क्रिकेट फैन्स, कैसा लगा आपको आज का ये मुकाबला जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 31 रनों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में अपनी बढ़त 1-0 से बना लिया| आज के लिए बस इतना ही,आपसे फिर 21 जनवरी को होगी मुलाकात भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले के साथ जो कि इसी मैदान पर होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
रैसी वैन डेर डुसेन को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसको हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वो काफी खुश हैं| आगे बोले कि स्वीप और रिवर्स स्वीप के लिए जाये और स्पिनरों को दबाव में डालें। जैसे ही उन्हें एक अच्छे बल्लेबाजी विकेट पर साझेदारी मिली, उन्होंने अच्छा स्कोर बनाया। कहते हैं कि जब वह बाहर गए तो दबाव था लेकिन वह आश्वस्त थे उन्हें पता था कि 285 प्लस एक अच्छा स्कोर होने वाला है और कुल मिलाकर यह उनके लिए एक अच्छा दिन था। जाते-जाते कहा कि जब शिखर और कोहली क्रीज़ पर थे वे दबाव में थे लेकिन जैसे ही उन्हें वे विकेट मिले, खेल बदल गया और उन्हें पता था कि अगर वे विकेट लेते रहे तो वे दबाव बनाएंगे।
विनिंग कप्तान टेम्बा बावुमा बातचीत के लिए आए जहाँ उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी जीत थी और हम सब खुश हैं। आगे कहा कि मैंने अपनी पूरी पारी में संघर्ष किया लेकिन रैसी ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और उसने बहुत जरूरी प्रोत्साहन प्रदान किया| जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उसका श्रेय जेनसन को जाता है और कहते हैं कि वह एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। मार्कराम हमेशा गेंद के साथ हमारे लिए एक विकल्प होते हैं और वह हमेशा काम आते हैं। आगे कहते हैं कि एंडिले का प्रदर्शन वास्तव में शानदार था| अंत में स्पिनरों को शानदार बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने शम्सी को अलग तरह से इस्तेमाल करने की कोशिश की और उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और वह डी कॉक को वापस पाकर भी खुश हैं और वह टीम के लिए एक बड़े खिलाड़ी हैं।
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बात करते हुए कहा कि यह एक अच्छा मुकाबला था जहाँ मुझे सीखने के लिए बहुत कुछ मिला। हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की लेकिन हम बीच में विकेट नहीं हासिल कर सके। हमेइसपर ध्यान देना होगा कि बीच के ओवरों में हमें विकेट कैसे मिल सकते हैं और हम विपक्ष को कम से कम स्कोर पर रोक सके। राहुल ने आगे कहा कि आज मध्यक्रम नहीं चल सका। हम मुकाबले के पहले 20-25 ओवर तक बराबरी पर थे। मैंने सोचा था कि हम इसका आसानी से पीछा कर लेंगे लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और सही मौकों पर महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। राहुल ने आगे कहा कि विराट और शिखर ने बताया कि यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छा विकेट था, आपको बस बीच में कुछ समय बिताना था, दुर्भाग्य से हम साझेदारी नहीं कर सके।
पुरस्कार वितरण समारोह के लिए बने रहिये हमारे साथ...
ये कहना ग़लत नहीं होगा कि इस जोड़ी ने भारत को मुकाबले से बाहर कर दिया लेकिन जिस तरह से रन चेज़ में कोहली और गब्बर की जोड़ी भी जा रही थी उससे भारत की जीत की उम्मीदें बनी हुई थी| जैसे ही इनके विकटों का पतन हुआ भारत एक कोलैप्स की तरफ अग्रसर हो गया और मुकाबले में हार की रेखा के पास पहुँच गया| इस बीच अफ्रीकी गेंदबाजों द्वारा बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया गया जिसकी वजह से भारत को आज हार का स्वाद चखना पड़ा| अब ये देखना अहम होने वाला है कि क्या टीम इंडिया अगले मुकाबले में सेम टीम के साथ जाती है या गेंदबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, ये तो अब वक़्त ही बताएगा|
अब अगर इस मुकाबले के हाल चाल पर एक नज़र डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला प्रोटियाज़ टीम के हक में चला गया और बोर्ड पर जो रन उन्होंने लगाए वो उनकी जीत के लिए काफी हो गए| हाँ एक वक़्त मेज़बान टीम ने भी महज़ 68 के स्कोर पर अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया था और ऐसा लग रहा था कि ये एक लो स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है लेकिन उसके बाद कप्तान बवुमा और रैसी वैन डर डुसेन के बीच हुई 204 रनों की साझेदारी ने सबकुछ बदलकर रख दिया|
युवा वेंकटेश अय्यर भी अपने पहले मुकाबले में कुछ ख़ास नहीं कर पाए| धवन और कोहली का अर्धशतक भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया और तो और विराट एक बार फिर अपना शतक लगाने से चूक गए| अंत में टीम इंडिया के नए हरफनमौला खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर (50) ने अपने कुछ रंग दिखाए लेकिन वो भी जीत के लिए काफी नहीं थे| क्या टीम इंडिया को यहाँ पर हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा की कमी खली है, मेरा जवाब है जी हाँ बिलकुल खली होगी|
कप्तान राहुल के खाते में एक और हार दर्ज हो चुकी है वहीँ भारतीय बल्लेबाज़ी कोलैप्स का एक और नमूना पेश होते हुए दिखा है| 297 रनों के जवाब में 138 के स्कोर पर भारत की दूसरी विकेट गिरी थी, तब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया बड़ी आसानी से इस मुकाबले को जीत लेगी लेकिन उसके बाद जो हुआ वो शायद हमने और आपने सोचा भी नहीं होगा| पहले धवन, फिर कोहली, फिर पन्त और अय्यर, एक के बाद एक बल्लेबाज़ प्रोटियाज़ गेंदबाजों का शिकार होते चले गए और पल भर में जीते हुए मुकाबले को गंवाकर सभी भारतीय फैन्स के जज़्बात बदल दिए|
पहले टेस्ट और अब वनडे, टीम इंडिया को मिली एक और हार!! 31 रनों से टीम इंडिया मुकाबला गंवा बैठी, अब अगला मैच होगा डू और डाई!!! अचानक से जीत के ट्रैक से उतरी मेहमान भारतीय टीम| लगता है दक्षिण अफ्रीकी दौरा भारतीय खिलाड़ियों को कुछ अधिक रास नहीं आ रहा है| हर एक मुकाबला चाहे वो पिछले दो टेस्ट मैच हों या ये पहला एकदिवसीय, टीम इंडिया एक विनिंग पोजीशन से लूजिंग पोजीशन तक पलक झपकते पहुँच जा रही है| 2-1 से टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद अब मेन इन ब्लू ने 3 मैचों की इस एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले को भी गंवा दिया है|
ओवर 50 : 265/8
6 रन
149.1
049.2
1 WD
49.3
149.3
149.4
149.5
149.6
श. ठाकुर
50 (43)
ज. बुमराह
14 (23)
ल. एनगिडी
10-0-64-2
49.6
1
लुंगी एनगिडी To शार्दूल ठाकुर
सिंगल!!! इसी के साथ अफ्रीका ने भारत को 31 रनों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में अपनी बढ़त 1-0 से बना लिया| वहीँ शार्दुल ठाकुर ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया| आगे डाली गई फुलटॉस गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
49.5
1
लुंगी एनगिडी To जसप्रीत बुमराह
वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल निकाला|
49.4
1
लुंगी एनगिडी To शार्दूल ठाकुर
आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
49.3
1
लुंगी एनगिडी To जसप्रीत बुमराह
फुल लेंथ की गेंद को गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
49.3
wd
लुंगी एनगिडी To जसप्रीत बुमराह
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
49.2
0
लुंगी एनगिडी To जसप्रीत बुमराह
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
49.1
1
लुंगी एनगिडी To शार्दूल ठाकुर
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
ओवर 49 : 259/8
5 रन
148.1
148.2
148.3
148.4
148.5
048.6
ज. बुमराह
12 (20)
श. ठाकुर
47 (40)
त. शम्सी
10-1-52-2
48.6
0
तबरेज शम्सी To जसप्रीत बुमराह
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| 6 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 38 रन चाहिए|
48.5
1
तबरेज शम्सी To शार्दूल ठाकुर
एक और सिंगल लेकिन इससे अब भारत को कुछ फ़ायदा नहीं होगा| लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
48.4
1
तबरेज शम्सी To जसप्रीत बुमराह
आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
48.3
1
तबरेज शम्सी To शार्दूल ठाकुर
पैडल शॉट खेलकर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग से सिंगल हासिल किया|
48.2
1
तबरेज शम्सी To जसप्रीत बुमराह
मिड विकेट की ओर बुम्राह ने स्वीप शॉट खेला, एक रन हो गया|
48.1
1
तबरेज शम्सी To शार्दूल ठाकुर
लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|
ओवर 48 : 254/8
17 रन
147.1
147.2
447.3
447.4
647.5
147.6
श. ठाकुर
44 (37)
ज. बुमराह
10 (17)
ल. एनगिडी
9-0-58-2
47.6
1
लुंगी एनगिडी To शार्दूल ठाकुर
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला| 12 गेंदों पर 43 रनों की दरकार|
47.5
6
लुंगी एनगिडी To शार्दूल ठाकुर
छक्का! ये लीजिये ठाकुर का बल्ला बोल रहा है लेकिन शायद कुछ ज्यादा ही देर हो गई है दोस्तों| लेंथ गेंद थी जिसे लेग साइड पर हीव कर दिया, बल्ले से लगने के बाद बॉल सीधा स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए|
47.4
4
लुंगी एनगिडी To शार्दूल ठाकुर
बाहरी किनारा और चौका! अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ़ डिफेन्स!! इस बार मिड विकेट के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
47.3
4
लुंगी एनगिडी To शार्दूल ठाकुर
चौका! बाउंड्री तो आई है भारत के लिए लेकिन इससे अब कुछ ख़ास फायदा नहीं हो पायेगा| लेकिन शॉट कमाल का था| कवर्स की दिशा में खेला गया था पंच शॉट और गैप से चौका मिला|
47.2
1
लुंगी एनगिडी To जसप्रीत बुमराह
लेंथ बॉल को सामने की तरफ उठाकर मारा| फील्डर अंदर थे इस वजह से सिंगल का मौका बन गया|
47.1
1
लुंगी एनगिडी To शार्दूल ठाकुर
गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव किया| एक ही रन मिला|
ओवर 47 : 237/8
7 रन
146.1
2 B
46.2
146.3
046.4
246.5
146.6
श. ठाकुर
28 (32)
ज. बुमराह
9 (16)
त. शम्सी
9-1-47-2
46.6
1
तबरेज शम्सी To शार्दूल ठाकुर
इस बार लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला, फील्डर ने उसे रोक दिया, एक ही रन मिला|