इसी बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज यहीं पर समाप्त हुई| 3-1 से भारतीय टीम ने इसे जीतकर ट्रॉफी को अपने नाम किया है| भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इसे उठाते हुए नज़र आये जिसके बाद पूरी टीम ने इसे अपने हाथों में लिया और जीत का जश्न मनाने लगे| तो क्रिकेट फैन्स इस श्रृंखला से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, अब एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात भारत की अगली सीरीज के साथ जो 22 नवम्बर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फ़ॉर्मेट के रूप में खेली जायेगी| तब तक के लिए रखिये अपना ख्याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हमने यही रणनिति बनाई थी कि बोर्ड पर बड़ा टोटल खड़ा करने को देखना है और हम ऐसा करने में कामयाब हो गए| आगे स्काई ने कहा कि संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की उससे मैं काफी ख़ुश हूँ| हमारे लिए ये सीरीज़ जीतना वो भी अफ़्रीकी सरज़मीन पर एक चुनौति थी जिसको हमने पूरा किया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने बल्ले और गेंद से काफी अच्छा काम किया है|
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने बात करते हुए कहा कि हम जिस तरह की समाप्ति चाहते थे वो हो ना सकी| उन्होंने बल्लेबाज़ी में काफी अच्छा काम किया और बाद में गेंद से हम पर दबाव डाला जिसकी वजह से हम मुकाबले में काफी पीछे रह गए| हम आज सोचकर आये थे कि इसे जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करेंगे लेकिन ये हो ना सका| वाइड बॉल डालने पर कहा कि हमारा प्लान था कि हम वाइड लाइन को पकड़कर गेंदबाजी करें लेकिन उसमें हमसे थोड़ी चूक हुई है| टीम पर कहा कि ये एक अच्छी टीम है और इसमें काफी प्रतिभा है| हमें इन्हें थोड़ा समय देना पड़ेगा| अगले टी20 वर्ल्ड कप तक हम अपने आपको काफी अच्छी तरह से तैयार कर लेंगे| जाते-जाते कह गए कि इस सीरीज में मार्को येन्सन और गेराल्ड कोएटजी ने कमाल का काम किया है जिसे वो आगे जारी रखना चाहेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार तिलक वर्मा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि मैंने पिछले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन किया था और आज भी मैंने अपने कप्तान के भरोसे को बरकरार रखते हुए अच्छा किया है| आगे तिलक ने कहा कि मैं शब्दों में नहीं बता सकता कि मैं कितना ख़ुश हूँ और एक बार फिर से मैं अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद करना चाहता हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं आगे भी टीम के लिए अच्छा करने की कोशिश करता रहूँगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
यहाँ से ऐसा लगा कि मेज़बान टीम पूरी तरह से बिखर जायेगी लेकिन फिर डेविड मिलर (36) और ट्रिस्टन स्टब्स (43) की जोड़ी ने टीम को सम्भाला और 86 रनों की साझेदारी निभाते हुए खुद को गेम में कुछ हद तक वापसी कराई| ऐसा लगा कि मेज़बान टीम के लिए कुछ सही होगा लेकिन एक ही ओवर में कुछ बड़े शॉट्स लगाने के बाद किलर मिलर ने वरुण को फिर से अपना विकेट दे दिया| शुरुआत से ही मेज़बान टीम के लिए 16 रन प्रति ओवर का औसत था जो बीच ओवरों में बढ़कर 20 और उससे भी अधिक हो गया| किलर मिलर के आउट होने के बाद स्टब्स भी बिश्नोई का शिकार बन गए| 96 रनों पर अफ्रीकी टीम ने अपने टॉप 6 बल्लेबाजों को गंवा दिया| उसके बाद मार्को येन्सन (29) ने एक बार फिर से अपने बल्ले का जौहर दिखाया लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी के दौरान रन गति वाला औसत 40 के पार चला गया था जिसे हासिल करना ना मुमकिन था| ये कहना ग़लत नहीं होगा कि टीम इंडिया ने आज की परिस्थिति को पूरी तरह से भांपा और उसके अनुसार क्रिकेट खेला और जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई|
284 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में मेज़बान टीम को अर्शदीप सिंह नामक तूफ़ान का सामना करना पड़ा| भारत जब गेंदबाजी करने आया तो उसे विकेट से स्विंग प्राप्त हो रही थी जिसका फायदा अर्शदीप और हार्दिक ने उठाया और अपनी स्विंग गेंदबाजी से मेज़बान टीम के टॉप चार बल्लेबाजों को एक के बाद एक महज़ 10 रनों पर पवेलियन वापिस भेज दिया| हार्दिक ने जहाँ रयान का विकेट लिया तो अर्शदीप ने क्लासेन, रीजा और एडन को पवेलियन की राह दिखाई जिससे बल्लेबाज़ी टीम पूरी तरह से बैक फुट पर चली गई|
दूसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा (120) और संजू सैमसन (109) ने 210 रनों की शानदार और रिकॉर्ड तोड़ दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई और आखिरी ओवर तक खेलते हुए टीम को 283 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया| इस बीच गेराल्ड कोएटजी की गेंदों पर तिलक को एक दो जीवनदान मिला| कभी फील्डरों के पास कैच का मौका गया जहाँ उन्होंने उसे गंवाया तो कभी नो मेंस लैंड में जाकर गिरती रही गेंद| भाग्य आज पूरी तरह से इन बल्लेबाजों के साथ था जिसका इन्होंने पूरा फायदा उठाया|
पिछले मैच की तरह आज भी अभिषेक शर्मा पहली ही गेंद से बड़े शॉट्स लगाते नज़र आये जबकि शुरुआत में संजू सैमसन ने अपना वक़्त लिया| एक बार जब वो सेट हुए तो दोनों तरफ से बड़े शॉट्स की बौछार शुरू हो गई| उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के सामने प्रोटियाज़ गेंदबाज़ पूरी तरह से फीके पड़ते नज़र आये| अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने खुद पर रन गति को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी ली और एक बार फिर से उसमें सफल भी हुए|
टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जोहानसबर्ग की इस फ्लैट विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसे संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने पूरी तरह से सही साबित किया| पहली पारी में प्रोटियाज़ तेज़ गेंदबाजों को कुछ ख़ास हाथ नहीं लगा| पहले विकेट के लिए मेज़बान टीम को 6 ओवर और 73 रनों तक का लम्बा इंतज़ार करना पड़ा| अभिषेक शर्मा (36) के रूप में सिपाम्ला ने मेज़बान टीम को विकेट तो दिलाई लेकिन उसके बाद सबकुछ वन वे ट्रैफिक की तरह रहा|
टोटल डॉमिनेंस टीम इंडिया द्वारा!! पहले शानदार बल्लेबाज़ी और फिर धारदार गेंदबाजी से इस मुकाबले को जीत लिया है| 135 रनों से भारत ने जीता ये मुकाबला| 3-1 से टीम इंडिया ने इस श्रृंखला को अपने नाम किया है| तिलक वर्मा और संजू सैमसन के शतक ने भारत की जीत की नींव रखी तो उसपर अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी ने जीत की मुहर लगाई|
ओवर 18.2 : 148/10
2 रन
218.1
W
18.2
ल. सिपाम्ला
3 (4)
म. येन्सन
29 (12)
र. सिंह
3.2-0-42-1
18.2
W
रमनदीप सिंह To लुथो सिपाम्ला OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 135 रनों से शिकस्त दे दी है!! लुथो सिपाम्ला 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! वहीं रमनदीप सिंह ने अपने टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला विकेट भी हासिल कर लिया है| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को परख नहीं सके बल्लेबाज़| ऐसे में बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन गेंद टप्पा खाकर बल्ले का टॉप एज लेती हुई पॉइंट की तरफ हवा में गई| फील्डर अक्षर पटेल ने वहां पर कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी दौरान पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.1
2
रमनदीप सिंह To लुथो सिपाम्ला
दुग्गी!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
ओवर 18 : 146/9
5 रन
W
17.1
017.2
117.3
017.4
017.5
417.6
म. येन्सन
29 (12)
ल. सिपाम्ला
1 (2)
अ. पटेल
2-0-6-2
17.6
4
अक्षर पटेल To मार्को येन्सन
चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
17.5
0
अक्षर पटेल To मार्को येन्सन
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.4
0
अक्षर पटेल To मार्को येन्सन
नॉट आउट!! बम्प बॉल कैच की अपील थी| अम्पायर ने उसे चेक किया और पाया कि गेंद ज़मीन पर टप्पा खाने के बाद स्लिप फील्डर के हाथों में गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला| रिवर्स स्वीप शॉट इस गेंद पर खेला था जहाँ स्लिप फील्डर ने उसे लपकने के बाद कैच की अपील की थी|
17.3
1
अक्षर पटेल To लुथो सिपाम्ला
सिंगल!! इस बार पैड्स पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
17.2
0
अक्षर पटेल To लुथो सिपाम्ला
डॉट बॉल!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कट शॉट खेलना चाहा लेकिन बीट हो गए|
लुथो सिपाम्ला आखिरी बल्लेबाज़ हैं...
17.1
W
अक्षर पटेल To केशव महाराज OUT!
आउट!! कैच आउट!! अफ्रीका को लगता हुआ एक और झटका!! केशव महाराज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अक्षर पटेल के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल फील्डर की तरफ गई और वहां मौजूद तिलक वर्मा ने आगे की ओर भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| 141/9 दक्षिण अफ्रीका|
ओवर 17 : 141/8
9 रन
016.1
216.2
216.3
116.4
416.5
016.6
म. येन्सन
25 (9)
क. महाराज
6 (7)
र. सिंह
3-0-40-0
16.6
0
रमनदीप सिंह To मार्को येन्सन
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.5
4
रमनदीप सिंह To मार्को येन्सन
चौका!! मार्को येन्सन ने लगाया बाउंड्री!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में शॉट लगाया| बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.4
1
रमनदीप सिंह To केशव महाराज
गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.3
2
रमनदीप सिंह To केशव महाराज
कैच ड्रॉप!! केशव महाराज को 3 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर ने वहां पर कैच पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उनकी उँगलियों को लगकर ज़मीन पर गिरी| बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
16.2
2
रमनदीप सिंह To केशव महाराज
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
16.1
0
रमनदीप सिंह To केशव महाराज
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| रन नहीं हुआ|
ओवर 16 : 132/8
1 रन
015.1
015.2
W
15.3
015.4
015.5
115.6
क. महाराज
1 (3)
म. येन्सन
21 (7)
अ. पटेल
1-0-1-1
15.6
1
अक्षर पटेल To केशव महाराज
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
15.5
0
अक्षर पटेल To केशव महाराज
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
15.4
0
अक्षर पटेल To केशव महाराज
नॉट आउट!! स्टम्पिंग की अपील थी जहाँ फील्ड अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ के अंदर ही था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला| टर्न हुई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन लाइन से चकमा खा गये थे|