तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के डबल हेडर मुकाबले के पहले गेम के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच पुणे में सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि फ़िलहाल तो मेरे पैर में काफी दर्द है और पता नहीं ये दर्द कब तक रहेगी लेकिन कुछ हद तक अब मैं ठीक महसूस कर रहा हूँ| आगे बावुमा ने कहा कि रैसी वैन डर डुसेन एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और आज उन्होंने पिच पर टिककर समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत के पार पहुँचाया है जिससे मैं काफी खुश हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि कोलकाता के मैदान पर हम ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ़ सेमी फ़ाइनल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करना चाहेंगे|
अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बताया कि हमने आखिरी तक मुकाबले में जी जान लगाया लेकिन निराशाजनक रहा कि हम इसे जीत नहीं पाए| हम इस प्रतियोगिता से पहले अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे लेकिन जिस तरह से हमने यहाँ आकर क्रिकेट खेला सभी उससे काफी खुश हैं| हमने बड़ी टीमों के खिलाफ खेला और उन्हें कड़ी टक्कर दी है| हाँ मैक्सवेल की उस पारी से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है| हम आगे आने वाले वक़्त में उन ग़लतियों से सीखकर और भी बेहतर प्रदर्शन करने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रैसी वैन डर डुसेन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया| आगे रैसी वैन डर डुसेन ने कहा कि अफगानिस्तान टीम के स्पिनर्स ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन हमने समय-समय पर साझेदारी की जिससे हम मुकाबले में बने रहे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम अपने सेमी फ़ाइनल मुकाबले के लिए तैयारी करने को देख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वहां भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हालाँकि इस रन चेज़ में 245 रनों के लिए भी उन्होंने अफ्रीकी टीम को काफी मेहनत कराई है| 139 रनों पर 4 विकेट गंवाने के बाद मिलर और वैन डर डुसेन की जोड़ी ने टीम को सम्भाला और 43 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को ऊपर की तरफ लाया लेकिन फिर जब मिलर आउट हुए तो ऐसा लगा कि मुकाबला फिर से फंस जाएगा लेकिन अंत में एंडिल फेहलुकवायो (39) और वैन डर डुसेन (76) के बीच हुई 65 रनों की साझेदारी ने प्रोटियाज़ टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया| अफगानिस्तान आपको निराश होने की कतई ज़रुरत नहीं है क्योंकि आपने इस पूरी प्रतियोगिता में दिलेरी के साथ क्रिकेट खेली है|
तो ऐसे में बवुमा के पास फिट होकर टीम के साथ जुड़ने का काफी समय होगा| अब अगर इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का अफगानिस्तान टीम का फैसला तो सही था लेकिन बोर्ड पर उतना रन नहीं बना पाए जिससे वो प्रोटियाज़ टीम पर दबाव डाल सकें| अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 97 रनों की शानदार पारी अपनी टीम के लिए खेला लेकिन अंतिम समय में वो अपने शतक से चूक गए|
किसी ने नहीं सोचा था कि ये टीम इस मंच पर आकर बड़ी टीमों को ना केवल टक्कर देगी बल्कि उन्हें चारो खाने चित कर देगी| दूसरी ओर अफ्रीकी टीम ने भी इस मुकाबले में रन चेज़ को शानदार तरीके से अंजाम देते हुए अपने आत्मविश्वास को और भी बढ़ाया होगा| हाँ कप्तान टेम्बा बवुमा की चोट इस टीम के लिए चिंता का एक विषय बन सकती है लेकिन अभी उनको अपना अगला मुकाबला जो सेमी फाइनल खेलना है उसमें अभी छह दिनों का फासला है|
लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में 5 विकटों से शिकस्त दी है| वहीँ इस हार के साथ अफगानिस्तान का सफ़र इस वर्ल्ड कप में समाप्त हो गया है| जाते-जाते अफगानिस्तान ने एक बार फिर से बता दिया कि क्यों उन्हें इस साल के वर्ल्ड कप की सबसे शानदार उभरती हुई टीम कहा गया है| वैसे इस टीम की सराहना करनी होगी क्योंकि जिस तरह से इस अफगानी टीम ने पूरी प्रतियोगिता में खेला है वो काबिले तारीफ बात है|
ओवर 47.3 : 247/5
16 रन
647.1
447.2
647.3
फेहलुकवायो
39 (37)
वैन डर
76 (95)
नवीन
6.3-0-52-0
47.3
6
नवीन-उल-हक़ To एंडिल फेहलुकवायो
सिक्स!!! विनिंग रन्स फेहलुकवायो के बल्ले से निकले| इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान की टीम को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है!! एंडिल फेहलुकवायो के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े स्क्वायर लेग की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के पास गई छह रनों के लिए| इसी बीच दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
47.2
4
नवीन-उल-हक़ To एंडिल फेहलुकवायो
चौका!!! जीत के काफी नज़दीक पहुंची प्रोटियाज़ टीम| एक और बेहतरीन शॉट यहाँ पर फेहलुकवायो के बल्ले से देखने को मिला!! इस बार आगे डाली गई गेंद पर कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से ड्राइव किया| गैप में तेज़ी से गई गेंद चार रनों के लिए| अफ़्रीकी टीम को जीत के लिए 4 रन चाहिए|
47.1
6
नवीन-उल-हक़ To एंडिल फेहलुकवायो
छक्का!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर फेहलुकवायो ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद काफी दूर जा गिरी सीमा रेखा के पार| फील्डर बस गेंद को मैदान से बाहर जाता हुआ देखते ही रह गए| अम्पायर ने हाथ उठाकर छह रनों का इशारा किया| अफ्रीका जीत से अब 8 रन दूर|
ओवर 47 : 231/5
9 रन
146.1
146.2
246.3
146.4
1 WD
46.5
146.5
246.6
वैन डर
76 (95)
फेहलुकवायो
23 (34)
न. अहमद
9-0-49-0
46.6
2
नूर अहमद To रैसी वैन डर डुसेन
दुग्गी!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से फ्लिक करते हुए 2 रन लिया| अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंदों पर 14 रनों की दरकार है|
46.5
1
नूर अहमद To एंडिल फेहलुकवायो
लेग स्टंप पर डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर 1 रन लिया|
46.5
wd
नूर अहमद To एंडिल फेहलुकवायो
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
46.4
1
नूर अहमद To रैसी वैन डर डुसेन
विकेट लाइन की गेंद पर रैसी वैन डर डुसेन ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और एक रन ले लिया|
46.3
2
नूर अहमद To रैसी वैन डर डुसेन
दुग्गी!! ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर ड्राइव करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|
46.2
1
नूर अहमद To एंडिल फेहलुकवायो
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
46.1
1
नूर अहमद To रैसी वैन डर डुसेन
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
ओवर 46 : 222/5
10 रन
045.1
145.2
145.3
645.4
145.5
145.6
वैन डर
70 (91)
फेहलुकवायो
21 (32)
नवीन
6-0-36-0
45.6
1
नवीन-उल-हक़ To रैसी वैन डर डुसेन
एक और सिंगल!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| अफ़्रीकी टीम को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है|
45.5
1
नवीन-उल-हक़ To एंडिल फेहलुकवायो
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
45.4
6
नवीन-उल-हक़ To एंडिल फेहलुकवायो
छक्का!! एंडिल फेहलुकवायो के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! मुकाबला जीतने के लिए इसी तरह के शॉट लगाने की ज़रुरत है!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पूरे पॉवर के साथ लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
45.3
1
नवीन-उल-हक़ To रैसी वैन डर डुसेन
शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर अपर कट शॉट लगाया| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद जहाँ से एक रन ही मिल सका|
45.2
1
नवीन-उल-हक़ To एंडिल फेहलुकवायो
आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाना चाहा| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाज़ ने एक रन लिया|
45.1
0
नवीन-उल-हक़ To एंडिल फेहलुकवायो
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 45 : 212/5
3 रन
144.1
044.2
044.3
044.4
044.5
1 WD
44.6
144.6
फेहलुकवायो
13 (28)
वैन डर
68 (89)
र. खान
10-1-37-2
44.6
1
राशिद खान To एंडिल फेहलुकवायो
महज़ 3 रन राशिद के इस आखिरी ओवर से आया और उनके शानदार स्पेल की हुई है समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया और एक रन हासिल किया| 30 गेंदों पर 33 रनों की दरकार है| मुकाबला अब यहाँ से रोमांचक हो गया है|
44.6
wd
राशिद खान To एंडिल फेहलुकवायो
वाइड! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई ये गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ गया|
44.5
0
राशिद खान To एंडिल फेहलुकवायो
विकटों के बीच रखी गेंद को लगातार ब्लॉक करते जा रहे हैं बल्लेबाज़ जो कि एक सही सोच भी है| राशिद को विकेट नहीं देना चाहते हैं|
44.4
0
राशिद खान To एंडिल फेहलुकवायो
एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| राशिद के खिलाफ कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं बल्लेबाज़|
44.3
0
राशिद खान To एंडिल फेहलुकवायो
टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|