तो प्यारे क्रिकेट फैन्स इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस सीरीज के चौथे और अंतिम मुकाबले के साथ जो 15 नवम्बर को जोहानसबर्ग के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि मैं काफी खुश हूँ और सभी ने अपनी जिम्मेदारियों को समझकर आज प्रदर्शन किया है| आगे स्काई ने कहा कि तिलक वर्मा ने काफी बेहतरीन बल्लेबाज़ी किया और मैंने जो उन्हें तीसरे नंबर पर भेजने का फ़ैसला किया था वो सही साबित हुआ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैदान में मैं अपनी तरफ से बेहतर करने की कोशिश में रहता हूँ और आगे भी अच्छा करना चाहूँगा|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार तिलक वर्मा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जी हां मैं अब बिलकुल ठीक महसूस कर रहा हूँ| आगे तिलक ने कहा कि मैं अपने कप्तान को धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने भेजा और मैंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैंने बस अपनी बल्लेबाज़ी में बेहतर करने की कोशिश की है| मुझे काफी ख़ुशी है कि मैंने अच्छा खेल दिखाया है|
एडन मार्करम ने बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार मुकाबला था| हमने इसे चेज़ करने में पूरी जी जान लगा दी थी| टीम ने जिस तरह से खेला मैं उसपर गर्व महसूस कर रहा हूँ| हाँ अगर हम इस मुकाबले में कुछ अहम पलों को जीत लेते तो शायद नतीजा हमारे पक्ष में होता| ये एक छोटा मैदान है जहाँ चेज़ करना आसान होता है| पहली पारी के आखिरी ओवर में हमने काफी कम रन दिए थे और मोमेंटम को अपनी तरफ खींचा था| अब हम कल का एक दिन इसपर विचार करेंगे और आखिरी मुकाबले को जीतने को देखेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
पिछले मैच के हीरो ट्रिस्टन स्टब्स (12) आज कुछ ख़ास नहीं कर सके और अक्षर की आर्म बॉल का शिकार बन गए| फिर वहां से किलर मिलर (18) और हेनरिक क्लासेन (41) की जोड़ी ने 58 रनों की साझेदारी करते हुए 15 से ऊपर जा चुके रन रेट को नीचे लाने का काम किया लेकिन इसी बीच मिड विकेट बाउंड्री पर अक्षर पटेल के एक शानदार कैच ने किलर मिलर की पारी का अंत कर दिया| आखिरी की 24 गेंदों पर 77 रनों की दरकार थी| अफ्रीका को 19 की औसत से रन्स बनाने थे और क्लासेन के ऊपर सबकुछ निर्भर कर रहा था| 18वें ओवर में अर्शदीप ने क्लासेन का विकेट लेकर मुकाबले को भारत की तरफ मोड़ा ज़रूर लेकिन दूसरे एंड से मार्को येन्सन ने 19वें ओवर में हार्दिक को 26 रन जड़कर मुकाबला रोमांचक कर दिया| महज़ 17 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेलते हुए मुकाबले में जान डाल दी| आखिरी के ओवर में 25 रनों की दरकार थी जहाँ अर्शदीप ने येन्सन का बड़ा विकेट लेकर गेम को भारत की झोली में डाल दिया|
वहीँ 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम की शुरुआत फिर से शानदार हुई| रयान रिकेलटन (20) और रीजा हेंड्रिक्स (21) ने पहले विकेट के लिए शुरुआत के तीन ओवरों में 9 की औसत से रन्स जोड़ते हुए 27 रन जोड़े| इसके बाद अर्शदीप ने आकर रयान का विकेट लिया| इसके बाद कप्तान मार्करम ने बल्लेबाज़ी में मोर्चा सम्भाला और बड़े शॉट्स लगाते दिखे| उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को आड़े हाथ लिया और लगातार बड़े शॉट्स लगाया और फिर उनको अपना विकेट भी दे बैठे| इससे पहले वरुण ने रीजा का भी विकेट हासिल किया|
इस बीच दोनों ही बल्लेबाज़ तेज़ गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों पर भी हावी होते नज़र आये| ऐसा लगा कि आज अभिषेक शतक की तरफ बढ़ जायेंगे लेकिन अपने पहले ओवर में आकर केशव महाराज ने स्टम्प कराते हुए उनका काम तमाम किया| इसके बाद एक एंड से तिलक वर्मा लगातार बड़े शॉट्स लगाते हुए अपने शतक की तरफ बढ़े जबकि दूसरे एंड से हार्दिक, रमनदीप और रिंकू ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम को 219 के स्कोर तक पहुंचाया| मेज़बान टीम के लिए गेंदबाजी में आज मार्को येन्सन फिर से सस्ते और सफल साबित हुए|
पिछले मैच की तरह आज भी संजू सैमसन अपना खाता तक नहीं खोल पाए और एक बार फिर से पहले ही ओवर में मार्को येन्सन की शानदार गेंद का शिकार हो गए| उसके बाद आउट ऑफ़ फॉर्म अभिषेक शर्मा ने खुद पर रन गति को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी ली और इस बार उसमें सफल भी हुए| संजू के आउट होने के बाद स्काई ने तीसरे नम्बर पर खुद आने के बजाये तिलक वर्मा (107) को भेजा और उनका ये फैसला सही साबित हुआ| दूसरे विकेट के लिए तिलक और अभिषेक शर्मा (50) ने 107 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को महज़ 8 ओवरों के आस पास 100 रनों के पार पहुंचा दिया|
एक रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की हुई जीत!! 11 रनों से भारत ने जीता ये मुकाबला| 2-1 से टीम इंडिया अब श्रृंखला में आगे हो गई है| मार्को येन्सन के झन्नाटेदार अर्ध शतक की वजह से एक हाई स्कोरिंग मुकाबला पूरी तरह से शानदार और रोमांचक बन गया| टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्करम ने सेंचूरियन की इस फ्लैट विकेट पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो ग़लत साबित हो गया| हालाँकि पहली पारी में प्रोटियाज़ तेज़ गेंदबाजों ने पिछले मुकाबले जैसी शुरुआत चाही थी और एक बार फिर से मार्को येन्सन ने उसी तरह का काम करके अपने कप्तान को दिया था|
ओवर 20 : 208/7
13 रन
1 LB
19.1
619.2
W
19.3
419.4
119.5
119.6
G. Coetzee
2 (3)
A. Simelane
5 (2)
A. Singh
4-0-37-3
19.6
1
Arshdeep Singh To Gerald Coetzee
सिंगल!! इसी के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 11 रनों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| इसी दौरान पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
Arshdeep Singh To Andile Simelane
सिंगल!! अब 1 गेंद पर 13 रन की दरकार है| मुकाबला पूरी तरह से भारत की पकड़ में है| एंगल बदलकर अर्शदीप ने जड़ में डाली गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे हीव तो किया लेकिन सिंगल से ही काम चला पाए|
19.4
4
Arshdeep Singh To Andile Simelane
चौका!!! कवर्स की तरफ इस गेंद को खेला| फील्डर के ऊपर से गई गेंद| टी खिलाड़ी उसे रोकने भागे लेकिन उनमें से कोई भी उसे रोक नहीं सका| अब 2 गेंद पर 14 रन की दरकार है|
अगले बल्लेबाज़ हैं, 3 गेंद 18 रनों की दरकार है...
19.3
W
Arshdeep Singh To Marco Jansen OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! भारत का रिव्यु इस दफा हुआ सफ़ल!! मार्को येन्सन 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी तीसरी विकेट| लेग स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट खेलना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिए रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद सीधा लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अंपायर का फ़ैसला| 202/7 दक्षिण अफ्रीका|
19.2
6
Arshdeep Singh To Marco Jansen
छक्का!!! 4 गेंदों पर 18 रन की दरकार है| मार्को येन्सन का शानदार अर्ध शतक पूरा हुआ है यहाँ पर| क्या कमाल की पारी अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं| इन साइड आउट शॉट खेला गया| कवर्स पर फील्डर तिलक वर्मा तैयार थे, शॉट काफी तेज़ी से उनकी तरफ आ रहा था| उसे छलांग लगाकर लपकने गए लेकिन हाथों के बीच से निकल गई गेंद और सीमा रेखा के पार चली गई छह रनों के लिए| इसी बीच तिलक को सर में कुछ चोट भी आई है| फिजियो तेज़ी से मैदान पर आये हैं और उन्हें चेक किया है|
19.1
lb
Arshdeep Singh To Gerald Coetzee
नॉट आउट!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!! लेग स्टंप पर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर लेग साइड की तरफ गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लेग बाई के रूप में लिया| जिसके बाद गेंदबाज़ ने एलबीडबल्यू की अपील की लेकिन अम्पायर ने मना कर दिया| तभी फील्डिंग टीम के कप्तान स्काई ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद लेग स्टंप को किस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
ओवर 19 : 195/6
26 रन
418.1
618.2
418.3
218.4
618.5
418.6
M. Jansen
48 (15)
G. Coetzee
1 (1)
H. Pandya
4-0-50-1
18.6
4
Hardik Pandya To Marco Jansen
टॉप एज और मिल गया चौका!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| गेंद की गति और अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए बल्लेबाज़| इसी बीच बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद कीपर के सर की ऊपर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए| दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 25 रनों की दरकार है|
18.5
6
Hardik Pandya To Marco Jansen
छक्का!! मार्को येन्सन ने लगाया एक और इस हार्दिक के इस ओवर में!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिया|
18.4
2
Hardik Pandya To Marco Jansen
बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया|
18.3
4
Hardik Pandya To Marco Jansen
बाहरी किनारा और चौका!!! हवा में थी गेंद लेकिन बाउंड्री लाइन पर कोई फील्डर मौजूद नहीं थे!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ कवर्स की ओर खेलना चाहते थे| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई डीप थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए|
18.2
6
Hardik Pandya To Marco Jansen
छक्का!! मार्को येन्सन ने मुकाबले को यहाँ पर रोमांचक बनाकर रखा हुआ है!! पिछली गेंद पर चौका तो अब सिक्स लगा दिया है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
18.1
4
Hardik Pandya To Marco Jansen
चौका!!! बाउंड्री के साथ हुई है ओवर की शुरुआत| मार्को येन्सन हार नहीं मार रहे हैं| इस बार रूम बनाकर मिड ऑन फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया बाउंड्री की तरफ| फील्डर अंदर थे, बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
ओवर 18 : 169/6
8 रन
117.1
417.2
117.3
W
17.4
117.5
117.6
M. Jansen
22 (9)
G. Coetzee
1 (1)
A. Singh
3-0-25-2
17.6
1
Arshdeep Singh To Marco Jansen
सिंगल के साथ हुई अर्शदीप सिंह के एक कमाल के ओवर की समाप्ति जहाँ से एक बड़ी विकेट भी आई| अब 12 गेंदों पर 51 रनों की दरकार है| जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ हीव किया जिसे डीप में फील्ड किया गया|
17.5
1
Arshdeep Singh To Gerald Coetzee
सिंगल से काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने गेंद को आगे आकर लॉन्ग ऑन की ओर खेला और सिंगल हासिल किया|
नए बल्लेबाज़ गेराल्ड कोएटजी हैं, 14 गेंद 53 रनों की दरकार है...
17.4
W
Arshdeep Singh To Heinrich Klaasen OUT!
आउट!! कैच आउट!! भारत के हाथ लगती हुई सबसे बड़ी विकेट!! हेनरिक क्लासेन 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की फुल लेंथ गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट खेलना चाहा| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल डीप कवर्स की ओर गई जहाँ पर फील्डर तिलक वर्मा मौजूद थे और उन्होंने वहां पर कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 167/6 दक्षिण अफ्रीका|
17.3
1
Arshdeep Singh To Marco Jansen
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.2
4
Arshdeep Singh To Marco Jansen
चौका!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर नीची रही और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|