तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख्याल| आपसे फिर होगी मुलाकात 14 दिसम्बर को रात 08.00 बजे इस सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले के साथ जो जोहानसबर्ग में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्करम ने बताया कि डरबन के बाद हमारे लिए ये मुकाबला काफी अहम हो गया था| मुझे ख़ुशी है कि हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया है| आगे मार्करम ने कहा कि रीज़ा हेंड्रिक्स एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने आज काफी अच्छा खेल दिखाया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि टी20 वर्ल्ड कप काफी नज़दीक है और हमारे सभी खिलाड़ी उसके लिए खुद को कड़ी मेहनत के साथ तैयार कर रहे हैं|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार तबरेज़ शम्सी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया| इसे हासिल करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने विकेट लेने के बाद जिस तरह का जश्न मनाया वो मेरे फैन्स की दरकार थी| भारत एक अच्छी टीम है और मैं उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने को देख रहा था| हमने प्लान के अनुसार खेला और नतीजा हमारे पक्ष में गया| शम्सी ने आगे कहा कि हम सब टीम को जीत दिलाना चाहते हैं और आज की इस जीत से हम काफी खुश हैं|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हमने शुरुआत में ज़रूर जल्दी विकटों को गंवा दिया था लेकिन उसके बाद हमने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की| आगे स्काई ने कहा कि मैं मैदान के अंदर और बाहर खुद को काफी शांत रखने की कोशिश करता हूँ और अपने साथी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
भारतीय गेंदबाजों के लिए यहाँ कुछ आसान नहीं था और ना उन्हें आज गेंदबाजी में परिस्तिथि से कोई मदद प्राप्त हुई| हाँ अगर पॉवर प्ले में भारत रन रोकने में कामयाब हो जाता तो नतीजा कुछ अलग हो सकता था| वहीँ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए भी आज तकदीर काफी मुस्कुराई है| कई बार बाहरी किनारा भी लगा लेकिन उनमें से कोई भी फील्डर के पास नहीं गया| स्काई एंड कम्पनी यहाँ से ज्यादा निराश नहीं होंगे और वो चाहेंगे कि अगले मुकाबले को जीतकर पलटवार किया जाए|
महज़ 8 ओवरों के आस पास 100 रन जड़ते हुए अफ्रीकी टीम इस रन चेज़ में काफी ऊपर आ गई| रीजा हेंड्रिक्स की 49 रनों की पारी ने उनकी टीम को फ्रंट फुट पर लाया तो कप्तान एडन मार्करम ने ताबड़तोड़ 30 रन जड़ते हुए जीत की बुनियाद रख दी| हाँ बीच में अफ्रीकी टीम ने कुछ विकेट्स गंवाए लेकिन स्टब्स (14) और मिलर (17) की जोड़ी ने समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की जीत को सुनिश्चित की और अंत में एंडिल फेहलुकवायो के मैक्सिमम ने टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचाया|
बारिश से बाधित इस गेम में भी जिस तरह से अफ्रीकी टीम की ओर से रन चेज़ में काउंटर अटैक देखने को मिला वो काबिले तारीफ था| हाँ बारिश की वजह से मैदान गीला हुआ और गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग आसान नहीं थी लेकिन बल्लेबाजों से श्रेय लेना सही नहीं होगा| डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 15 ओवरों में मेज़बान टीम को 152 रनों का लक्ष्य दिया गया जहाँ सभी बल्लेबाजों की ओर से धुंवाधार शॉट्स देखने को मिले|
पहला मुकाबला रहा बारिश के नाम तो दूसरे टी20 पर मेज़बान अफ्रीकी टीम ने कसा अपना शिकंजा| 5 विकटों की इस बड़ी जीत के साथ 1-0 से आगे हो गई है प्रोटियाज़ टीम| अब तीसरा मुकाबला अहम हो जाएगा जो ये तय करेगा कि अफ्रीकी ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लेगी या भारत उस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 1-1 पर समाप्त करेगा|
ओवर 13.5 : 154/5
14 रन
113.1
413.2
113.3
213.4
613.5
फेहलुकवायो
10 (4)
ट. स्टब्स
14 (12)
र. जडेजा
2.5-0-28-0
13.5
6
रवींद्र जडेजा To एंडिल फेहलुकवायो
छक्का!!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है!! विनिंग शॉट यहाँ पर एंडिल फेहलुकवायो के बल्ले से आया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
13.4
2
रवींद्र जडेजा To एंडिल फेहलुकवायो
दुग्गी!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को देखा और फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
13.3
1
रवींद्र जडेजा To ट्रिस्टन स्टब्स
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
13.2
4
रवींद्र जडेजा To ट्रिस्टन स्टब्स
रिवर्स स्वीप और चौका! ये मैच को बनाने वाला शॉट हो सकता है| अब 10 गेंदों पर 7 रनों की दरकार है| स्टम्प्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जिसे अर्शदीप रोक नहीं पाए|
13.1
1
रवींद्र जडेजा To एंडिल फेहलुकवायो
सिंगल पहली ही गेंद पर आता हुआ| लेग साइड पर गेंद को पुल कर दिया| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
ओवर 13 : 140/5
12 रन
012.1
2 NB
12.2
212.2
112.3
612.4
W
12.5
112.6
फेहलुकवायो
1 (1)
ट. स्टब्स
9 (10)
म. कुमार
3-0-34-2
12.6
1
मुकेश कुमार To एंडिल फेहलुकवायो
सिंगल!! अब 12 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
12.5
W
मुकेश कुमार To डेविड मिलर OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुकाबले में थोड़ा रोमांच आता हुआ!! मुकेश कुमार को मिली दूसरी विकेट!! डेविड मिलर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर हवा में शॉट खेला| बल्ला एक हाथ से निकला गया जिसके कारण मिलर अपने शॉट में पॉवर नहीं लगा सके| इसी बीच बॉल सीधा फील्डर मोहम्मद सिराज के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 139/5 दक्षिण अफ्रीका|
12.4
6
मुकेश कुमार To डेविड मिलर
छक्का!!! डेविड मिलर के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| अफ्रीका को अब जीत के लिए 13 रन चाहिए|
12.3
1
मुकेश कुमार To ट्रिस्टन स्टब्स
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
12.2
2
मुकेश कुमार To ट्रिस्टन स्टब्स
दुग्गी!! फ्री हिट बॉल का कुछ खास फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़!! आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर 2 रन तेज़ी से पूरा किया|
12.2
nb
मुकेश कुमार To डेविड मिलर
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
12.1
0
मुकेश कुमार To डेविड मिलर
नॉट आउट!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!! लो फुलटॉस डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा लेकिन गति से बीट हो गए| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिए रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बॉल लेग स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| इम्पैक्ट भी आउट साइड लेग था वहां पर| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
ओवर 12 : 128/4
9 रन
411.1
111.2
011.3
111.4
211.5
111.6
ड. मिलर
10 (8)
ट. स्टब्स
6 (8)
म. सिराज
3-0-27-1
11.6
1
मोहम्मद सिराज To डेविड मिलर
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| अफ़्रीकी टीम को अब जीत के लिए 18 गेंद पर 24 रन चाहिए|
11.5
2
मोहम्मद सिराज To डेविड मिलर
दुग्गी!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
11.4
1
मोहम्मद सिराज To ट्रिस्टन स्टब्स
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
11.3
0
मोहम्मद सिराज To ट्रिस्टन स्टब्स
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
11.2
1
मोहम्मद सिराज To डेविड मिलर
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
11.1
4
मोहम्मद सिराज To डेविड मिलर
चौका!!! इस बार बाहरी किनारा लगा और बाउंड्री मिल गया!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर के ऊपर से शॉट खेलना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
ओवर 11 : 119/4
3 रन
010.1
110.2
010.3
110.4
010.5
110.6
ड. मिलर
2 (4)
ट. स्टब्स
5 (6)
क. यादव
3-0-26-1
10.6
1
कुलदीप यादव To डेविड मिलर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 11 ओवर के बाद 119/4 अफ्रीका, जीत के लिए 24 गेंदों पर 33 रनों की दरकार है|
10.5
0
कुलदीप यादव To डेविड मिलर
बैक फुट से गेंद को मिलर ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
10.4
1
कुलदीप यादव To ट्रिस्टन स्टब्स
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|