तो प्यारे क्रिकेट फैन्स इस लो स्कोरिंग मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस सीरीज के तीसरे मैच के साथ जो 13 नवम्बर को सेंचूरियन में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्करम ने बताया कि मुझे अपने खिलाड़ियों पर काफी गर्व है| आगे मार्करम ने कहा कि जिस तरह से आज हमारे गेंदबाजों ने अपना काम किया है उसे देखकर मैं ख़ुश हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं सीरीज़ के बराबर होने पर ख़ुश हूँ|
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बात करते हुए कहा कि इस लो स्कोरिंग टोटल को डिफेंड करने के लिए मैंने अपने गेंदबाजों से कहा कि स्कोर बोर्ड की तरफ ज्यादा ना ध्यान दें और अपनी लाइन और लेंथ पकड़े रखें| एक टी20 गेम में आपको वापसी करने का काफी मौका मिलता है| वरुण पर कहा कि इस छोटे फ़ॉर्मेट में फाईफर लेना कोई मामूली बात नहीं होती| उन्होंने शानदार काम किया है जिसे वो आगे भी जारी रखना चाहेंगे| जाते-जाते कह गए कि अभी भी इस श्रृंखला में दो मैच बचे हैं जहाँ हम जीत हासिल करने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रिस्टन स्टब्स को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था तो एक तरफ से लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन मैंने ज़िम्मेदारी के साथ बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत दिलाया| जाते-जाते स्टब्स ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि अब सीरीज़ बराबर हो गई है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
यहाँ से ऐसा लगा कि भारत इस लो स्कोरिंग गेम में काफी पीछे हो जाएगा लेकिन अर्शदीप सिंह ने रयान का विकेट लेकर अपनी टीम को गेम में वापसी कराई| इसके बाद वरुण चक्रवर्ती का जादू दिखा और उन्होंने कप्तान मार्करम और रीजा का बैक टू बैक विकेट लेकर भारत को गेम में बराबरी पर ला दिया| यहाँ से टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने चीज़ों को टाईट करना शुरू कर दिया| इसके बाद एक बार फिर से वरुण चक्रवर्ती का जादू चला और उनके चक्रवात में पूरी तरह से बह गया अफ्रीकी मध्य क्रम| एक के बाद एक उन्होंने पांच विकेट हासिल किये जिसमें क्लासेन और किलर मिलर का बड़ा विकेट शामिल था| यहाँ से गेम में पूरी तरह से भारतीय टीम ने अपनी पकड़ बना ली| ट्रिस्टन स्टब्स (47) एक छोर से खड़े रहे लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी भी बल्लेबाज़ से ज्यादा देर का साथ नहीं मिल पा रहा था| फिर वो हुआ जिसकी किसी ने कामना नहीं की होगी| आठवें विकेट के लिए गेराल्ड कोएटजी (19) ने स्टब्स का साथ दिया और 42 रन जोड़ते हुए टीम को हार के शिकंजे से निकाला और जीत की गोद में पहुंचा दिया|
रिंकू ने हार्दिक के साथ मिलकर पारी को सम्भालना चाहा लेकिन वो भी आज कुछ ख़ास नहीं कर सके| अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए हार्दिक पंड्या (39) ने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया और आखिरी ओवर तक टिके रहने की वजह से भारत 124 तक पहुँच पाया| 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेज़बान टीम ने शुरुआत अच्छी की| रीजा हेंड्रिक्स (24) और रयान रिकेलटन (13) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3 ओवर के भीतर ही कुछ बड़े शॉट्स लगाते हुए 22 रन बटोर लिए थे|
भारतीय टीम इस सलामी जोड़ी के झटके से अभी उभरी ही नहीं थी कि कप्तान स्काई के रूप में भारत को सबसे बड़ा झटका लगा और मेहमान टीम ने महज़ 15 रनों पर अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया| इस बीच अफ्रीका की तरफ से टाईट लाइन पर तेज़ गेंदबाजी देखने को मिल रही थी| इसके बाद चौथे विकेट के लिए तिलक वर्मा (20) और अक्षर पटेल (27) की जोड़ी ने 30 रन जोड़े और टीम को गेम में वापिस लाने का प्रयास किया लेकिन शॉर्ट कवर्स पर डेविड मिलर के ब्लाईंडर कैच ने तिलक की पारी का अंत किया और भारत को फिर से बैक फुट पर ढकेल दिया| उसके बाद अक्षर भी निराशाजनक रूप में रन आउट हुए|
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्करम ने सेंट जॉर्ज पार्क की इस सीमिंग विकेट पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हो गया| हालाँकि पहली पारी की शरूआत में धूप निकली हुई थी लेकिन फिर काले बादल छाये हुए थे और तेज़ हवा चल रही थी उसे देखकर ये समझ आ गया था कि मेज़बान टीम उसका फायदा उठा लेगी और आज वैसा ही कुछ हुआ| पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन आज अपना खाता तक नहीं खोल पाए और पहले ही ओवर में मार्को येन्सन की शानदार गेंद का शिकार हो गए| उसके बाद आउट ऑफ़ फॉर्म अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर से कोच और कप्तान को निराश किया और छोटी गेंद पर पुल लगाने के दौरान महज़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए|
दक्षिण अफ्रीका विजयी!! 3 विकटों से अफ्रीका ने जीता ये मुकाबला| 1-1 की बराबरी पर आ गई है अब ये श्रृंखला!! लो स्कोरिंग गेम ऐट इट्स बेस्ट!!! कौन कहता है कि बोर्ड पर अगर कम स्कोर हो तब मुकाबला रोमांचक नहीं हो सकता| आओ और आकर इस मुकाबले पर एक नज़र डालो जो सी सॉ झूले की तरह कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ झूलता हुआ अपने अंजाम तक पहुंचा है| एक समय वरुण चक्रवर्ती के चक्रवात में बह गई थी मेज़बान टीम लेकिन फिर गेराल्ड कोएटजी और ट्रिस्टन स्टब्स ने बताया कि यहाँ के हम हैं सिकंदर|
ओवर 19 : 128/7
16 रन
418.1
418.2
018.3
018.4
418.5
418.6
ट. स्टब्स
47 (41)
ग. कोएटज़ी
19 (9)
अ. सिंह
4-0-41-1
18.6
4
अर्शदीप सिंह To ट्रिस्टन स्टब्स
चौका!! इसी के साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने बैक टू बैक बाउंड्री लगाया और अपनी टीम को जीत के पार पहुँचा दिया!! दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को यहाँ पर 3 विकटों से शिकस्त दे दी है!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ गैप में पुल शॉट लगाया| बॉल तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी दौरान दक्षिण अफ्रीका टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|
18.5
4
अर्शदीप सिंह To ट्रिस्टन स्टब्स
चौका!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
18.4
0
अर्शदीप सिंह To ट्रिस्टन स्टब्स
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका|
18.3
0
अर्शदीप सिंह To ट्रिस्टन स्टब्स
डॉट गेंद!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
18.2
4
अर्शदीप सिंह To ट्रिस्टन स्टब्स
चौका!! ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे| 10 गेंदों पर अब 5 रनों की दरकार है|
18.1
4
अर्शदीप सिंह To ट्रिस्टन स्टब्स
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 11 गेंदों पर 9 रनों की ज़रुरत है|
ओवर 18 : 112/7
12 रन
417.1
417.2
217.3
017.4
117.5
117.6
ट. स्टब्स
31 (35)
ग. कोएटज़ी
19 (9)
आ. खान
3-0-23-0
17.6
1
आवेश खान To ट्रिस्टन स्टब्स
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है|
17.5
1
आवेश खान To गेराल्ड कोएटज़ी
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन एक टप्पा खाकर कीपर की तरफ गई| तभी संजू के दस्तानों से निकलकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
17.4
0
आवेश खान To गेराल्ड कोएटज़ी
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.3
2
आवेश खान To गेराल्ड कोएटज़ी
लेग स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| 15 गेंदों पर अब 15 रनों की दरकार है|
17.2
4
आवेश खान To गेराल्ड कोएटज़ी
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री गेराल्ड कोएटज़ी के बल्ले से आती हुई!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 16 गेंदों पर अब 17 रनों की ज़रुरत है|
17.1
4
आवेश खान To गेराल्ड कोएटज़ी
चौका!! इसी के साथ आवेश खान के इस ओवर की हुई शुरुआत!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| 17 गेंदों पर अब 21 रन चाहिए|
ओवर 17 : 100/7
12 रन
016.1
116.2
616.3
016.4
116.5
416.6
ट. स्टब्स
30 (34)
ग. कोएटज़ी
8 (4)
अ. सिंह
3-0-25-1
16.6
4
अर्शदीप सिंह To ट्रिस्टन स्टब्स
चौका!! इस बार ट्रिस्टन स्टब्स ने लगाया बाउंड्री!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर गैप में ड्राइव किया| बल्ले को लगकर बॉल तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| अफ़्रीकी टीम को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 25 रनों की दरकार है|
16.5
1
अर्शदीप सिंह To गेराल्ड कोएटज़ी
सिंगल!! ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|
16.4
0
अर्शदीप सिंह To गेराल्ड कोएटज़ी
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|
16.3
6
अर्शदीप सिंह To गेराल्ड कोएटज़ी
छक्का!! 103 मीटर का लंबा सिक्स गेराल्ड कोएटज़ी के बल्ले से आता हुआ यहाँ पर!! मुकाबले में अभी भी रोमांच बाक़ी है दोस्तों| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा मैदान के बाहर गई छह रनों के लिए|
16.2
1
अर्शदीप सिंह To ट्रिस्टन स्टब्स
आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.1
0
अर्शदीप सिंह To ट्रिस्टन स्टब्स
डॉट बॉल!! दबाव अब बल्लेबाज़ स्टब्स के ऊपर बनता हुआ| रिवर्स लैप शॉट खेलने गए लेकिन गेंद की लाइन से पूरी तरह से चकमा खाए| बाकी का काम कीपर ने किया है|
अर्शदीप सिंह [2.0-0-13-1] को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
ओवर 16 : 88/7
4 रन
115.1
115.2
015.3
W
15.4
115.5
115.6
ट. स्टब्स
25 (31)
ग. कोएटज़ी
1 (1)
र. बिश्नोई
4-0-21-1
15.6
1
रवि बिश्नोई To ट्रिस्टन स्टब्स
क्विक सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से इस गुगली गेंद पर शॉर्ट कवर्स की तरफ शॉट खेला| फील्डर के आगे से रन भागे और उसे पूरा किया| 24 गेंद 37 रन की दरकार है|