तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो बेंगलुरु और कोलकाता के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रियान पराग को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है| आगे पराग ने कहा कि मुझे इस सीज़न काफी आत्मविश्वास था कि मैं बेहतर करूंगा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि पिछले कुछ दिनों से मैं बीमार था और बिस्तर पर पड़ा हुआ था लेकिन आज मैं ठीक हूँ और काफी ख़ुश हूँ|
मैच जीतकर बात करने आए राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि ये मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था| कभी ये हमारी तरफ हो रहा था तो कभी उधर जाता हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन अंत में हमने जीत हासिल किया जिससे मैं ख़ुश हूँ| आगे संजू ने कहा कि हमने रोवमन पॉवेल को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाज़ी करने को भेजना था लेकिन रियान पराग और शिमरन हेटमायर ने काफी बेहतर बल्लेबाज़ी कर दी जिसके कारण उनकी ज़रुरत नहीं पड़ी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि रियान पराग एक शानदार बल्लेबाज़ है और मुझे लगता है कि आगे जाकर वो इस टीम और भारतीय टीम के लिए बेहतर करेंगे|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि मैं अपनी हार से काफी निराश हूँ| आगे पंत ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने 15 से 16 ओवरों तक काफी बेहतर गेंदबाज़ी की थी लेकिन अंतिम के कुछ ओवर्स में हमने रन दे दिए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि उम्मीद करता हूँ कि अगले मुकाबले में सभी बेहतर प्रदर्शन करें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जिसके बाद अंत तक ट्रिस्टन स्टब्स (44) ने अक्षर पटेल (15) के साथ मिलकर बल्लेबाज़ी किया और मिले हुए मौके पर छक्के चौकों भी लगाने लगे| ऐसे में फिर 12 गेंदों पर 32 रनों की दरकार थी तभी संदीप शर्मा ने एक ओवर बेहतर कर दिया| जिसके बाद आवेश खान ने आखिरी 6 गेंदों पर बस 4 रन खर्च करते हुए अपनी टीम को 12 रनों से जीत दिलाया| इसी बीच नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि आवेश खान के हाथ 1 सफलता लगी| वहीँ और किसी गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिल सकी|
हालाँकि उसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने आकर एक तरफ से रन बनाना शुरू कर दिया और डेविड वॉर्नर (49) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रनो की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम की जीत की उम्मीद को बनाये रखा| वहीँ वॉर्नर अपने अर्धशतक से बस 1 रन पीछे रह गए और आवेश खान की गेंद पर कैच आउट हो गए| वहीँ कुछ देर बाद ऋषभ पंत (28) भी चहल की फिरकी का निशाना बन गए और पवेलियन लौट गए| जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए अभिषेक पोरेल (9) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और उनको भी चहल ने पवेलियन की ओर चलता कर दिया|
वाह भाई वाह!! इंडियन टी20 लीग के इस 17वें संस्करण में लगातार 9वीं होम टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है!! राजस्थान को मिली बैक टू बैक दूसरी जीत!! तो वहीँ दिल्ली के हाथ लगी लगातार दूसरी हार!! जी हाँ राजस्थान ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर दिल्ली की सेना को 12 रनों से शिकस्त दे दी है!! 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई दिल्ली की टीम ने शुरुआत काफी तेज़ अंदाज़ में किया और दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ों के बीच पहले विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हुई| इसी दौरान दिल्ली ने अपना पहला विकेट मिचेल मार्श (23) के रूप में गंवा दिया| जिसके बाद उसी ओवर में रिकी भुई शून्य के स्कोर पर बर्गर का दूसरा शिकार बन गए|
ओवर 20 : 173/5
4 रन
119.1
019.2
119.3
119.4
019.5
119.6
अ. पटेल
15 (13)
ट. स्टब्स
44 (23)
आ. खान
4-0-29-1
19.6
1
आवेश खान To अक्षर पटेल
सिंगल!! इसी के साथ राजस्थान ने दिल्ली की टीम को 12 रनों से शिकस्त दे दी है!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| इसी के साथ पूरी राजस्थान की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
0
आवेश खान To अक्षर पटेल
प्ले एंड मिस!! बड़ा शॉट खेलने गए थे लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हो सका| ईशान ने गेंद को अपने दस्तानों में लिया| अब 1 गेंद पर 14 रन चाहिए|
19.4
1
आवेश खान To ट्रिस्टन स्टब्स
सिंगल!! इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद स्क्वायर लेग की ओर एक रन के लिए| अब मुकाबला लगभग राजस्थान के पक्ष में जाता हुआ नज़र आ रहा है| 2 गेंद पर 15 रन चाहिए|
19.3
1
आवेश खान To अक्षर पटेल
सिंगल!! एक और बेहतरीन गेंद यहाँ पर आवेश के द्वारा डाली गई!! फुल लेंथ की गेंद डाली गई जिसको बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| 3 गेंद पर अब 15 रन चाहिए|
19.2
0
आवेश खान To अक्षर पटेल
डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 4 गेंद 16 रन चाहिए|
19.1
1
आवेश खान To ट्रिस्टन स्टब्स
सिंगल!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ खेलकर एक रन लिया| अब 5 गेंद पर 16 रन चाहिए|
ओवर 19 : 169/5
15 रन
618.1
418.2
118.3
118.4
118.5
218.6
अ. पटेल
13 (9)
ट. स्टब्स
42 (21)
स. शर्मा
4-0-36-0
18.6
2
संदीप शर्मा To अक्षर पटेल
दुग्गी!! वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद को अक्षर ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया| दिल्ली को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 17 रनों की दरकार है|
18.5
1
संदीप शर्मा To ट्रिस्टन स्टब्स
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप पर जाकर स्क्वायर ;लेग की ओर खेला और एक रन ले लिया| 7 गेंदों पर 19 रनों की दरकार है|
18.4
1
संदीप शर्मा To अक्षर पटेल
सिंगल!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| 8 गेंदों पर अब 20 रनों की ज़रुरत है|
18.3
1
संदीप शर्मा To ट्रिस्टन स्टब्स
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 9 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|
18.2
4
संदीप शर्मा To ट्रिस्टन स्टब्स
चौका!! एक और बेहतरीन शॉट ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से देखने को मिला!! ये गेंद कवर फील्डर को बीट करती हुई गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए| 10 गेंदों पर 22 रनों की ज़रुरत है|
18.1
6
संदीप शर्मा To ट्रिस्टन स्टब्स
छक्का!! ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!! मैच काफी रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 11 गेंदों पर अब 26 रनों की दरकार है|
ओवर 18 : 154/5
9 रन
417.1
017.2
1 WD
17.3
117.3
117.4
117.5
117.6
ट. स्टब्स
30 (17)
अ. पटेल
10 (7)
आ. खान
3-0-25-1
17.6
1
आवेश खान To ट्रिस्टन स्टब्स
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन हासिल किया| 12 गेंदों पर अब 32 रनों की दरकार है|
17.5
1
आवेश खान To अक्षर पटेल
लॉन्ग ऑफ की ओर अक्षर ने खेलकर एक रन हासिल किया|
17.4
1
आवेश खान To ट्रिस्टन स्टब्स
ऑफ स्टंप पर डाली गई यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा कवर की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
17.3
1
आवेश खान To अक्षर पटेल
नॉट आउट!! बल्लेबाज़ आसानी से क्रीज़ में आ गए थे!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला और रन लेने भागे| इसी बीच फील्डर ने गेंद को गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया| आवेश के हाथों को लगकर गेंद स्टंप्स पर जा लगी| रन आउट की हुई अपील, जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बल्लेबाज़ आराम से क्रीज़ में थ्रो करने से पहले आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| इसी बीच एक रन मिल गया|
17.3
wd
आवेश खान To अक्षर पटेल
वाइड!! इस बार ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद को डाला गेंदबाज़ ने यहाँ पर| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.2
0
आवेश खान To अक्षर पटेल
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.1
4
आवेश खान To अक्षर पटेल
चौका!! अक्षर पटेल ने लगाया बाउंड्री यहाँ पर!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| 17 गेंदों पर अब 37 रनों की दरकार है|
ओवर 17 : 145/5
19 रन
216.1
116.2
1 WD
16.3
116.3
216.4
616.5
616.6
ट. स्टब्स
28 (15)
अ. पटेल
4 (3)
र. अश्विन
3-0-30-0
16.6
6
रविचंद्रन अश्विन To ट्रिस्टन स्टब्स
छक्का!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से आता हुआ!! मुकाबला अभी बाकी है मेरे दोस्त!! जी हाँ बल्लेबाज़ ने ये बॉल को सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने यहाँ पर गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा| 18 गेंदों पर 41 रनों की दरकार है|
16.5
6
रविचंद्रन अश्विन To ट्रिस्टन स्टब्स
छक्का!! ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड विकेट की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
16.4
2
रविचंद्रन अश्विन To ट्रिस्टन स्टब्स
दुग्गी!! हवा में थी गेंद लेकिन फील्डर बॉल को जज नहीं कर सके| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में स्वीप शॉट लगाया| फील्डर गेंद के निचे आए लेकिन गेंद को अपने हाथों से पकड नहीं सके| इसी बीच बॉल उनके आगे जा गिरी\ बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|