तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे 24 मई को होगी मुलाकात दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के साथ जो राजस्थान और हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रविचंद्रन अश्विन को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमने पिछले कुछ मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था| आगे अश्विन ने कहा कि जोस बटलर भी टीम में नहीं थे और हेटमायर भी चोटिल हो गए थे जिसके कारण हम काफी बैक फुट पर आ गए थे लेकिन आज की जीत हमारे लिए महत्वपूर्ण थी जो हमने अपने नाम कर लिया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी की है और ट्रेंट बोल्ट को भी स्विंग प्राप्त हो रही है जिससे हम उनके बल्लेबाजों पर दबाव डाल सके|
विनिंग कप्तान संजू सैमसन यहाँ पर बात करने आये और वो काफी खुश दिखाई दिए| संजू ने आगे बात करते हुए कहा कि इसके लिए हमने काफी मेहनत की थी और वो सफल हुई है| हमने सही समय पर वापसी की है| टीम ने मिलजुलकर खेला और नतीजा हमारे सामने है| श्रेय सभी को जाता है| संगाकारा और शेन को भी इसका श्रेय जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने टीम को लेकर काफी सारे प्लान बनाए हैं| ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा है| हमें अभी एक दिन का सफ़र करना है और फिर अगले दिन अभ्यास करते हुए आगे का मुकाबला खेलना है|
मैच गंवाकर बात करने आए बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि दूसरी पारी में ड्यू आ गई थी जिसके कारण हमारे गेंदबाजों को दिक्कत हो रही थी लेकिन फिर भी सभी गेंदबाजों ने अपनी तरफ से बेहतर करने की कोशिश की है| आगे फाफ ने कहा कि इस पिच पर 180 रनों का स्कोर बेहतर हो सकता था लेकिन हमने इस लीग में देखा है कि इम्पैक्ट प्लेयर के आने से एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ टीम में शामिल हो जाता है जिससे दूसरी पारी में मदद भी मिलती है| जाते-जाते उन्होंने बोला हम अगले साल बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
173 रनों की इस रन चेज़ में राजस्थान की सलामी जोड़ी ने 46 रनों की बेहतरीन शुरुआत की| इस बीच जयसवाल और टॉम दोनों को एक-एक जीवनदान मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया| आज फील्ड में रेड आर्मी की तरफ से कुछ मिसफील्ड भी देखने को मिली| टॉम (20) के आउट होने के बाद जयसवाल (45) और संजू सैमसन (17) ने मिलकर पारी को संभाला और रन चेज़ में अपनी टीम को ऊपर ले आये| इनके विकेट पतन के बाद इन्फॉर्म बल्लेबाज़ रियान पराग (36) और शिमरन हेटमायर (26) के बीच हुई 45 रनों की साझेदारी ने मुकाबले में बेंगलुरु को काफी पीछे कर दिया| हाँ इस बीच फाफ के गेंदबाजों ने पूरी जी जान लगाई लेकिन कुछ मिस फील्ड और ड्यू की वजह से स्लोवर डेलिवरी काम में नहीं आ सकी| अंत में रोवमन पॉवेल ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाकर अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया| इस हार के साथ बेंगलुरु टीम का एक और सफ़र निराशाजनक रूप से हुआ समाप्त|
इसके बाद पॉवर प्ले की समाप्ति तक बेंगलुरु का स्कोर 50 के आस पास था| चहल के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विराट भी अपना विकेट गंवा बैठे और टीम बैक फुट पर आ गई| फिर मध्य क्रम में ग्रीन (27) और पाटीदार (34) के बीच 41 रनों की साझेदारी तो हुई लेकिन वो तेज़ गति से नहीं आई थी| इसके बाद लगातार विकेट का पतन होता चला गया और बिग शो मैक्सवेल आज फिर फ्लॉप रहे| लोमरोर (32) और बाक़ी बल्लेबाजों के शॉट्स के चलते बेंगलुरु का स्कोर 172 पर जाकर रुका|
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का बिलकुल सही साबित हो गया| बेंगलुरु की बल्लेबाज़ी आज उस स्तर की नहीं हो पाई लेकिन जैसे तैसे करते हुए ये टीम 172 के स्कोर तक पहुँच पाई| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत सम्भली हुई देखने को मिली| विराट कोहली (33) और फाफ डू प्लेसिस (17) ने मिलकर टीम को 37 रनों की समझ बूझ भरी शुरुआत दिलाई| इस बीच ट्रेंट बोल्ट कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दिखे और अपने पहले दो ओवरों में उन्होंने 6 के आस पास रन दिए थे| फिर अपना तीसरा ओवर लेकर आये बोल्ट ने कप्तान फाफ का विकेट लिया और टीम को फ्रंट फुट पर लाया|
राजस्थान विजयी!!! 4 विकटों से संजू सैमसन एंड कम्पनी ने बेंगलुरु को हराते हुए क्वालीफायर-2 में एंट्री कर ली है| फाफ एंड आर्मी की विनिंग स्ट्रीक का यहाँ पर हुआ अंत| निराश चेहरे इस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नज़र आ रहे हैं| राजस्थान का खैमा खुश, कोच खुश लेकिन दिग्गज विराट कोहली एक बार फिर से उदास और हताश दिखे हैं| इस खिलाड़ी के लिए हमें काफी दर्द महसूस होता है लेकिन ये क्रिकेट खेल ही ऐसा है जो एक को ख़ुशी तो दूसरे को ग़म देता है| इस बड़ी जीत के साथ राजस्थान क्वालीफायर-2 में एक बड़ा आत्मविश्वास लेकर जायेगी|
ओवर 19 : 174/6
14 रन
418.1
418.2
018.3
018.4
018.5
618.6
र. पॉवेल
16 (8)
र. अश्विन
0 (0)
ल. फर्ग्यूसन
4-0-37-1
18.6
6
लॉकी फर्ग्यूसन To रोवमन पॉवेल
छक्का!! इसी के साथ राजस्थान ने बेंगलुरु की टीम को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! रोवमन पॉवेल ने सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत की रेखा के पार पहुँचाया| राजस्थान अब दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी के साथ राजस्थान की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.5
0
लॉकी फर्ग्यूसन To रोवमन पॉवेल
एक और डॉट गेंद!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका| 7 गेंदों पर अब 5 रनों की दरकार है|
18.4
0
लॉकी फर्ग्यूसन To रोवमन पॉवेल
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ पुश किया| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| रन नहीं आ सका|
18.3
0
लॉकी फर्ग्यूसन To रोवमन पॉवेल
डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ है यहाँ पर|
18.2
4
लॉकी फर्ग्यूसन To रोवमन पॉवेल
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री पॉवेल के बल्ले से आती हुई यहाँ पर!! कोई ताक़त नहीं इस शॉट में महज़ प्लेसमेंट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को गैप में पुश किया और एक चौका हासिल किया| राजस्थान को अब जीत के लिए 5 रन चाहिए|
18.1
4
लॉकी फर्ग्यूसन To रोवमन पॉवेल
चौका!!! 11 गेंद 9 रन की दरकार है| ओह फर्ग्यूसन ये आपने क्या कर दिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर सिर्फ बल्ला लगाया| गैप मिल गया जहाँ से चार रन के लिए निकल गई गेंद|
अगले बल्लेबाज़ आर अश्विन क्रीज़ पर आये हैं| अब 12 गेंद 13 रनों की दरकार है| मुकाबला अब रोमांचक हो गया है दोस्तों...
ओवर 18 : 160/6
6 रन
117.1
1 WD
17.2
1 WD
17.2
W
17.2
117.3
117.4
117.5
W
17.6
श. हेटमायर
26 (14)
र. पॉवेल
2 (2)
म. सिराज
4-0-33-2
17.6
W
मोहम्मद सिराज To शिमरन हेटमायर OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुकाबला एक बार फिर से करवट लेता हुआ दिख रहा है!! जी हाँ एक और विकेट इसी ओवर में मोहम्मद सिराज ने अपने नाम कर लिया है!! कप्तान फाफ डु प्लेसिस के द्वारा एक शानदार कैच पकड़ा गया!! शिमरन हेटमायर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिडिल शॉट पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ पॉवर से शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का टॉप एज लेती हुई कवर की तरफ हवा में गई| इसी बीच फील्डर फाफ डु प्लेसिस ने उल्टा भागकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा| 160/6 राजस्थान, जीत के लिए 12 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है|
17.5
1
मोहम्मद सिराज To रोवमन पॉवेल
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.4
1
मोहम्मद सिराज To शिमरन हेटमायर
सिंगल यहाँ भी आएगा| जड़ में डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव किया| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन बटोर लिया गया|
17.3
1
मोहम्मद सिराज To रोवमन पॉवेल
सिंगल के साथ बल्लेबाज़ ने खाता खोला है| इस बार बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 15 गेंद 15 रन की दरकार है|
रोवमन पॉवेल अगले बल्लेबाज़ हैं...
17.2
W
मोहम्मद सिराज To रियान पराग OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! मैच थोड़ा रोमांचक होता हुआ नज़र आ रहा है यहाँ पर!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी पहली विकेट!! रियान पराग 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद अपने अंदाज़ में मनाया जश्न| 157/5 राजस्थान|
17.2
wd
मोहम्मद सिराज To रियान पराग
वाइड!! बेंगलुरु टीम के द्वारा वाइड बचाने के लिए रिव्यु लिया गया था जो असफ़ल हो गया!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया| जिसके बाद फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ के सर के काफी ऊपर से होती हुई गेंद कीपर के पास गई थी| जिसके बाद वाइड आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
मुकाबला रोमांचक हो सकता है...
17.2
wd
मोहम्मद सिराज To रियान पराग
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.1
1
मोहम्मद सिराज To शिमरन हेटमायर
सिंगल!! पैड्स लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 17 : 154/4
11 रन
116.1
116.2
416.3
416.4
116.5
016.6
र. पराग
36 (25)
श. हेटमायर
24 (11)
यश दयाल
3-0-37-0
16.6
0
यश दयाल To रियान पराग
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| राजस्थान को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 19 रनों की दरकार है|
16.5
1
यश दयाल To शिमरन हेटमायर
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया|
16.4
4
यश दयाल To शिमरन हेटमायर
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री शिमरन हेटमायर के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
16.3
4
यश दयाल To शिमरन हेटमायर
चौका!! शिमरन हेटमायर के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|