तो प्यारे दोस्तों कैसा लगा आपको आज का ये मुकाबला? फ़िलहाल इस वनडे सीरीज से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से इन दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 26 दिसम्बर से शुरू होगी| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि इस जीत से काफी खुश हूँ| सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया जो काबिले तारीफ है| आगे कहा कि यहाँ आकर खेलना काफी अच्छी बात है| वर्ल्ड कप फाइनल के बाद निराशा हाथ लगी थी लेकिन सबने उसे भुलाकर इस सीरीज पर ध्यान दिया और हम जीत हासिल करने में कामयाब हुए| टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें दबाव को सोखने में समय लगेगा लेकिन सबने अच्छा काम किया है| जाते-जाते कहा कि मैं संजू के लिए काफी खुश हूँ| वो काफी शानदार खिलाड़ी हैं और आज एक अहम मौके पर शतक लगाकर बता दिया कि क्यों टीम उनपर इतना भरोसा जताती है|
प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार अर्शदीप सिंह को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने विकेट लाइन पर गेंदबाज़ी करने की ज़्यादा कोशिश की और उसमे मुझे सफलता भी मिलती गई| आगे अर्शदीप ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयारी करने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार संजू सैमसन को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करते हुए उन्होंने कहा कि इस जीत और प्रदर्शन से काफी खुश हूँ और आगे भी इसे जारी रखना चाहूँगा| ये भी बताया कि शुरुआत में मैंने कुछ गेंद खेली ताकि परिस्थिति को समझ सकूं और उसके बाद अपना शॉट्स खेलना शुरू किया| युवा तेज़ गेंदबाजों पर कहा कि वो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं| 6 दिनों के भीतर तीन एकदिवसीय मुकाबला खेलना गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होता लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने काम किया है वो काबिले तारीफ है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्करम ने बताया कि मैं काफी निराश हूँ कि हमने मुकाबले को गंवा दिया| आगे मार्करम ने कहा कि ये मैदान काफी बेहतरीन है और यहाँ पर काफी दर्शक हमारी जीत देखने आते हैं लेकिन आज हम बेहतर खेल नहीं दिखा सके| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने पिछले मैच में चेज़ करते हुए जीत हासिल किया था जिसको देखते हुए मैंने इस बार भी चेज़ करने का सोचा था लेकिन ये फैसला सही नहीं रहा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
अब यहाँ से काफी कुछ मिलर और केशव महाराज की जोड़ी पर निर्भर कर रहा था जिसने कुछ देर समझदारी से बल्लेबाज़ी करते अपनी टीम को रन चेज़ में बनाए रखा लेकिन फिर मुकेश ने किलर मिलर का विकेट लेकर मेजबानों के जीत के इरादे पर पूरी तरह से पानी फेर दिया| हाँ अंत में लोअर ऑर्डर ने कुछ देर बल्ला ज़रूर चलाया लेकिन भारतीय तेज़ गेंदबाजों के सामने वो ज्यादा देर टिक न सके और अंत में 78 रनों की जीत टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गई|
हाँ, इस बीच रैसी पूरी तरह से रन बनाने के लिए जूझते हुए नज़र आये थे| तीसरे विकेट के लिए कप्तान एडन मार्करम (36) और टोनी डी ज़ोरज़ी (81) के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई जिसने मेजबानों को मुकाबले में वापसी कराई थी| यहाँ से ऐसा लगा कि खेल फिर से पलटेगा लेकिन फिर मार्करम, टोनी और हेनरिक क्लासेन की बैक टू बैक विकेट्स लेते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पूरी तरह से मुकाबले पर अपना शिकंजा कस लिया| इस बीच वियान मुल्डर के रूप में भारत को एक और सफलता हाथ लगी|
संजू सैमसन (108) की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत इस विकेट पर भारतीय टीम ने प्रोटियाज़ के सामने 297 रनों का एक सम्मानजनक लक्ष्य रखा था| परिस्थिति को देखते हुए ये अंदाजा लगाया गया था कि मुकाबला शुरुआत से ही कड़ा होगा लेकिन प्रोटियाज़ की सलामी जोड़ी ने 59 रनों की तेज़ तर्रार साझेदारी करते हुए कुछ वक़्त के लिए टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया| फिर जैसे ही रीजा हेंड्रिक्स का विकेट मिला टीम इंडिया की उम्मीदों की किरणें जागती हुई नज़र आई| उसके कुछ देर बाद ही रैसी वैन डर डुसेन का भी विकेट भारतीय गेंदबाजों ने हासिल किया और मुकाबले में तगड़ी वापसी कर ली|
इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है| इससे पहले साल 2018 में भारत ने 5-1 से श्रृंखला जीती थी और अब 2-1 से विजय प्राप्त की है| इस स्कोर को डिफेंड करते हुए अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी की और अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से चारो खाने चित कर दिया| टॉस जीतकर प्रोटियाज़ कप्तान एडन मार्करम का रन चेज़ करने का फैसला आज ग़लत साबित हो गया और इस अहम मुकाबले में भारत ने बाज़ी मार ली है|
78 रनों से टीम इंडिया विजयी!! 2-1 से इस एकदिवसीय सीरीज को अपने नाम किया| पहला मुकाबला भारत ने जीता तो दूसरे में मेजबानों ने किया पलटवार और अंतिम मैच में फिर से मेहमानों ने काउंटर अटैक करते हुए विपक्षी टीम को चारो खाने चित कर दिया| करीब पांच साल बाद दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में एकदिवसीय सीरीज भारत ने हराई है|
45.5
W
आवेश खान To ब्यूरन हेंड्रिक्स OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 78 रनों से शिकस्त दे दी है!! आवेश खान के हाथ लगी दूसरी विकेट| ब्यूरन हेंड्रिक्स 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले के स्टीकर के पास लगकर सीधा शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े फील्डर संजू सैमसन के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी बीच पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
45.4
1
आवेश खान To नंद्रे बर्गर
इस गेंद पर बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
45.3
0
आवेश खान To नंद्रे बर्गर
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद| रन नहीं मिल पाया|
45.2
1
आवेश खान To ब्यूरन हेंड्रिक्स
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
45.1
0
आवेश खान To ब्यूरन हेंड्रिक्स
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| रन नहीं हुआ|
ओवर 45 : 216/9
0 रन
W
44.1
044.2
044.3
044.4
044.5
044.6
न. बर्गर
0 (5)
ब. हेंड्रिक्स
17 (23)
अ. सिंह
9-1-30-4
44.6
0
अर्शदीप सिंह To नंद्रे बर्गर
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति!! यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
44.5
0
अर्शदीप सिंह To नंद्रे बर्गर
कवर की तरफ गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं आ पाया|
44.4
0
अर्शदीप सिंह To नंद्रे बर्गर
डॉट बॉल!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं हुआ|
44.3
0
अर्शदीप सिंह To नंद्रे बर्गर
इस बार विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड पर खेला, गैप नहीं मिला|
44.2
0
अर्शदीप सिंह To नंद्रे बर्गर
प्ले एंड मिस!! हैट्रिक लेने से एक बार फिर से चूक गए अर्शदीप| दूर से ही गेंद पर शॉट खेलने गए और बीट हो गए|
आखिरी बल्लेबाज़ नंद्रे बर्गर हैं, हैट्रिक पर होंगे अब अर्शदीप सिंह...
44.1
W
अर्शदीप सिंह To लिजाड विलियम्स OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! अफ़्रीकी टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी चौथी विकेट!! लिजाड विलियम्स 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ लेग साइड की ओर खेलने गए| गेंद की गति और लाइन से चकमा खा गए| इसी बीच बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया और बताया कि गेंद सीधा लेग स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 216/9 दक्षिण अफ्रीका|
ओवर 44 : 216/8
6 रन
343.1
143.2
143.3
143.4
043.5
043.6
ब. हेंड्रिक्स
17 (23)
ल. विलियम्स
2 (2)
आ. खान
7-0-43-1
43.6
0
आवेश खान To ब्यूरन हेंड्रिक्स
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| टप्पा खाकर गेंद फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|
43.5
0
आवेश खान To ब्यूरन हेंड्रिक्स
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
43.4
1
आवेश खान To लिजाड विलियम्स
कैच ड्रॉप!! एक मुश्किल मौका था कीपर राहुल के पास जो छिटक गया| आउट साइड एज लेकर कीपर राहुल के बाएँ ओर तेज़ी के साथ जा रही थी गेंद| उन्होंने गेंद की तरफ फुल लेंथ डाईव लगाते हुए दस्तानों में उसे लपकना चाहा लेकिन हथेली में आकर निकल गई गेंद और दूर गई जिसकी वजह से एक रन का मौका बन गया| बड़ा शॉट खेलने गए थे जहाँ आउट स्विंग की वजह से आउट साइड एज लग गया|
43.3
1
आवेश खान To ब्यूरन हेंड्रिक्स
सिंगल!! इस बार पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
43.2
1
आवेश खान To लिजाड विलियम्स
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
43.1
3
आवेश खान To ब्यूरन हेंड्रिक्स
तीन रन!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 3 रन लिया|
ओवर 43 : 210/8
2 रन
142.1
042.2
042.3
042.4
142.5
W
42.6
क. महाराज
14 (27)
ब. हेंड्रिक्स
13 (19)
अ. सिंह
8-0-30-3
42.6
W
अर्शदीप सिंह To केशव महाराज OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट रिंकू सिंह बोल्ड अर्शदीप सिंह| आठवें विकेट का पतन| भारत अब जीत से दो विकेट दूर| केशव महाराज 14 रन बनाकर वापिस लौटे| मिड विकेट बाउंड्री पर रिंकू सिंह का एक आसान सा कैच देखने को मिला है| अर्शदीप सिंह के नाम तीसरी सफलता दर्ज हुई| छोटी पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की तरफ पुल किया| ठीक तरह से बल्ले पर नहीं लगी और फील्डर की गोद में चली गई गेंद| 210/8 दक्षिण अफ्रीका|