराल्ड कोएटज़ी के हाथ लगी तीसरी विकेट| कसुन राजिथा 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद सीधा वहां खड़े फील्डर के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 322/9 श्रीलंका|
43.3
1
गेराल्ड कोएटज़ी To मथीशा पथिराना
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
43.2
0
गेराल्ड कोएटज़ी To मथीशा पथिराना
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
43.1
1
गेराल्ड कोएटज़ी To कसुन राजिता
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
ओवर 43 : 320/8
13 रन
1 WD
42.1
442.1
642.2
042.3
042.4
1 WD
42.5
142.5
042.6
म. पथिराना
4 (9)
क. राजिता
32 (29)
म. येन्सन
10-0-92-2
42.6
0
मार्को येन्सन To मथीशा पथिराना
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
42.5
1
मार्को येन्सन To कसुन राजिता
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
42.5
wd
मार्को येन्सन To कसुन राजिता
वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
42.4
0
मार्को येन्सन To कसुन राजिता
मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
42.3
0
मार्को येन्सन To कसुन राजिता
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
42.2
6
मार्को येन्सन To कसुन राजिता
छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
42.1
4
मार्को येन्सन To कसुन राजिता
चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा लॉन्ग ऑफ स्टंप के बाहर गई चार रनों के लिए|
42.1
wd
मार्को येन्सन To कसुन राजिता
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर 42 : 307/8
4 रन
041.1
041.2
041.3
441.4
041.5
041.6
म. पथिराना
4 (8)
क. राजिता
21 (24)
ग. कोएटज़ी
8-0-62-2
41.6
0
गेराल्ड कोएटज़ी To मथीशा पथिराना
लेग स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं हो सका|