तो प्यारे क्रिकेट फैन्स सीरीज के इस पहले मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात श्रृंखला के दूसरे मुकाबले के साथ जो 10 नवम्बर को सेंट जॉर्ज पार्क के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि मैं काफी ख़ुश हूँ कि हमने मैच को जीत लिया| आगे स्काई ने कहा कि इस पिच पर स्पिनर्स ने काफी अच्छा काम किया है ख़ासकर जब हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का विकेट उन्होंने हासिल किया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है और आगे भी हम बेहतर करने की कोशिश करेंगे| अपनी कप्तानी पर कहा कि मैं इसे काफी एंजॉय कर रहा हूँ|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संजू सैमसन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं अपनी बल्लेबाज़ी को काफी इंजॉय कर रहा हूँ और अपने फॉर्म का पूरा फ़ायदा उठाने को देख रहा हूँ| आगे संजू ने बोला कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अफ्रीका की सरज़मीन पर आकर पहले ही मुकाबले को जीतना बड़ी बात है और मैं ख़ुश हूँ कि हमने सीरीज़ की शुरुआत जीत के साथ की है|
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि नहीं टॉस के बारे में मैं अधिक नहीं सोच रहा हूँ| चेज़ करने का हमारा फैसला सही था| हम शुरुआत में गेंद से उम्मीद अनुसार अच्छा नहीं कर पाए| आगे कहा कि अब हम अपने अगले मुकाबले में अलग प्लान के साथ उतरेंगे| ये भी बताया कि हमें चीज़ों को समझना होगा और अपनी ग़लतियों से सीख लेते हुए अगले मुकाबले में तगड़ी वापसी करनी होगी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
अब यहाँ से काफी कुछ किलर मिलर (18) और हेनरिक क्लासेन (25) के ऊपर निर्भर कर रहा था जिन्होंने चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को गेम में वापसी कराई| ऐसा लगा कि यहाँ से मेज़बान टीम गेम में वापसी करेगी तभी भारतीय स्पिनरों ने कम बैक किया| पहले वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में क्लासेन और मिलर का विकेट लिया तो उसके बाद बिश्नोई ने एक के बाद एक तीन विकेट लेकर लोअर ऑर्डर को भी ध्वस्त कर दिया| हाँ गेराल्ड कोएटजी ने 11 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेलते हुए जीत हार के अंतर को कम ज़रूर किया लेकिन फिर हर ओवर में करीब 18 के ऊपर की औसत से रन्स बनाने थे जिसे हासिल करने में असफल रही मेज़बान टीम|
इस बीच सैमसन एक छोर से लगातार बड़े शॉट्स लगाते हुए अपने शतक तक पहुंचे| हाँ उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया का मध्य क्रम पूरी तरह से लड़खड़ाया और जो स्कोर 230 के आस पास जाना चाहिए था वो 202 पर ही रुक गया| इस दौरान डेथ ओवरों में प्रोटियाज़ टीम की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी हुई जहाँ हार्दिक और रिंकू जैसे बल्लेबाज़ को शांत रखने में कामयाब हो पाई मेज़बान टीम| अंत में पूरे 20 ओवर खेलकर भारत ने बोर्ड पर 202 रन बनाए जिसके जवाब में मेज़बान टीम की शुरुआत तो आक्रामक हुई लेकिन टीम ने पहले ही ओवर में कप्तान एडन मार्करम (8) को खो दिया| उसके बाद रयान और स्टब्स ने कुछ बड़े शॉट्स दिखाए लेकिन वो भी भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सके|
संजू सैमसन, इस बल्लेबाज़ को उनकी क्लासिकल बल्लेबाज़ी के लिए याद रखा जाता है लेकिन अब एक ऐसा कीर्तिमान है जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा| भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में बैक टू बैक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं संजू| हालाँकि भारत को 24 के स्कोर पर अभिषेक शर्मा (7) के रूप में पहला झटका लगा लेकिन भारतीय रन रेट कभी भी 8 रन प्रति ओवर से नीचे नहीं आया| दूसरे विकेट के लिए संजू (107) ने कप्तान स्काई (21) के साथ मिलकर 66 रनों की तेज़ तर्रार साझेदारी निभाई जबकि कप्तान के आउट होने के बाद तिलक वर्मा (33) ने संजू का साथ दिया और 77 रन जोड़े और टीम को एक बड़े टोटल की तरफ बढ़ा दिया|
भारत विजयी!! 61 रनों की एक शानदार जीत के साथ भारत ने इस दौरे का आगाज़ किया है| 4 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है और इसका श्रेय पूरी तरह से संजू सैमसन की शानदार शतकीय पारी को जाता है| बोर्ड पर एक बड़ा टोटल लगाने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी कमाल का काम किया और मेजबानों को मात दे दिया| टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्करम ने किंग्समीड की इस कड़क विकेट पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से ग़लत साबित हो गया| हालाँकि पहली पारी के दौरान जिस तरह से बादल छाये हुए थे और तेज़ हवा चल रही थी उसे देखकर ये समझ आ गया था कि मेज़बान टीम उसका फायदा उठा लेगी लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ की आक्रमक सोच ने मेज़बान टीम के मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया|
17.5
W
आवेश खान To केशव महाराज OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ 141 रनों पर अफ्रीका की टीम ऑल आउट हुई!! भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों की शिकस्त दे दी है!! केशव महाराज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! आवेश खान के हाथ लगी दूसरी विकेट| यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद की लाइन और गति की परख नहीं सके| तभी बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी| जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
17.4
1
आवेश खान To नकाबायोमज़ी पीटर
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
17.3
4
आवेश खान To नकाबायोमज़ी पीटर
चौका!! नकाबायोमज़ी पीटर ने भी बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
17.2
1
आवेश खान To केशव महाराज
कैच ड्रॉप!! 4 रन पर केशव महाराज को मिला जीवन दान| स्क्वायर लेग बाउंड्री पर अपने बाएँ ओर भागते हुए रमनदीप सिंह से एक भरसक प्रयास किया लेकिन डाईव लगाने के दौरान कैच उनके हाथों से निकल गया| छोटी गेंद पर पुल शॉट बल्लेबाज़ ने लगाया था जो हवा में चला गया था|
17.1
0
आवेश खान To केशव महाराज
स्विंग एंड मिस!! हार्ड लेंथ गेंद| सामने की तरफ उसपर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन बीट हो गए| बाकी का काम कीपर ने किया है|
ओवर 17 : 135/9
6 रन
116.1
1 WD
16.2
1 WD
16.2
116.2
016.3
216.4
W
16.5
016.6
न. पीटर
0 (1)
क. महाराज
4 (6)
अ. सिंह
3-0-25-1
16.6
0
अर्शदीप सिंह To नकाबायोमज़ी पीटर
डॉट बॉल के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
आखिरी बल्लेबाज़ नकाबायोमज़ी पीटर हैं...
16.5
W
अर्शदीप सिंह To केशव महाराज OUT!
रन!! आउट!! गेराल्ड कोएट्जी 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला और रन लेने भागे| ऐसे में फील्डर सूर्यकुमार यादव ने गेंद को पकड़कर सीधा स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल सीधा स्टंप्स पर जा लगी और बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर ही रह गए| ऐसे में फील्ड अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ चलते बने| 135/9 दक्षिण अफ्रीका|
16.4
2
अर्शदीप सिंह To केशव महाराज
दुग्गी!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट खेला| ऐसे में फील्डर ने वहां पर आकर गेंद को पकड़ा| बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन ले लिया|
16.3
0
अर्शदीप सिंह To केशव महाराज
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की तरफ जाने दिया|
16.2
1
अर्शदीप सिंह To गेराल्ड कोएटज़ी
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन निकाला|
16.2
wd
अर्शदीप सिंह To गेराल्ड कोएटज़ी
एक और वाइड!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया| अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
16.2
wd
अर्शदीप सिंह To गेराल्ड कोएटज़ी
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
16.1
1
अर्शदीप सिंह To केशव महाराज
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 16 : 129/8
15 रन
115.1
015.2
115.3
1 WD
15.4
615.4
615.5
015.6
ग. कोएटज़ी
22 (10)
क. महाराज
1 (2)
ह. पंड्या
3-0-27-0
15.6
0
हार्दिक पंड्या To गेराल्ड कोएटज़ी
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
15.5
6
हार्दिक पंड्या To गेराल्ड कोएटज़ी
छक्का!!! छोटी गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे कोएटज़ी वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बैक टू बैक सिक्स लगाया दिया यहाँ पर!! पटकी हुई गेंद पर लेग साइड की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
15.4
6
हार्दिक पंड्या To गेराल्ड कोएटज़ी
छक्का!!! करारा पुल शॉट गेराल्ड कोएटज़ी ने लगाया यहाँ पर!! शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
15.4
wd
हार्दिक पंड्या To गेराल्ड कोएटज़ी
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
15.3
1
हार्दिक पंड्या To केशव महाराज
सिंगल! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर खेला| हवा में थी लेकिन फील्डर से काफी आगे गिरी जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
15.2
0
हार्दिक पंड्या To केशव महाराज
अच्छी गति के साथ लेंथ को हिट करते हुए हार्दिक ने डाली ये गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे भी बड़े आराम से पंच कर दिया| रन नहीं हो सका|
15.1
1
हार्दिक पंड्या To गेराल्ड कोएटज़ी
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|