तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात सुपर सन्डे के डबल हेडर के पहले मैच के साथ जो मुंबई और दिल्ली के बीच वानखेड़े के मैदान में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जोस बटलर को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे शतक बनाने का मौका मिल गया और मैंने ये कर दिखाया| आगे बटलर ने कहा कि पिछले कुछ मुकाबलों में मैं बेहतर नहीं कर पा रहा था लेकिन आज मैं अपने प्रदर्शन से ख़ुश हूँ|
मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन काफी खुश नज़र आये यहाँ पर| आगे संजू ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन से हमारा मनोबल और ऊपर जाएगा| ये भी बताया कि 190 से कम कुछ भी इस मैदान पर चेज़ करने के लिए एक अच्छा स्कोर था| टीम की गेंदबाजी पर कहा कि सबने अच्छा काम किया है| मुकाबलों के बीच मिल रहे अंतराल से हमें आराम करने का मौका मिल रहा जिसकी वजह से सभी खिलाड़ी पूरी ताक़त के साथ मैदान पर उतर पा रहे हैं| आगे कहा कि हमारी बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी दोनों कमाल की है जिसकी वजह से हम लगातार जीत का स्वाद चख पा रहे हैं|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि पहली पारी में बल्लेबाज़ी करना काफी मुश्किल लग रहा था जबकि दूसरी पारी में पिच बेहतर खेल दिखा रही थी| आगे फाफ ने कहा कि मुझे लगा था कि 180 से 190 रनों का लक्ष्य इस पिच पर बेहतर रहेगा क्योंकि बाद में ड्यू आने वाली थी| हमने अपने टोटल स्कोर में 10 से 15 रन कम बनाए थे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने मैक्सवेल को गेंदबाज़ी नहीं दी क्योंकि दो दाँए हाथ के बल्लेबाज़ क्रीज़ पर मौजूद थे| हाँ अगर शुरुआत में बाँए हाथ के बल्लेबाज़ रहते तो हम मैक्सवेल के हाथों में गेंद ज़रूर थमाते|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हाँ रन चेज़ में शून्य के स्कोर पर राजस्थान ने यशस्वी जयसवाल का विकेट खो दिया था लेकिन उसके बाद संजू सैमसन (69) और जोस बटलर (100) के बीच 148 रनों की बेमिसाल शतकीय साझेदारी हुई जिसने जीत को बेंगलुरु से काफी दूर कर दिया| हाँ इस बीच फाफ एंड आर्मी की तरफ से कुछ रन आउट के मौके छूटे और कुछ कैच ड्रॉप देखने को भी मिले| लेकिन दोस्तों आज इस मुकाबले में जो सबसे अधिक देखने वाली बात थी वो थी जोस बटलर का बल्ला चलना| सही समय पर इस बल्लेबाज़ ने अपना फॉर्म पकड़ा और सामने वाली टीम को अपने तूफ़ान में बहा ले गए|
रीस टॉपले ने शुरुआत तो अच्छी की थी गेंदबाजी के साथ लेकिन उनके अलावा कोई दूसरा गेंदबाज़ अपने नाम मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है| चाहे सिराज हों या फिर यश दयाल, कोई भी अपनी टीम के लिए मैच विनिंग स्पेल नहीं डाल पा रहा| आज के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला संजू सैमसन का सही साबित हो गया| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट के शतक की बदौलत बेंगलुरु ने बोर्ड पर 183 रन तो लगाए लेकिन राजस्थान की शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप के सामने ये मैच विनिंग स्कोर साबित नहीं हो सका|
जोस द बॉस यु ब्यूटी!! आज हमें वो बटलर नज़र आये हैं जिसकी उम्मीद सबको काफी लम्बे समय से थी वहीँ उनका साथ कप्तान संजू सैमसन ने बखूबी निभाया और अपनी टीम के लिए जीत का मूल मन्त्र बने हैं| वहीँ इस हार के बाद बेंगलुरु टीम का मनोबल काफी नीचे आएगा ये तो तय है| जब बल्लेबाज़ी चलती है तो गेंदबाजी असरदार नहीं हो पा रही और जब गेंदबाजी चलती है तो बल्लेबाज़ निराश कर रहे हैं यही हाल इस सीज़न रहा है उनका| विराट कोहली की 113 रनों की नाबाद पारी व्यर्थ चली गई| ये अकेला बल्लेबाज़ इस सीज़न अपनी टीम के लिए लगातार रन्स बना रहा है लेकिन गेंदबाजी में वो धार वो पैनापन नहीं दिख रहा जिसकी वजह से स्कोर को डिफेंड किया जा सके और आज भी वही हुआ|
छक्का लगाकर जोस द बॉस ने पूरा किया अपना शतक!! कमाल का है ये बल्लेबाज़ और उससे ज्यादा कमाल की है उसकी बल्लेबाज़ी| एक ही मुकाबले में आज दो शतक लगे, पहले विराट कोहली ने शतक लगाया और बाद में जोस ने दिखाया अपना बॉस वाला जलवा| राजस्थान ने अपने घर पर 6 विकटों से बेंगलुरु को दी है मात| 4 में 4 जीत हासिल करते हुए अब पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुँच गए हैं| कमाल का क्रिकेट आज के दिन राजस्थान ने खेला है|
19.1
6
कैमरन ग्रीन To जोस बटलर
छक्का!! जी हाँ कर दिखाया है कारनामा जोस बटलर ने यहाँ पर!! अपने 100वें मुकाबले में शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाया बटलर साहब ने यहाँ पर!! इसी के साथ बेंगलुरु की टीम को राजस्थान ने 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान पूरी राजस्थान की टीम ने बटलर के शतक और जीत का जश्न मनाया|
ओवर 19 : 183/4
8 रन
018.1
018.2
118.3
418.4
1 WD
18.5
118.5
118.6
ज. बटलर
94 (57)
श. हेटमायर
11 (6)
म. सिराज
4-0-35-1
18.6
1
मोहम्मद सिराज To जोस बटलर
सिंगल!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! स्ट्राइक भी बटलर के पास ही रहने वाली है!! अब देखना होगा कि क्या वो अहली गेंद पर सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा करते हैं? या नहीं!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट लगाने गए| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल शरीर को लगी और ऑफ साइड की तरफ गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
18.5
1
मोहम्मद सिराज To शिमरन हेटमायर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.5
wd
मोहम्मद सिराज To शिमरन हेटमायर
वाइड!! बेंगलुरु टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई बाउंसर गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| फील्ड अम्पायर ने वाइड करार दिया| इसी बीच बेंगलुरु टीम के कप्तान ने रिव्यु ले लोया| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद ऑफ स्टंप्स वाइड लाइन के ऊपर से जा रही थी| वाइड आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
18.4
4
मोहम्मद सिराज To शिमरन हेटमायर
चौका!! हवा में थी गेंद लेकिन मिड विकेट पर दो फील्डर के बीच से निकल गई| हेटमायर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| राजस्थान को अब जीत के लिए 8 गेंद पर 4 रन चाहिए|
18.3
1
मोहम्मद सिराज To जोस बटलर
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|
18.2
0
मोहम्मद सिराज To जोस बटलर
एक और डॉट गेंद!! इस बार भी प्ले एंड मिस हो गए बटलर!! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.1
0
मोहम्मद सिराज To जोस बटलर
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
ओवर 18 : 175/4
5 रन
117.1
017.2
117.3
217.4
017.5
117.6
ज. बटलर
92 (53)
श. हेटमायर
6 (4)
क. ग्रीन
3-0-21-0
17.6
1
कैमरन ग्रीन To जोस बटलर
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! स्ट्राइक बटलर के पास रहेगी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
17.5
0
कैमरन ग्रीन To जोस बटलर
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का मन बनाया| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में गई, रन नहीं आया|
17.4
2
कैमरन ग्रीन To जोस बटलर
दुग्गी!! जोस बटलर अपने शतक से बस 9 रन दूर हैं!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर 2 रन हासिल कर लिया|
17.3
1
कैमरन ग्रीन To शिमरन हेटमायर
एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेलकर एक रन लिया|
17.2
0
कैमरन ग्रीन To शिमरन हेटमायर
विकेट लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ग्रीन ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
17.1
1
कैमरन ग्रीन To जोस बटलर
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 17 : 170/4
10 रन
116.1
316.2
W
16.3
116.4
116.5
416.6
श. हेटमायर
5 (2)
ज. बटलर
88 (49)
र. टॉपले
4-0-27-2
16.6
4
रीस टॉपले To शिमरन हेटमायर
चौका! अब 18 गेंदों पर 14 रनों की दरकार है| इस बार लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप में फील्डर को भेद दिया और गैप से चार रन हासिल किया है|
16.5
1
रीस टॉपले To जोस बटलर
सिंगल से काम चलाया है यहाँ पर भी| स्लोवर बाउंसर से बल्लेबाज़ को टेस्ट किया| बटलर ने चतुराई दिखाते हुए मिड विकेट की ओर खेला पुल शॉट| डीप से एक रन हासिल किया है|
16.4
1
रीस टॉपले To शिमरन हेटमायर
सिंगल के साथ शिमरन हेटमायर ने खोला अपना खाता| लो फुल टॉस डाली गई गेंद| सीधे बल्ले से इसे सामने की तरफ खेला| फील्डर जबतक उसे रोकने गए तबतक एक रन हासिल हुआ|
शिमरन हेटमायर अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं| 21 गेंदों पर 20 रनों की दरकार है...
16.3
W
रीस टॉपले To ध्रुव जुरेल OUT!
आउट!! कैच आउट!! राजस्थान टीम को लगता हुआ चौथा झटका यहाँ पर!! रीस टॉपले के हाथ लगी दूसरी विकेट!! ध्रुव जुरेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेग स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति और लाइन से चकमा खा गए| बल्ले का मुंह काफी जल्दी बंद कर दिया| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल सीधा कीपर दिनेश कार्तिक के दस्तानों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 164/4 राजस्थान, जीत के लिए 20 रन चाहिए|
16.2
3
रीस टॉपले To जोस बटलर
तीन रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से पहले दो रन पूरा किया| इसी बीच फील्डर ने ओवर थ्रो किया और बल्लेबाजों ने इसका फ़ायदा उठाते हुए तीसरा रन ले लिया|
16.1
1
रीस टॉपले To ध्रुव जुरेल
सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|