तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के एक नए मैच के साथ जो कोलकाता और पंजाब के बीच में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्लेन फिलिप्स को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं जब बल्लेबाज़ी करने मैदान पर गया तो वहां एक ऐसी स्तिथि जहाँ मैं गेम को अपनी ओर कर सकता था या नहीं| आगे फिलिप्स ने कहा कि जिस गेंद पर मैं आउट हो गया उस पर मैं बड़ा हिट लगा सकता था लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका जिसे मैं काफी निराश था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अंतिम ओवर में हमें 17 रन चाहिए थे और समद ने बेहतर खेल दिखाते हुए अपना काम पूरा किया|
मुकाबले को जीतकर बात करने आए हैदराबाद टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने बताया कि 215 रनों का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होता लेकिन हमारे खिलाडियों से काफी बेहतर प्रदर्शन किया और हम मैच को जीत गए| आगे मार्करम ने बोला कि अभिषेक ने बेहतर शुरुआत की और त्रिपाठी ने भी अच्छा साथ देते हुए पारी को आगे बढ़ाया| जाते-जाते उन्होंने कहा कि अब हम आगे के मैच को भी जीतने की कोशिश करेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आए राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि ये इंडियन टी20 लीग में ही ऐसा हो सकता है जहाँ कभी भी मुकाबला इधर से उधर हो जाता है| आगे संजू ने कहा कि जब तक आप पूरी तरह से जीत नहीं जाते तब तक आपको ये नहीं सोचना चाहिए के मैच अपने पक्ष में है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अपने अगले मैच में बेहतर खेलने का पूरा प्रयास करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जिसके बाद 6 गेंद पर 17 रन चाहिए थे तो अब्दुल समद (17) ने बड़ा शॉट लगाकर मैच को अंतिम गेंद तक ले गए और फिर कुछ यूँ हुआ कि 1 गेंद और चार रन चाहिए थे और नो बॉल हो गया| जिसके बाद अगली गेंद पर समद ने सिक्स लगकर मैच को 4 विकटों से अपनी टीम के नाम कर दिया| इसी बीच राजस्थान के लिए गेंदबाज़ी करते हुए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट निकालकर दिया| वहीँ आर अश्विन और कुलदीप यादव के हाथ 1-1 विकेट ही आ सकी|
वहीँ अश्विन के ऊपर में एक सिक्स लगा चुके अभिषेक ने दूसरा भी लगाने का प्रयास किया और अपना विकेट गंवा बैठे| जिसके बाद अंत में कुछ ऐसा हुआ जो देखने लायक था| 12 गेंदों पर जब 41 रनों की दरकार थी तो मैदान पर आए ग्लेन फिलिप्स (25) ने कुलदीप के 19वें ओवर में 3 छक्का और एक चौका लगाकर उन्होंने उस ओवर से 24 रन बटोरे और अपनी टीम को मुकाबले में वापिस ला दिया| हालाँकि उसी ओवर में फिलिप्स बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए|
ऐसे में राजस्थान टीम के कप्तान संजू ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और चहल के हाथ में बॉल थमाई| जिसके बाद अनमोलप्रीत सिंह (33) को अपना शिकार करते हुए टीम को ब्रेक थ्रू दिलाया| जिसके बाद मैदान पर आए राहुल त्रिपाठी (47) ने पहले पिच के मिजाज़ को समझा और फिर शॉट खेलने गए| वहीँ उनका साथ देते हुए अभिषेक शर्मा (55) ने भी कुछ बेहतर हिट लगाकर अपनी टीम के स्कोर को आगे की ओर बढ़ाया और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| ऐसे में दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की|
हैदराबाद ने हासिल की इस सीज़न अपनी चौथी जीत और साथ ही एडेन मार्करम की सेना ने 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में नंबर-9 पर अपनी जगह बनाई!!! अभिषेक, त्रिपाठी, फिलिप्स और समद के द्वारा खेली गई छोटी-छोटी पारियों के बदौलत हैदराबाद ने एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान टीम को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! 215 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई हैदराबाद की टीम ने शुरुआत में संभलकर खेला और मौका मिलने पर बाउंड्री भी जड़ने लगे| इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े|
ओवर 20 : 217/6
19 रन
219.1
619.2
219.3
119.4
119.5
1 NB
19.6
619.6
अ. समद
17 (7)
म. येन्सन
3 (2)
स. शर्मा
4-0-48-0
19.6
6
संदीप शर्मा To अब्दुल समद
छक्का!!! इसी के साथ हैदराबाद की टीम ने हार के मुँह से जीत को छीन लिया है!! एडेन मार्करम की सेना ने संजू एंड कंपनी को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
19.6
nb
संदीप शर्मा To अब्दुल समद
नो बॉल!!! ये क्या हो गया!! मुकाबला अभी बाकि है!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी और हैदराबाद को जीत के लिए 4 रनों की दरकार!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद सीधा बटलर के हाथ में गई और उन्होंने कैच पकड़कर जीत का जश्न मनना शुरू कर दिया| जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल का इशारा किया| हैदराबाद को अब जीत के लिए 4 रनों की दरकार है|
19.5
1
संदीप शर्मा To मार्को येन्सन
सिंगल!! क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| हैदराबाद को जीत के लिए 1 गेंद पर 5 रन चाहिए|
19.4
1
संदीप शर्मा To अब्दुल समद
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 2 गेंदों पर अब 6 रनों की दरकार है|
19.3
2
संदीप शर्मा To अब्दुल समद
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर 2 रन लिया| 3 गेंदों पर 7 रनों की दरकार|
19.2
6
संदीप शर्मा To अब्दुल समद
छक्का!!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए| 4 गेंदों पर अब 9 रनों की दरकार|
19.1
2
संदीप शर्मा To अब्दुल समद
दुग्गी!!! इसी के साथ हैदराबाद टीम का 200 रन पूरा हुआ!! कैच ड्रॉप भी यहाँ पर होता हुआ!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से फील्डर ने कैच छोर दिया| बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
ओवर 19 : 198/6
24 रन
618.1
618.2
618.3
418.4
W
18.5
218.6
म. येन्सन
2 (1)
अ. समद
0 (1)
क. यादव
4-0-50-1
18.6
2
कुलदीप यादव To मार्को येन्सन
दुग्गी!! डीप कवर की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने तेज़ी से 2 रन लिया| हैदराबाद को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 17 रनों की दरकार है|
18.5
W
कुलदीप यादव To ग्लेन फिलिप्स OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! अच्छा कमबैक यहाँ पर गेंदबाज़ के द्वारा देखने को मिला!!! गले फिलिप्स 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! कुलदीप यादव के हाथ लगी विकेट| फुललेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद काफी ऊँची खिल गई और नीचे फील्डर शिमरन हेटमायर ने आकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा| 196/6 हैदराबाद, जीत के लिए 7 गेंदों पर 19 रनों की दरकार|
18.4
4
कुलदीप यादव To ग्लेन फिलिप्स
चौका!!! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने आगे आकर थर्ड मैन की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| हैदराबाद को अब जीत के लिए 8 गेंदों पर 19 रनों की दरकार|
18.3
6
कुलदीप यादव To ग्लेन फिलिप्स
छक्का!!! ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से आता हुआ हैट्रिक सिक्स!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| हैदराबाद को अब जीत के लिए 9 गेंदों पर 23 रनों की दरकार|
18.2
6
कुलदीप यादव To ग्लेन फिलिप्स
छक्का!!! एक और फुलटॉस और ग्लेन फिलिप्स ने लगाया एक और बड़ा शॉट!!! मैच अभी समाप्त नहीं हुआ है मेरे दोस्त!!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ़ की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| हैदराबाद को अब जीत के लिए 10 गेंदों पर 29 रनों की दरकार|
18.1
6
कुलदीप यादव To ग्लेन फिलिप्स
छक्का!!! पहली गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने लगाया सिक्स!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
ओवर 18 : 174/5
3 रन
017.1
W
17.2
217.3
117.4
W
17.5
017.6
अ. समद
0 (1)
ग. फिलिप्स
3 (2)
य. चहल
4-0-29-4
17.6
0
युजवेंद्र चहल To अब्दुल समद
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| हैदराबाद को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 41 रनों की दरकार|
17.5
W
युजवेंद्र चहल To एडन मार्करम OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! एक और विकेट यहाँ पर चहल ने अपने नाम किया!! हैदराबाद का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! एडन मार्करम 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी चौथी विकेट!!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| जिसके बाद बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 174/5 हैदराबाद|
17.4
1
युजवेंद्र चहल To ग्लेन फिलिप्स
कवर्स की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
17.3
2
युजवेंद्र चहल To ग्लेन फिलिप्स
बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया|
17.2
W
युजवेंद्र चहल To राहुल त्रिपाठी OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक बड़ी सफलता राजस्थान टीम के हाथ लगती हुई!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी एक और सफलता!! राहुल त्रिपाठी 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में स्वीप शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का बेहतर ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधा वहां मौजूद फील्डर यशस्वी जयसवाल के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने पकड़ा कैच| इसी बीच गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 171/4 हैदराबाद, जीत के लिए 16 गेंदों पर 44 रनों की दरकार है|
17.1
0
युजवेंद्र चहल To राहुल त्रिपाठी
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
ओवर 17 : 171/3
13 रन
116.1
1 WD
16.2
016.2
616.3
116.4
016.5
416.6
ए. मार्करम
6 (4)
र. त्रिपाठी
47 (27)
ओ. मैक्कॉय
1-0-13-0
16.6
4
ओबेड मैक्कॉय To एडन मार्करम
टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से चकमा दे दिया!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| मिसटाइम कर बैठे जिसके कारण टॉप एज लगा और गेंद कीपर के ऊपर से गई फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| हैदराबाद को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 44 रनों की दरकार है|
16.5
0
ओबेड मैक्कॉय To एडन मार्करम
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|