तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख्याल| आपसे फिर होगी मुलाकात 21 दिसम्बर को शाम 04.00 बजे इस सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले के साथ जो बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्करम ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमारी टीम ने एक मुश्किल पिच पर चेज़ करते हुए जीत हासिल की है| आगे मार्करम ने कहा कि टोनी डी ज़ोरज़ी ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने आज के मुकाबले में काफी बेहतर खेल दिखाया है जिसे हम आगे भी जारी रखना चाहेंगे|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार टोनी डी ज़ोरज़ी की उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ| आगे अपने शतक पर कहा कि ये पारी मैं अपनी माँ को समर्पित करता हूँ| मुझे पता है कि उन्होंने मेरी ये पारी देखी होगी| ये मैदान बल्लेबाज़ी के लिए अच्छा था और मैंने आज टिककर खेलने का मन बनाया था| परिस्थिति को समझने के बाद मैंने अपने शॉट्स लगाए और रन्स बनाता चला गया| जाते-जाते कहा कि मैं आगे भी अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने को देखूंगा|
मैच गंवाकर बात करने आए भारत के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हमने टॉस गंवा दिया था जिसके कारण हमें पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी और हम अपने टोटल स्कोर से 30 से 40 रन पीछे रह गए| आगे राहुल ने कहा कि पहली पारी में पिच से काफी स्विंग और बाउंस देखने को मिल रहा था लेकिन दूसरी पारी में ऐसा कुछ ज़्यादा देखने को नहीं मिला| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम अपने अगले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
महज़ 7 रनों पर मिले जीवनदान का रीजा ने पूरा फायदा उठाया और समय लेकर अर्धशतक भी जड़ा| वहीँ दूसरे एंड से टोनी ने आक्रामक रुख अपनाए रखा और शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने शतक तक पहुंचे| इस रन चेज़ में बल्लेबाज़ी इतनी नपी तुली हुई कि भारतीय गेंदबाजों को गेम में वापसी करने का मौका ही नहीं मिला| अब देखना ये है कि तीसरे और अंतिम मुकाबले में कौन सी टीम परिस्थिति और टॉस का फायदा उठाते हुए सीरीज को अपने कब्ज़े में करती है|
इसके बाद रैसी वैन डर डुसेन (36) ने भी अपने बल्ले से बहुमूल्य पारी खेली और टीम को जीत की रेखा के पास लाये| हाँ इस दौरान शुरूआती ओवरों में भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने प्रोटियाज़ सलामी जोड़ी पर अपनी स्विंग और रफ़्तार से शिकंजा कसा हुआ था और उसी बीच मुकेश के ओवर में स्लिप में गायकवाड द्वारा रीजा का कैच भी छूटा था| इसके बाद इस जोड़ी ने पलटकर पीछे नहीं देखा और शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए ना केवल उस कठिन समय को गुज़ारा बल्कि समझदारी के साथ रन्स भी बनाते चले गए| इसकी वजह से दबाव भारत पर बन गया और फिर वो मुकाबले में पिछड़ते चले गए|
अबतक रन चेज़ ही इस सीरीज का आधार रहा है| पहले भारत ने लक्ष्य का पीछा किया और आज मेजबानों ने उसी तरह के काम को अंजाम दिया है| टॉस जीतकर आज कप्तान एडन मार्करम का रन चेज़ करने का फैसला सही साबित हो गया| पहली पारी में गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए भारत को महज़ 211 रनों पर समेटते हुए जीत की नींव रखी तो बाद में टोनी डी ज़ोरज़ी (119) और रीजा हेंड्रिक्स (52) की 130 रनों की शतकीय साझेदारी ने उसपर जीत की इमारत तैयार कर दी|
टोनी डी ज़ोरज़ी ने लगाया अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय शतक जिसकी बदौलत अफ्रीका विजयी!! 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है| जोहानसबर्ग में भारत ने बाजी मारी थी तो यहाँ पलटवार करते हुए मेज़बान टीम ने 8 विकटों की बड़ी जीत हासिल की है| अब बोलैंड पार्क, पार्ल में होगा तीसरा और अंतिम मुकाबला होगा जो ये तय करेगा कि ट्रॉफी और श्रृंखला किस टीम के नाम दर्ज होती है|
42.3
6
साई सुदर्शन To टोनी डी ज़ोरज़ी
छक्का!!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! टोनी डी ज़ोरज़ी के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स यहाँ पर!! इस बार आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्लॉग स्वीप शॉट लगाया| हवा में काफी ऊँची गई गेंद और फील्डर मुकेश कुमार ने उसपर अपनी नज़रें जमाई रखी| इसी बीच मुकेश ने सीमा रेखा के ठीक आगे उसे कैच तो किया लेकिन संतुलन नहीं बना पाए और उनका पैर बाउंड्री रोप को जा लगा और वो खुद भी सीमा रेखा के बाहर चले गए| अम्पायर ने छह रनों का इशारा किया| जिसके बाद पूरी अफ़्रीकी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
42.3
wd
साई सुदर्शन To टोनी डी ज़ोरज़ी
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
42.2
0
साई सुदर्शन To टोनी डी ज़ोरज़ी
गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं मिल पाया|
42.1
1
साई सुदर्शन To एडन मार्करम
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
ओवर 42 : 207/2
2 रन
141.1
041.2
W
41.3
141.4
041.5
041.6
डी ज़ोरज़ी
113 (120)
ए. मार्करम
1 (1)
र. सिंह
1-0-2-1
41.6
0
रिंकू सिंह To टोनी डी ज़ोरज़ी
ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
41.5
0
रिंकू सिंह To टोनी डी ज़ोरज़ी
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
41.4
1
रिंकू सिंह To एडन मार्करम
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
कप्तान एडन मार्करम नये बल्लेबाज़...
41.3
W
रिंकू सिंह To रैसी वैन डर डुसेन OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट संजू सैमसन बोल्ड रिंकू सिंह| 76 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| इसी के साथ रिंकू सिंह के नाम एकदिवसीय क्रिकेट के डेब्यू मुकाबले में में पहली सफलता दर्ज हुई है| रैसी वैन डर डुसेन 36 रन बनाकर वापिस लौटे| विकेट के पीछे संजू का एक शार्प कैच देखने को मिला| ऑफ़ स्टम्प लाइन के थोड़ा बाहर की गेंद पर बैकफुट से कट शॉट लगाने गए| टर्न से चकमा खाए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में समा गई| 206/2 अफ्रीका, लक्ष्य से 6 रन दूर|
41.2
0
रिंकू सिंह To रैसी वैन डर डुसेन
डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
41.1
1
रिंकू सिंह To टोनी डी ज़ोरज़ी
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 41 : 205/1
1 रन
040.1
140.2
040.3
040.4
040.5
040.6
वैन डर
36 (49)
डी ज़ोरज़ी
112 (117)
त. वर्मा
3-0-18-0
40.6
0
तिलक वर्मा To रैसी वैन डर डुसेन
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
40.5
0
तिलक वर्मा To रैसी वैन डर डुसेन
बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
40.4
0
तिलक वर्मा To रैसी वैन डर डुसेन
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
40.3
0
तिलक वर्मा To रैसी वैन डर डुसेन
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| टप्पा खाकर गेंद सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं मिला|
40.2
1
तिलक वर्मा To टोनी डी ज़ोरज़ी
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
40.1
0
तिलक वर्मा To टोनी डी ज़ोरज़ी
ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
ओवर 40 : 204/1
2 रन
139.1
139.2
039.3
039.4
039.5
039.6
वैन डर
36 (45)
डी ज़ोरज़ी
111 (115)
अ. पटेल
6-0-22-0
39.6
0
अक्षर पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 8 रन चाहिए|
39.5
0
अक्षर पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
मिड ऑन की ओर गेंद को रैसी वैन डर डुसेन ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
39.4
0
अक्षर पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
39.3
0
अक्षर पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|