तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 07.30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वैभव सूर्यवंशी को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि इस बड़ी लीग में आकर मैंने अपना पहला शतक पूरा किया है| आगे सूर्यवंशी ने कहा कि टूर्नामेंट से पहले मैंने काफी अभ्यास किया था जिसका परिणाम आज दिख रहा है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं बस गेंद देखता हूँ और बेहतर खेलने की कोशिश करता हूँ| हाँ मुझे जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है क्योंकि वो मुझे बताते रहते हैं कि अब किस तरह से खेलना है| जिससे बल्लेबाज़ी करने में मदद मिलती है|
मुकाबला जीतकर बात करने आए राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान रियान पराग ने बताया कि ये मैच काफी शानदार था जहाँ हम जीतकर काफी ख़ुश हैं| आगे पराग ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी ने जिस तरह की आज बल्लेबाज़ी की है वो अविश्वसनीय है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम अगले मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे और जीत हासिल करने की भरपूर कोशिश करेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आए गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने पॉवर प्ले में ही हमें मैच से दूर कर दिया था| आगे गिल ने कहा कि हालाँकि कुछ चीज़े ऐसी थी जिसमे हम बेहतर कर सकते थे लेकिन आज उस युवा बल्लेबाज़ का दिन था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैच में जीत हार लगी रहती है| ऐसे तो अब हमारा अगला मैच अहमदाबाद में है जहाँ हम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
तभी गेंदबाज़ी करने प्रसिद्ध कृष्णा आए और उन्होंने ख़तरनाक दिख रहे वैभव को क्लीन बोल्ड कर दिया| जिसके बाद नितीश राणा (4) भी राशिद की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए| हालाँकि अंत में कप्तान रियान पराग (32) ने आकर कुछ बेहतरीन शॉट लगाया और जयसवाल के साथ मिलकर अपनी टीम को करीब 25 बॉल पहले जीत दिला दिया| इसी बीच गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने ही 1-1 विकेट अपने नाम किया जबकि और किसी गेंदबाज़ को सफ़लता नहीं मिल सकी|
इसी दौरान करीम जनत जो गुजरात टीम के लिए आज डेब्यू करते हुए गेंदबाज़ी कर रहे थे उनके एक ही ओवर में तीन सिक्स और तीन चौके लगाकर सूर्यवंशी ने 30 रन बटोरा और अपने शतक के करीब पहुँच गए| ऐसे में राशिद खान की गेंद पर वैभव सूर्यवंशी (101) ने छक्का लगाकर इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला शतक पूरा कर लिया| जिसके कारण दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी हुई जिसने गुजरात की टीम को मैच से बाहर कर दिया|
इसी बीच 210 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आए राजस्थान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले तो संभलकर खेलना शुरू किया लेकिन जैसे ही सूर्यवंशी ने बड़ा शॉट लगाना शुरू किया तो रन तेज़ी से स्कोर बोर्ड पर बनने लगे| हालाँकि पॉवर प्ले में ही राजस्थान की टीम ने 87 रन बना लिया था| वहीं इससे पहले यशस्वी जयसवाल को इशांत शर्मा की गेंद पर जीवनदान भी प्राप्त हुआ था लेकिन उसके बाद यशस्वी जयसवाल (70) ने पीछे की ओर ना देखते हुए अपने साथी खिलाड़ी के साथ मिलकर रन गति को आगे की ओर बढ़ाया और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया|
वैभव सूर्यवंशी ये नाम सालों साल याद रखा जाएगा!! जी हाँ इस 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ ने आज शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है!! जिनमे से पहला है किसी भारतीय बल्लेबाज़ के द्वारा लगाया गया 35 गेंदों पर सबसे तेज़ शतक!! तो एक पारी में राजस्थान के लिए सबसे अधिक 11 सिक्स!! जी हाँ आज के मैच में हमें चौके छक्के के साथ-साथ इस युवा बल्लेबाज़ की तूफानी बल्लेबाज़ी का भी नज़ारा देखने को मिला है| ऐसे में वैभव सूर्यवंशी के द्वारा खेली गई 101 रनों की शतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 महत्वपूर्ण पॉइंट्स अपने खाते में अर्जित किया और प्ले ऑफ्स में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है|
ओवर 15.5 : 212/2
13 रन
115.1
115.2
415.3
115.4
615.5
र. पराग
32 (15)
य. जयसवाल
70 (40)
व. सुंदर
1.5-0-34-0
15.5
6
वॉशिंगटन सुंदर To रियान पराग
छक्का!!! इसी के साथ कप्तान रियान पराग ने विनिंग शॉट लगाया!! जिसके कारण राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस की टीम को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| इसी बीच बॉल गई सीधा मैदान के बाहर छह रनों के लिए| इसी बीच राजस्थान की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
15.4
1
वॉशिंगटन सुंदर To यशस्वी जयसवाल
सिंगल!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
15.3
4
वॉशिंगटन सुंदर To यशस्वी जयसवाल
चौका! काफी शानदार खेला| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और लेट कट किया पॉइंट की दिशा में जहाँ से चार रन मिल गए|
15.2
1
वॉशिंगटन सुंदर To रियान पराग
सिंगल!! इसी बीच रियान पराग को एक जीवनदान प्राप्त हुआ!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर मोहम्मद सिराज ने वहां पर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथों में लगकर ज़मीन पर गिर गई| तभी बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
15.1
1
वॉशिंगटन सुंदर To यशस्वी जयसवाल
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 15 : 199/2
16 रन
414.1
014.2
614.3
214.4
014.5
414.6
र. पराग
25 (13)
य. जयसवाल
64 (37)
स. किशोर
1-0-16-0
14.6
4
साई किशोर To रियान पराग
चौका! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा|
14.5
0
साई किशोर To रियान पराग
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
14.4
2
साई किशोर To रियान पराग
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में गैप में खेला| दो रन का मौका बन गया|
14.3
6
साई किशोर To रियान पराग
छक्का! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का एक और बार बेहतरीन संपर्क हुआ और गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
14.2
0
साई किशोर To रियान पराग
क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| कोई रन नहीं हुआ|
14.1
4
साई किशोर To रियान पराग
चौका! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 14 : 183/2
9 रन
213.1
213.2
013.3
113.4
313.5
113.6
र. पराग
9 (7)
य. जयसवाल
64 (37)
प. कृष्णा
4-0-47-1
13.6
1
प्रसिद्ध कृष्णा To रियान पराग
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 36 गेंदों पर 27 रनों की दरकार है|
13.5
3
प्रसिद्ध कृष्णा To यशस्वी जयसवाल
तीन रन!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 3 रन ले लिया|
13.4
1
प्रसिद्ध कृष्णा To रियान पराग
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
13.3
0
प्रसिद्ध कृष्णा To रियान पराग
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|
13.2
2
प्रसिद्ध कृष्णा To रियान पराग
दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया|
13.1
2
प्रसिद्ध कृष्णा To रियान पराग
दुग्गी!! पुश किया गेंद को और डबल हासिल किया|
ओवर 13 : 174/2
4 रन
012.1
112.2
W
12.3
212.4
112.5
012.6
य. जयसवाल
61 (36)
र. पराग
3 (2)
र. खान
4-0-24-1
12.6
0
राशिद खान To यशस्वी जयसवाल
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की हलकी अपील, अम्पायर ने नकारा| रन नहीं मिल पाया|
12.5
1
राशिद खान To रियान पराग
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
12.4
2
राशिद खान To रियान पराग
दुग्गी!! इस बार बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया और तेज़ी से भागकर 2 रन ले लिया|