तो कैसा लगा दोस्तों आपको दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मुकाबला जहाँ टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए अफ्रीका को 113 रनों से शिकस्त दे दिया और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना लिया| आज के लिए बस इतना ही, आपसे फिर 3 जनवरी को होगी मुलाकात भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में हमारे साथ जो कि जोहानसबर्ग के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
केएल राहुल को पहली पारी में शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि सलामी साझेदारी इस जीत का एक अहम हिस्सा थी| आगे बताया कि उन्होंने टीम के लिए टोन सेट किया। वह कहते हैं कि उन्होंने कई तकनीकी बदलाव नहीं किए लेकिन यह मानसिक स्थान और शांत रहने के बारे में अधिक है| आगे बताया कि उन्होंने जो अनुशासन दिखाया है वह लगातार प्रदर्शन करने में सबसे बड़ा योगदानकर्ता है। उन्हें अपने विदेशी प्रदर्शन पर गर्व है। उन्होंने शमी और गेंदबाजी समूह की वर्षों से विभिन्न परिस्थितियों में लगातार प्रदर्शन के लिए सराहना की।
भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि चार दिनों में परिणाम मिलने से पता चलता है कि यह टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में जीत हासिल करने के लिए कितनी उत्सुक थी। उन्होंने कहा कि पहली पारी में बल्लेबाजों ने जो अनुशासन दिखाया वह काबिले तारीफ है। जिस तरह से उन्होंने मंच बिछाया और हमें टॉप पर रखा, उसके लिए अग्रवाल और राहुल की प्रशंसा की जानी चाहिए। कहते हैं कि उन्हें पता था कि गेंदबाजों को विकेट मिलेंगे। अगर बुमराह पहली पारी में चोटिल नहीं होते तो इससे पहले ही खेल खत्म हो जाता। न केवल इस टेस्ट के लिए बल्कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट ने पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से प्रगति की है, उसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उसके लिए उन्होंने शमी की प्रशंसा की और कहा कि वह विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने बात करते हुए कहा कि जाहिर तौर पर यह अच्छी बात नहीं है कि हम यहां एक टेस्ट हार गए हैं। हमने इस मुकाबले में कुछ चीज़ें गलत की जिसकी वजह से हार का मज़ा चखना पड़ा| बहुत सारी सकारात्मक बातें सामने आ रही हैं जिनका उपयोग हम अगले दो मैचों में कर सकते हैं। आगे कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने बुनियादी बातों को सही किया। हमने पहले दिन सही लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की। एक लम्बी बातचीत के बाद हमारे गेंदबाजों ने उस लाइन और लेंथ को पकड़ा और भारत को कम स्कोर तक सीमित कर दिया| नई गेंद ऐसी चीज है जो आपको यहां खेलकर हासिल करनी होती है। हमारे गेंदबाजों ने 20 विकेट लेने के लिए जो मेहनत की, उस पर पर्याप्त जोर नहीं दे सकता। हमारे बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। मैं कहूंगा कि बल्लेबाजी दोनों पक्षों के बीच का अंतर थी।
पुरस्कार वितरण समारोह के लिए बने रहे हमारे साथ...
टेम्बा बवुमा (35) एक छोर पर नाबाद रह गए लेकिन दूसरे एंड से लगातार विकटों का पतन जारी रहा| हाँ इस बीच, एल्गार, बवुमा और डी कॉक ने कुछ देर भारत को जीत हासिल करने से परेशान तो किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना हौंसला नहीं गंवाया और उनका विकेट एड़ी छोटी का जोर लगाकर हासिल कर लिया|
8 विकेट शमी ने इस मुकाबले में हासिल किया जो कि भारत के लिए जीत का एक अहम सूत्र बना| भारत ने अपनी पहली पारी में 327 रन बनाए और मेज़बान टीम को उनकी पहली पारी में 197 रनों पर समेटते हुए 130 रनों की बहुमूल्य लीड हासिल कर ली| उसके बाद अफ्रीकी गेंदबाज़ सेंचुरियन के इस मैदान पर अपने रंग में दिखे और टीम इंडिया को महज़ 174 रनों पर समेट दिया| फिर उनके पास चौथी पारी का लक्ष्य 305 रहा जिसकी शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन कप्तान ने एक छोर से शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 77 रन बनाए और भारत को बैकफुट पर ढकेले रखा लेकिन उनके आउट होने के बाद मानो तूफ़ान सा आ गया और टीम इंडिया को वापसी की राह मिल गई|
एक प्रॉपर टेस्ट मैच जो हुआ तो चार दिन का लेकिन चला पांच दिनों तक| हाँ बारिश कुछ समय के लिए विलन बनकर ज़रूर सामने आई लेकिन टीम इंडिया का कुछ बिगाड़ नहीं पाई| टॉस जीतकर भारत की शानदार शुरुआत, राहुल का शतक और मयंक का अर्धशतक जिसने इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए जीत की नीव रखी| हालांकि पहले दिन अफ्रीकी गेंदबाज़ अपनी लय में नहीं दिखे लेकिन एक दिन के बारिश के अंतराल के बाद तीसरे दिन उनका बोलबाला रहा और कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली|
एक और शानदार जीत विदेशी दौरे पर कोहली एंड आर्मी द्वारा| अफ्रीका को 113 रनों से दिया शिकस्त और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लिया| कई हीरो इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सामने आये| पहले राहुल का शतक, फिर रहाणे की शानदार 48 रनों की पारी और उसके बाद बुमराह और शमी की लाजवाब गेंदबाज़ी बनी ऐतिहासिक जीत का सूत्र| बारिश भी मेज़बान टीम को यहाँ मुकाबला गंवाने से नहीं बचा पाई|
पहली एशियाई टीम जिसने सेचुरियन में अफ्रीका को हराया| ऐतिहासिक जीत टीम इंडिया द्वारा इस मैदान पर| आखिरी के दो विकेट अश्विन के नाम रहे और भारत में इस शानदार जीत का जश्न नए साल तक मनाया जाएगा| कमाल लाजवाब और बेमिसाल जीत!!! इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ये काम किया था और अब भारत ने इतिहास रच दिया है| प्रोटियाज़ का किला रहा है ये मैदान और यहाँ उनको हराना बेहद मुश्किल रहा है लेकिन भारत ने यहाँ पर कामयाबी हासिल करते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा दिया|
ओवर 68 : 191/10
1 रन
067.1
167.2
067.3
067.4
W
67.5
W
67.6
ल. एनगिडी
0 (1)
ट. बवुमा
35 (80)
र. अश्विन
9-2-18-2
67.6
W
रविचंद्रन अश्विन To लुंगी एनगिडी OUT!
आउट!!! कैच आउट!! अफ्रीका की टीम हुई ऑल आउट!!! इसी के साथ भारत ने रचा इतिहास यहाँ पर और अफ्रीका को 113 रनों से दिया शिकस्त, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से भारत ने बढ़त बना लिया| रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी दो बैक टू बैक विकेट| क्या लाजवाब मुकाबला देखने को मिला जहाँ पर हमें| लुंगी एनगिडी बिना खाता खोले हुए पहली ही गेंद पर आउट हो गए| पैड्स लाइन पर दी गई ऑफ स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्लिप की ओर हवा में गई जहाँ से चेतेश्वर पुजारा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी के साथ भारतीय खिलाड़ी जश्न बनाने लगे| 191/10 अफ्रीका|
67.5
W
रविचंद्रन अश्विन To कगिसो रबाडा OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद शमी बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| जिस काम के लिए अश्विन को लाया गया वो पूरा करते हुए| पहली विकेट यहाँ पर हासिल करते हुए मुकाबले में अश्विन| लूज़ शॉट था रबाडा द्वारा और हवा में चली गई गेंद सीधा पॉइंट फील्डर की तरफ| एक आसान सा कैच वहां पर लपका गया और अब भारत ऐतिहासिक जीत से महज़ एक विकेट दूर|
67.4
0
रविचंद्रन अश्विन To कगिसो रबाडा
फ्लाईटेड गेंद को ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
67.3
0
रविचंद्रन अश्विन To कगिसो रबाडा
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
67.2
1
रविचंद्रन अश्विन To टेम्बा बवुमा
सिंगल मिलेगा यहाँ पर!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
67.1
0
रविचंद्रन अश्विन To टेम्बा बवुमा
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ओवर 67 : 190/8
8 रन
466.1
466.2
066.3
066.4
W
66.5
066.6
क. रबाडा
0 (1)
ट. बवुमा
34 (78)
म. शमी
17-3-63-3
66.6
0
मोहम्मद शमी To कगिसो रबाडा
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
केजी अगले बल्लेबाज़...
66.5
W
मोहम्मद शमी To मार्को जेंसन OUT!
आउट!!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड मोहम्मद शमी| भारत जीत से दो विकेट दूर| 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे जेंसन| कमाल की गेंदबाजी शमी द्वारा| ये एक ऐसी आउटस्विंगर गेंद थी जिसपर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ भी चकमा खा जाता ये तो लोअर ऑर्डर बल्लेबाज़ थे| एक शानदार आउटस्विंगर| पड़ने के बाद हल्का सा काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को खेलने पर मजबूर किया| बाहरी किनारा लगा और पन्त की तरफ प्रस्थान कर गई गेंद जहाँ उन्होंने अपने दाएं ओर डाईव लगाते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया| 190/8 अफ्रीका|
66.4
0
मोहम्मद शमी To मार्को जेंसन
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
66.3
0
मोहम्मद शमी To मार्को जेंसन
इस बार डॉट बॉल, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
66.2
4
मोहम्मद शमी To मार्को जेंसन
चौका! ये कड़क चौका था| टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ का शॉट था ऐसा लगा| पैर निकाला फुल बॉल पर और उसे ड्राइव कर दिया कवर्स की तरफ जहाँ से चार रन मिल गए| रन भी भारत के पास अधिक नहीं हैं ये भी ध्यान में रखना होगा|
66.1
4
मोहम्मद शमी To मार्को जेंसन
बाउंड्री के साथ हुई है शुरुआत!! बाहरी किनारा और चौका! कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
हैलो दोस्तों, क्या आप तैयार हैं इस रोमांचक और शायद इस टेस्ट के आखिरी सेशन के लिए? जी हाँ ये मैं इस लिए कह रहा हूँ क्योंकि भारत भले ही इस सेशन में जीत हासिल कर सकता है लेकिन मेज़बान अफ्रीकी टीम के लिए कार्य अभी भी बेहद मुश्किल ही नज़र आ रहा है| हाँ कोहली एंड कम्पनी के लिए जीत के बीच बवुमा नामक दीवार खड़ी है जिसे वो जल्द से जल्द गिराना चाहेंगी| जैसे ही ये दीवार ढही बाकी के दो गेंदबाज़ का तो हमें पता ही है| तो तैयार हो जाइए एक शानदार सेशन के लिए, ब्रेक के बाद पहला ओवर लेकर शमी तैयार, स्ट्राइक पर होंगे मार्को जेंसन|
...पांचवां दिन, दूसरा सेशन...
लेकिन उसका वो ज़्यादा फ़ायदा नहीं उठा सके और कुछ देर बाद बुम्राह की गेंद पर डीन एल्गर 77 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गए| जिसके कुछ देर बाद ही क्विंटन डी कॉक (21) के साथ वियान मुल्डर (1) भी अपना विकेट दे बैठे| इसी बीच भारत के कप्तान विराट कोहली ने कुल 4 गेंदबाजों के इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें जसप्रीत बुम्राह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट निकालकर दिया| लेकिन अब देखना होगा कि लंच ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाज़ी कितनी जल्दी बचे हुए तीन और विकटों को हासिल करते हुए इतिहास रचते है और तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लेती है|
लंच का इशारा अम्पायर द्वारा!!! भारत अब जीत से तीन विकेट दूर, क्या वो अगले सेशन के पहले घंटे में हो जायेगा? ये तो वक़्त ही बताएगा!! पांचवें दिन का पहला सेशन हुआ समाप्त| 66 ओवर के 182/7 अफ्रीका, लक्ष्य से 123 रन पीछे| पांचवें दिन का पहला सेशन अफ्रीकी बल्लेबाजों के नाम रहा| फ़िलहाल क्रीज़ पर टेम्बा बावुमा (34) नाबाद के साथ मार्को जेनसन (5) नाबाद बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| दोनों बल्लेबाजों के बीच 18 रनों की साझेदारी पनपती हुई| इस दूसरे सेशन में हुए कुल 25.5 ओवर जिसमे 3 विकेट गिरे और 88 रन भी बने| पांचवें दिन कि शुरुआत कुछ इस तरह से हुई कि बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई अफ्रीका की टीम ने आते ही शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया और तेज़ी से बोर्ड पर स्कोर करने लगे| इसी बीच अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को 63 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान|
ओवर 66 : 182/7
0 रन
065.1
065.2
065.3
065.4
065.5
065.6
ट. बवुमा
34 (78)
म. जेंसन
5 (9)
र. अश्विन
8-2-17-0
65.6
0
रविचंद्रन अश्विन To टेम्बा बवुमा
डॉट गेंद!!! इसी के साथ अम्पायर ने किया लंच का इशारा!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला, रन नहीं मिल सका|
65.5
0
रविचंद्रन अश्विन To टेम्बा बवुमा
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
65.4
0
रविचंद्रन अश्विन To टेम्बा बवुमा
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|