तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 07.30 बजे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्विंटन डी कॉक को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे यहाँ पर खेलने का मौका मिला जिससे मैं काफी ख़ुश हूँ और मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता हूँ| आगे डी कॉक ने कहा कि सच कहूं तो अभी तक मुझे कोई चुनौती महसूस नहीं हुई है| मैंने इस सीज़न की शुरुआत के करीब 10 दिन पहले से तैयारी शुरू कर दी थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी टीम के लिए आगे भी अच्छी बल्लेबाज़ी करना चाहता हूँ|
मुकाबला जीतकर बात करने आए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि हमारी गेंदबाज़ी काफी शानदार हुई और ख़ासकर पॉवर प्ले में हमने बेहतर किया| आगे रहाणे ने कहा कि सुनील नरेन के ना रहने पर जिस तरह की गेंदबाज़ी मोईन अली ने की है वो काबिले तारीफ़ बात है| डी कॉक के साथ हमने मोईन अली को सलामी बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जो सही फ़ैसला था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी ख़ुश हूँ और हम अगले मैच में भी अच्छा खेल दिखायेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आए राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान रियान पराग ने बताया कि हम अपने टोटल स्कोर में कुछ रन पीछे रह गए और अगर हम 170 रन बोर्ड पर लगा देते तो मैच और भी बेहतर हो सकता था| आगे पराग ने कहा कि पिछले साल मैंने नंबर चार पर बल्लेबाज़ी की थी लेकिन इस सीज़न मेरी टीम ने मुझे तीन नंबर पर खेलने का कहा है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अपने अगले मैच में इस बार हुई गलतियों को नज़रंदाज़ करते हुए बेहतर खेलने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ दूसरे छोर से क्विंटन डी कॉक (97) ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और फिर टीम को जीत की ओर धीरे-धीरे बढ़ाने लगे| हालाँकि ऐसा करते हुए दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| जिसके बाद अंत तक इन दोनों बल्लेबाजों ने खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाया| इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए वानिंदु हसरंगा के हाथ 1 विकेट लगी जबकि और किसी गेंदबाज़ को सफ़लता हासिल नहीं हुई| हालाँकि राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ियों से कुछ गलतियाँ फील्डिंग में हुई है जिसका नतीजा उन्हें मैच को गंवाकर चुकाना पड़ रहा है|
जिसके बाद मैदान पर आए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए डी कॉक का साथ दिया| वहीं दूसरे छोर से डी कॉक ने बाउंड्री लगाने के सिलसिले को जारी रखा| ऐसे में दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी हुई| तभी गेंदबाज़ी करने आए वानिंदु हसरंगा ने सेट बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (18) को पवेलियन भेजते हुए अपने कप्तान को खुश कर दिया| जिसके बाद मैदान पर आए इम्पैक्ट प्लेयर अंगकृष रघुवंशी (22) ने बेहतरीन तरीके से बल्लेबाज़ी किया और सिंगल डबल के साथ-साथ मिल रहे मौको पर बाउंड्री भी लगाने लगे|
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीज़न की पहली जीत कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के हाथ लग गई है!! इसी बीच दो बैक टू बैक हार का सामना राजस्थान रॉयल्स की टीम को करना पड़ेगा यहाँ पर!! क्विंटन डी कॉक के द्वारा खेली गई 97 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत केकेआर ने आरआर की टीम को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! इसी बीच 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई रहाणे की सेना ने शुरुआत संभलकर किया और दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई| तभी दो रन लेने के चक्कर में मोईन अली (5) ने अपना अहम विकेट गंवा दिया|
ओवर 17.3 : 153/2
18 रन
417.1
617.2
1 WD
17.3
1 WD
17.3
617.3
डी कॉक
97 (61)
अ. रघुवंशी
22 (17)
ज. आर्चर
2.3-0-33-0
17.3
6
जोफ्रा आर्चर To क्विंटन डी कॉक
छक्का!! इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! क्विंटन डी कॉक के बल्ले से आता हुआ विनिंग शॉट!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान पूरी केकेआर टीम ने जीत का जश्न मनाया|
17.3
wd
जोफ्रा आर्चर To क्विंटन डी कॉक
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.3
wd
जोफ्रा आर्चर To क्विंटन डी कॉक
वाइड!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.2
6
जोफ्रा आर्चर To क्विंटन डी कॉक
छक्का!! क्विंटन डी कॉक के बल्ले से आता हुआ इस बार सिक्स!! डी कॉक अपने शतक से बस 9 रन दूर!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| जीत के लिए अब 7 रन चाहिए|
17.1
4
जोफ्रा आर्चर To क्विंटन डी कॉक
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| क्विंटन डी कॉक अपने शतक अब 15 रन दूर हैं जबकि जीत के लिए बस 13 रन चाहिए| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 17 : 135/2
10 रन
1 LB
16.1
116.2
016.3
116.4
116.5
5 WD
16.6
116.6
डी कॉक
81 (58)
अ. रघुवंशी
22 (17)
म. थीक्षाना
4-0-32-0
16.6
1
महीश थीक्षाना To क्विंटन डी कॉक
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| कोलकाता को जीत के लिए 18 गेंदों पट 17 रनों की दरकार है|
16.6
wd
महीश थीक्षाना To क्विंटन डी कॉक
वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन बल्लेबाज़ और कीपर को चकमा देती हुई गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर निकल गई चार रनों के लिए| इसी बीच अम्पायर ने वाइड दिया और बाई के रूप में बाउंड्री का भी इशारा किया|
16.5
1
महीश थीक्षाना To अंगकृष रघुवंशी
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
16.4
1
महीश थीक्षाना To क्विंटन डी कॉक
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
16.3
0
महीश थीक्षाना To क्विंटन डी कॉक
नॉट आउट!! राजस्थान रॉयल्स टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई पैड्स को लगी| इसी बीच गेंदबाज़ ने एलबीडबल्यू की अपील किया| अम्पायर ने नकारा| इसी बीच आरआर टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया और बताया कि गेंद ऑफ स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| हालाँकि इसी गेंद पर रन आउट का भी मौका था जिसे गेंदबाज़ ने गंवा दिया|
16.2
1
महीश थीक्षाना To अंगकृष रघुवंशी
बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
16.1
lb
महीश थीक्षाना To क्विंटन डी कॉक
लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|
ओवर 16 : 125/2
7 रन
415.1
015.2
115.3
015.4
115.5
115.6
डी कॉक
79 (54)
अ. रघुवंशी
20 (15)
त. देशपांडे
1-0-7-0
15.6
1
तुषार देशपांडे To क्विंटन डी कॉक
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस बार बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया| केकेआर टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 27 रनों की दरकार है|
15.5
1
तुषार देशपांडे To अंगकृष रघुवंशी
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
15.4
0
तुषार देशपांडे To अंगकृष रघुवंशी
गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर सामने की तरफ खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं हुआ|
15.3
1
तुषार देशपांडे To क्विंटन डी कॉक
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
15.2
0
तुषार देशपांडे To क्विंटन डी कॉक
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
15.1
4
तुषार देशपांडे To क्विंटन डी कॉक
चौका!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 15 : 118/2
9 रन
114.1
114.2
114.3
114.4
114.5
414.6
अ. रघुवंशी
19 (13)
डी कॉक
73 (50)
न. राणा
1-0-9-0
14.6
4
नितीश राणा To अंगकृष रघुवंशी
चौका!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से सामने की ओर हवा में शॉट खेला| गेंदबाज़ ने ऊपर से निकल गई गेंद सीधा सीमा रेखा की ओर चार रनों के लिए|
14.5
1
नितीश राणा To क्विंटन डी कॉक
डीप कवर्स की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|
14.4
1
नितीश राणा To अंगकृष रघुवंशी
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
14.3
1
नितीश राणा To क्विंटन डी कॉक
ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|