तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर-24 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान एडन मार्करम ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| हम दो अंक लेकर खुश हैं| हाँ अंतिम समय में हमारी गेंदबाजी उस हिसाब से नहीं चली लेकिन हम उसमें सुधार करने को देखेंगे| क्विंटन पर कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और हमें पता है कि वो टीम के लिए अहम क्यों हैं| इस मुकाबले से पहले टेम्बा अच्छा महसूस कर रहे थे और हम उम्मीद करते हैं कि वो आगे आने वाले मुकाबले में टीम का हिस्सा हों|
शाकिब अल हसन ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हाँ ये हार हमें काफी खलेगी| हमारी तरफ से बेहद निराशाजनक प्रदर्शन हुआ है| हम गेंदबाजी में अपने प्लान से भटके और काफी रन्स दे बैठे| हमने शुरुआत के 25 ओवर्स तक अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उसके बाद हम अपनी लय खो बैठे| जाते-जाते कहा कि महमूदुल्लाह ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की है उससे हमें काफी आत्मविश्वास मिला है|
क्विंटन डी कॉक को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करते हुए वो काफी खुश दिखाई दिए और कहा कि टीम के लिए इस तरह की पारी खेलना मेरे लिए गर्व की बात है| हाँ आज मैं थोड़ा सा थक ज़रूर गया| सबने अपना काम बखूबी पूरा किया और ये पूरी टीम की जीत है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ना चला शाकिब का बल्ला, ना ही रहीम अपने अनुभव से टीम को हार से बचा पाए| महमूदुल्लाह (111) एक बार फिर से टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाते हुए दिखे लेकिन उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज़ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया| रन चेज़ में टीम की शुरुआत अच्छी हुई और 30 रनों तक सलामी जोड़ी ने लाया लेकिन उसके बाद एक बड़ा कोलैप्स आया और बल्लेबाजों को अपने बहाव में बहा ले गया| वो तो भला हो महमूदुल्लाह का जिन्होंने अंतिम समय तक लड़ते हुए टीम को एक विशाल हार से बचा लिया| अब यहाँ से देखना ये है कि इस बड़ी जीत और बुलंद हौंसलों के साथ प्रोटियाज़ टीम अपने अगले मुकाबले किस अंदाज़ में खेलती है|
पहले क्विंटन डी कॉक का शतक आया और बाद में एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन के अर्ध शतकों की बदौलत टीम एक बार फिर से विशाल स्कोर तक गई और बोर्ड पर 382 रन लगा दिए| इस रन चेज़ में शाकिब एंड कम्पनी के लिए अफ्रीकी तेज़ गेंदबाजों के सामने इसे हासिल करना वैसे ही आसान नहीं नज़र आ रहा था और वही हुआ भी| इंग्लैंड के रन चेज़ की तरह ही इस रन चेज़ में भी बंगलादेशी बल्लेबाजों को अपनी गति और स्विंग से प्रोटियाज़ गेंदबाजों ने चारो खाने चित कर दिया|
वहीँ इस बड़ी हार के बाद बंगलादेशी टीम के लिए आगे का सफर तय करना अब बेहद ही मुश्किल होता जाएगा| एक बार फिर से बल्ले और गेंद दोनों से लाजवाब प्रदर्शन करते हुए प्रोटियाज़ टीम ने इस विश्व कप में अपने होने का ऐलान कर दिया है| टॉस जीतकर कप्तान एडन मार्करम का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला पूरी तरह से सही साबित हो गया| उनके बल्लेबाज़ जिस बेहतरीन फॉर्म में थे उसे यहाँ भी जारी रखा|
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 229 रनों से एक करारी शिकस्त देने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अब बांग्लादेश पर 149 रनों की एक बड़ी जीत हासिल की है| क्या कमाल का प्रदर्शन प्रोटियाज़ टीम द्वारा एक बार फिर से किया गया है| एक और बार टोटल डॉमिनेंस उनकी तरफ से देखने को मिला जिसका नतीजा ये हुआ है कि वो अब पॉइंट्स टेबल में न्यू जीलैंड को नीचे करते हुए खुद दूसरे पायदान पर पहुँच गई है| साथ ही साथ इस बड़ी जीत के चलते उनका नेट रन रेट भी आसमान छू रहा है|
ओवर 46.4 : 233/10
5 रन
446.1
146.2
046.3
W
46.4
M. Rahman
11 (21)
S. Islam
6 (4)
L. Williams
8.4-1-56-2
46.4
W
Lizaad Williams To Mustafizur Rahman OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कॉट डेविड मिलर बोल्ड लिजाड विलियम्स| इसी के साथ 149 रनों से दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले को जीता| विलियम्स ने आखिरी विकेट लेकर अपनी टीम को जीत की रेखा के पार ले गए| मुस्तफिजुर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ़ स्टम्प लाइन की धीमी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन मिस टाइम कर बैठे और हवा में मार बैठे| मिलर ने उसके नीचे आते हुए कैच को पूरा किया|
46.3
0
Lizaad Williams To Mustafizur Rahman
इस बार बल्लेबाज़ ने ज़ोर से बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से संपर्क नहीं हो पाया|
46.2
1
Lizaad Williams To Shoriful Islam
बल्लेबाज़ ने फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
46.1
4
Lizaad Williams To Shoriful Islam
चौका! ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट के ऊपर से खेला और चौका बटोरा|
ओवर 46 : 228/9
5 रन
045.1
045.2
445.3
W
45.4
045.5
145.6
S. Islam
1 (2)
M. Rahman
11 (19)
G. Coetzee
10-0-62-3
45.6
1
Gerald Coetzee To Shoriful Islam
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
45.5
0
Gerald Coetzee To Shoriful Islam
यॉर्कर गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ खेला| गेंदबाज़ ने खुद इसे फील्ड किया| रन नहीं हो पायेगा|
45.4
W
Gerald Coetzee To Mahmudullah OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट मार्को येन्सन बोल्ड गेराल्ड कोएटज़ी| जिस विकेट की तलाश दक्षिण अफ्रीका को काफी देर से थी वो अब जाकर हासिल हुई है| 68 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 111 रनों की बेहतरीन पारी हुई समाप्त| सभी ने महमूदुल्लाह की इस पारी की सराहना की है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला| हवा में गई गेंद जिसे फील्डर ने नीचे आकर कैच को पूरा किया| 227/9 बांग्लादेश|
45.3
4
Gerald Coetzee To Mahmudullah
चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया थर्ड मैन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
45.2
0
Gerald Coetzee To Mahmudullah
इस बार ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए|
45.1
0
Gerald Coetzee To Mahmudullah
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने गए लेकिन गेंद वही पर रह गई|
ओवर 45 : 223/8
12 रन
244.1
144.2
144.3
044.4
644.5
2 NB
44.6
044.6
M. Rahman
11 (19)
Mahmudullah
107 (107)
K. Rabada
10-1-42-2
44.6
0
Kagiso Rabada To Mustafizur Rahman
डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई| बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
44.6
nb
Kagiso Rabada To Mahmudullah
नो बॉल और एक रन भी मिल जाएगा यहाँ पर| ऑन साइड पर इस गेंद को खेला और डीप से एक रन हासिल हो गया|
44.5
6
Kagiso Rabada To Mahmudullah
छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी|
44.4
0
Kagiso Rabada To Mahmudullah
डॉट गेंद| बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
44.3
1
Kagiso Rabada To Mustafizur Rahman
सिंगल यहाँ पर हासिल होता हुआ| इस बार पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
44.2
1
Kagiso Rabada To Mahmudullah
सिंगल और इसी के साथ महमूदुल्लाह का शतक यहाँ पर पूरा ड्रेसिंग रूम से पूरी तरह से उनके लिए तालियाँ बजती हुई| फैन्स ने भी उनके इस शतक की सराहना की है| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया| इसके बाद सर झुकाकर अपने रब का शुक्रिया अदा किया है|
44.1
2
Kagiso Rabada To Mahmudullah
दुग्गी और इसी के साथ 99 के स्कोर पर पहुंचे महमूदुल्लाह| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
ओवर 44 : 211/8
10 रन
043.1
1 WD
43.2
043.2
143.3
143.4
643.5
143.6
Mahmudullah
97 (102)
M. Rahman
10 (17)
G. Coetzee
9-0-57-2
43.6
1
Gerald Coetzee To Mahmudullah
इस बार समझदारी के साथ लेग साइड पर गेंद को खेला और फील्डर के आगे से एक रन हासिल कर लिया|
43.5
6
Gerald Coetzee To Mahmudullah
झन्नाटेदार छक्का!!! 96 के स्कोर पर पहुंचे महमूदुल्लाह| इस बार सीधा गेंद जाकर स्टैंड्स में गिरी!!! ज़ोरदार शॉर्ट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए| खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा|
43.4
1
Gerald Coetzee To Mustafizur Rahman
सिंगल लेकर फ़िज़ ने स्ट्राइक अब दूसरे बल्लेबाज़ को दिया| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
43.3
1
Gerald Coetzee To Mahmudullah
सिंगल!! लॉन्ग ऑफ़ की तरफ इस गेंद को खेला| डीप से एक रन का मौका बन पाया है यहाँ पर|