तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो चेन्नई और लखनऊ के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संदीप शर्मा को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं अब काफी फिट हूँ और आज के प्रदर्शन के बाद काफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ| आगे संदीप ने कहा कि यहाँ की पिच थोड़ी धीमी थी इस लिए मेरा प्रयास धीमी गति की गेंद डालने का था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी गेंदबाज़ी का काफी आनंद लेता हूँ और बेहतर करने की कोशिश करता रहता हूँ|
मुकाबला जीतकर बात करने आए राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि हमने पॉवर प्ले में काफी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और हमें एक अच्छी शुरुआत मिल गई थी| आगे संजू ने कहा कि यहाँ पर दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना आसान होता है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे नहीं लगता कि यशस्वी जयसवाल को किसी सलाह की ज़रुरत है और वो जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हैं वो उनकी ताकत है|
मैच गंवाकर बात करने आए मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हमने शुरुआत में ही विकटों को गंवाना शुरू कर दिया था जिसके कारण हम मुश्किल में आ गए थे| आगे हार्दिक ने कहा कि जिस तरह से आज तिलक और नेहाल ने बल्लेबाज़ी की है वो काबिले तारीफ बात है| हार्दिक ने ये भी कहा कि शुरुआती विकटों के गिरने के बाद हमने नहीं सोचा था कि हम 180 रनों का लक्ष्य रख पायेंगे लेकिन हमारे युवा खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमें अपनी गलतियों को अगले मैच में सही करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जिसके बाद तो दोनों ने ही छक्के और चौके की बौछार कर दिया और दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की शतकीय साझेदारी की| ऐसे में एक तरफ से तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए यशस्वी जयसवाल (104) ने इस सीज़न अपना पहला शतक जड़ दिया और अंत तक अपने कप्तान के साथ खेलते हुए टीम को जीत के पार पहुँचाया| इसी बीच मुंबई के लिए पीयूष चावला ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि और किसी गेंदबाज़ को सफ़लता नहीं मिल सकी|
ऐसे में बारिश ने आकर मुकाबले में बाधा डाली और कुछ देर के लिए मैच रुक गया| हालाँकि बारिश के रुकने के बाद जब मैच एक बार फिर से शुरू हुआ तो जोस बटलर (35) के रूप में राजस्थान की टीम को पहला बड़ा झटका लग गया| ऐसे में कप्तान संजू सैमसन (38) ने आकर पारी को संभाला और जयसवाल का साथ देते हुए लक्ष्य की तरफ तेज़ी से बढ़ने लगे| इसी दौरान पहले संजू को एक जीवनदान मिला| तो उसके कुछ देर बाद ही जयसवाल को भी एक महत्वपूर्ण जीवनदान मिल गया|
राजस्थान की सेना ने मुंबई की पलटन पर बोला हल्ला!! पहले गेंदबाज़ी तो उसके बाद शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना एक बार फिर से राजस्थान की टीम ने पेश किया है!! जी हाँ यशस्वी जयसवाल के द्वारा खेली गई 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने मुंबई की टीम को 9 विकटों से शिकस्त देते हुए इस सीज़न अपनी सातवीं जीत हासिल कर ली है और प्ले ऑफ्स की ओर एक क़दम और बढ़ा लिया है| 180 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई संजू की सेना ने शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज़ में किया और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए पॉवर प्ले में ही 61 रन बना लिया था|
18.4
4
तिलक वर्मा To यशस्वी जयसवाल
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! इसी के साथ जयसवाल ने लगाया विनिंग शॉट यहाँ पर!! जिसके बाद राजस्थान ने मुंबई की टीम को 9 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी दौरान राजस्थान की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.3
1
तिलक वर्मा To संजू सैमसन
सिंगल!! इसी के साथ अब स्कोर बराबर करती हुई राजस्थान की टीम यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
18.2
2
तिलक वर्मा To संजू सैमसन
दुग्गी!! बैक फुट से संजू ने गेंद को डीप कवर की ओर खेलकर 2 रन लिया|
18.1
1
तिलक वर्मा To यशस्वी जयसवाल
सिंगल!! इसी के साथ यशस्वी जयसवाल ने इस सीज़न अपना पहला शतक पूरा कर लिया है!! कमाल की बल्लेबाज़ी आज यशस्वी जयसवाल ने की है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 18 : 175/1
5 रन
117.1
117.2
117.3
017.4
117.5
117.6
य. जयसवाल
99 (58)
स. सैमसन
35 (26)
न. तुषारा
3-0-28-0
17.6
1
नुवान तुषारा To यशस्वी जयसवाल
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| यशस्वी जयसवाल को शतक पूरा करने के लिए बस 1 रन चाहिए|
17.5
1
नुवान तुषारा To संजू सैमसन
सिंगल!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी हुई!! फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
17.4
0
नुवान तुषारा To संजू सैमसन
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
17.3
1
नुवान तुषारा To यशस्वी जयसवाल
आगे डाली गई गेंद को यशस्वी जयसवाल ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन हासिल किया| अपने शतक से अब 2 रन दूर|
17.2
1
नुवान तुषारा To संजू सैमसन
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.1
1
नुवान तुषारा To यशस्वी जयसवाल
सिंगल!! यशस्वी जयसवाल को शतक पूरा करने के लिए अब 3 रन चाहिए!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ओवर 17 : 170/1
10 रन
016.1
416.2
116.3
116.4
416.5
016.6
स. सैमसन
33 (23)
य. जयसवाल
96 (55)
ज. बुमराह
4-0-37-0
16.6
0
जसप्रीत बुमराह To संजू सैमसन
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव कर दिया| संजू अगले ओवर में यशस्वी जयसवाल को स्ट्राइक पर रखना चाहते हैं| इसी लिए उन्होंने इस गेंद को कीपर के पास जाने दिया| राजस्थान टीम को जीत के लिए 10 रनों की ज़रुरत है| वहीँ यशस्वी जयसवाल को शतक पूरा करने के लिए बस 4 रन चाहिए|
16.5
4
जसप्रीत बुमराह To संजू सैमसन
चौका! ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.4
1
जसप्रीत बुमराह To यशस्वी जयसवाल
बल्लेबाज़ ने इस बार मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला| एक रन मिल गया|
16.3
1
जसप्रीत बुमराह To संजू सैमसन
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
16.2
4
जसप्रीत बुमराह To संजू सैमसन
चौका! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में खेला| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.1
0
जसप्रीत बुमराह To संजू सैमसन
डॉट गेंद!! इस बार भी मुंबई के द्वारा वाइड का लिया गया रिव्यु हुआ सफ़ल!! लेग स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई गेंद कीपर के पास गई| जिसके बाद अम्पायर ने वाइड करार दिया| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि पैड्स को लगकर गेंद कीपर के पास गई थी| बॉल आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
ओवर 16 : 160/1
9 रन
015.1
015.2
215.3
1 WD
15.4
015.4
015.5
615.6
य. जयसवाल
95 (54)
स. सैमसन
24 (18)
ग. कोएटज़ी
2-0-25-0
15.6
6
गेराल्ड कोएटज़ी To यशस्वी जयसवाल
छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी|
15.5
0
गेराल्ड कोएटज़ी To यशस्वी जयसवाल
ओहो!! इस बार अपनी तेज़ गति की गेंद से बल्लेबाज़ को बीटकरने में कामयाब हो गए गेंदबाज़!! जी हाँ शॉर्टपिच डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| बॉल की गति और अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई बॉल सीधा जयसवाल के शरीर को जा लगी| दर्द में नज़र आए यहाँ पर बल्लेबाज़|
15.4
0
गेराल्ड कोएटज़ी To यशस्वी जयसवाल
इस बार बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप में नहीं मार सके| कोई रन नहीं हुआ|
15.4
wd
गेराल्ड कोएटज़ी To यशस्वी जयसवाल
वाइड! एक अतिरिक्त रन वाइड के रूप में आता हुआ यहाँ पर|
15.3
2
गेराल्ड कोएटज़ी To यशस्वी जयसवाल
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में गैप में खेला| दो रन का मौका बन गया|
15.2
0
गेराल्ड कोएटज़ी To यशस्वी जयसवाल
डॉट गेंद!! मुंबई टीम के द्वारा वाइड का रिव्यु लिया गया था जो सफ़ल हो गया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में गई| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया| जिसके बाद फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ के कोहनी के पास लगकर गेंद कीपर के पास गई थी| इसी वजह से बॉल आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|